छत्तीसगढ़ में धमक पड़ी सीबीआई, BSP के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

क्वार्टर अलार्ट कराने लिया 5 हजार रिश्वत

CG Prime News@भिलाई. सीबीआई की टीम सोमवार को नगर सेवा विभाग भवन में बीएसपी के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। मामला रिश्वत लेकर थर्ड पार्टी क्वार्टर अलॉटमेंट का बताया गया है। इस कार्रवाई से विभाग में अपरा- तफरी मच गई। हला़कि मामले में जांच की जा रही है।

गौरतलब हा कि नगर सेवा विभाग के एनफोर्समेंट डिपार्मेंट में अस्थाई तौर पर कार्यरत कर्मचारी सेक्टर-2 निवासी समशुलजमा खान ने मकान आवंटन के लिए रिश्वत की मांग किया। दोनों के पक्षों के मध्य 5 हजार में सौदा तय हुआ था। योजना के अनुसार प्रार्थी ने शिकायत केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो सीबीआई रायपुर से कर दी गई थी। CBI की 10 सदस्यी टीम DSP के नेतृत्व में इंदिरा पैलेस सिविक सेंटर स्थित नगर सेवा विभाग भवन में आज बीएसपी कर्मी समशुल जमा खान को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। समशुल जमा खान को पकड़ने वाली सीबीआई टीम अपने साथ ले गई है। समशुल जमा मूलतः बीएसपी के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। विगत 4 माह से उसे मैनपावर की कमी के कारण अस्थाई तौर पर प्रवर्तन विभाग में भेजा गया था। फिलहाल उसे प्रवर्तन विभाग पर कोई भी कार्य नहीं दिया गया था।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस