Big Breaking. पशु तस्करी मामले में BSF कमांडेंट को CBI ने किया गिरफ्तार, भिलाई के दुर्ग सेक्टर में हैं पदस्थ

भिलाई. भारत-बंग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के दुर्ग सेक्टर में पदस्थ बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कमांडेंट से पहले भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। वहीं 23 सितंबर को बीएसएफ भिलाई स्थिति ऑफिस और निवास पर भी छापा मारा था। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कमांडेंट को पूछताछ के लिए साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय में बुलाया था। कमांडेंट के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

23 सितंबर को भिलाई पहुंची थी सीबीआई की टीम

सीबीआई ने भिलाई में छापा मारकर पशु तस्करी मामले में बीएसएफ के दुर्ग सेक्टर के कमांडेंट सतीश कुमार से 23 सितंबर को लगभग पांच घंटे पूछताछ की थी। सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट के अलावा तीन लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। 23 सितंबर को सीबीआई ने देश के दस शहरों के 13 ठिकानों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार