शहर में मवेशी चोरी गिरोह का पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

मवेशी चोरी गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख का मशरूका जब्त

अंबिकापुर .शहर में घूम-घूमकर मवेशी चोरी करने वाले संगठित गिरोह पर कोतवाली थाना एवं साइबर सेल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 06 रास मवेशी, 12,750 रुपये नकद और घटना में प्रयुक्त 03 पिकअप वाहन जब्त किए हैं। जब्त संपत्ति की कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये आंकी गई है।

संगठित गिरोह पर सख्त कार्रवाई

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से शहर और आसपास के क्षेत्रों में बाहर बंधे या खुले में विचरण कर रहे मवेशियों को निशाना बनाते थे। चारपहिया वाहनों में जबरन मवेशियों को लोड कर चोरी कर ले जाते और बाद में झारखंड के मवेशी बाजारों में तस्करी कर बिक्री करते थे। आरोपियों में से कई पूर्व में भी मवेशी चोरी के मामलों में संलिप्त पाए गए हैं।

सूचना पर की गई घेराबंदी

दिनांक 4 जनवरी की रात एक जागरूक नागरिक की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम रनपुरखुर्द के पास घेराबंदी की। मौके से तीन पिकअप वाहन और 06 मवेशियों के साथ 07 संदिग्ध पकड़े गए। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदातों को स्वीकार किया।

पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी उजागर

जांच में सामने आया कि आरोपी अजहर खान और जुनैद आलम के विरुद्ध पूर्व में भी विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों को आदतन अपराधी प्रवृत्ति का बताया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली शशिकांत सिन्हा, साइबर सेल प्रभारी एवं पुलिस टीम की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से मवेशी चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related posts

दुर्ग यातायात पुलिस ने स्कूलों में बच्चों को दिया सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण

दुर्ग यातायात पुलिस ने हॉस्पिटल स्टाफ को हेलमेट पहनाया

पुरानी भिलाई पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी का आरोपी पकड़ा