Home » धर्म-संस्कृति » Page 8
Category:

धर्म-संस्कृति

जनसहयोग से बने महाप्रसाद को प्राप्त करने हजारों श्रद्धालु पहुंचे कार्यक्रम स्थल

श्रीरामनवमी उत्सव -39वें वर्ष भगवामयी हुई इस्पातनगरी

@R.Sharma

CG Prime News@भिलाई. श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी के भव्य 39वें वर्ष के आयोजन में आज पूरी इस्पातनगरी भगवामय हो गयी। चारों दिशाओं से हजारों की संख्या में भगवा ध्वज और जय श्रीराम के नारों के साथ उत्साह से ओतप्रोत रामभक्त श्रीरामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचे। कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने जनसहयोग से बने महाप्रसाद को ग्रहण किया, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा आकर्षक झांकियों का भी आनंद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष छग शासन, कार्यक्रम की अध्यक्षता अरूण साव, उप मुख्यमंत्री, विशिष्ट अतिथि प्रेमप्रकाश पाण्डेय, संरक्षक श्रीराम जन्मोत्सव समिति एवं पूर्व केबिनेट मंत्री, सांसद विजय बघेल उपस्थित थे। इस दौरान विभिन्न प्रखण्डों से आने वाली झांकियां एवं शोभायात्राएं सभास्थल पर पहुंची। बड़ी संख्या में रामभक्त सम्मिलित हुए। प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि इस्पात नगरी को राममय बनाने में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है। इस वर्ष यह अवसर आज एक नई खुशियां लेकर आया है, जब 500 साल के बाद अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र अपने धाम में विराजे हैं और हम सभी उनका जन्मोत्सव मना रहे हैं। समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विगत 4 दशकों से यह जो भव्य आयोजन हो रहा है इसमें समिति के प्रत्येक सदस्यों और पदाधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि समिति के कार्यकर्ता जिन्होंने घर-घर जाकर के “एक मुट्ठी धान प्रभु श्री राम के नाम” अभियान के तहत 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहण किया सभी साधुवाद के पात्र है। आज जो महाप्रसाद बन रहा है यह सबके सहयोग से बना है। यह श्रीरामनवमी का 39वां वर्ष हम सबके लिए महत्वपूर्ण है जब 500 वर्षों बाद प्रभु श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए हैं और आज सूर्य की किरणों से उनका सूर्यतिलक हुआ है। श्री पाण्डेय ने कहा कि वर्ष 1986 से शुरू हुई इस यात्रा में अब 4 दशकों की यात्रा में अब वरिष्ठजनों के साथ-साथ नई पीढ़ी भी जुड़ रही है। इस रामनवमी के कार्यक्रम में ऐसे रामभक्त और सब लोगों का जो सहयोग मिला है, उन सबका भी हम स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि एक ध्वज से शुरू हुई इस यात्रा में आज सैकड़ों मठ-मंदिरों से ध्वज वाहक शोभायात्रा के शोभा बढ़ा रहें हैं। यह आयोजन भिलाई की एकता का वह मानक है जो भारतवर्ष में अपनी एक अलग छाप छोड़ रहा है।

भगवा झंडा लेकर चलने से क्या होता है?

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित बाल योगेश्वर राम बालक दास महात्यागी पाटेश्वर ने कहा कि जिस तरह भगवान राम ने कभी किसी में भेद नहीं किया, उसी प्रकार आज श्रीराम जन्मोत्सव ने सबका भेद दूरकर यह भव्य कार्यक्रम और महाभंडारे का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि लोग अक्सर पूछते हैं भगवा झंडा लेकर चलने से क्या होता है? जय श्रीराम का गगनभेदी नारा लगाने। क्या होता है? इसके दो परिणाम होते हैं जिसे आज सारा विश्व देख रहा है। जहां जहां भगवा लहराता है, वहां वहां रामराज आता है और जहां जहां जय श्रीराम होता है, वहां वहां विधर्मियों का नाश होता है। इन दोनों चीज दिखाई देगा तो आप पूरे भारत को ही नहीं, पूरे विश्व को इस बात का गर्व है कि हमारे प्रभु भगवान राम 500 साल के लड़ाई के बाद श्रीराम जन्मभूमि के भव्य मंदिर पर विराजमान हो गये हैं। श्री बालकदास जी महाराज ने कहा कि जिन लोगों ने राम का विरोध किया, जिन लोगों ने राम के होने का प्रमाण मांगा, जिन लोगों ने रामसेतु को खंडित करने का प्रयास किया और जिन लोगों ने 1990 में अयोध्या की गलियों में रामभक्तों के सीने और माथे में गोली चलाई, ऐसे लोगों को राम जी ने भी नकार दिया।

आज जब हम रामनवमी मना रहे हैं

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा कि श्रीरामनवमी उत्सव के आयोजन का यह वर्ष, विगत 39 वर्षों की समिति की यात्रा से कुछ अलग है। पिछले 40 सालों से श्रीराम जन्मोत्सव समिति श्रीरामनवमी का आयोजन करती रही है और इस बार का यह आयोजन कुछ अलग है, कुछ भिन्न है। क्योंकि आज जब हम रामनवमी मना रहे हैं तो 496 साल के बाद हमारे अनेक पीढ़ियों के लम्बा संघर्ष, त्याग, तपस्या और बलिदान के बाद हमारे राम लला, हमारे भान्जा भगवान राम के भव्य और देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह अयोध्या में हुआ। रामायण के एक प्रसंग सुनाकर मैं आपको कहना चाहता हूं कि जब समुद्र सेतु का बंधन हो रहा था। आप सबको याद है भगवान राम की सेना समुद्र सेतु के बंधन में पूरी ताकत से लगी हुई थी। उनकी पूरी सेना समुद्र सेतु के बंधन के काम में लगी होती है। तत्पश्चात समिति द्वारा सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का स्वागत भाषण एवं आभार प्रदर्शन मनीष पाण्डेय ने दिया और सफल संचालन ज्योति धारकर ने किया।

हजारों भक्तों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव में एक मुट्ठी दान,श्रीराम के नाम अभियान में भिलाईवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। लोगों के घर-घर जाकर समिति के सदस्यों ने अनाज संग्रहण किया जिससे बने महाप्रसाद को प्राप्त करने आज हजारों रामभक्तों, श्रद्धालुओं और आमजनों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। समिति के अंतर्गत सभी प्रखण्डों से श्रीरामनवमी के लिए भव्य आकर्षक स्वचलित झांकियां निकाली गई।कार्यक्रम में कार्यक्रम में वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन, दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सीए अमित चिमनानी, जिला भाजपा अध्यक्ष महेश वर्मा, निगम के नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, तुलसी साहू, डॉ. सलीम राज, निर्मला यादव सहित समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिलाध्यक्ष मदन सेन, पार्षद श्यामसुंदर राव, जीत हेमचंद यादव उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव करेंगे

भिलाई. श्रीराम जन्मोत्सव समिति, भिलाई द्वारा निरंतर 39वें वर्ष, 17 अप्रैल को श्रीरामनवमी का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य आयोजन में भिलाईवासियों की सहभागिता के लिए समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया गया, जिसमें 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया गया। इस संग्रहित अन्न से महप्रसाद बनाया जाएगा, समिति के सदस्यों द्वारा दुर्ग जिले के विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों को इस भव्य आय़ोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विशेष अतिथि समिति के संरक्षक प्रेमप्रकाश पाण्डेय व मुख्य वक्ता के रूप में बाल योगेश्वर राम बालकदास महात्यागी, पाटेश्वर धाम उपस्थित रहेंगे।

श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 4 दशकों से निरंतर चला आ रहा यह आयोजन आज मध्य भारत का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के रूप में अपनी पहचान बना चुका है, जिसमें लगभग 1150 से अधिक मठ-मंदिरों से ध्वजवाहक शोभायात्रा में शामिल होते हैं। श्री पाण्डेय ने बताया कि जिस श्रीराम मंदिर निर्माण आंदोलन से प्रेरित होकर समिति की नींव रखी गई थी, वह संकल्प, वह स्वप्न भी इस वर्ष 22 जनवरी को पूर्ण हो चुका है। यह हम सभी सनातनियों औऱ समिति के लिए गौरव का विषय है। 500 वर्षों के बाद यह सौभाग्य हम सभी को प्राप्त हुआ जब श्रीरामलला अपने धाम में विराजमान हो गये हैं, और उनका जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, निश्चित ही यह हम सबके खास अवसर है।पत्रकारवार्ता के दौरान मुख्य रूप से समिति के प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, जिलाध्यक्ष मदन सेन, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, जिला महामंत्री जोगिंदर शर्मा और राजेन्द्र अरोरा समेत अन्य उपस्थित थे।

100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित

मनीष पाण्डेय ने बताया कि इस अभियान में 1 अप्रैल से अब तक जिले के सभी प्रखण्डों से अन्न संग्रहण किया जा चुका है, जिसमें अब तक 100 क्विंटल से अधिक अन्न संग्रहित किया जा चुका है। इस अन्न से श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर महाप्रसाद बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान में भिलाईवासियों ने जिस उत्साह और समर्पण के साथ सहभागिता दी है, वह अभूतपूर्व है। 17 अप्रैल को होने वाले मध्य भारत के इस सबसे बड़े धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। आयोजन संबंधी सारी तैयारियों के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। वहीं समिति के मुख्य शाखा, महिला शाखा और युवा शाखा द्वारा लगातार अपने – अपने प्रखण्डों में आमजनों को इस आयोजन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। इस वर्ष सभी 12 प्रखण्डों से शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसके लिए रूट का निर्धारण पहले ही किया जा चुका है। यह सभी शोभायात्रा तय रूट से होते हुए रामलीला मैदान पावर हाउस पहुंचेंगी।

अभियान में दिखा भिलाईवासियों का समर्पण

समिति के प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर ने कहा कि समिति द्वारा लगातार दूसरे वर्ष एक मुट्ठी दान -श्रीराम के नाम अभियान चलाया गया। जिसमें पूरे समर्पण भाव से नगरवासियों ने हिस्सा लिया। हर व्यक्ति ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए बढ़-चढ़कर दान किया। इसी तरह सभी प्रखण्डों में बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों ने प्रभु श्रीराम के प्रति अपनी अटूट आस्था दिखाते हुए इस पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी प्रत्येक प्रखण्डों से आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, साथ ही कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।

1150 से अधिक मठ-मंदिरों की शोभायात्राएं होंगी शामिल

श्रीरामनवमी के पावन अवसर पर आयोजन में 1150 से अधिक मठ-मंदिरों की लघु शोभायात्रा भाग ले रही है जो श्री गणेश मंच, दुर्गा मंच, जैतखाम, गुरूद्वारा से निकलेंगी। जिनमें कुम्हारी, चरोदा, भिलाई तीन, हथखोज, पथरीया तथा डबरापारा सहित संपूर्ण खुर्सीपार की बाबा भोलेनाथ शोभायात्रा एवं जामुल, ढौर, नवातरिया, खेरधा ढांचा भवन, कैलाश नगर, कुरूद, घासीदास नगर, हाउसिंग बोर्ड, फौजीनगर छावनी, नन्दनी रोड, श्रमिक नगर, शंकर नगर, शांति पारा, बैकुण्ठ धाम, मछली मार्केट, सुभाष नगर, वार्ड-39 की भगवान चतुर्भुजी शोभायात्रा शामिल हैं। इसी तरह ननकट्टी, कचान्दूर, करंजा, बासीन, समोदा, भटगाँव, गनियारी, नगपुरा, मालूद, चिखली, खपरी, बेलोदी, जेवरा-सिरसा सहित कोहका जुनवानी, मॉडल टाउन, नेहरू नगर, कोसानाला, कृष्णानगर, वैशालीनगर, रामनगर, रावणभाठा सुपेला की मां बम्लेश्वरी शोभायात्रा एवं कोकडी, कोडिया, हनोद, खम्हरिया, धनोद, जोरातराई, डुन्डेरा, पतोरा, उतई, नेवई बस्ती, मरोदा स्टेशन, महुवारी, मरोदा, टंकी मरोदा, रिसाली, प्रगति नगर, रूआबांधा बस्ती, रूआबांधा सेक्टर, एच.एस.सी.एल कालोनी, हुड़को, सेक्टर-9, सेक्टर-10, सेक्टर-8, सेक्टर-7, सेक्टर-6, सेक्टर-5 से सेक्टर-1 तक की मां दंतेश्वरी शोभायात्रा पावर हाऊस रामलीला मैदान शाम 07ः30 बजे आयेगी। जहा झांकियों का प्रदर्शन, अखाडे, पंथीनाचा, राउत नाचा, भजन संध्या तथा धर्म सभा के साथ कार्यक्रम संपन्न होगा।

cg prime news

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के उदयपुर गांव की एक 12 वर्षीय बच्ची नवरात्रि में कीलों के सिंहासन पर लेटकर माता की अनोखी भक्ति कर रही है। बच्ची न सिर्फ कीलों के सिंहासन पर लेटी है बल्कि अपने सीने पर 9 दिन तक अखंड मनोकामना ज्योत भी जलाया है। साहू परिवार की बेटी दिलेश्वरी साहू की इस भक्ति की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है। जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग इस कुंवारी माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। दिलेश्वरी के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की इच्छानुसार 1480 कीलों से बना सिंहासन तैयार कराया गया है। जिसमें वह नवरात्रि के पहले दिन से विराजमान है। साथ ही उसने नौ दिन का व्रत भी रखा हुआ है।

माता आई थी सपने में
सीने पर ज्योत जलाए दिलेश्वरी ने कहा कि उन्हे माता ने ज्योति कलश स्थापना के लिए सपना दिया था। जिसकी सूचना उन्होंने परिजनों को देते हुए इसकी तैयारी शुरू की। परिजनों ने भी कन्या की माता के प्रति भक्ति देख इसमें अपनी सहमति दी। दिलेश्वरी पूरे नौ दिनों तक इसी अवस्था में रहकर देवी की आराधन करेगी। नौ दिन के निर्जला व्रत के साथ ही वह केवल दुब के रस के सेवन कर रही है। कन्या के साथ-साथ पूरा परिवार भी देवी माता की भक्ति में लीन हो गया है। बालिका की भक्ति देखने के लिए गांव सहित दूर-दूर से बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मिनी इंडिया भिलाई में ये भगवा रंग का जादू देखने को मिला। जय मां शीतला सेवा समिति तीन दर्शन मंदिर camp 1 में प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने ये भगवा रंग गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। समिति की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया था। जिसमें ये भगवा रंग फेम सिंगर शहनाज अख्तर के भजनों पर जमकर जय श्री राम के नारे लगे। इस भक्तिमय आयोजन और प्रस्तुति के साक्षी हजारों की भीड़ बनी। भजन संध्या में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजक व विधायक प्रतिनिधि लुकेश कुमार सिंह ने विधायक को माता की चुनरी ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। कार्यक्रम में समिति के कार्यकर्ता समेत हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।

1100 कन्याओं को कराया जाएगा भोज
कार्यक्रम के आयोजक विधायक प्रतिनिधि लुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं तिथि को 1100 कन्याओं को कन्याभोज कराया जाएगा। भिलाई में यह पहली बार है जब एक साथ 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं। भजन संध्या में हजारों की संख्या में लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आगे कई धामिर्क अवसरों पर इसी तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. ये भगवा रंग फेम सिंगर शहनाज अख्तर 9 अप्रैल को भिलाई में अपनी प्रस्तुति देंगी। जय मां शीतला सेवा समिति तीन दर्शन मंदिर सुपेला में शहनाज अख्तर के भजन संध्या का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम के आयोजक वैशाली नगर विधायक प्रतिनिधि व अध्यक्ष लोकेश सिंह ने बताया कि भजन संध्या के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। नवरात्रि के पहले दिन होने वाले भजन संध्या में मिनी इंडिया भिलाई के सभी वर्गों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

1100 कन्याओं को कराया जाएगा भोज

कार्यक्रम के आयोजक लोकेश सिंह ने बताया कि नवरात्रि के आखिरी दिन नवमीं तिथि को 1100 कन्याओं को कन्याभोज कराया जाएगा। भिलाई में यह पहली बार है जब एक साथ 1100 कन्याओं का पूजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता दिनरात मेहनत कर रहे हैं।

खुर्सीपार प्रखण्ड के वार्ड-49 से हुई शुरुआत

CG Prime News@

भिलाई. श्रीराम जन्मोत्सव समिति ने इस वर्ष भी श्रीरामनवमी के पावन पर्व पर “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चला रही है, जिसके तहत आज समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने खुर्सीपार प्रखण्ड के वार्ड 49 में घर-घर पहुंचकर लोगों से प्रभु के नाम दान करने अपील की। इस दौरान लोगों ने बहुत ही हर्ष के साथ प्रभु के नाम पर अन्न दान किया। समिति द्वारा सभी दानदाताओं को भगवा ध्वज भेंट कर श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर आयोजनस्थल पहुंच भोग प्रसाद ग्रहण करने आमंत्रित किया गया।

समिति के युवा विंग अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने बताया कि समिति द्वारा विगत 38 वर्षों से श्रीरामनवमी का यह उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और भव्य रूप से मनाया जाता है। 39वें वर्ष में यह आयोजन हम सभी के लिए बहुत खास है क्योंकि हमारा गौरव श्रीरामलला मंदिर पूर्ण हो चुका है और इस भव्य मंदिर में रामलला विराजमान हो गए हैं। प्रतिवर्ष श्रीरामनवमी के अवसर पर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में समिति द्वारा इस वर्ष भी “एक मुट्ठी दान- श्रीराम के नाम” अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत भिलाई के प्रत्येक घर से एक मुट्ठी अन्न दान संग्रहित कर भंडारे में उपयोग किया जाएगा। इस भव्य उत्सव में प्रत्येक भिलाईवासी एवं समाज की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। मनीष पाण्डेय ने बताया कि 1 से 15 अप्रैल तक समिति के सदस्य विभिन्न प्रखण्डों में घर-घर पहुंचकर लोगों से एक मुट्ठी अनाज दान के रूप में स्वीकार करेंगे।

गरीबों को वस्त्र वितरण, जरुरतमंदों को भोजन देने का काम सालों से जारी

जीवरानीदेवी वेलफेयर सोसायटी की नेक पहल
निशुल्क चिकित्सा शिविर

भिलाई. मरीजों की जरूरत को देखते हुए समाज सेवी संस्था जीवरानी देवी वेलफेयर सोसायटी ने एक नेक पहल की शुरुआत की है, जिसमें भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में मरीजों को अस्पताल ले जाने या अस्पताल से घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की सुविधा मात्र 100 रुपए में उपलब्ध करा रही है।

समाज कल्याण में अग्रणी संस्था विगत वर्षों से सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देते आ रही है। चाहे वो नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, गरीबों के लिए वस्त्र वितरण, जरूरतमंदों के लिए भोजन, भंडारे का आयोजन समिति समय-समय में करते आ रही है। समिति भिलाई-दुर्ग क्षेत्र में मृत शरीर ले जाने के लिए नि:शुल्क एम्बुलेंस की सेवा भी उपलब्ध कराते आ रही है। समिति के सभी सदस्यों का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों तक इस सुविधा का लाभ मिल सके। इसके लिए उन्होंने एम्बुलेंस का मोबाइल नंबर 6262888851 और 6262888852 जारी किया है ताकि जरूरत के हिसाब से लोग संपर्क कर सकें।

CG Prime News@R.Sharma

1 अप्रैल से होगी एक मुट्ठी दान श्रीराम के नाम अभियान की शुरूआत

भिलाई. श्रीरामनवमी की तैयारियों के संबंध में श्रीराम जन्मोत्सव समिति की आवश्यक बैठक सोमवार को सेक्टर-9 में हुई। बैठक में ध्वजवाहकों के सम्मान समारोह पर मुख्य रूप से चर्चा की गई। विगत वर्ष 1100 से अधिक मंदिरों से ध्वजवाहकों द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया था। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष ध्वजवाहकों का सम्मान किया जाता है, इसी क्रम में इस वर्ष भी 31 मार्च को यह आयोजन किया जाएगा। साथ ही 1 अप्रैल से एक मुट्ठी दान, श्रीराम के नाम अभियान की भी शुरूआत की जाएगी।

समिति के जिलाध्यक्ष मदन सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा इस वर्ष 31 मार्च को ध्वजवाहकों का सम्मान समारोह सेक्टर 10 गुण्डिचा मण्डप में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न प्रखण्डों के मंदिरों, पूजा स्थलों से ध्वज से लेकर निकलने वाले रामभक्तों का सम्मान समिति द्वारा किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समिति के संरक्षक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। साथ ही 1 अप्रैल से एक मुट्ठी दान प्रभु श्रीराम के नाम अभियान की भी शुरूआत की जाएगी, जिसके अंतर्गत रामभक्त भिलाई के प्रत्येक घर पहुंचकर महाभोग के लिए दान प्राप्त करेंगे। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष रमेश माने, प्रांतीय महामंत्री बुद्धन ठाकुर, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडे, रविंद्र भगत, विष्णु पाठक, जोगिंदर शर्मा, दीपक मिश्रा, बसंत प्रधान, महिला शाखा अध्यक्ष शीला वाघमारे, महामंत्री गीतांजलि कौशिक, मेघा कौर उपस्थित हुए।

cg prime news

CG Prime News @Dakshi sahu Rao

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ सरकार की श्रीरामलला दर्शन योजना (Shri Ramlala Darshan Yojana Chhattisgarh) का मामला अब हाईकोर्ट (Chhattisgarh High Court) तक पहुंच गया है। इस योजना के खिलाफ एक जनहित याचिका (Public interest litigation) दायर की गई है। याचिका में सरकार की योजना को संविधान के धर्म निरपेक्षता सिद्धांत के खिलाफ बताया गया है। डिवीजन बेंच ने मामले की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। इस मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच में हुई। सीएम विष्णुदेव साय की सरकार ने हाल ही में छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम ले जाकर रामलला के दर्शन कराने और वापस लाने के लिए योजना शुरू की है। इसके लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

संविधान के खिलाफ बताया योजना को
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के देवरीखुर्द निवासी लखन सुबोध ने श्रीरामलला दर्शन योजना के खिलाफ याचिका दायर की है। उन्होंने इसे संविधान में दिए गए प्रावधानों के खिलाफ बताया है। याचिकाकर्ता ने कोर्ट को बताया कि भारत धर्म निरपेक्ष राष्ट्र है। रामलला दर्शन योजना संविधान में निहित बातों और शर्तों के विपरीत है। याचिकाकर्ता ने धर्म निरपेक्षता पर तर्क देते हुए योजना को बंद करने के लिए राज्य शासन को आदेशित करने का आग्रह किया है।

सरकार ने दिया ये तर्क
राज्य शासन की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता ने तर्क दिया कि रामलला दर्शन योजना किसी धर्म या जाति के आधार पर शुरू नहीं की गई है। यह योजना धर्म या जाति के आधार पर फर्क भी नहीं करती है। यह प्रदेशवासियों के भ्रमण के लिए है।
प्रदेश के उन गरीबों के लिए यह योजना लाभदायक है, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं और धार्मिक यात्रा पर नहीं जा पाते। योजना के तहत वे मुफ्त में अयोध्या पहुंच जाएंगे और रामलला के दर्शन कर वापस आ जाएंगे।

इसमें किसी जाति या धर्म का बंधन भी नहीं रखा गया है। योजना के तहत जो जाना चाहें, उनके अयोध्या जाने और वापस लाने की व्यवस्था शासन स्तर पर की जा रही है। यह राज्य सरकार का नीतिगत फैसला है, जिस पर हाईकोर्ट हस्तक्षेप नहीं कर सकता। रामलला दर्शन योजना राज्य सरकार की कैबिनेट का फैसला है।

महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 में किया गया आयोजन

CG Prime News@भिलाई। केसरिया महिला राजपूत क्लब द्वारा महाराणा प्रताप भवन सेक्टर-7 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली मिलन का कार्यक्रम मनाया गया। राजपूत महिलाओं ने अपने समाज के दो युवा शैलेंद्र सिंह सचिव, क्षत्रिय कल्याण सभा व सभा के उपाध्यक्ष राजेश सिंह को समाज के लिए बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया।

समाज की महिलाओं ने अपने इतिहास को बताकर कि वे अपने पतियों व समाज को सम्मान देती हैं। यह कहकर अपने आप को सशक्त सिद्ध किया। इसके बाद होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। समाज की महिलाओं ने बताया कि यह त्योहार प्रेम और सद्भावना से जुड़ा त्योहार है, जिसमें अध्यात्म का अनोखा रूप झलकता है। इस त्योहार को रंग और गुलाल के साथ मनाने की परंपरा है। कार्यक्रम में राजपूतानियों ने फूलों के साथ होली खेली। कार्यक्रम में हास्य कविता सुनीता चौहान, नीलम सिंह, फाग गीत शशिप्रभा सिंह, कलावती सिंह, नृत्य श्वेता सिंह, श्वेता चौहान, शशिप्रभा सिंह, ज्योति सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विभा सिंह अध्यक्ष केसरिया राजपूत महिला क्लब ने की। संचालन कल्पना भदौरिया के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शशिप्रभा सिंह सचिव केसरिया राजपूत महिला क्लब द्वारा प्रस्तुत किया गया।

17 अप्रैल को होगा भव्य आयोजन

CG Prime News@भिलाई. श्रीराम जन्मोत्सव के नवनियुक्त पदाधिकारियों की आवश्यक बैठक आज सेक्टर 9 में हुई। समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय की उपस्थिति में मुख्य रूप से इस वर्ष 17 अप्रैल को होने वाले श्रीरामनवमी के आयोजन की तैयारियों के संबंध में चर्चा की गई। साथ ही विभिन्न प्रखण्डों में आयोजन की तैयारियों की रूपरेखा पर भी विस्तार से बातचीत की गई।

समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस उद्देश्य के साथ समिति की नींव रखी गई थी वह स्वप्न अब साकार हो चुका है। हमारे अराध्य प्रभुश्रीराम का भव्य मंदिर बनकर तैयार है। इसी क्रम में समिति द्वारा विगत 38 वर्षों से आयोजित श्रीरामनवमी उत्सव भी इस वर्ष और भी भव्य रूप से मनाये जाने की तैयारी है। 39वें वर्ष के इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने, तैयारियों की संदर्भ में आज समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र भगत, विष्णु पाठक, जिलाध्यक्ष मदन सेन, गीतांजलि कौशिक, मेघा कौर, मुकेश पाण्डेय, मुकेश सिंह, धर्मेंद्र भगत, मनोहर देवांगन, प्रदीप चौधरी, रामअवतार जंघेल, उमेश तिवारी, रामचंद्र साहू, अमरजीत यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

चालक की बेटी और दो बहनों की शादी में सहयोग

CG Prime News@भिलाई. भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोट्र्स एसोशियेशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए तीन चालकों के परिवारों की आर्थिक मदद की। एक चालक की बेटी और दो चालकों की बहनों की शादी थी। संघ ने तीनों चालकों को अलग-अलग ७५ हजार रुपए की मदद की।

भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोट्र्स एसोसिएशन के महासचिव मलकित सिंग लल्लू ने बताया कि एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने संघ से जुड़े परिवारों के बेटी और बहनों की शादी के लिए आर्थिक मदद की योजना बनाई है। इसी कड़ी में एसोसिएशन कार्यालय में चालकों की एक बेटी और दो बहनों की शादी में 25-25 हजार रुपए प्रत्येक परिवार को सम्मान सहयोग राशि दी गई। इसमें खुर्सीपार शिवाजी नगर निवासी भीम सोना की बहन दिव्या, चरोदा जी केबिन सर्वादों बाग की बहन भारती और सुपेला गदा चौक निवासी रघुनाथ चौहान बेटी नीतू की शादी के लिए परिवार वालों को सहयोग राशि प्रदान किया गई।

इस मौके पर संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव, महेंद्र सिंग पप्पी, सुधीर सिंह, दिलीप खटवानी, बलजींदर सिंग बिल्ला, सोनू सुधीर सिंह, सुनील यादव, निर्मल सिंग, अमित सिंह, चलपत राव, आंनद सिंह, रमन राव, गुरप्रित सिंग, गुरमीत सिंग, मोनी, अंजय, आत्मा राम, उमेश सममेत सभी सदस्यों की उपस्थित रहे।