Home » राजनीति » Page 13
Category:

राजनीति

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. भिलाई नगर निगम में कांग्रेस के एमआईसी मेंबर (MIC Member) ने आयुक्त पर समान विकास कार्य न करने का आरोप लगाकर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को वे निगम आयुक्त कार्यालय के सामने जमीन पर बैठकर धरना दिया। एमआईसी मेंबर वर्मा ने बताया कि निगम में उनकी शहर सरकार है। वो उस शहर सरकार के एमआईसी के मेंबर हैं। जब से भाजपा की सरकार आई है वो अपने वार्ड में विकास के लिए तरस गए हैं। हालत यह है कि उनके वार्ड में उनकी डिमांड के बाद भी बोर तक नहीं किया जा रहा है। इससे वार्ड के लोग पानी की समस्या को लेकर परेशान हैं।

रोक दिया बोर का काम

एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा ने कहा कि उन्होंने वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन और दुर्ग सांसद विजय बघेल के साथ-साथ निगम आयुक्त को आवेदन देकर उनके वार्ड में बोर कराने की मांग की थी, लेकिन वो आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि वैशाली नगर विधायक के कहने पर कमिश्नर उनके वार्ड में कार्य नहीं करा रहे हैं, जबकि दूसरे वार्डों में बोर और अन्य विकास कार्य हो रहे हैं।

राशि नहीं मिल रही कांग्रेस पार्षदों को

लालचंद वर्मा ने कहा कि वार्ड के पार्षदों को संधारण कार्य कराने के लिए हर साल मूलभूत की राशि मंजूर की जाती है। उस राशि से पार्षद अपने अपने वार्ड में पुलिया, नाली, सड़क और भवन आदि के मरम्मत के कार्य के लिए आवेदन देते हैं। इस राशि को भी कांग्रेस पार्षदों को नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा जब से नए निगम आयुक्त राजीव पांडेय आए हैं वो कांग्रेस पार्षदों के वार्ड में कोई कार्य नहीं करवा रहे हैं। यहां तक की वो महापौर तक की बात नहीं सुन रहे हैं।

एमआईसी (MIC) मेंबर ने ही धरने को किया अनसुना

एक तरफ जहां भिलाई के एमआईसी मेंबर लालचंद वर्मा धरने पर बैठे थे, वहीं दूसरी तरफ उन्हीं के साथी और एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी और लक्ष्मीपति राजू ने उनके धरने को इग्नोर कर दिया। वो कमिश्नर चैंबर तक गए, लालचंद को जमीन पर अकेले बैठा देखा, लेकिन उनका साथ नहीं दिया। दोनों पार्षद बाहर चले गए और फिर लौटकर भी नहीं आए।

 

 

cg prime news

CG Prime News@सारंगढ़-बिलाईगढ़. छत्तीसगढ़ में जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। हालात इतने बिगड़ गए कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच लात-घूसे तक चल गए। जिसके बाद स्थिति संभालने के लिए पुलिस को आना पड़ा। पूरा मामला सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला जनपद पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव का है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के सामने ही कई कार्यकर्ता भिड़ गए। जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है।

जानिए विवाद की वजह

घटना बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। जब भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों के कार्यकर्ता निर्वाचन कार्यालय के बाहर मौजूद थे। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि कांग्रेस समर्थक जनपद सदस्यों को प्राथमिकता दी जा रही थी, जबकि उनके सदस्यों को जबरन रोका जा रहा है। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी भाजपा समर्थक जनपद सदस्यों को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया।

इसी मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच पहले नोकझोंक हुई, फिर हाथापाई और मारपीट शुरू हो गई। जनपद सदस्यों को चुनाव कार्यालय के अंदर जाने से रोकने के बाद बवाल हुआ। झगड़े के दौरान 4 से ज्यादा लोग घायल हो गए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई।

कांग्रेस को मिली जीत

विवाद के बीच ही बरमकेला जनपद पंचायत के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी। अध्यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विद्या किशोर निराला ने 13 मत हासिल कर जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी की दीपमाला जांगड़े को 12 वोट मिले। भाजपा से दीपमाला जांगड़े ने उपाध्यक्ष के लिए फिर से कोशिश की, जिसमें कांग्रेस के ओंकार पटेल ने 13 मतों से जीत दर्ज की। वहीं बीजेपी की दीपमाला जांगड़े को 12 मत मिले। इस तरह कांग्रेस ने दोनों पदों पर एक-एक वोट से जीत दर्ज की।

थाने पहुंचा मामला

चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भी दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच तनाव बरकरार रहा। मारपीट और झगड़े को लेकर कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ता बरमकेला थाने पहुंचे। एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की मांग करने लगे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों की शिकायतें दर्ज कर ली है। घटना के बाद बरमकेला में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है। सभी आरोपों की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. होली (holi 2025) और रमजान के दौरान जुमे की नमाज (Jume ki namaj) एक ही दिन होने के कारण यूपी के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी जुमे की नमाज का समय बदला गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी। सभी मस्जिदों के बोर्ड को पत्र भेजा गया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के इस निर्णय का बीजेपी ने स्वागत किया है। छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने बताया कि सांप्रदायिक सौहार्द के मद्देनजर इस निर्णय को लिया जा रहा है। देर शाम तक आदेश जारी हो जाएगा।

रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर

रायपुर एसएसपी लाल उमेंद्र सिंह ने कहा है कि होली के दौरान किसी तरह का विवाद ना हो, इसलिए रायपुर पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। त्योहार शांति पूर्वक रहे, इसलिए रायपुर में 80 नाके लगाकर जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि सड़कों पर लगातार 48 घंटे पुलिस मुस्तैद रहेगी। सेंसिटिव इलाकों में पुलिस लगातार गश्त करेगी। विवाद करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी। राजपत्रित अधिकारियों की टीम मॉनिटरिंग करेगी।

यूपी में दो बजे के बाद पढ़ी जाएगी नमाज

देशभर में होली और जुम्मे की नमाज को लेकर विवाद चल रहा है। उत्तर प्रदेश में 2 बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी। वहीं बिहार में नमाज के मद्देनजर दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक रंग खेलने में ब्रेक लगा दिया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जुमे की नमाज की टाइमिंग को एक घंटे बढ़ाते हुए 2.30 बजे कर दिया गया है।

जोहर की नमाज घर में पढ़ें- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड

डॉ. सलीम राज ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोग जुमे की नमाज अदा करते हैं। दोपहर 12 बजे जोहर की नमाज होती है। नमाजी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद की ओर निकलेंगे। इस दौरान होली भी खेली जाएगी। ऐसे में किसी से विवाद की स्थिति न बने, इसलिए नमाज की टाइमिंग बदली गई है।

 

 

ईडी कांग्रेस को क्यों परेशान कर रही.. जैसे सवाल उठ रहे, चर्चाओं का बाजार गरम

कांग्रेस की विश्वसनीयता पर लग रही लगातार चोट, क्योंकि अधिकांश भाजपा के समर्थक

Political Reporter:

भिलाई। इंफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (Enforcement directorate) के अधिकारियों ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पदुमनगर स्थित आवास पर धावा बोला। ईडी की टीम ने जैसे ही पदुमनगर में इंटर किया तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुजूम भी उमड़ पड़ा। ईडी बाहर जाओ और भूपेश बघेल के समर्थन में नारे भी लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगाड़े पर ईडी लिखकर उसे जमकर पीटा। अधिकारियों ने तो नोट गिनने की मशीन तक मंगवा ली और 33 लाख कैश भी अपने साथ ले गए। (Did ED reach Bhupesh Baghel’s house on the input of former minister Lakhma?)

इस बीच चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया कि आखिर ईडी कांग्रेसियों को क्यों निशाना बना रही है। आम लोगों से जब हम इस संबंध में जानकारी लेने पहुंचे तो लोगों का सबसे बड़ा सवाल यही था कि आखिर केंद्र सरकार ईडी के जरिए कांग्रेसियों पर क्यों निशाना बना रही है। क्या भाजपा के नेता भ्रष्टाचारी नहीं हो सकते।

एक शख्स ने कहा कि जब भूपेश बघेल मुख्यमंत्री तो उन्होंने किसी भाजपाई के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की। इस पर बगल से जवाब आया कि भूपेश तो सीएम थे लेकिन उनके पास डबल इंजन की सरकार नहीं थी। सिंगल इंजन ईडी को ऑपरेट नहीं कर सकती।

वहीं एक व्यक्ति सोहन राय ने कहा कि भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल पर तो कार्रवाई की जा सकती है पर भाजपा नेता का एक बेटा जो आईसीसी ट्रॉफी करवा रहा है। क्या उसने कुछ हेराफेरी नहीं की होगी। तो इस पर विजय ने कहा कि समरथ को न दोष गोसाई। इसका मतलब है कि जो समर्थ होता है, उसे कोई कुछ नहीं बोलता।

पक्का कवासी लखमा के इनपुट पर की गई कार्रवाई

एमएससी कर रहे एक शख्स ने कहा कि पक्का पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस प्रकार का इनपुट ईडी और ईओडब्लयू को दिया है। तभी तो पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ऊपर कार्रवाई हो गई। दरअसल लखमा को भी शराब घोटाले के चलते गिरफ्तार किया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम ने लखमा को अनपढ़ बताया। ऐसे में हो सकता है कि लखमा ने ही ये इनपुट दिया हो कि वो तो अंगूठा लगाते हैं। इसका मास्टर माइंड तो पूर्व सीएम ही है। क्योंकि पैसे की हिस्सेदारी उसी को दी जाती थी। आम चर्चाओं के कारण लोग अब लखमा और केंद्र सरकार की बात करने लगे हैं।

जिसकी लाठी, उसकी भैंस

लोगों का कहना है कि जिसकी लाठी उसकी भैंस। केंद्र सरकार के पास ईडी, ईओडब्ल्यू समेत सभी संस्थान हैं, जिसका वो अपने हिसाब से इस्तेमाल करती हैं। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी भी अपने हिसाब से सबकुछ ऑपरेट करती थीं।

अब बारी पीएम नरेंद्र मोदी की है। सत्ता की मलाई से कोसों दूर कांग्रेसियों को जनता की नजर में गिराने के लिए उन पर भ्रष्टाचार का दाग लगाकर भाजपा सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ती जा रही है। अब ऐसे में कांग्रेसियों को दामन साफ रखने के लिए कुछ गलत न हो जाए, इसका ध्यान रखना होगा।

राजनीतिक पंडितों का मानना है कि लंबे अर्से तक कांग्रेस को केंद्र सरकार में काबिज होने के लिए वंचित रहना पड़ेगा। इस बात का ध्यान रखते हुए उन राज्यों में जहां कांग्रेस की सरकार है। वहां अपनी विश्वनीयता बनाए रखने के लिए ईमानदारी का सरप्लस अपने साथ रखना होगा।

रायपुर। ED Raid: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव भूपेश बघेल के निवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छापेमारी की है। इस कार्रवाई से प्रदेश की सियासत गरमा गई है। नेताओं के लगातार बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि ये कार्रवाई आज ही क्यों हुई, कौन सी ऐसी जानकारी इनकों रात में मिल गई कि आज कार्रवाई हुई है।

वहीं कांग्रेस ने इसे भाजपा की राजनीतिक साजिश बताया है, जबकि भाजपा इसे भ्रष्टाचार पर कार्रवाई करार दे रही है। इस बीच नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भाजपा पर हमला बोला है।

लोकतंत्र पर हमला बर्दाश्त नहीं – टीएस सिंहदेव

टीएस सिंहदेव ने कहा भारतीय जनता पार्टी की बी-टीम के रूप में कार्य कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा हमारे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का हम कड़ा विरोध करते हैं। यह लोकतंत्र की सीधी हत्या है और विपक्ष की आवाज़ को दबाने का सुनियोजित प्रयास है।

उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इस अन्याय के विरोध में धरातल पर उतरते हुए भिलाई के लिए रवाना हो गया हूं। मैं इस विषय को लेकर पार्टी के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं एवं संगठन के अन्य जिम्मेदार साथियों के सतत संपर्क में हूं और हम सब एकजुट होकर इस लोकतांत्रिक लड़ाई को लड़ेंगे। यह सिर्फ एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे और (ED Raid) जनता की आवाज़ पर हमला है।

ED की जांच में कोई दखल नहीं देगा: CM साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आवास पर ED की छापेमारी पर कहा कि सभी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार में कई घोटाले हुए थे। इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी कर रही हैं। ED की जांच चल रही है और इसमें प्रदेश का कोई दखल नहीं है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र (Budget session of Chhattisgarh Legislative Assembly) में शुक्रवार को सीजीएमएससी गड़बडड़ी को लेकर भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर अपने ही सरकार के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से भिड़ गए। उनकी बहस और सवाल देखते ही देखते तीखे नोक-झोंक में बदल गए। एक पल ऐसा भी आया जब स्वास्थ्य मंत्री को बीच में रोककर विधायक चंद्राकर ने कह दिया कि भाषण मत दीजिए, मेरे सवाल का जवाब दीजिए।

380 करोड़ की गड़बड़ी

विधायक अजय चंद्राकर ने जिस मेडिकल सप्लाई का मुद्दा उठाया था, इसमें 380 करोड़ की गड़बड़ी पाई गई है। जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग में बजट नहीं होने के बाद भी कई गुना बढ़े दामों में मेडिकल मशीनें खरीदी गईं। अजय चंद्राकर ने विधानसभा में सवाल किया कि, मोक्षित एजेंसी की ओर से सप्लाई में गड़बड़ी पर, विभाग में पैसा न होने पर भी किस अफसर ने खरीदी की?

दस मिनट तक दोनों के बीच हुई बहस

छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के 9वें दिन भी विधायक अजय चंद्राकर की मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से बहस हुई। सीजीएमएससी (छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉर्पोरेशन) में रिएजेंट खरीदी की गड़बड़ी पर मंत्री जवाब दे रहे थे।
इस पर मंत्री ने भी कह दिया कि, गड़बड़ी का पता चलते ही ईओडब्ल्यू को जांच के लिए दिया है। अब मंत्री अफसर को सूली पर तो नहीं टांग सकता न। करीब 10 मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही।

डॉ. रमन सिंह ने अजय चंद्राकर से कहा, आप धैर्य से बैठिए

मंत्री श्याम बिहारी ने सवाल के जवाब में कहा कि हमने जनवरी में ही जांच करवाई और जांच में धीरे-धीरे यह पता चला की जांच करने वाले ही उसमें मिले हुए हैं तो हमने प्रदेश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर किया। अब मंत्री को अधिकार नहीं है कि जांच करके अफसर को सूली पर लटका दे। ईओडब्ल्यू जांच कर रही है। विभाग जांच नहीं कर रहा है। इसलिए मैं समय सीमा नहीं बता पाऊंगा। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने अजय चंद्राकर से कहा कि आप धैर्य से बैठिए, जवाब सुनिए।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले के अंजोरा गांव में सरपंच चुनाव जीतकर भी नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों ने शपथ नहीं लिया। उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह का सीधे-सीधे बहिष्कार कर दिया। बता दें कि सोमवार को सभी सरपंच और पंचों का शपथ-ग्रहण समारोह था। नवनिर्वाचित सरपंच ने आरोप लगाया कि, हारे पंच प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है। जिससे सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण नाराज है।

हारे प्रत्याशियों को दिया प्रमाण-पत्र
अंजोरा के पूर्व सरपंच सुमरन साहू ने कहा कि, नगपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंजोरा ढा में चुनाव हार चुके पंच प्रत्याशियों को जीत का प्रमाण पत्र दे दिया गया है। इसलिए नवनिर्वाचित सरपंच और 19 पंचों ने सोमवार को पंचायत में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया है। उन्होंने बताया कि, ग्राम पंचायत के तीन वार्ड में हारे हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। इसलिए इन वार्डों में फिर से मतगणना कराई जाए। जब तक मतगणना नहीं होगी, तब तक शपथ नहीं लेने दिया जाएगा।

कलेक्टर से शिकायत
नवनिर्वाचित सरपंच और ग्रामीण बड़ी संख्या में सोमवार को दुर्ग कलेक्टोरेट पहुंचे। उन्होंने कलेक्टर के नाम से एसडीएम उत्तम ध्रुव को आवेदन दिया। लापरवाही करने वाले निर्वाचन अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। ग्राम अंजोरा वार्ड-7 के पंच नेतराम साहू ने कहा कि, मतगणना के बाद पीठासीन अधिकारी ने उन्हें गणना पर्ची भी नहीं दी। जबकि तीनों पंचों को पंचायत सचिव ने पंच की हैसियत से शपथ ग्रहण में 3 मार्च को पंचायत भवन में उपस्थित होने सूचना भी दी है। 1 मार्च को हारे हुए प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र बांट दिया गया। इसकी जांच होनी चाहिए।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. पाटन जनपद पंचायत में भारतीय जनता पार्टी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदों पर एकतरफा जीत हासिल की। भाजपा ने कीर्ति नायक को अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी बनाया था। वोटिंग के दौरान कीर्ति को 25 में से 18 वोट मिले। अध्यक्ष चुनाव के उपरांत उपाध्यक्ष पद के लिए पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने जनपद सदस्य कमलेश वर्मा का नाम भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार के रूप में घोषित किया था। उपाध्यक्ष पद पर भी भाजपा कमलेश वर्मा को 25 में से 18 वोट मिले। इसके साथ ही दोनों प्रत्याशियों ने एकतरफा जीत दर्ज की।

पहले जानी सदस्यों की राय
जनपद पंचायत के चुनाव में भाजपा के सदस्यों को सांसद विजय बघेल, निवर्तमान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा, चुनाव पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार पाध्ये, जिला भाजपा उपाध्यक्ष दिलीप साहू, सह पर्यवेक्षक अनुपम साहू ने मार्गदर्शन दिया। अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया के दौरान भाजपा पर्यवेक्षक राजेन्द्र कुमार पाध्ये ने भाजपा के समस्त जनपद सदस्यों और पाटन क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं से सामूहिक विचार विमर्श किया तत्पश्चात जनपद सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन चर्चा करके रायशुमारी की और व्यापक मंथन के बाद कीर्ति नायक को भाजपा का प्रत्याशी अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया साथ ही भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए व्हिप जारी किया।

यह सदस्य वोटिंग के दौरान रहे मौजूद
जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष चुनाव के दौरान भाजपा नेता मेहत्तर वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष योगेश भाले, अनूप सोनी, प्रमोद वाघ, प्रमोद नेमा, राजेश राजपूत, रानी बंछोर, ज्योतिप्रकाश साहू, कमलेश चन्द्राकर, कमलेश साहू, लालेश्वर साहू, लोकमनी चन्द्राकर, खेमलाल साहू, केशव बंछोर, प्रकाश बिजौरा, समीर बंछोर, सागर सोनी, केवल देवांगन, शुभम शर्मा, राजा पाठक, अखिलेश मिश्रा, सहित अनेकों कार्यकर्ता सक्रिय रहे।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. भारत माला प्रोजेक्ट में मुआवजा बांटने में बड़ी गड़बड़ी के चलते जगदलपुर निगम आयुक्त निर्भय कुमार साहू को अवर सचिव ने सस्पेंड कर दिया है। जांच टीम के रिपोर्ट आने के बाद राज्य सेवा के अधिकारी निर्भय कुमार साहू को सस्पेंड कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के पूर्व कृषि मंत्री चंद्र शेखर साहू और भाजपा किसान मोर्चा के नेता गौरीशंकर श्रीवास ने इस मामले में शिकायत की थी।

जांच में शिकायत मिली सही
मामले में जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी थी। जिसके बाद अधिकारियों ने जांच में सही पाया। कुछ महीने पहले ही साहू जगदलपुर नगर निगम के आयुक्त बने थे। छत्तीसगढ़ के अवर सचिव क्लेमेन्टीना लकड़ा ने निलंबन की कार्रवाई की है। निर्भय कुमार इससे पहले रायपुर में एसडीएम रह चुके हैं।

अवैध मुआवजा बांटा
मिली जानकारी के अनुसार रायपुर एसडीएम रहते हुए रायपुर-विशाखापट्टनम (raipur visakhapatnam corridor) में प्रस्तावित भारत माला सड़क कॉरिडोर निर्माण में निर्भय साहू ने गलत तरीके से मुआवजा बांट दिया।विभागीय जांच में पता चला है कि कुछ जमीन मालिकों को फायदा पहुंचाने के लिए उन्होंने अवैध मुआवजा बांटा। इससे सरकार को नुकसान हुआ। जांच में पाया गया है कि निर्भय ने अपने काम में अनियमितता और लापरवाही की है। इस वजह से उन पर यह एक्शन लिया गया है।

18 गुना ज्यादा अवैध मुआवजा बांटा
प्रदेश में भारत माला सड़क परियोजना में तब की स्थानीय सरकार, अफसर और भू-माफियाओं ने बड़ा खेल कर दिया है। यहां अभनपुर में किसानों की जमीन सड़क बनाने के प्रोजेक्ट में अधिग्रहित हुई। मुआवजा बांटने की बारी आई तो जमीन के रिकॉर्ड को बदलकर 18 गुना ज्यादा मुआवजा केंद्र सरकार से हासिल किया गया। इन रुपयों में से कुछ किसानों को दिए गए बाकी की बड़ी रकम, अफसर और जमीन माफिया हड़प कर गए।

 

भिलाई। भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा पेश किए गए बजट पर कड़ी आलोचना की। उन्होंने इसे प्रदेश के विकास के बजाय केवल बड़े-बड़े वादों और योजनाओं का ड्रामा करार दिया। यादव ने कहा कि इस बजट में युवा, किसान, और महिलाओं के लिए कुछ भी ठोस नहीं है, जिससे यह प्रदेश के इतिहास का सबसे खराब बजट साबित हो रहा है।

टारगेट वर्ग के लिए कोई योजना नहीं

विधायक यादव ने कहा, “यह बजट सिर्फ मुंगेरी लाल के सपने दिखाने वाला है, जिसमें जमीन पर कोई ठोस योजना नहीं है।” उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि वह सिर्फ अपनी नाकामी को छिपाने के लिए बड़ी-बड़ी बातें कर रही है, लेकिन वास्तविकता में गांव, गरीब, मजदूर और किसानों की आय बढ़ाने के लिए कोई योजना नहीं है।

पिछला बजट दोहरा दिया

यादव ने यह भी कहा कि पिछले साल जो घोषणाएं की गई थीं, जैसे एससीआर के लिए 5 करोड़ का प्रावधान और 30,000 शिक्षक भर्ती की बात, उन पर इस बजट में कोई कार्यवाही नहीं दिखती। प्रदेश के किसान और आदिवासी समुदाय के लिए कोई योजनाएं नहीं बनाई गई हैं।

CG PRIME NEWS

सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh budget 2025) में सोमवार 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश किया। यह बजट पिछले साल के बजट की तुलना 12 प्रतिशत ज्यादा है। ओपी चौधरी ने बजट में 1 रुपए पेट्रोल सस्ता करने और सरकारी कर्मचारियों को 53 प्रतिशत DA की घोषणा की है। साथ ही 3200 बस्तर फाइटर्स की भर्ती करने का ऐलान किया है। वहीं घोर नक्सल प्रभावित बीजापुर में 200 बिस्तर नया अस्पताल खुलेगा। रायपुर से दुर्ग के लिए मेट्रो रेल सर्वे के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

पहली बार हाथ से लिखा बजट

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए 5 हजार 500 करोड़, पीएम आवास के लिए 8 हजार 500 करोड़ और पीएम श्री स्कूल के लिए 277 करोड़, स्वास्थ्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने GATI थीम पर बजट पेश किया। साथ ही इसे ASTHA (आस्था) का प्रतीक भी बताया गया। इसके पहले ओपी चौधरी ने GYAN थीम पर बजट पेश किया था। वित्त मंत्री ने पहली बार हाथ से लिखा बजट पेश किया है।

CG PRIME NEWS

छत्तीसगढ़ में सस्ता होगा पेट्रोल, वित्त मंत्री ने किया 1 लाख 65 हजार 100 करोड़ का बजट पेश, सरकारी कर्मचारियों को दिया तोहफा

पहले राम मंदिर में की पूजा-अर्चना

बजट पेश करने से पहले ओपी चौधरी ने राम मंदिर में पूजा अर्चना की। भगवान राम को दंडवत होकर प्रणाम किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी लाल मखमली बैग लेकर विधानसभा पहुंचे हैं। टैबलेट से डिजिटल बजट पेश कर रहे हैं। इसके पहले वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में बजट पर हस्ताक्षर किया। इससे पहले ओपी चौधरी ने कहा कि, इस साल का बजट पिछले बजट की निरंतरता में एक और बड़ा कदम होगा। चौधरी ने कहा था कि 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़Ó का निर्माण करना है। इस दिशा में यह बजट नीतिगत सुधारों, आर्थिक सशक्तिकरण और राज्य के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।

वित्तमंत्री के बजट भाषण की मुख्य बातें

रायपुर से दुर्ग तक मेट्रो रेल चलेगी।
मेट्रो के लिए जल्द सर्वे शुरू होगा।
विभागों में सब इंजीनियर की भर्ती होगी।
डीएमएफ से दंतेवाड़ा में मेडिकल कॉलेज बनेगा।
10 करोड़ की सीएम सुशाशन फैलोशिप शुरू होगी।
मोबाइल कनेक्टिविटी से प्रदेश के सभी गांव जुड़ेंगे।
मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना शुरू होगी।

नदियों को जोडऩे के लिए सर्वे होगा

ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
सीएम हेल्पलाइन के लिए 22 करोड़ रुपये।
नई सड़कों के लिए 2 हजार करोड़ का प्रावधान।
रिंग रोड के लिए 100 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में स्टेट डाटा सेंटर शुरू किया जाएगा है।
प्रदेश के जिलों में फूड पार्क बनाए जाएंगे।
सीएम एक्सीलेस अवार्ड के लिए एक करोड़ का प्रावधान।
पीडब्ल्यूडी के लिए 9500 करोड़ रुपये का प्रावधान।
ई-गवर्नेंस के लिए 10 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में नदियों को जोडऩे के लिए सर्वे होगा।

राम मंदिर दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान

नेशनल हाईव रखरखाव के लिए 20 करेाड़ का प्रावधान।
न्यायालय में डिजिटल सेवा को मिलेगा बढ़ावा।
जिलों के जीडीपी की भी गणना की जाएगी।
पर्यटन को भी उदयोग का दर्जा दिया जाएगा।
राम मंदिर दर्शन के लिए 36 करोड़ का प्रावधान किया।
अगले राजिम कुंभ के लिए 8 करोड़ रुपये का प्रावधान।
देवपुरी के विकास के लिए 11 करोड़ का प्रविधान किया गया।
सीएम कौशल विकास 26 करोड़ का प्रविधान किया गया है।
नया रायपुर में निफ्ट की स्थापना होगी, 50 करोड़ का प्रविधान।
आदिवासी संस्कृति के लिए संग्रहालय बनेंगे।

स्टेट कैपिटल रीजन के लिए बजट दिया

2025 को अटल निर्माण वर्ष के रूप में मनाया जाएगा।
स्टेट कैपिटल रीजन के लिए बजट दिया गया है।
12 नए नर्सिंग कालेज संख्या आठ से बढ़कर 20 हो जाएगी-34 करोड़ का प्रावधान।
छह नए फिजयोथेरेपी कालेज- छह करोड़ का प्रविधान।
आईटीआई व पालटेक्निक कॉलेज के उन्नयन के लिए 100 करोड़।
स्टार्टअप, उद्यमिता विकास के लिए पांच करोड़ का प्रावधान।
डोंगरगढ़ में 21 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा।
राजिम कुंभ के आयोजन के लिए 8 करोड़ का वित्तीय प्रावधान किया गया
स्थानीय आदिवासी संस्कृति को संजोने के लिए इसे 14 गैलरियों में संजोया जाएगा।
गौरव दिवस जैसे कार्यक्रमों के लिए वृहद बजट का प्रावधान किया गया है।
सबको आवास योजना के अंतर्गत 850 करोड़ का प्रावधान किया गया।

आठ लाख लखपति दीदी का लक्ष्य

मुख्यमंत्री गृह प्रवेश सम्मान योजना 100 करोड़ का प्रावधान।
महतारी सदन निर्माण में 50 करोड़ का प्रविधान।
पीएम आवास योजना में 8500 करोड़ का प्रविधान।
नवा रायपुर कई बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय अस्पताल, इलेक्ट्रानिक मैन्यूफेक्चरिंग कलस्टर के रूप में बन कर उभरेगा।
100 एकड़ में मेडिसिटी, 100 एकड़ में एडु सिटी के लिए भी प्रावधान।
आठ लाख लखपति दीदी बनाए रखने का लक्ष्य है।
कृषक उन्नत योजना 10 हजार करोड़ रुपये।
भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए 650 करोड़ का प्रावधान।
एनएसजी की तर्ज पर एसओजी का गठन होगा, सीआइएसएफ की तर्ज पर एसआइएसएफ, बस्तर फाइटर 3200 अतिरिक्त पद के सृजन।
राजनांदगांव, जगदलपुर, कोण्डागांव, बालोद, महासमुन्द एवं बिलासपुर में बनाए जायेंगे जिला उद्योग कार्यालय भवन।
पेंशन फंड बनाएगी सरकार, 456 करोड़ के बजटीय निवेश का प्रविधान।
महतारी वंदन योजनों के लिए 5500 करोड़ रुपये का प्रावधन किया।

6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज खोल जाएंगे

बजट में इस बार सरगुजा संभाग पर विशेष ध्यान दिया गया है।
जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।
छत्तीसगढ़ में एक हजार नक्सलियों ने किया है सरेंडर।
कैलाश मानसरोवर दर्शन के लिए भी प्रावधान किया गया है।
नया रायपुर में फिल्म सिटी बनाई जाएगी।
6 नए फिजियोथैरेपी कॉलेज भी खोल जाएंगे।
जशपुर में फुटबॉल स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
अमृत मिशन के लिए 744 करोड़ रुपये का प्रावधान।
छत्तीसगढ़ में इस साल शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।
प्रदेश में महिला हॉस्टल बनाए जाएंगे।

रायपुर। Congress BJP controversy कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि ईडी जानबुझ कर कांग्रेस के नेताओं से बदसुलूकी कर रही है।  ईडी का मकसद प्रदेश की भाजपा सरकार को फायदा पहुंचना है, लेकिन बीजेपी इसमें कभी कामयाब नहीं हो पाएगी।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि ईडी अपनी जांच करें, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा।

ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

भाजपा कार्यलय है या 5 स्टार होटल  Congress BJP controversy

कांग्रेस ने मांग की है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों, वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करें? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ रुपए की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करें? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। Congress BJP controversy रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिए भाजपा ने 1 रूपये में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया  जहां से 1.5 करोड़ रूपये किराया भाजपा वसूलती है। क्या ईडी उसकी जांच करेगी?