Home » लेटेस्ट » Page 161
Category:

लेटेस्ट

भिलाई .Cgbse pre board exam  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे बच्चों की तैयारी का मूल्यांकन करने के लिहाज से प्री-बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 20 जनवरी से होने जा रही है। यह परीक्षा दोपहर 2 से 3.15 बजे तक ली जाएगी। परीक्षा का पैटर्न हू-ब-हू मुख्य परीक्षा की तरह होगा, जिससे बच्चों के मन से परीक्षा के दिन का भय कम हो सकेगा। Cgbse pre board exam लोक शिक्षण संचालनालय ने प्री-बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्रों का वितरण पुराना डाइट प्रशिक्षण केंद्र से कर दिया गया है।

Cgbse pre board exam इस तरह होगी परीक्षा

परीक्षा का सिस्टम मुख्य Cgbse pre board exam बोर्ड परीक्षा की तरह ही रखा गया है। इसके तहत बच्चों को दोपहर 12 बजे स्कूल (होम सेंटर) पहुंचकर अपनी जगह पर बैठना होगा। उन्हें 12.05 बजे उत्तरपुस्तिका वितरित की जाएगी। ठीक 12.10 बजे प्रश्नपत्र बांटे जाएंगे।  बच्चों को प्रश्नपत्र को सही तरह से पढऩे के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा। Cgbse pre board exam इसके बाद ठीक 12.15 मिनट पर उत्तर लिखना शुरू करेंगे। 3 बजकर 15 मिनट पर  बच्चों से उनकी उत्तरपुस्तिका वापस ले ली जाएगी। इस परीक्षा का मकसद बोर्ड की तैयारी कर रहे बच्चों का आंकलन करना है। इस परीक्षा में कमजोर रिजल्ट आने पर स्कूल चिन्हित बच्चों को विशेष कक्षाओं के जरिए पढ़ाएंगे।

इस तरह है टाइम-टेबल

  • कक्षा 10वीं –
    20 जनवरी – तृतीय भाषा संस्कृत, आर्गनाइज डिटेलिंग, आईटी, आटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग, फाइनंैंस सर्विस एंड इंश्यारेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
    21 जनवरी – विज्ञान।
    22 जनवरी – प्रथम भाषा हिंदी।
    23 जनवरी – द्वितीय भाषा अंग्रेजी।
    24 जनवरी – सामाजिक विज्ञान। 27 जनवरी – गणित।
  • कक्षा 12वीं –
    20 जनवरी – अंग्रेजी।
    21 जनवरी – संस्कृत, रिलेट मार्केटिंग मैनेजमेंट, आईटी, आटोमोबाइल, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्युनिकेशन, बैंकिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
    22 जनवरी – भूगोल, भौतिक शास्त्र, व्यावसाय अध्ययन, दूग्ध प्रौद्योगिकी, मत्सय एवं कुक्कुट पालन, आहर एवं पोषण।
    23 जनवरी – हिंदी।
    24 जनवरी – इतिहास, शरीर क्रिया विज्ञान एवं प्राथमिक चिकित्सा, फसल उत्पादन।
    27 जनवरी – राजनीति विज्ञान, रसायनशास्त्र, लेखाशास्त्र।
    28 जनवरी – समाजशास्त्र, गृहविज्ञान।
    29 जनवरी – गणित, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, कृषि विज्ञान तत्व एवं गणित।

एक मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने Cgbse pre board exam कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। इसमें कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा की शुरुआत 1 मार्च से होगी। वहीं कक्षा 10वीं के बच्चे तीन मार्च को पहला पर्चा हल करेंगे। परीक्षा सुबह 9 से 12.15 बजे तक चलेगी। इस साल दुर्ग जिले की सरकारी स्कूलों के 25,987 बच्चे 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। इसके अलावा करीब दो हजार बच्चे निजी स्कूलों से और स्वाध्यायी होंगे। इस साल दुर्ग जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। विभाग ने तीन नए केंद्र बनाने के लिए माशिमं को प्रस्ताव भेजा है।

Lifestyle Desk. अंडा पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खाद्य पदार्थों में से एक है, जो शरीर को ताकत पहुंचाता है। आम तौर पर यह खाद्य पदार्थ अंडकार यानि ओवल आकार का होता है। हालांकि, इंग्लैंड की रहने वाली एक महिला को एक ऐसा अंडा मिला है, जिसे ‘अरबों में एक’ कहा जा रहा है। इसकी वजह यह है कि यह अंडा गोल आकार का है और इसे बेहद दुर्लभ माना जा रहा है।

इंग्लैंड की किसान को मिला यह अंडा

यह अंडा इंग्लैंड के डिवॉन की रहने वाली महिला किसान को मिला था, जिनका नाम अली ग्रीन है। वह पिछले 3 साल से फेंटन फार्म में काम कर रही हैं और हर हफ्ते लगभग 30,000 अंडे देखती हैं। हालांकि, हाल ही में उन्हें पूरी तरह से गोल आकार का अंडा मिला, जिसे देखकर वह दंग रह गईं। अब इस दुर्लभ और विचित्र अंडे को नीलाम करने का फैसला किया गया है।

कब और कहां होने वाली है इस अंडे की नीलामी?

इस गोल अंडे की नीलामी 20 मार्च को होने वाली है, जिसका आयोजन बियरनेस हैम्पटन लिटिलवुड नामक नीलामी घर द्वारा करवाया जा रहा है। इस नीलामी से मिलने वाली रकम को ग्रीन ‘डिवॉन बलात्कार संकट’ नाम की संस्था को दान कर देंगी। फिलहाल, इस अंडे को संरक्षित करने के लिए इसे नमक में रखा गया है। ग्रीन को उम्मीद है कि इसे खरीदने वाले व्यक्ति इसे खाने के बजाय संभालकर रखेंगे, क्योंकि यह अत्यंत दुर्लभ है।

गोल अंडे वाली महिला’ के नाम से मशहूर हैं ग्रीन

ग्रीन इस अंडे को पा कर बेहद खुश हुई थीं। उन्होंने कहा, “मैं हमेशा गोल अंडे वाली महिला के नाम से जानी जाऊंगी। जब मैं मर जाउंगी, तो लोग गूगल पर ‘गोल अंडे वाली महिला’ लिखकर मुझे सर्च करेंगे। उनका मानना है कि लोग इस अंडे की दुर्लभता के कारण ही इसे खरीदना चाहेंगे। यह संभव है कि अंडे की जर्दी को ब्लोइंग नामक प्रक्रिया के जरिए खत्म कर दिया जाएगा और केवल इसका छिलका ही संरक्षित रहेगा।

इससे पहले भी बिका है एक गोल अंडा

आपको जानकर हैरानी होगी कि यह एकलौता गोल आकार का अंडा नहीं है। इससे पहले भी ऐसा ही एक अंडा पाया गया था, जिसे नीलाम भी किया गया था। स्कॉटलैंड के शहर आयर के रहने वाले एक व्यक्ति को वह गोल अंडा एक सुपरमार्केट में मिला था, जब वह खरीदारी कर रहे थे। उसे पिछले साल 21,086 रुपये की कीमत पर नीलाम कर दिया गया था। अब ग्रीन को उम्मीद है कि इस गोल अंडे की बोली अधिक लगेगी।

CG Prime News@दुर्ग. मशहूर फिल्म अभिनेता सैफ अली खान के ऊपर जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी का कनेक्शन अब छत्तीसगढ़ से भी जुड़ गया है। मुख्य आरोपी के साथ कई संदिग्ध लोगों की तलाश मुंबई पुलिस कर रही थी। उन्हें में से एक संदिग्ध को दुर्ग रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध आरोपी मुंबई से ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर रवाना हुआ था। मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर जिन संदिग्धों की तलाश के लिए पोस्टर जारी किया था उनमें से यह एक आरोपी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के साथ कुछ और लोग भी सैफ अली खान पर जानलेवा हमले में शामिल थे। यह आरोपी मुंबई से गीतांजलि एक्सप्रेस के लोकल डब्बे में बैठकर रवाना हुआ था।

सूचना के आधार पर RPF इसके पीछे लगी हुई थी। डोंगरगढ़ और गोंदिया के बीच इस संदिग्ध को ट्रेस किया गया। जिसके बाद दुर्ग रेलवे स्टेशन में इस युवक को शनिवार को उतारा गया है। पुलिस इसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर जानलेवा हमला करने वाले एक आरोपी के पकड़े जाने के बाद शनिवार को मीडिया के पुछताछ करने पर रेलवे पुलिस का कहना है कि, अभी जांच पड़ताल चल रही है। कुछ भी कहना संभव नहीं है, क्योकि युवक को शक के आधार पर पकड़ा गया है।

चोरी के वाहन और ई-रिक्शा का किया था इस्तेमाल

दुर्ग. शहर में निर्माणाधीन मकानों से सेन्ट्रिग प्लेट और कांक्रिट मिक्चर मशीनों की चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी और चोरी की संपत्ति की बरामदगी हेतु एंटी क्राइम और साइबर यूनिट के अधिकारियों के नेतृत्व में संयुक्त कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में थाना नेवई, पद्यनामपुर, पुलगांव और मिलाई नगर पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

ASP अभिषेक कुमार नहीं बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश गुप्ता, चेतन यादव, टीकम शर्मा, शंकर साहू और भरत सार्वा शामिल हैं। इन आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से सेन्ट्रिग प्लेट और कांक्रिट मिक्चर मशीनें चोरी कर उन्हें ई-रिक्शा और अन्य मालवाहक वाहनों से अन्य स्थानों पर भेजा था। आरोपियों के कब्जे से 295 लोहे के सेन्ट्रिग प्लेट और 04 कांक्रिट मिक्चर मशीनें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत 5 लाख 70 हजार रुपये है।

आरोपियों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हुए विभिन्न क्षेत्रों से इन वस्तुओं को चुराया, जिनमें नेवई, भिलाई नगर, पद्यनाभपुर और पुलगाँव के इलाके शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

  1. प्रकाश गुप्ता (32 वर्ष), थाना दुर्ग
  2. चेतन यादव (19 वर्ष), थाना नेवई
  3. टीकम शर्मा (28 वर्ष), थाना दुर्ग
  4. शंकर साहू (27 वर्ष), थाना दुर्ग
  5. भरत सार्वा (24 वर्ष), थाना दुर्ग

रेलवे और जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची

CG Prime News@दुर्ग. रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पास खड़ी ट्रेन की ac कोच से धुंआ उठने लगा, जिससे अफरा-तफरी मच गई है। सूचना पर रेलवे और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे और ट्रेन के आसपास मौजूद लोगों को भगाया गया। अग्निशमन दल ने आज को बुझा लिया।

आरपीएफ टीआई S.K सिन्हा ने बताया कि शनिवार सुबह 9.45 बजे स्टेशन के गुड शेड पर खड़ी एसीआर कोच में आग लग गई। इसकी सूचना एसडीआरएफ को दी गई। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई. फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और 3 घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।

जैसे ही धुंआ उठा मिल गई थी सूचना

जानकारी के मुताबिक ट्रेन यार्ड में खड़ी थी। ट्रेन में कोई बैठा नहीं था। ट्रेन से जैसे धुंआ उठा। रेलवे पुलिस को इसकी सूचना मिल गई। रेलवे और जीआरपी पुलिस तत्काल एक्शन में आए और एसडीआरएफ और फायर दल को बुलाया जिससे आग बड़ी होने से रोक लिया गया।

नशे के खिलाफ जंग में सुपेला पुलिस को मिली बड़ी सफलता

CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक (superitendent of police) जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुपेला पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार है। पुलिस को सूचना मिली थी कि supela घड़ी चौक बस डिपो के पास एक व्यक्ति नशीली दवाइयाँ बेच रहा है।

सुपेला टी राजेश मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों में असरफ मिर्जा (उम्र 38 साल), निवासी ग्राम कुसुमकसा, दल्लीराजहरा, जिला बालोद, और मिराजुददीन (उम्र 27 साल), निवासी पावर हाउस चटाई क्वाटर छावनी शामिल हैं।

लाखों रुपए की नशीली दवाइयां जप्त

आरोपी असरफ मिर्जा से 864 कैप्सूल, 1 मोटरसाइकिल, और 1 मोबाइल फोन जब्त किया, जबकि मिराजुददीन से 7680 कैप्सूल, 1 मोपेड और 1 मोबाइल फोन बरामद किया। दोनों आरोपियों से 1,75,148 रुपये का माल जप्त किया गया। आरोपीयों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया है।

cg prime news

CG Prime News@मुंगेली. मुंगेली जिले में गुुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां के कुसुम पावर प्लांट में एक साइलो गिरने से एक मजदूर की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं चार मजदूर अभी भी मलबे में दबे हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार साइलो के गिरने से छह मजदूर उसकी चपेट में आए थे।बतां दे कि रामबोर्ड गांव में स्थित कुसुम इस्मेल्टर्स स्टील प्लांट में साइलो (स्टोरेज टैंक) गिरने से यह हादसा हुआ है।

read more: : छत्तीसगढ़ में पत्नी प्रताडि़त पति ने किया सुुसाइड, Video में बोला पत्नी, सास-ससुर, साले, साली ने किया बहुत टॉर्चर

राहत बचाव में जुटे राहतकर्मी
पुलिस ने बताया कि मामला सरगांव थाना इलाके का है। दुर्घटना के बाद प्लांट प्रशासन ने पहले तो लोगों को अंदर जाने से रोका, लेकिन हंगामे और कर्मचारियों के दबाव के बाद ही रेस्क्यू टीम को अंदर जाने दिया गया। फिलहाल, रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।

जांच की मांग
हादसे के बाद घटनास्थल के पास बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन जुट गए हैं। उनकी मांग है कि हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। प्रभावित परिवारों ने प्लांट प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है। वहीं प्लांट के कुछ कर्मचारियों ने बताया कि हादसा प्रबंधन की लापरवाही से हुआ है। अंदर की मशीनों और स्ट्रक्चर की समय पर जांच और मरम्मत नहीं की गई थी, जिसकी वजह से यह घटना हुई। प्लांट विस्तार में जल्दबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा है।

सीजी प्राइम न्यूज

अब तक दो दर्जन से अधिक चोरी के वाहन बरामद

भिलाई. दुर्ग रेंज पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा वाहन चोरी (vehicle theft ) की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के लिए एक सशक्त एप (sashakt aap) तैयार किया गया है, जो चोरी हुए वाहनों (vehicle theft ) की जानकारी और बरामदगी में सहायक सिद्ध हो रहा है। इस एप का प्रभावी उपयोग थाना भिलाई नगर में हुई एक चोरी की रिपोर्ट में देखने को मिला।

यह भी पढ़ेः छतीसगढ़ के एक और राइटर डारेक्टर की बॉलीवुड में एंट्री

ध्यान दें कि, जब थाना वैशाली नगर क्षेत्र में एक लावारिश वाहन, होण्डा ड्रीम नियो (क्रमांक सीजी-07 ए 1797) मिला, तो सशक्त एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई। यह वाहन थाना भिलाई नगर में चोरी की रिपोर्ट (अप0क्र0- 98/2023) से जुड़ा पाया गया। इसके बाद, थाना भिलाई नगर ने उक्त वाहन को जब्त कर विधि संगत कार्रवाई की।

एसपी ने दिए निर्देश

इस एप के उपयोग से दुर्ग रेंज के समस्त जिलों में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने में सफलता मिल रही है। पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इस एप का सक्रिय रूप से उपयोग किया जा रहा है।

Older Posts