Home » लेटेस्ट » Page 153
Category:

लेटेस्ट

cg prime news

CG Prime News@मुंगेली. छत्तीसगढ़ के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक भाजपा नेता की गुंडागर्दी सामने आई है। भाजपा नेता ने सरपंच प्रत्याशी एक महिला के साथ दुव्र्यवहार करते हुए उसे नामांकन भरने से रोकने की कोशिश की। पूरा मामला मुंगेली जिला के खुटेरा ग्राम पंचायत का है। जहां से दिव्यांग सरपंच प्रत्याशी को जान से मारने की धमकी दी और गाली-गलौज की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

एसपी से की शिकायत
मामला पथरिया थाना क्षेत्र का है। बीजेपी नेता का नाम नेता विनोद सिंह ठाकुर है। वह निर्विरोध सरपंच बनना चाहता है। बीजेपी नेता पर आरोप है कि उसने मिलीभगत कर रघुसिंह ठाकुर का नामांकन भी रद्द करा दिया है। पीडि़त पक्ष ने बीजेपी नेता और पीठासीन अधिकारी की शिकायत एसपी-कलेक्टर से की है।

एसपी ने दिए जांच के निर्देश
वहीं मामले में एसपी भोजराज पटेल ने बताया कि शिकायत पर डीएसपी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो भी वायरल हो रहा है। जांच के बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह है पूरा मामला
3 फरवरी को दिव्यांग सरपंच प्रत्याशी रघुसिंह अपनी पत्नी शैल ठाकुर के साथ नामांकन जमा करने ग्राम सिलदहा जा रहे थे। इस दौरान बीजेपी नेता विनोद सिंह पहले से ही रास्ते में मौजूद था। उसने इनकी गाड़ी को रास्ते में ही रोक लिया। इस दौरान बीजेपी नेता विनोद सिंह पति-पत्नी को धमकाने लगा। वह कहने लगा कि उसे निर्विरोध सरपंच बन रहा है, इसलिए कोई और दूसरा नामांकन जमा नहीं कर सकता। इसी तरह और लोगों को भी फॉर्म भरने से रोक दिया है। हालांकि वह शिकायत नहीं किए हैं।

धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि विवाद बढऩे के दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने धमकाने और फॉर्म भरने से रोकने का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में विनोद कहता हुआ दिख रहा है कि उसे गांववालों ने सरपंच पद के लिए खड़ा किया है। बीजेपी नेता कह रहा है कि तुम यानी रघुसिंह ठाकुर बिलासपुर में रहते हो। तुम लोग बाहरी आदमी हो। किसी भी हालत में वह उन्हें फॉर्म भरने नहीं देगा। वीडियो में दिख रहा विनोद सिंह महिला का हाथ पकड़ लिया है। उसके साथ गांव के 10-12 लोग थे।

नामांकन रद्द करने का आरोप
शैल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने निवेदन कर छोटे से जगह से हाथ डालकर नामांकन पत्र जमा किया, लेकिन बिना किसी गलती के नामांकन निरस्त कर दिया गया। पीठासीन अधिकारी ने नामांकन निरस्त का कारण भी नहीं बताया।

 

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. मंत्रालय में नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 6 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले एक पति-पत्नी को नेवई थाना पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति नरेंद्र सिंह और पत्नी अनिता सिंह ने अपने गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के साथ मिलकर प्रहलाद सिंह सिकरवार से 5,95,000 रुपए की ठगी की थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद पहले ही दो आरोपी गिरीश और भूपेश को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार चल रहे पति-पत्नी अब जाकर पुलिस की पकड़ में आए।

नेवई थाना पुलिस ने बताया कि पीडि़त प्रहलाद सिंह सिकरवार ने शिकायत की थी कि अनिता सिंह, इनके पति नरेन्द्र सिंह और इनके साथी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी के बेटे नवीन सिंह को मंत्रालय रायुपर में सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 425000 और बुद्धेश्वर को मंत्रालय में प्यून के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर 170,000 रू अलग-अलग किस्तों और फोन के माध्यम लिया था। नौकरी नहीं लगने पर रकम वापस मांग करने पर अनिता सिंह ने भुपेश कुमार सोनवानी का यूनियन बैंक आफ इंडिया का चेक नवीन को 425000 रू और बुद्धेश्वर को 150000 चेक दिया। जिसे लगाने पर दोनों चेक बाउंस हो गया।

जब पीडि़त ने पैसे के बारे में पूछा तो रकम आज कल देना कहते हुए दोनों पति-पत्नी घुमाते रहे। आरोपियों ने रकम लेकर नौकरी नहीं लगाया ना ही रकम को वापस किया। पुलिस ने आवेदक के बेटे नवीन सिंह और बुद्धेश्वर को नौकरी लगाने के नाम पर छलपूर्वक धोखाधड़ी कर कुल 595,000 रुपए की ठगी करना अपराध धारा 420,34 भादवि का घटित होना पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी गिरीश यादव और भूपेश कुमार सोनवानी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अन्य आरोपी अनिता सिंह और नरेन्द्र सिंह ठाकुर घटना दिनांक से फरार थे। जिन्हें रायपुर भाठागांव से गिरफ्तार किया गया है। इस कार्यवाही में निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंन्द्र कंवर, आरक्षक लोकेश सलाम, लक्ष्मीनारायण यादव, परस मण्डावी, हेमंत नेताम म0 आरक्षर दीप्ति चंद्राकर का विशेष योगदान रहा है ।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1. अनिता सिंह उर्फ अन्नू, पति नरेन्द्र सिंह ठाकुर, उम्र 62 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर
2 नरेन्द्र सिंह ठाकुर, पिता द्वारका सिंह ठाकुर, उम्र 66 साल निवासी ब्लाक नंबर 08, बीएसयुपी कालोनी भाठागांव रायपुर

cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ चंद्रगिरी तीर्थ (dongargarh chandragiri tirth) में संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज ने अंतिम सांसें ली थीं। आचार्यश्री के प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव 1 से 6 फरवरी तक श्री 1008 सिद्ध चक्र महामंडल विधान के साथ आयोजित किया जा रहा है। समारोह के समापन अवसर पर 6 फरवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Central home minister amit shah) मुख्य अतिथि होंगे।

मंदिर का करेंगे शिलान्यास
केंद्रीय गृहमंत्री शाह दोपहर 12.55 बजे चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ पहुंचेंगे। यहां वहां पर आचार्यश्री की समाधि पर श्रद्धा प्रकट करते हुए अष्टधातु से निर्मित 108 चरणों का लोकार्पण एवं समाधि गुरु मंदिर का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद मुख्य पंडाल में समाजजनों को संबोधित करेंगे।

अमित शाह के साथ सीजी सरकार भी रहेगी उपस्थित
आयोजन समिति के महासचिव मनीष जैन एवं अखिल जैन ने बताया है कि भव्य तैयारियां हैं। आचार्यश्री के सम्मान में भारत सरकार द्वारा सिक्का और डाक लिफाफा जारी किया गया है, जिसका विमोचन होगा। हथकरघा केंद्र का निरीक्षण एवं संचालित प्रतिभास्थली के छात्रों के साथ गृहमंत्री शाह चर्चा करेंगे एवं अपराह्न 3.15 बजे मां बमलेश्वरी मंदिर के दर्शन करने कर रवाना हो जाएंगे। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, वित्त मंत्री ओपी चौधरी एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, राज्यसभा सांसद नवीन जैन आगरा सहित कई राजनेताओं वरिष्ठ समाज सेवियों की सहभागिता रहेगी।

देशभर से जैन समाज के लोग आएंगे
आचार्य विद्यासागर समाधि स्थली चंद्रगिरी तीर्थ डोंगरगढ़ के अध्यक्ष विनोद जैन बडजात्या, दिगंबर जैन चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष किशोर जैन एवं दिगंबर जैन सर्वोपयोगी धार्मिक न्यास मुंबई से प्रभात मुम्बई ने महा महोत्सव में देशभर से जैन समाज को आमंत्रित किया गया है।

जैन मुनियों का चल रहा समागम
छह दिवसीय महोत्सव में निर्यापक श्रवण मुनि, समता सागर, मुनि पवित्र सागर महाराज, मुनि आगम सागरं मुनि पुनीत सागर, एलक निश्चय सागर, एलक निजानंद सागर, एलक धैर्य सागर, एलक स्वागत सागर, छुल्लक संयम सागर का सानिध्य प्राप्त हो रहा है। साथ ही आर्यिका गुरुमति माता ससंघ, आर्यका दृढ़ मति माता ससंघ एवं आर्यिका आदर्श मति माता ससंघ विराजमान रहेंगी ।

 

 

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagar nigam chunav 2025) में भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) ने बागियों पर सख्त कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। बिलासपुर के बाद दुर्ग में भी भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ जाकर चुनाव लडऩे वाले 45 बागियों को पार्टी से निकाल दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह ने बागी कार्यकर्ताओं को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। दुर्ग के जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने बताया कि दुर्ग नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर बागी होकर चुनाव मैदान में उतरे 30 कार्यकर्ताओं को पार्टी से निकाला गया है। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायतों से 11 लोगों का निष्कासन हुआ है।

दुर्ग नगर निगम से इन बागियों का हुआ निष्कासन
दुर्ग नगर निगम से पार्षद का नामांकन करने वाले निष्कासितों में भारती चंद्राकर, संतोषी बाई पटेल, चोखेलाल सोनी, जितेंद्र कुमार ताम्रकार, सतीश कुमार देवांगन, अजीत कुमार वैद्य, खिलावन मटियारा, लता सेन, बबीता यादव, सीमा मिश्रा, विकास कुमार ताम्रकार, जगदीश सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दिनेश कुमार वर्मा को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

इसके अलावा रामरतन जलतारे, पूजा देवांगन, डोमेश्वर प्रसाद साहू, मोहित कुमार टंडन, दशरथ पंदरिया, नरेंद्र हरपाल, तारिणी चंद्राकर, लता मनोज यादव, रेखा बंदे, अश्वनी साहू, सविता साहू, मोतीलाल साहू, नीलम पवार, पीलिया साहू, भानुमति साहू, कंचन ललित यादव, इन सभी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।
पाटन नगर पंचायत में इन्हें निकाला गया

पाटन से इन्हें निकाला
नगर पंचायत पाटन में पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 11 से वागेश वासा शंकर और वार्ड क्रमांक 13 से लक्ष्मी लक्ष्मण निर्मलकर को बागी चुनाव लडऩे के चलते पार्टी से निष्कासित किया गया है। पाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय बागी प्रत्याशी होरीलाल देवांगन और उतई से सुनीता रूपनारायण शर्मा और कुसुम देवांगन को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।

कुम्हारी से इन्हें किया गया निष्कासित
नगर पालिका परिषद कुम्हारी से निष्कासित लोगों में पार्षद प्रत्याशी विनोद कुमार बंजारे, लक्ष्मी नारायण साहू, सुनीता तिवारी, अनुराग गुप्ता और ओंकार प्रसाद मारकंडे को पार्टी से बाहर किया गया है।

उतई में 4 को किया गया निष्कासित
नगर पंचायत उतई से बागी पार्षद प्रत्याशी माया ठाकुर, आशीष साहू, भीषण देवांगन, विजय लक्ष्मी साहू को निष्कासित किया गया है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में गिरफ्तार कांग्रेस विधायक व पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। ईओडब्ल्यू (EOW) की कोर्ट ने लखमा की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। पूर्व मंत्री लखमा के वकील ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई थी।

इसलिए खारिज की जमानत याचिका
ईओडब्ल्यू (EOW) ने कोर्ट में अपना पक्ष रखते हुए बताया कि तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को हर महीने 50 लाख रुपए शराब कार्टल से कमीशन दिया जाता था। साथ ही उनके पद में रहते हुए उन्होंने विभाग में हो रही गड़बडिय़ों को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए उनकी अग्रिम जमानत याचिका स्वीकार नहीं की जानी चाहिए। जिसके बाद दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद जमानत आवेदन खारिज कर दिया है।

वकील बोले नहीं ली सरकार की अनुमति
कोर्ट ने बुधवार को पूर्व मंत्री मंत्री की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुनाया है। EOW कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान 14 दिन के लिए न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 18 फरवरी को होगी। लखमा को 21 जनवरी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। लखमा के वकील ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, ईओडब्ल्यू ने एफआईआर (FIR) के आधार पर गिरफ्तारी की है। गिरफ्तारी से पहले सरकार की मंजूरी लेनी थी। बिना सरकारी अनुमति के पुलिस कार्रवाई कर रही है।

कमीशन के पैसे से बनाया बेटे का घर
ईडी का आरोप है कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला 3 साल तक चला है। पूर्व मंत्री लखमा को हर महीने 2 करोड़ रुपए मिलते थे। इस दौरान 36 महीने में लखमा को 72 करोड़ रुपए मिले। ये राशि उनके बेटे हरीश कवासी के घर के निर्माण और कांग्रेस भवन सुकमा के निर्माण में लगे। ईडी ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले से सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है। शराब सिंडिकेट के लोगों की जेबों में 2,100 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई भरी गई।

 

 

CG Prime News

Crime News Durg. वैशाली नगर थाना पुलिस ने शासकीय जमीन पर कब्जा कर फर्जी रजिस्ट्री पेपर तैयार कर शासकीय भूमि को विक्रय करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई अहम सामग्री बरामद की, जिनमें कम्प्युटर सिस्टम, कलर प्रिंटर, तीन मोबाइल, आधार कार्ड, दो फर्जी ऋण पुस्तिकाएं समेत अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया, उन्होंने बताया कि प्रार्थिया क्षमा यदू, अतिरिक्त तहसीलदार दुर्ग ने थाना वैशाली नगर में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि खसरा- 5407/7 (0.023 हेक्टेयर) भूमि को फर्जी तरीके से विक्रय किया गया। इस मामले में धोखाधड़ी के आरोप में थाना वैशाली नगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया और जांच शुरू की गई।

आरोपियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन की कराई रजिस्ट्री

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपीगणों ने शासकीय भूमि को बेचा था और उसे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रजिस्ट्री कराया था। आरोपियों ने पूरी प्रक्रिया को धोखाधड़ी के तहत अंजाम दिया था। इसके अलावा कई अन्य आरोपी और गवाहों का भी इसमें संलिप्तता पाई गई, जिनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस को आरोपी संतोष नाथ उर्फ जलार्थर और एन. धनराजू की तलाश भी जारी है, जबकि कुछ आरोपियों ने अग्रिम जमानत ले रखी है।

जानिए कौन है आरोपी

  1. अरविन्द भाई उर्फ पुरूषोत्तम डोंगरे – पावर ऑफ अटर्नी में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर रजिस्ट्री करवाई।
  2. हरिशचन्द राठौर – फर्जी दस्तावेज तैयार कर रजिस्ट्री में सहयोग किया।
  3. संतोष कुमार साहू – फर्जी लायसेंस बनवाने में शामिल था।
  4. दीपक उर्फ दीपू मानिकपुरी – फर्जी आधार कार्ड और लायसेंस तैयार करने में मदद की।

रायपुर। चर्चित अश्लील सीडी कांड CD Scandal की सुनवाई 4 फरवरी से शुरू हो गई है। सीबीआई की विशेष अदालत में 7 साल बाद यह ट्रायल शुरू होगा। तत्कालीन PWD मंत्री का चेहरा लगाकर सीडी बनाने का आरोप है। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट में 25 सिंतबर, 2018 को चार्जशीट पेश कर दी थी। ऐसे में आज से आरोप पत्र पर बहस होगी।

बता दें कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद केस को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई थी, लेकिन दिल्ली में कोर्ट विचाराधीन था, जिसके कारण कोर्ट ने केस को दिल्ली ट्रांसफर करने से इनकार कर दिया। CD Scandal जिसके बाद पहली बार इस मामले में सुनवाई शुरू होगी।

क्या है छत्तीसगढ़ अश्लील CD Scandal

चर्चित अश्लील सीडी कांड CD Scandal की शुरूआत 27 अक्टूबर, 2017 को पूर्व सीएम और पूर्व पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के बंगले से हुई थी। दरअसल, भूपेश बघेल ने 27 अक्टूबर की सुबह 6 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने मीडिया को एक सीडी बांटी थी।

इस सीडी में एक आपत्तिजनक वीडियो था, जिसे लेकर भूपेश ने दावा किया था कि महिला के साथ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में दिखने वाला व्यक्ति मंत्री राजेश मूणत हैं। कुछ ही समय में यह वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि इस सीडी CD Scandal के सामने आने के बाद मंत्री मूणत ने इसका खंडन करते हुए सीडी को फर्जी बताया और मुख्यमंत्री से इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।

पत्रकार विनोद वर्मा की हुई थी गिरफ्तारी

CD Scandal मंत्री की सीडी सार्वजनिक होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद से वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और यह दावा किया था कि उनके निवास से इस वीडियो क्लिप की 500 सीडी और 2 लाख रुपये जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई प्रकाश बजाज नामक एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर की गई थी। तब रायपुर के विनोद वर्मा जाने माने पत्रकार और भूपेश बघेल की मीडिया सेल का काम देख रहे थे।

अंबिकापुर. पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने पहले तो युवती को शादी का झांसा देकर बलात्कार (Girl raped) किया। जब युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा तो उसने उसे मंगलसूत्र पहना दिया और मांग में सिंदूर भर दी। अब वह युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा। अंत में उसने युवती से मारपीट शुरु कर दी और उसे घर से भगा दिया। युवती ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एक युवती की पहचान 3 साल पूर्व पड़ोस में रहने वाले युवक से हुई थी। युवक उससे अक्सर बातचीत करता था। इसी बीच पिछले साल युवक ने युवती से कहा कि वह उससे शादी करेगा। युवक की बातों में युवती आ गई तो युवक ने उससे बलात्कार (Girl raped) किया।

इसके बाद से युवक जबरन युवती के घर आ जाता था और उससे बलात्कार करता था। इसी बीच अगस्त 2024 में युवक ने पीडि़ता की मांग में सिन्दूर भर दिया और गले में मंगलसूत्र पहनाकर कहा कि अब वह उसकी पत्नी हो गई है। इसके बाद से वह लगातार उससे शारीरिक संबंध बनाता रहा।

Girl raped: मारपीट कर घर से निकाला

इसी बीच कुछ महीने बाद युवक ने युवती से गाली-गलौज श्ुारु कर दी और उससे मारपीट करने लगा। उसने युवती को कहा कि वह उसे साथ नहीं रखेगा। इसके बाद घर से उसे भगा (Girl raped) दिया।

युवती ने 31 जनवरी को मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 82, 296, 351(2), 115(2) के तहत अपराध दर्ज किया। इसी बीच पुलिस ने 2 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री Yogi Adityanath  योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में भगदड़ का मामला संसद में उठाए जाने पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (SP) को घेरा है। उन्होंने प्रयागराज में मीडिया से कहा, संसद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अखिलेश यादव का बयान इनके सनातन धर्म विरोधी चरित्र को उजागर कराता है। इनकी उस गिद्ध दृष्टि की ओर भी सबका ध्यान आकर्षित करता है जो पहले दिन से लगातार महाकुंभ के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं।

आगे क्या बोले Yogi Adityanath?

योगी Yogi Adityanath ने आगे कहा, इनके बयान सनातन धर्म पर प्रहार है, निंदनीय और शर्मनाक भी है। कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज में हजारों लोगों की मौत हुई। हमें अफसोस है कि एक इतने वरिष्ठ नेता और सबसे पुरानी पार्टी के अध्यक्ष संसद में इस तरह का विवादित बयान देकर गुमराह कर रहे हैं। ये दोनों दल और सनातन धर्म विरोधी चाहते थे कि कोई बड़ा हादसा हो जाए।

साजिशकर्ताओं को करेंगे बेनकाब

मुख्यमंत्री योगी Yogi Adityanath ने कहा कि पिछले 22 दिनों में 38 करोड़ श्रद्धालु यहां आ चुके हैं और अगले 22-23 दिनों में और भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है…इन दलों की साजिश सफल नहीं होगी। उन्होंने कहा, हम 29 जनवरी को हुई घटना की तह तक जाएंगे। साजिशकर्ताओं को बेनकाब किया जाएगा और उन्हें सजा कैसे दिलाई जाती है, इसे आपने पिछले 8 साल में उत्तर प्रदेश में देखा होगा, आगे भी आप इसे देखेंगे।

क्या है महाकुंभ में भगदड़ को लेकर विवाद?

प्रयागराज के महाकुंभ में मौनी अमावस्या के दिन 29 जनवरी को तड़के 2 बजे संगम नोज के पास भगदड़ मची, जिसमें कई लोग दब गए। प्रशासन ने 15 घंटे बाद मौत के आंकड़े जारी कर बताया कि हादसे में 30 मौत और 90 लोग घायल हुए हैं। संसद में इस मुद्दे को लेकर पहले दिन से SP प्रमुख अखिलेश यादव केंद्र और योगी Yogi Adityanath सरकार पर हावी हैं। उनका कहना है कि सरकार ने मौत के सही आंकड़े जारी नहीं किए।

नई दिल्ली। कांग्रेस Congress नेता और पार्टी के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने दावा किया है कि देश में 2029 से पहले लोकसभा चुनाव होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सीट से उतरेंगे। खेड़ा ने समाचार एजेंसी ANI की संपादक के साथ पॉडकास्ट साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा, नरेंद्र मोदी को विपक्ष में बैठना चाहिए। मेरी तपस्या तब पूरी होगी, जब वो हार जाएं। वो रिटायर हो जाएं, उसका कोई फायदा नहीं है।

आगे क्या बोले Congress खेड़ा?

खेड़ा Congress ने आगे कहा, प्रधानमंत्री मोदी 2029 से पहले रिटायर हो जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि इस देश को 2029 तक का इंतजार लोकसभा चुनाव के लिए करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि देश में मध्यावधि चुनाव होगा और कांग्रेस पार्टी उसी के हिसाब से तैयारी कर रही है। बता दें कि समाचार एजेंसी ने साक्षात्कार का कुछ अंश एक्स पर जारी किया है। Congress जल्द ही इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा।

cg prime news

cg prime news

दुर्ग में कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने वार्डों में किया धुंआधार प्रचार, घर-घर जाकर पार्षदों और अपने लिए मांगा वोट

CG Prime News@दुर्ग. नगर निगम चुनाव में दुर्ग से महापौर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू ने सोमवार को वार्ड 26 संतराबाड़ी से चुनाव प्रचार शुरू किया। पूर्व विधायक अरुण वोरा, राजेंद्र साहू , पूर्व मेयर धीरज बाकलीवाल सहित अन्य कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ कांग्रेसजनों ने दोपहर 3 बजे तक धुआंधार जनसंपर्क किया। कांग्रेस नेता वार्ड 27 और 28 में भी चुनाव प्रचार करने पहुंचे। शाम को वार्ड 56, वार्ड 1 और वार्ड 2 में जनसंपर्क किया। चुनाव करीब आते ही कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान में तेजी आ गई है। उत्साही कांग्रेस कार्यकर्ता घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। बाजे गाजे के साथ कांग्रेस का झंडा लहराते हुए घर-घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमलता साहू समेत वार्ड के पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही है।

पार्षद प्रत्याशियों ने भी किया प्रचार
चुनाव प्रचार के दौरान वार्ड 26 से पार्षद प्रत्याशी आरएन वर्मा, वार्ड 27 से कांग्रेस प्रत्याशी मनीष बघेल, वार्ड 28 से कांग्रेस प्रत्याशी शबाना निशा रानी, वार्ड 1 से कांग्रेस प्रत्याशी चिराग शर्मा, वार्ड 2 से धनवंतिन निषाद, वार्ड 56 से कांग्रेस प्रत्याशी संतोष सोनी भी जनसंपर्क के दौरान मौजूद रहे। चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं ने राज्य में पिछली कांग्रेस सरकार के कामकाज और उपलब्धियों को गिनाया। दुर्ग नगर निगम में कांग्रेस की परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए इस बार के चुनाव में कांग्रेस को ही वोट देने की अपील की गई।

यह रहे प्रचार में मौजूद
जनसंपर्क अभियान में ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय मिश्रा, परमजीत सिंह भुई, अनूप वर्मा, प्रवक्ता नासिर खोखर, निकिता मिलिंद, फतेह सिंह भाटिया, शिवेश सिंह, संदीप वोरा, आयुष शर्मा, संजू धनकर, हेमंत तिवारी, पप्पू श्रीवास्तव, वाहिद चौहान,आसिफ अली, अश्वनी जांगड़े, हेमा साहू, फिरदौस खान, खुशबू साहू, भूमिका देशमुख, दीपिका राजपूत, अमृता सिंह, भुनेश्वरी रानी, निकिता शर्मा, राकेश दुबे, आनंद कपूर ताम्रकार, शिशिरकांत कसार सहित अन्य कांग्रेसी व वार्ड वासी उपस्थित रहे ।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल दो नवजात शिशु जन्म लेते ही आपस में बदल दिए गए। हिंदू शिशु मुस्लिम परिवार के पास पहुंच गया। वहीं मुस्लिम शिशु हिंदू परिवार के पास पहुंच गया। जन्म के आठ दिन बाद जब दोनों परिवार अपने घर पहुंचे तब जाकर उन्हें शिशुओं के अदला-बदली की जानकारी मिली। जिसके बाद दोनों परिवारों में तहलका मच गया। वहीं

उसके साथ परिवार के लगभग 30 से 35 लोग भी अस्पताल पहुंचे हुए हैं। शबाना न्याय की मांग करते हुए जिला अस्पताल के बाहर बैठी हुई है। वहीं गोद में मासूम को बार-बार दुलार भी रही है।

यह है पूरा मामला
23 जनवरी को शबाना कुरैशी (पति अल्ताफ कुरैशी) और साधना सिंह ने दोपहर क्रमश: 1:25 बजे और 1:32 बजे अपने-अपने बेटों को जन्म दिया। अस्पताल में नवजात शिशुओं की पहचान के लिए जन्म के तुरंत बाद उनके हाथ में मां के नाम का टैग पहनाया जाता है। जिससे किसी तरह की अदला-बदली न हो। इसी प्रक्रिया के तहत दोनों नवजातों की जन्म के बाद अपनी-अपनी माताओं के साथ तस्वीरें भी खींची गईं। हालांकि, बाद में गंभीर लापरवाही सामने आई। जब साधना सिंह लिखा हुआ बच्चा शबाना कुरैशी के पास चला गया और शबाना कुरैशी लिखा हुआ बच्चा साधना सिंह के पास। इस गलती का खुलासा 8 दिनों के बाद तब हुआ जब शबाना कुरैशी के परिवार ने ऑपरेशन के तुरंत बाद ली गई तस्वीरों को देखा। तब परिवार ने ध्यान दिया कि उनके असली बच्चे के चेहरे पर तिल (काला निशान) नहीं था। जो बच्चा इस समय उनके पास है ,उसके चेहरे पर तिल है।

दोनों परिवारों को बुलाया अस्पताल
यह जानकारी मिलते ही शबाना कुरैशी के परिवार में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत जिला अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी, जिससे अस्पताल में भी अफरा-तफरी मच गई है। अस्पताल प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए साधना सिंह और उनके परिवार को अस्पताल बुलाया। दोनों परिवारों और डॉक्टरों के बीच चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया है। अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही का खामियाजा दोनों परिवार भुगत रहे हैं।

बच्चा बदलने से कर दिया मना
दुर्ग जिला अस्पताल में 23 जनवरी को दो नजवात शिशु पैदा हुए थे। दोनों ही नवजात लड़के हैं। परिवार को इस अदला-बदली की जानकारी 8 दिन बाद तब पता चली डिस्चार्ज होने के बाद उन्होंने ऑपरेशन के बाद खींची गई तस्वीरें देखीं। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। एक परिवार ने दूसरे परिवार से संपर्क किया और यबात बताई। दूसरे परिवार ने बच्चा बदलने से यह कहते हुए मना कर दिया कि अब 8 दिनों में बच्चे से लगाव हो गया है।
मामला संज्ञान में है

जांच चल रही
शिशुओं के अदला-बदली के मामले में जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. हेमंत कुमार साहू ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आया है। फिलहाल इस मामले की जांच की जाएगी। वहीं जो कार्रवाई होगी वो पुलिस करेगी। फिलहाल, इस मामले में शबाना कुरैशी का परिवार अस्पताल की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।