Home » फीचर » Page 17
Category:

फीचर

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. ED conducts major raid in Chhattisgarh, raids homes of prominent businessmen including Raheja, Sultania, Meenakshi Group छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन छापे का दिन रहा। कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर ED ने रायपुर, बिलासपुर और धमतरी के नामी कारोबारियों के घर दबिश दी गई। ED ने रायपुर में रहेजा गु्रप के ठिकानों पर छापा मारा है। वहीं बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

दस्तावेज खंगाल रही

बताया जा रहा है कि वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की गई है। सुबह से ED की टीम घर के अंदर दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के मुताबिक घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की गई है। इसी को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है।

जानिए कस्टम मिलिंग स्कैम में केस

25 जुलाई 2025 को 140 करोड़ की कस्टम मिलिंग स्कैम केस में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की। 2700 मिलर्स से वसूली मामले में 3500 पेज का चालान कोर्ट में पेश हो चुका है। ईओडब्ल्यू दूसरा चालान जल्द पेश करने की तैयारी में है।

EOW के मुताबिक मनोज सोनी ने 33 जिलों से वसूली का जिम्मा अनवर ढेबर को दिया था। वहीं अनवर ने शराब दुकान के लिए प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले सिद्धार्थ सिंघानियां को जिम्मेदारी दी थी। सिद्धार्थ ने शराब दुकान के कर्मचारियों के माध्यम से कमीशन की वसूली कर पैसा रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के पास रायपुर पहुंचाया।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक टुटेजा के माध्यम से मनोज और रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचा। स्कैम के सिंडिकेट ने प्रति-क्विंटल 20 रुपए ‘कटÓ फिक्स किया था। इसमें मनोज सोनी सिंडिकेट ऑपरेट करता था। अनवर ढेबर के ऑर्डर पर 33 जिलों में वसूली हुई, जबकि कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के पास पैसा स्टोर होता था।

रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर दबिश

रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा गु्रप के संचालक रहेजा के घर और ऑफिस पर शुक्रवार सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के भीतर कागजातों की जांच और पूछताछ की जा रही है।

सुल्तानिया ग्रुप पर छापा

बिलासपुर में ED की टीम ने सुबह-सुबह सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर दबिश दी। सुल्तानिया गु्रप के मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर ईडी की टीम रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स, सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार है, जो कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं, कार्रवाई के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Chief District and Sessions Judge inspected Durg Central Jail प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल दुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में महिला प्रकोष्ठ में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी प्रकरण की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केंद्रीय जेल दुर्ग के अस्पताल में बीमार बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत हुए।

बंदियों के बनाए उत्पादों को देखा

प्रधान न्यायाधीश ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से उनके प्रकरण के बारे में जानकारी ली। जेल में बंदियों के द्वारा बनाये जा रहे एलईडी बल्ब, आचार, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों के प्रचार हेतु जिला न्यायालय दुर्ग परिसर में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सजायाफ्ता बंदियों के अपील संबंधी प्रकरणों को अद्यतन करने एवं बंदियों को प्रकरण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश जेल अधिकारियों को दिए।

नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति की जानकारी दी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नव आगंतुक बंदियों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के विषय में बताया गया तथा जो बंदी निजी अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता सलाह प्रदान कर उनकी पैरवी हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी गई।

जेल प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

जेल प्रशासन को ऐसे बंदी जिन्हें परिहार का लाभ दिया जा सकता है, उनके आवेदन के लंबित रहने के कारणों सहित जानकारी प्राधिकरण को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए जेल अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बंदियों को प्रदान की जाने वाली सभी मौलिक सुविधाएं, जिनमें स्वच्छ वातावरण, पौष्टिक भोजन, नियमित चिकित्सा जांच और शिक्षा के अवसर भी सम्मिलित हैं, को बिना किसी व्यवधान के प्रदान किया जाना सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव, जेल अधीक्षक, विधि अधिकारी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, एलएडीसीएस के कौंसिल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. The body of a missing rice mill businessman from Durg was found in the Shivnath river दुर्ग जिले में लापता राइस मिल कारोबारी की गुरुवार शाम को शिवनाथ नदी से शव बरामद कर लिया गया। राइस मिल कारोबारी दुर्ग कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता थे। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

CG PRIME NEWS

दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

कार एनीकट के पास छोड़कर नदी में कूद

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

एसडीआरएफ टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ाया। नदी में तेज बहाव के कारण शव लगभग 20 किलोमीटर दूर बह गया था। लगातार सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

21 हजार रुपए इनाम की थी घोषणा

अनिल बंसल के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित थे। उन्होंने बताया था कि अनिल जाते समय क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए थे और बिना किसी को बताए घर से निकले थे। उन्होंने अनिल की जानकारी देने वाले को 21,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

फोन हो गया था स्वीच ऑफ

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. IAS Vikassheel becomes the 13th Chief Secretary of Chhattisgarh वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकासशील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव की नियुक्ति का गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। आईएएस (IAS) विकासशील प्रदेश के 13वें मुख्य सचिव होंगे। वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। उसी दिन शाम को वे विकास शील को औपचारिक रूप से पदभार सौंपेंगे।

13 वें मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी

परंपरा के अनुसार, जिस दिन नया मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करता है, उस दिन कोई बड़ी मीटिंग नहीं होती। सिर्फ मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है। इसके बाद अगले दिन मंत्रालय में अफसरों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। बतां दें कि एक नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 12 मुख्य सचिव रह चुके हैं। शासन ने 13 वें मुख्य सचिव का आदेश जारी कर दिया है।

30 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

छत्तीसगढ़ के 13 वें मुख्य सचिव की नियुक्ति में 4 सीनियर आईएएस अधिकारियों को सुपरसीड किया गया है। जिन अफसरों को सुपरसीड किया उसमें रेणु गोनेला पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज कुमार पिंगुआ शामिल हैं। नए मुख्य सचिव विकास शील का जन्म जून 1969 में हुआ था। इस हिसाब से जून 2029 में वे 60 साल के होंगे। यानी 30 सितंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद वे करीब पौने चार साल तक मुख्य सचिव रहेंगे। लंबे कार्यकाल की दृष्टि से वे छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्य सचिव होंगे।

प्रशासनिक दृष्टि महत्वपूर्ण नियुक्ति

आईएएस विकासशील की नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लंबा कार्यकाल मिलने के कारण उनसे शासन की योजनाओं और नीतियों को निरंतरता और स्थायित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक सबसे लंबा कार्यकाल अमिताभ जैन का रहा है। जिन्होंने चार साल 10 महीने तक यह जिम्मेदारी संभाली। उनके बाद विवेक ढांड ने तीन साल 11 महीने तक पद पर काम किया था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. School Education Minister Gajendra Yadav conducted a surprise inspection of schools in Durg district प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने गुरुवार को दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी स्थित पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल, नगपुरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल(हिंदी/इंग्लिश) और ग्राम हिर्री के आत्मानंद/पूर्व माध्यमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम में विद्यार्थियों से संवाद कर कोर्स की स्थिति, शिक्षण व्यवस्था, प्रैक्टिकल और त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की।

cg prime news

मंत्री गजेंद्र ने किया दुर्ग जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण, बिना अनुमति NGO को दिया काम, प्राचार्य को लगाई फटकार

प्राचार्य को लगाई फटकार

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बच्चों की मांग पर अतिरिक्त कक्ष, डोम शेड और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने आश्वस्त किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने व्यवस्था में गड़बड़ी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान गनियारी स्कूल में बिना अधिकारिक अनुमति के एनजीओ को कार्य दिये जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई।

नोटिस जारी करने निर्देश दिया

शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और विद्यालयों के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Six accused arrested for murdering a woman in Temri, Durg दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक महिला की सिर कुचलकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया की महिला की हत्या एक लाख रुपए सुपारी देकर कराई गई थी। मृत महिला की पहचान पोटिया चौक निवासी गंगोत्री ऊर्फ गंगा जांगड़े के रूप में हुई थी।

लोगों को नौकरी लगाने के लिए देती थी पैसा

पुलिस ने बताया कि मृत महिला दो व्यक्तियों के संपर्क में थी। उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से गंगोत्री रकम देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नहीं लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किये। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया और नौकरी नहीं लगा रहे हो। तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20/09/2025 को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा।

ऐसे की हत्या की प्लानिंग

मृतिका गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20/09/2025 को साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी। इससे आरोपी डर गया और अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिए एक लाख की रकम देकर तैयार किया। रकम निर्भय के छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने वीडियो कान्फ्रेंस में बात कर हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था।

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि योजना के मुताबिक 19 सितंबर को आरोपी ने मृत महिला को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले उसे ढाबा ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट, चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिया। मृतिका का जेवर एक आरोपी ने उतारा। मृतिका का मोबाईल निर्भय ने रखा। दोनों आरोपी बाईक से बाफना टोल प्लाजा आए। ढाबा में खाना खाए फिर कातुल बोर्ड आ गए।

मोबाइल और बाइक छुपाकर हो गए फरार

आरोपियों ने मृतिका का जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेंक दिया। एक आरोपी ने अपनी बाईक हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 07 डी वाय 4975 को मित्र विधि से संघर्षरत बालक और जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया। आरोपी निर्भय ने मृतिका के मोबाईल को मनीष बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गए।

मामले में आरोपी निर्भय, मनीष बंजारे, जयदीप साहू, पवन कुमार, हेमलता बंजारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाना जेवर लूटना व अपराधी को संरक्षण देना पाये जाने पर विधिवत धाराओं का समावेश किया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पार्टी संभावित स्थल पर रवाना हुई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़्र
2. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग
3. मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई
5. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई
6. विधि से संघर्षरत बालक

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. सरकारी नौकरी लगने की मन्नत पूरी होने पर दुर्ग जिले की 12 वीं बोर्ड टॉपर महिमा नवरात्रि में पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ निकली थी। राजनांदगांव जिले में वह हिट एंड रन की शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार थार सवार ने उसे बेहरमी से सड़क पर कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।

भिलाई के जामुल अटल अवास निवासी महिमा साहू का शव जब उसके घर पहुंचा तो परिजनों रो-रोककर बेहाल हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किस तरह से खुद को संभाले। महिमा घर की इकलौती कमाऊ सदस्य थी।

ऐसे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा

मिली जानकरी के अनुसार भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा साहू अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी। पैदल यात्रा का माहौल जयकारों से गूंज रहा था।

महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में बेकाबू थार क्रमांक CG04 QC 8007  आते देख दोनों घबरा गए। इसी दौरान बहनों का हाथ छूट गया। थार ने महिमा को टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालु तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी से कुचलकर भाग गया ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे। लोग “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार थार महिमा को टक्कर मारकर फरार हो गया। 20 साल की महिमा साहू 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। कलेक्टर बनना चाहती थी। वहीं, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी भी कर रही थी। घटना सोमनी थाना इलाके की है।

मन्नत मांगी थी माता से

बता दें, कि महिमा ने सरकारी नौकरी लगने के तीन साल पहले मन्नत मांगकर डोंगरगढ़ जाने का संकल्प लिया था। यह तीसरा और अंतिम वर्ष था। आठ महीने पहले ही उसे कोंडागांव में सरकारी नौकरी मिली थी।

मनोकामना पूरी होने के बाद वह डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन माता के दरबार तक पहुंच नहीं सकी। परिवार के मुताबिक, युवती ने संकल्प लिया था कि नौकरी लगने के बाद लगातार तीन वर्षों तक दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जाएगी। इस वर्ष वह अंतिम बार जा रही थी।

CG PRIME NEWS

CG  Prime News@दिल्ली. Violence in Ladakh: Protesters demanding full statehood set CRPF vehicle on fire लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग लेकर प्रदर्शनकारी बुधवार को हिंसक हो गए। छात्रों और सुरक्षाबलों की झड़प हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। वहीं सीआरपीएफ की गाड़ी में भी आग लगा दी। झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की।

CG PRIME NEWS

लद्दाख में हिंसा: पूर्ण राज्य का दर्जा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी जलाई, भाजपा ऑफिस फूंका

मिली जानकारी के अनुसार छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को लद्दाख बंद बुलाया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की।

सोनम वांगचुक ने की शांति की अपील

लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने कहा, यह लद्दाख के लिए दु:ख का दिन है। हम पांच साल से शांति के रास्ते पर चल रहे थे। अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल चलकर गए। आज हम शांति के पैगाम को असफल होते हुए देख रहे हैं। हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है। मैं लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि इसे रोक दें।

ये लद्दाख के मुद्दे का समर्थन नहीं है। इससे स्थिति और गंभीर होती जाएगी। मैं अपील करता हूं प्रशासन से कि गोलाबारी रोक दें। हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन अपना दबाव छोड़ दें। युवा भी हिंसा रोक दें, हमारी यही अपील है। हम लद्दाख और देश में अस्थिरता नहीं आने देना चाहते।

प्रदर्शन करने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे

आंदोलनकारियों ने मंगलवार की रात को 24 सितंबर को लद्दाख बंद का आह्वान किया था। भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। लोगों से लेह हिल काउंसिल पहुंचने की अपील की। इसका असर दिखा और बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।

पुलिस-प्रदर्शनकारियों की झड़प

लेह हिल काउंसिल के सामने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। जब आंदोलन कारी आगे बढ़े तो पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, लेकिन भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई और तोडफ़ोड़ की। देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारी भी उग्र प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी करने लगे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s gutkha king Gurmukh Jumnani arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गुटखा किंग के नाम से मशहूर गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी (GST) की टीम ने बुधवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले की दो अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापे के बाद से गुरमुख फरार था। लगभग एक महीने की कोशिश के बाद आखिरकार जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से पकड़ लिया है।

दूसरे राज्यों में भी करता था सप्लाई

गुटखा किंग जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोपी दुर्ग जिले के गनियारी और कोनारी गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन करता था। गनियारी गांव में एक महीने पहले जब जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी तो वह मौके से फरार हो गया था। यहां तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण करता था। जिसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जाती थी।

करोड़ों रुपए का कच्चा माल किया था जब्त

दुर्ग जिले के कोनारी वार्ड में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण का खुलासा हुआ। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए की सुपारी और एसेंस बरामद किया था। इस कार्रवाई के बाद जीएसटी ने भी अपनी जांच तेज की और गुरमुख जुमनानी के नेटवर्क पर निगाहें टिका दीं।

खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला।

10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।

जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।

लाखों का कारोबार

मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।

चल रहा था पैसे का लेन-देन

आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।

एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. The DEO suspended the female principal of Swami Atmanand School in Durg छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में परीक्षा के दौरान एक महिला प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों पर धार्मिक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। घटना दुर्ग जिले की है। मामले ने जब तुल पकड़ा तो शिक्षा विभाग भी हरकत में आया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता नायर को सस्पेंड कर दिया । बजरंग दल दुर्ग के संयोजक सौरभ देवांगन ने कहा कि प्राचार्य धार्मिक प्रतीक धारण करने वाले छात्रों को परेशान करती थीं। हाल ही में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों को फेल किया गया, जो धार्मिक प्रतीक लगाते थे।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में स्कूल में टीका लगाने, छात्रों के शिखा रखने से भड़की प्रिंसिपल, TC देने की दे डाली धमकी

छात्रों ने लगाए थे गंभीर आरोप

दअसल स्कूल की प्राचार्य पर छात्रों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने छात्रों से चोटी काटने, तिलक न लगाने और रक्षा सूत्र न पहनने को कहा। परीक्षा के दौरान धार्मिक प्रतीकों पर टिप्पणी की। प्रिंसिपल छात्रों को टीसी देने की धमकी भी दी। इन सभी आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार (22 सितंबर) को यह कार्रवाई की।

दूसरी शिकायतें भी बनीं आधार

सरकारी आदेश में केवल धार्मिक प्रतीकों वाला विवाद ही नहीं, बल्कि अन्य गंभीर बिंदुओं का भी उल्लेख किया गया है। इनमें ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र के काम में सहयोग नहीं करना, आवश्यक दस्तावेजों का समय पर निपटारा न करना और कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार शामिल है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक इन सब कारणों से संगीता नायर का आचरण “गंभीर कदाचार” की श्रेणी में आता है। आगे की कार्रवाई दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा है कि शिकायतें उनके पास पहुंची थीं और जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन के आदेश के बाद अब निलंबन लागू कर दिया गया है। मामले की आगे भी विभागीय जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

दुव्र्यवहार का भी लगा आरोप

प्रिंसिपल का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। उन्होंने परीक्षा कार्य में सहयोग नहीं किया। सेवानिवृत्त व्याख्याता के अवकाश लेखे का निपटारा लंबित रखा। कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया। निलंबन के बाद संगीता नायर का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. CM Vishnu Dev Sai inaugurated two Mahatari Sadan buildings in Durg district मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निर्मित 51 महतारी सदनों का लोकार्पण किया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से दुर्ग जिले को विकास की एक बड़ी सौगात मिली है। जिले में स्वीकृत 9 महतारी सदनों में से नगपुरा और निकुम स्थित भवनों का आज वर्चुअल शुभारंभ किया गया।

cg prime news

नवरात्रि में CM विष्णु देव साय ने दुर्ग जिले को दी बड़ी सौगात, दो महतारी सदन भवन का किया वर्चुअल लोकार्पण

सांसद ने काटा प्रतीकात्मक फीता

नगपुरा में निर्मित महतारी सदन का कुल क्षेत्रफल 2507 वर्गफुट है। जिसमें कार्यालय, दुकान, किचन, स्टोर रूम और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इस अवसर पर सांसद विजय बघेल ने प्रतीकात्मक रूप से फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया।

महिला स्व-सहायता समूहों से सीएम ने की चर्चा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्व-सहायता समूहों की महिलाओं से संवाद कर उनके अनुभव साझा किए। दुर्ग जिले के जय बजरंग महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य हेमलता साहू से टू-वे कम्युनिकेशन के माध्यम से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने उनकी आजीविका गतिविधियों की जानकारी ली। हेमलता ने बताया कि समूह गाय, बकरी पालन और वर्मी कम्पोस्ट निर्माण जैसे कार्यों में संलग्न है। उन्होंने महतारी सदन मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पहले उन्हें बैठक और प्रशिक्षण के लिए पेड़ की छांव में बैठना पड़ता था, लेकिन अब यह सभी कार्य भवन के भीतर आसानी से हो सकेंगे।

मुख्यमंत्री साय ने सभी महिला समूहों को बधाई देते हुए कहा कि यह महतारी सदन ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नवरात्रि जैसे पावन पर्व पर दुर्गवासियों को महतारी सदन के रूप में एक बहुमूल्य उपहार प्राप्त हुआ है, जो मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता को दर्शाता है।

पौध रोपण किया

कार्यक्रम के दौरान सांसद विजय बघेल, विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा एवं ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने महतारी सदन परिसर में आम का पौधा रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। साथ ही, उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच श्लखपति दीदीयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर अभिजीत सिंह, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी बजरंग दुबे, उप संचालक पंचायत आकाश सोनी, जनपद अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन, जनपद सीईओ रूपेश पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा जे.के.मेश्राम, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, बिहान से सुनिल शर्मा, अमर सिंह, बड़ी संख्या में उपस्थित महिला स्व सहायता समूह और लखपति दीदी सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।