Home » फीचर » Page 16
Category:

फीचर

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. CM Vishnu Dev Sai listened to PM Modi’s Mann Ki Baat मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित सिंधु पैलेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात कार्यक्रम की 126वीं कड़ी का रविवार को श्रवण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘मन की बात करोड़ों देशवासियों को जोडऩे, उन्हें प्रेरित करने, नवाचार और बेहतर कार्यों को सामने लाने का सशक्त माध्यम है।

मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह और स्वर कोकिला लता मंगेशकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्य स्मरण किया। उन्होंने सभी प्रदेशवासियों को शक्ति उपासना के पर्व नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं।

cg prime news

CM विष्णु देव साय ने किया PM मोदी के मन की बात का श्रवण, प्रदेशवासियों को दी नवरात्रि की शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री ने देश की बहादुर बेटियों को किया याद

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री ने देश की दो बहादुर बेटियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा की ‘नाविका सागर परिक्रमा का उल्लेख किया। दोनों अधिकारियों ने 47 हजार 500 किलोमीटर की समुद्री यात्रा 238 दिनों में पूरी की और दुनिया के सबसे सुदूर स्थान ‘नीमो प्वाइंट पर तिरंगा फहराकर देश का गौरव बढ़ाया है।

देश में मन रहा जीएसटी (GST) बचत उत्सव

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय देशभर में ‘जीएसटी बचत उत्सव मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जीएसटी दरों में हुई कटौती से लोगों को दैनिक जरूरतों की वस्तुओं से लेकर वाहनों, कृषि उपकरणों और मशीनों तक में बड़ी राहत मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत का आह्वान करते हैं और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना इस दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है।

खादी उत्पादों की लोकप्रियता बढ़ी है

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुएँ खरीदते हैं, तो हम केवल सामान नहीं लेते, बल्कि एक परिवार की उम्मीद, एक कारीगर की मेहनत और एक उद्यमी के सपनों को सम्मान देते हैं। उन्होंने कहा कि खादी उत्पादों की लोकप्रियता पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है और हम सभी को खादी के वस्त्रों और उत्पादों का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा, सीजीएमएससी के अध्यक्ष दीपक म्हस्के, छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छाबड़ा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. CM Sai participated in the friendship festival of Jain community मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रविवार को राजधानी रायपुर में सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित मैत्री महोत्सव में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि मैत्री महोत्सव केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि आत्मिक जागृति और शुद्धिकरण का पावन अवसर है। भारत की पुण्यभूमि केवल सभ्यता और संस्कृति की जननी ही नहीं, बल्कि आध्यात्मिकता की जीवंत प्रयोगशाला भी रही है। यहां धर्म केवल पूजा तक सीमित नहीं है, बल्कि जीवन जीने की कला है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पूज्य आर्यिकारत्न 105 अंतर्मति माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में आयोजित गुरु शरणम-मैत्री महोत्सव-क्षमादान उत्सव में विधायक राजेश मूणत, जैन समाज के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

cg prime news

जैन समाज के मैत्री महोत्सव में शामिल हुए CM साय, कहा-‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा’ में बड़प्पन का है संदेश

पगड़ी और गमछा पहनाकर किया सीएम का सम्मान

मुख्यमंत्री साय ने मंच पर पूज्य आर्यिकारत्न105 अंतर्मति माताजी ससंघ को श्रीफल भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में जैन समाज की पारंपरिक पगड़ी और गमछा पहनाकर मुख्यमंत्री का सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया। आचार्य विद्यासागर कल्याण सेवा संस्था के लोगो का विमोचन भी किया।

जैन समाज है परोपकारी समाज

सीएम ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने जियो और जीने दो का संदेश दिया। हाल ही में मनाए गए क्षमादान पर्व का सार यही है कि ‘उत्तम क्षमा, सबसे क्षमा और सबको क्षमा यही बड़प्पन है और यही वसुधैव कुटुम्बकम का वास्तविक संदेश है। जैन धर्म ने इस भावना को सबसे सुंदर और गहन रूप में प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैन समाज परोपकारी समाज है और इसके सेवा भाव का लाभ छत्तीसगढ़ को निरंतर मिलता रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अहिंसा, अपरिग्रह और अनेकांत के सिद्धांत समरस समाज की आधारशिला हैं। मैं पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पावन स्मरण और पूज्य आर्यिकारत्न 105 अंतर्मति माताजी ससंघ के मंगल सान्निध्य में उन सभी संतों को नमन करता हूँ, जिन्होंने अपने संयम, तप और साधना से समाज को दिशा दी है।

आचार्य श्री विद्यासागर हम सबके प्रेरणास्त्रोत

मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री विद्यासागर जी का जीवन-दर्शन हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सिखाया कि सच्चा धर्म त्याग, सेवा और आत्मसंयम में है। यह छत्तीसगढ़ का सौभाग्य है कि आचार्य जी ने अपने कठोर साधना के अनेक वर्ष यहाँ व्यतीत किए और चंद्रगिरी तीर्थ पर समाधि ली। जैन धर्म के तीर्थंकरों के दिए आदर्श—अहिंसा परमो धमर्:, अनेकांतवाद, सत्य और संयम—केवल जैन समाज की धरोहर नहीं, बल्कि पूरे राष्ट्र की आत्मा हैं।

कार्यक्रम में सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद बडज़ात्या ने आचार्य विद्यासागर कल्याण सेवा संस्था द्वारा संचालित आचार्य विद्यासागर कल्याण योजना की जानकारी दी और समाज के सभी लोगों से इस योजना से जुडऩे की अपील की। सीआईआई के अध्यक्ष संजय बडज़ात्या ने भी सभा को संबोधित किया।

सेवाओं के लिए किया सम्मानित

मुख्यमंत्री साय ने जैन तीर्थों के निर्माण और संरक्षण के लिए मनीष जैन, आयुर्वेद सेवा के लिए विजय गोधा तथा समाज सेवा के लिए सुनील संगोलिया को सम्मानित किया। उन्होंने चांदी पर उत्कीर्ण गुरु-स्मृति तथा आचार्य श्री विद्यासागर द्वारा रचित हाइकू, जिसे चांदी पर उत्कीर्ण किया गया है, का विमोचन भी किया। इस अवसर पर जैन समाज के अनेक पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इनमें नरेन्द्र जैन, यशवंत जैन, रतनलाल बडज़ात्या, सुधीर बाकलीवाल सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तित्व शामिल थे।

cgprimenews

किसी के हाथ तो किसी का चेहरा फटा

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम निकली चुनरी यात्रा (chunari yatra) में अचानक बवाल हो गया। मामूली विवाद के बाद दबंग आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला (attacked) कर चार युवकों को लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (Chaos during Chunari Yatra: Four youths attacked with knife)पुलिस ने बताया कि छावनी गायत्री मंदिर चटाई क्वार्टर इलाके से चुनरी यात्रा गुजर रही थी। इसी दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई जिसे लोगों ने शांत करा दिया। तभी सोनू कुरैशी वहां पहुंचा और खड़े मुकेश सोनकर से बहस छेड़ दी। देखते ही देखते उसका भाई शानू कुरैशी भी हाथ में चाकू लेकर पहुंच गया और हमला बोल दिया।

चार से अधिक लोग घायल

चाकूबाजी में मुकेश सोनकर, उमेश, आकाश और कमल सोनकर बुरी तरह घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और श्रद्धालु भयभीत हो गए।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शानू खान पिता कुबेर अहमद और मोहम्मद साहिल खान उर्फ सोनू समेत अन्य के रूप में हुई है। इनके खिलाफ धारा 109, 294, 115, 352 और घातक हमले की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।धार्मिक यात्रा के दौरान हुई इस खतरनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।

CG Prime News @भिलाई. Uproar over Garba at Kalyan College bhilai छत्तीसगढ़ के भिलाई में गरबा उत्सव के दौरान जमकर बवाल हो गया। एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्र के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना भिलाई के कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 की है। जहां पर शनिवार को कॉलेज परिसर में ही गरबा उत्सव का आयोजन किया गया था।

तिलक नहीं लगाने पर हुआ विवाद

शनिवार को कल्याण कॉलेज में हुए गरबा के दौरान आरोपी मुस्लिम छात्र ने आयोजक हिंदू छात्र का सिर इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे तिलक लगाकर गरबा ग्राउंड में अंदर आने को कहा। इधर, आयोजन स्थल पर पहले से मौजूद भिलाई नगर थाना की पुलिस ने तत्काल आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल छात्र का मुलाहिजा करा पुलिस ने FIR भी दर्ज कर लिया है।

प्राचार्य ने पहले से बुला लिया था पुलिस

दरअसल यह पूरा विवाद पिछले तीन दिनों से चल रहा है। कल्याण कॉलेज में गरबा के आयोजन को लेकर प्राचार्य से छात्र यूनियन परमिशन लेने गए थे। बताया जा रहा है कि वहां पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र इस आयोजन के खिलाफ में था और इस पर आपत्ति दर्ज करा रहा था। इसी बीच कल ही आयोजकों और प्राचार्य ने भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी थी कि कॉलेज में गरबे के दौरान विवाद की स्थिति न हो, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस वहां मौजूद रहे। शनिवार दोपहर को भिलाई नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।

तिलक लगाने की बात पर विवाद

गरबा शुरू होने से पहले ABVP और बजरंग दल से जुड़े छात्र सभी का स्वागत तिलक लगाकर और गंगाजल छिड़ककर कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी छात्र ने तिलक लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद आयोजकों ने उनसे गरबा कैंपस में आने से मना कर दिया, क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था का पर्व है। इसी बीच दोनों ही छात्रों में गाली-गलौज और बहस होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। तभी आऱोपी छात्र अपने दोस्तों के साथ वहां खड़ा था औऱ् जब आयोजक छात्र नागेश्वर यादव वहां से गुजरा तभी उसने मौका देखकर उसका किसी चीज से सिर पर हमला कर दिया और वह लहुलुहान हो गया।

NSUI ने किया आरोपी छात्र का समर्थन

आरोपी छात्र के समर्थन में NSUI के पदाधिकारी आ गए हैं। एनएसयूआई छात्र नेताओं का कहना है कि दो छात्रों के बीच की लड़ाई को जबरन हिन्दू मुस्लिम का धार्मिक रंग दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्राचार्य ने कल रात सूचना दी थी मिली कि गरबा में विवाद की संभावना है, जिसके कारण आज वहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था और गरबा कैंपस में अचानक यह घटना हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन में आई और पूरी कार्रवाई की।

दो छात्रों के बीच की लड़ाई

घायल छात्र का कहना है कि यहां हर वर्ष गरबा होता है और यहां जो गैर हिंदुओ को पहले ही दूर रहने कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना और जबरन वहां बहस करने लगा। इसी बीच उसे अकेला पाकर उसने हमला कर दिया। मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजे ने इस मामले को जबरन धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जबकि यह दो छात्रों के बीच की लड़ाई है, जो लंबे समय से चल रही है।

घायल छात्र नागेश्वर कई दिनों से इसे जाति और धर्म को लेकर परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि भिलाई में सभी आपसी भाईचारे से रहते है। छात्रों की लड़ाई कॉलेज में सुलझाई जा सकती थी, लेकिन धर्म विशेष का होने की वजह से जबरन उसका करियर खराब करने उस पर FIR दर्ज कराई गई।

CG Prime News@दुर्ग. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुड़ा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के 8 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में विभिन्न अधोसंचरना विकास कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास किया। जिसमें आईआईटी भिलाई (IIT Bhilai) के फेस-2 परियोजना के कार्य भी शामिल है। इसके अलावा अन्य सात आईआईटी, आईआईटी पटना, आईआईटी इंदौर, आईआईटी जोधपुर, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी पलक्कड़, आईआईटी धारवाड़ और आईआईटी जम्मू के फेस-2 का उद्घाटन शामिल है।

समारोह का सीधा प्रसारण नालंदा व्याख्यान कक्ष, आईआईटी भिलाई परिसर में आयोजित किया गया। समारोह में छत्तीसगढ़ के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार तथा अनुसुचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब और अहिवारा के विधायक डोमनलाल कोर्सेवाड़ा भी उपस्थित थे। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के लिए यह गौरव की बात है कि देश के 8 आईआईटी में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि देश के साथ प्रदेश में भी तकनीकी शिक्षा का विस्तार होगा जिससे नवाचार को बढ़ावा मिलेगा।

छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश में तकनीकी ज्ञान को प्राथमिकता देते हुए इसके विस्तार हेतु पहल कर रही है। आईआईटी भिलाई में फेस-2 परियोजना पूर्ण होने पर यहां शोधार्थी छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने शिलान्यास के अवसर पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। आईआईटी भिलाई के निर्देशक प्रो. डॉ. राजीव प्रकाश ने आईआईटी की उपलब्धियों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।

उल्लेखनीय है कि फेस-2 निर्माण की आधारशिला रखने के साथ, आईआईटी भिलाई बुनियादी ढांचे के विकास के अगले चरण की ओर बढ़ रहा है। भारत सरकार ने 29 मई 2025 को फेस-2 के लिए 2,257.55 करोड़ रुपये मंजूर किए, जिसमें से 1092 करोड़ रुपये परिसर निर्माण के लिए हैं। इस परिसर के साथ निर्मित क्षेत्र को अतिरिक्त 1,51,343 वर्ग मीटर तक बढ़ाया जाएगा। यह नए इंजीनियरिंग और विज्ञान विभागों, अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं, आईसीटी सक्षम व्याख्यान कक्षों और उपकरण और प्रोटोटाइप सुविधाओं को जोड़ने का मार्ग भी प्रशस्त करेगा।

फेस-2 के दायरे में भवन और सुविधाओं में छात्रावास, मेस हॉल, इनडोर खेल परिसर, ओपन एयर थिएटर, कैंटीन, क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी मैदान, टेनिस कोर्ट, आवासीय भवन और स्वास्थ्य केंद्र और खरीदारी परिसर का विस्तार भी शामिल है। छात्रों की संख्या भी 1500 से बढ़कर 3000 हो जाएगी। फेस-2 के प्रमुख विकासों में से एक परिसर में 96 करोड़ रुपये की लागत से एक अनुसंधान पार्क की स्थापना होगी, जो छत्तीसगढ़ राज्य में पहला होगा। अनुसंधान पार्क का उद्देश्य अकादमिक उद्योग के सहयोग का महत्वपूर्ण लाभ उठाना और अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी विकास के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाना है। इस परियोजना को अक्टूबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

2016 में स्थापित, आईआईटी भिलाई को भारत सरकार द्वारा फेस-2 निर्माण के लिए 1090.17 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे। इस चरण के तहत, आईआईटी भिलाई परिसर की स्थापना कुटेलभाटा, दुर्ग जिले में 1,34,450 वर्ग मीटर के निर्मित क्षेत्र के साथ की गई थी। आईआईटी भिलाई ने अकादमिक कठोरता, व्यक्तिगत विकास और एक स्थायी जीवन शैली के लिए डिज़ाइन किया गया एक स्मार्ट, छात्र-केंद्रित परिसर विकसित किया। इस संस्थान को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 20 फरवरी 2024 को राष्ट्र को समर्पित किया गया था। आईआईटी भिलाई परिसर स्मार्ट बिल्डिंग सिस्टम, पूरी तरह से वाई-फाई सक्षम परिसर जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं के साथ पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन को एकीकृत करता है। परिसर को भविष्य की पीढ़ियों को प्रकृति के साथ रहने के आनंद की सराहना करने के लिए प्रेरित करने, युवा स्नातकों को पर्यावरणीय स्थिरता के साथ-साथ प्रौद्योगिकी में उन्नति की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए एक दृष्टि के साथ डिजाइन किया गया है। पर्यावरण की संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए, आईआईटी भिलाई का मास्टर प्लान अधिकांश पेड़ों और जल निकायों को बनाए रखते हुए मौजूदा प्राकृतिक संसाधनों की देखभाल के साथ तैयार किया गया है।

आईआईटी भिलाई के मास्टर प्लान को कई अनुकरणीय प्रदर्शन पुरस्कारों के साथ-साथ लार्ज डेवलपमेंट (एलडी) खंड में पांच सितारा रेटिंग के साथ सर्वाेच्च जीआरआईएचए पुरस्कार मिला है। आईआईटी भिलाई ने जीआरआईएचए एलडी रेटिंग और एनएससीआई सुरक्षा पुरस्कार 2021 के तहत पैसिव आर्किटेक्चर डिजाइन और ऊर्जा प्रबंधन जैसे कई अन्य पुरस्कार जीते हैं।

गोंड आदिवासी कला से प्रेरित, प्रवेश गलियारों में सांस्कृतिक रूप से निहित प्रतिष्ठान हैं जो छत्तीसगढ़ की विरासत का जश्न मनाते हैं। वर्तमान में आईआईटी भिलाई लगभग 185 करोड़ रुपये की 300 से अधिक राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय परियोजनाओं का नेतृत्व कर रहा है और 30 पेटेंट दायर किए गए हैं। आई.आई.टी. भिलाई विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतःविषय साइबर-भौतिक प्रणालियों (एन.एम.आई.सी.पी.एस.) पर राष्ट्रीय मिशन के तहत स्थापित एक सेक्शन 8 कंपनी, आई. आई. टी. भिलाई नवाचार और प्रौद्योगिकी फाउंडेशन (आई. बी. आई. टी. एफ.) की भी मेजबानी करता है।

अपने उत्कृष्ट कार्य की मान्यता में, आईबीआईटीएफ को हाल ही में ष्वित्तीय क्षेत्र के लिए प्रौद्योगिकी (फिनटेक)-प्रौद्योगिकी-संचालित नवाचार के माध्यम से हाशिए पर रहने वाले समुदायों को सशक्त बनानाष् शीर्षक के तहत श्रेणी ए हब के रूप में नामित किया गया है। आईआईटी भिलाई की सबसे उल्लेखनीय पहलों में से एक विद्या समीक्षा केंद्र, छत्तीसगढ़ है, जो राज्य भर के स्कूलों, शिक्षकों, छात्रों और वितरण प्रणाली के लिए एक केंद्रीकृत, वास्तविक समय डिजिटल निगरानी प्रणाली है।

छात्रों और पाठ्यपुस्तक डेटा को मानकीकृत और प्रमाणित करके, मंच ने 10 लाख गैर-मौजूद छात्र रिकॉर्ड की पहचान की और उन्हें समाप्त कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप रु 40 करोड़ की 60 लाख पाठ्यपुस्तकों की बचत हुई। इसके अलावा, गहन तकनीक समाधानों के माध्यम से जनजातीय समुदायों के उत्थान के लिए अपनी प्रतिबद्धता में, आईआईटी भिलाई द्वारा देश भर में कुल 54 जनजातीय विकास परियोजनाएं शुरू की गई हैं, जिनका कुल परिव्यय 19 करोड़ रुपये है।

वर्तमान में आईआईटी भिलाई में बीटेक, एमटेक, एमएससी और पीएचडी कार्यक्रमों के तहत 1525 छात्र नामांकित हैं। फेस-2 के विकास के पूरा होने के साथ, संस्थान न केवल अपने शिक्षण और अनुसंधान विकास कार्यक्षेत्रों में अपने दायरे और भूमिका का विस्तार करेगा, बल्कि सहयोगी परियोजनाओं में एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में और राज्य के तकनीकी रूप से सहायता प्राप्त विकास को बढ़ावा देगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर.Chief Minister Vishnu Dev Sai interacted with farmers at the tractor showroom during the GST Savings Festival मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शुक्रवार को GST बचत उत्सव के बीच औचक निरीक्षण पर देवपुरी स्थित ट्रैक्टर शोरूम पहुंचे। सीएम साय (CM Sai) ने यहां किसानों से आत्मीय संवाद कर जीएसटी कटौती पर उनकी प्रतिक्रिया और खरीदी में हुई बचत की जानकारी ली। वहीं शोरूम में ट्रैक्टर और हार्वेस्टर खरीदने आए किसानों को चाबी सौंपकर शुभकामनाएं दीं।

CG PRIME NEWS

सौंपी हार्वेस्टर की चाबी

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर के बिरोदा निवासी रवि कुमार साहू को उनके नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी। इस अवसर पर खुशी व्यक्त करते हुए रवि साहू ने कहा, “मैंने सपने में भी नहीं सोच था कि मैं नया हार्वेस्टर खरीदूंगा। मैं सेकेंड हैंड हार्वेस्टर खरीदने के बारे में सोच रहा था। जीएसटी उत्सव में नए हार्वेस्टर खरीद पर मुझे पूरे 2 लाख रुपए की बचत हुई है।

किसानों की चिंता का समाधान हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री मोदी और किसान हितैषी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ही कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने स्वयं मुझे मेरे नए हार्वेस्टर की चाबी सौंपी और मुझसे बेहद आत्मीयता से संवाद किया। मैंने उन्हें बताया कि मेरे पास दो एकड़ खेत है और अब हार्वेस्टर आने से मैं गांव में साझेदारी से और अधिक खेती कर पाऊंगा। रवि ने जीएसटी में कटौती के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

60 हजार रुपए की बचत हुई

मुख्यमंत्री साय ने अभनपुर कोलर से आए वरिष्ठ किसान ज्ञानिक राम साहू को उनके नए ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। मुख्यमंत्री से संवाद करते हुए साहू ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद नए ट्रैक्टर की खरीदी पर उन्हें पूरे 60 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा कि इस बचत से उनका परिवार त्योहार को और अच्छे से मना सकेगा।

सीएम ने किया लोगों से संवाद

ट्रैक्टर शो रूम के प्रोप्राइटर अशोक अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से संवाद में बताया कि जीएसटी में कटौती के कारण बिक्री में इजाफा हो रहा है। ग्राहकों का उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा पहले जो ट्रैक्टर 10.25 लाख रुपए का आता था, वह अब 9.75 लाख रुपए में उपलब्ध है। जिससे किसानों को 50 हजार रुपए की बचत हो रही है। इसी तरह 7.62 लाख का ट्रैक्टर अब 7.21 लाख और 6.51 लाख का ट्रैक्टर अब 6.11 लाख रुपए में मिल रहा है। कीमतों में कटौती और फेस्टिवल डिस्काउंट से किसानों की बड़ी बचत हो रही है। जीएसटी दर घटने के बाद हार्वेस्टर भी सस्ते हो गए हैं।

जीएसटी कटौती से बाइक खरीदी में 7 हजार की बचत

इसके बाद मुख्यमंत्री साय देवपुरी के बजाज बाइक शोरूम पहुंचे और यहां मौजूद ग्राहकों से GST कटौती पर आत्मीय चर्चा की। उन्होंने बाइक खरीदने आए संतोषी नगर निवासी एमडी गुलाब को उनकी नई बाइक की चाबी सौंपी। गुलाब ने बताया कि जीएसटी में कटौती के बाद बाइक खरीदने पर उन्हें 7 हजार रुपए की बचत हुई है। उन्होंने कहा मैंने बजाज प्लेटिना 110 सीसी बाइक खरीदी है, जिसकी पहले कीमत 89,000 रुपए थी, जो अब मुझे 82,000 रुपए में मिली।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लागू जीएसटी 2.0 ने आम जनता, किसानों और उपभोक्ताओं को वास्तविक राहत दी है। ट्रैक्टर, हार्वेस्टर और अन्य कृषि यंत्रों की कीमतों में आई कमी से किसानों को सीधा लाभ हो रहा है। जिससे उनकी खेती-किसानी और जीवनयापन और सुगम होगा। उन्होंने कहा कि इस जीएसटी बचत उत्सव से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम हुआ है और त्यौहारी सीजन में परिवारों की खुशियां बढ़ी हैं। यह सुधार न केवल आर्थिक गतिविधियों को गति दे रहा है बल्कि ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में उत्साह और समृद्धि का नया वातावरण भी बना रहा है।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Major accident at Raipur steel factory; 6 workers killed, 2 criticalछत्तीसगढ़ के रायपुर की एक निजी स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र का है। घायलों को इलाज के लिए पंडरी स्थित जिला अस्पताल लाया गया है।

सभी मृतकों का शव लाया गया जिला अस्पताल

स्टील फैक्ट्री में घायल कर्मचारियों को रायपुर जिला अस्पताल लाया गया है। कर्मचारियों की बॉडी बुरी तरह से झुलस गई है। हड्डियां नजर आ रही हैं। जिला अस्पताल में सभी 6 मृत कर्मचारियों के शव लाए गए हैं। डेडबॉडी बुरी तरह से झुलसी हुई दिख रही है। फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 6 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

जारी है रेस्क्यू अभियान

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर हैवी मशीनरी का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर गिर गया। इसी मशीनरी के नीचे काम कर रहे कर्मचारी दब गए। मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. ED conducts major raid in Chhattisgarh, raids homes of prominent businessmen including Raheja, Sultania, Meenakshi Group छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन छापे का दिन रहा। कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर ED ने रायपुर, बिलासपुर और धमतरी के नामी कारोबारियों के घर दबिश दी गई। ED ने रायपुर में रहेजा गु्रप के ठिकानों पर छापा मारा है। वहीं बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

दस्तावेज खंगाल रही

बताया जा रहा है कि वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की गई है। सुबह से ED की टीम घर के अंदर दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के मुताबिक घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की गई है। इसी को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है।

जानिए कस्टम मिलिंग स्कैम में केस

25 जुलाई 2025 को 140 करोड़ की कस्टम मिलिंग स्कैम केस में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की। 2700 मिलर्स से वसूली मामले में 3500 पेज का चालान कोर्ट में पेश हो चुका है। ईओडब्ल्यू दूसरा चालान जल्द पेश करने की तैयारी में है।

EOW के मुताबिक मनोज सोनी ने 33 जिलों से वसूली का जिम्मा अनवर ढेबर को दिया था। वहीं अनवर ने शराब दुकान के लिए प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले सिद्धार्थ सिंघानियां को जिम्मेदारी दी थी। सिद्धार्थ ने शराब दुकान के कर्मचारियों के माध्यम से कमीशन की वसूली कर पैसा रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के पास रायपुर पहुंचाया।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक टुटेजा के माध्यम से मनोज और रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचा। स्कैम के सिंडिकेट ने प्रति-क्विंटल 20 रुपए ‘कटÓ फिक्स किया था। इसमें मनोज सोनी सिंडिकेट ऑपरेट करता था। अनवर ढेबर के ऑर्डर पर 33 जिलों में वसूली हुई, जबकि कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के पास पैसा स्टोर होता था।

रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर दबिश

रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा गु्रप के संचालक रहेजा के घर और ऑफिस पर शुक्रवार सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के भीतर कागजातों की जांच और पूछताछ की जा रही है।

सुल्तानिया ग्रुप पर छापा

बिलासपुर में ED की टीम ने सुबह-सुबह सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर दबिश दी। सुल्तानिया गु्रप के मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर ईडी की टीम रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स, सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार है, जो कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं, कार्रवाई के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Chief District and Sessions Judge inspected Durg Central Jail प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल दुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में महिला प्रकोष्ठ में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी प्रकरण की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केंद्रीय जेल दुर्ग के अस्पताल में बीमार बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत हुए।

बंदियों के बनाए उत्पादों को देखा

प्रधान न्यायाधीश ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से उनके प्रकरण के बारे में जानकारी ली। जेल में बंदियों के द्वारा बनाये जा रहे एलईडी बल्ब, आचार, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों के प्रचार हेतु जिला न्यायालय दुर्ग परिसर में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सजायाफ्ता बंदियों के अपील संबंधी प्रकरणों को अद्यतन करने एवं बंदियों को प्रकरण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश जेल अधिकारियों को दिए।

नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति की जानकारी दी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नव आगंतुक बंदियों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के विषय में बताया गया तथा जो बंदी निजी अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता सलाह प्रदान कर उनकी पैरवी हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी गई।

जेल प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

जेल प्रशासन को ऐसे बंदी जिन्हें परिहार का लाभ दिया जा सकता है, उनके आवेदन के लंबित रहने के कारणों सहित जानकारी प्राधिकरण को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए जेल अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बंदियों को प्रदान की जाने वाली सभी मौलिक सुविधाएं, जिनमें स्वच्छ वातावरण, पौष्टिक भोजन, नियमित चिकित्सा जांच और शिक्षा के अवसर भी सम्मिलित हैं, को बिना किसी व्यवधान के प्रदान किया जाना सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव, जेल अधीक्षक, विधि अधिकारी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, एलएडीसीएस के कौंसिल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. The body of a missing rice mill businessman from Durg was found in the Shivnath river दुर्ग जिले में लापता राइस मिल कारोबारी की गुरुवार शाम को शिवनाथ नदी से शव बरामद कर लिया गया। राइस मिल कारोबारी दुर्ग कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता थे। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

CG PRIME NEWS

दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

कार एनीकट के पास छोड़कर नदी में कूद

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

एसडीआरएफ टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ाया। नदी में तेज बहाव के कारण शव लगभग 20 किलोमीटर दूर बह गया था। लगातार सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

21 हजार रुपए इनाम की थी घोषणा

अनिल बंसल के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित थे। उन्होंने बताया था कि अनिल जाते समय क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए थे और बिना किसी को बताए घर से निकले थे। उन्होंने अनिल की जानकारी देने वाले को 21,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

फोन हो गया था स्वीच ऑफ

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. IAS Vikassheel becomes the 13th Chief Secretary of Chhattisgarh वरिष्ठ आईएएस अधिकारी विकासशील छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव होंगे। छत्तीसगढ़ शासन मुख्य सचिव की नियुक्ति का गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। आईएएस (IAS) विकासशील प्रदेश के 13वें मुख्य सचिव होंगे। वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को रिटायर हो रहे हैं। उसी दिन शाम को वे विकास शील को औपचारिक रूप से पदभार सौंपेंगे।

13 वें मुख्य सचिव की नियुक्ति का आदेश जारी

परंपरा के अनुसार, जिस दिन नया मुख्य सचिव पदभार ग्रहण करता है, उस दिन कोई बड़ी मीटिंग नहीं होती। सिर्फ मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है। इसके बाद अगले दिन मंत्रालय में अफसरों की परिचयात्मक बैठक आयोजित की जाएगी। बतां दें कि एक नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक 12 मुख्य सचिव रह चुके हैं। शासन ने 13 वें मुख्य सचिव का आदेश जारी कर दिया है।

30 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

छत्तीसगढ़ के 13 वें मुख्य सचिव की नियुक्ति में 4 सीनियर आईएएस अधिकारियों को सुपरसीड किया गया है। जिन अफसरों को सुपरसीड किया उसमें रेणु गोनेला पिल्ले, सुब्रत साहू, अमित अग्रवाल और मनोज कुमार पिंगुआ शामिल हैं। नए मुख्य सचिव विकास शील का जन्म जून 1969 में हुआ था। इस हिसाब से जून 2029 में वे 60 साल के होंगे। यानी 30 सितंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद वे करीब पौने चार साल तक मुख्य सचिव रहेंगे। लंबे कार्यकाल की दृष्टि से वे छत्तीसगढ़ के तीसरे मुख्य सचिव होंगे।

प्रशासनिक दृष्टि महत्वपूर्ण नियुक्ति

आईएएस विकासशील की नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लंबा कार्यकाल मिलने के कारण उनसे शासन की योजनाओं और नीतियों को निरंतरता और स्थायित्व मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक सबसे लंबा कार्यकाल अमिताभ जैन का रहा है। जिन्होंने चार साल 10 महीने तक यह जिम्मेदारी संभाली। उनके बाद विवेक ढांड ने तीन साल 11 महीने तक पद पर काम किया था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. School Education Minister Gajendra Yadav conducted a surprise inspection of schools in Durg district प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री गजेन्द्र यादव ने गुरुवार को दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी स्थित पूर्व माध्यमिक एवं हाई स्कूल, नगपुरा के स्वामी आत्मानंद स्कूल(हिंदी/इंग्लिश) और ग्राम हिर्री के आत्मानंद/पूर्व माध्यमिक स्कूल का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्लास रूम में विद्यार्थियों से संवाद कर कोर्स की स्थिति, शिक्षण व्यवस्था, प्रैक्टिकल और त्रैमासिक परीक्षा की तैयारी पर चर्चा की।

cg prime news

मंत्री गजेंद्र ने किया दुर्ग जिले के स्कूलों का आकस्मिक निरीक्षण, बिना अनुमति NGO को दिया काम, प्राचार्य को लगाई फटकार

प्राचार्य को लगाई फटकार

स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने बच्चों की मांग पर अतिरिक्त कक्ष, डोम शेड और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने आश्वस्त किया। स्कूल शिक्षा मंत्री ने व्यवस्था में गड़बड़ी पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान गनियारी स्कूल में बिना अधिकारिक अनुमति के एनजीओ को कार्य दिये जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई।

नोटिस जारी करने निर्देश दिया

शिक्षा मंत्री ने जिला शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मंत्री यादव ने कहा कि शिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर संयुक्त संचालक आरएल ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा और विद्यालयों के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित थे।