Home » फीचर » Page 155
Category:

फीचर

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी के पैसों को गबन कर धोखाधड़ी करने वाले एक फरार आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को बेमेतरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी रितेश बंजारे ने कंपनी के उधारदाताओं से लोन की किस्त लेकर भी जमा नहीं किया था। उसने कुल 1,82771 रुपए की राशि गबन की थी। इस मामले में कंपनी में गबन करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अपराध दर्ज होने के बाद चौथा आरोपी रितेश फरार चल रहा था। जिसे वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

हर महीने किस्त लेकर भी नहीं किया जमा
स्पंदना स्फूर्ति फाइनेशियल लिमिटेड कंपनी में वर्तमान में बतौर क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप में ज्वाइन करने वाले राजकुमार केवर्त ने कंपनी में हुए लाखों के गबन और धोखाधड़ी का खुलासा करते हुए वैशाली नगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू की।

लाखों की धोखाधड़ी
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी ने क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर ज्वाईन करने के बाद पुराना रिकार्ड देखा। जिसके अवलोकन पर जानकारी मिली कि पूर्व में वर्ष 2021 में स्पंदना स्फूर्ति फाईनेशियल लिमिटेड कंपनी शाखा ऑफिस जवाहर नगर केएच ममोरियल स्कूल के पास दुर्गा मंदिर के सामने वैशाली नगर में स्थित था, उस समय शाखा प्रबंधक गीता राम साहू जो कि 02.10.2021 से 13.01.2023 तक पदस्थ था। गीता राम साहू के द्वारा उधारकर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त प्रत्येक माह ली गई और शाखा में जमा नहीं किया। इस प्रकार गीता राम साहू ने कुल 3,16,002 रुपए जमा नहीं किए। अविनाश यादव, पिता बालेश्वर यादव उम्र 29 वर्ष जो कि दिनांक 10.04.2022 से 08.01.2023 तक क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने उधारकर्ता ग्राहकों से लोन की किस्त लेकर कुल 2,23,595 रुपए जमा नहीं किया। रितेश बंजारे पिता राधेश्याम बंजारे उम्र 27 वर्ष दिनांक 02.12.2022 से 10.02.2024 तक क्रेडिट असिटेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने गा्रहकों से लोन की किस्त लेकर कुल 301036 रुपए जमा नहीं किया। बृजलाल साहू पिता दशरथ साहू उम्र 29 वर्ष दिनांक 02.12.2022 से 16.02.2024 तक क्रेडिट असिस्टेंट के पद पर कार्य करता था। जिसने भी लोन की किस्त लेकर 182771 रुपए कंपनी में जमा नहीं किया।

तीन आरोपियों को पहले किया गिरफ्तार
थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक-144/2024 धारा 420, 409, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। भिलाई नगर के निर्देशन में उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा आरोपियों की पतासाजी के लिए टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच मुखबीर के सूचना मिलने पर आरोपी गीता राम साहू उर्फ करण पिता गोरे लाल साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कोईदा पोस्ट कोईदा वाया लवन बलौदा बाजार थाना कसडोल, ब्रिजलाल साहू, पिता दशरथ साहू उम्र 27 वर्ष पता टोगो पथरा तहसील पिथौरा पंचायत पोस्ट सुखीपाली थाना पिथौरा महासमुंद, अविनाश यादव पिता बालेश्वर यादव उम्र 25 वर्ष निवासी नवापानी पोस्ट बोंदा तहसील सरायपाली जिला महासमुंद को गिरफ्तार किया गया।

फरार आरोपी बेमेतरा से गिरफ्तार
आरोपीगणों से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर आरेपीगणों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर दिनांक 28 दिसंबर 2024 को ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया था। एक अन्य आरोपी रितेश बंजारे जो फरार था उसकी पतासाजी की जा रही। इसी बीच मुखबीर से सूचना मिली की रितेश बंजारे जिला बेमेतरा में है। जिसके बाद टीम को बेमेतरा रवाना किया गया। पुलिस पार्टी ने आरोपी रितेश बंजारे, पिता राधेश्याम बंजारे, उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम भीखमपुर जिला बेमेतरा को शुक्रवार को पकड़कर थाना वैशाली नगर लाकर अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया। आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। जिसके बाद उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।0

CG PRIME NEWS

CG Prime News@कोरबा. छत्तीसगढ़ में एचएमपीवी वायरस (HMPV VIRUS) का पहला केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। चीन में कथित रूप से कोरोना के बाद कहर बरपाने वाले इस वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने पहले ही राज्य सरकारों को अलर्ट कर दिया था। जिसके बाद प्रदेश के कोरबा जिले में एक तीन साल के बच्चे में एचएमपीवी वायरस की पुष्टि की गई है।

बिलासपुर के जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि पड़ोसी जिले कोरबा के निवासी एक व्यक्ति के तीन वर्षीय पुत्र को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत थी। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया।

Read more: Video: मालगाड़ी में बैठकर खूंखार तेंदुआ पहुंचा भिलाई, BSP प्लांट के अंदर किया शिकार, दो दिन बाद भी नहीं पकड़ा गया….

आईसीयू में बच्चे का चल रहा उपचार
डॉ. तिवारी ने बताया कि बालक के ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से संक्रमित होने की आशंका से जांच के लिए उसका नमूना रायपुर के एम्स में भेजा गया था। एम्स से प्राप्त रिपोर्ट में बच्चे को एचएमपीवी से संक्रमित पाया गया है। संक्रमित बच्चे को अस्पताल में मौजूद अन्य मरीजों से अलग कर आईसीयू में रखा गया है, जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है।

बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में 3 साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। हालांकि बच्चा स्वास्थ्य है। उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। बता दें कि अभी तक कर्नाटक, गुजरात में केस की पुष्टि हुई थी। हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है।

जानिए क्या है HMPV वायरस
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) न्यूमोविरिडे परिवार का हिस्सा है। यह एक श्वसन वायरस है जो हल्की सर्दी से लेकर निमोनिया और ब्रोंकियोलाइटिस जैसे गंभीर फेफड़ों के संक्रमण तक की बीमारियों का कारण बनता है। यह छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों को तेजी से अपनी चपेट में लेता है।

cg prime news

CG Prime News@राजनांदगांव. छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh nagar nigam chunav 2025) में कांग्रेस पार्टी को एक के बाद एक बड़ा झटका लग रहा है। शुक्रवार को मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने पार्टी छोड़ दी। उन्होंने जिला अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। 1988 से कांग्रेस में छात्र नेता के तौर पर शामिल हुए अनिल मानिकपुरी वर्तमान में जिला अध्यक्ष थे।

Read more: छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव: वोटिंग के लिए तीन दिन की छुट्टी, सरकार ने जारी किया आदेश

बोले दु:खी मन से छोड़ रहा पार्टी
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल मानिकपुरी ने राजनांदगांव में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने इस्तीफा के माध्यम से कहा है कि, उन्होंने बड़े दुखी मन से पार्टी छोडऩे का फैसला किया है। उन्होंने वर्ष 1988 से कांग्रेस के छात्र संगठन से जुड़कर अपनी राजनीतिक की शुरूआत की थी और आज नवीन जिला- मोहला मानपुर-अम्बागढ़ चौकी के जिला कांग्रेस अध्यक्ष पद तक की लंबी यात्रा तक 36 वर्षो से कांग्रेस के निष्ठावान समर्पित कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को तन-मन-धन योगदान दिया है। उन्होंने पार्टी में तवज्जो नहीं मिलने पर नाराजगी जाहिर की है।

Read more: छत्तीसगढ़ के जेलों में बंद कैदी पढ़ेगे पांच्जन्य और ऑर्गेनाइजर मैगजीन, जेल DG बोले कैदियों के सुधार में अहम कदम

कांग्रेस प्रत्याशियों ने ले लिया नाम वापस
नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को शुक्रवार को बड़े झटके लगे हैं। रायगढ़ नगर निगम से 2 पार्षद प्रत्याशी और भिलाई से एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है। ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है। महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। पार्षद पद के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। इससे पहले कल, धमतरी में कांग्रेस मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (CG Nagar nigam chunav 2025) के मद्देनजर सरकार ने चुनाव के बीच छुट्टी को लेकर एक आदेश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किए गए इस आदेश में मतदान की तारीखों पर सार्वजनिक अवकाश जारी किए जाने की बात लिखी है।

इस दिन रहेगा अवकाश
आदेश के मुताबिक 11 फरवरी मंगलवार, 17 फरवरी सोमवार, 20 फरवरी गुरुवार को मतदान के दिन सार्वजनिक और सामान्य अवकाश रहेगा। इस आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि 23 फरवरी को भी मतदान होना है, हालांकि इस दिन रविवार है इसलिए अलग से सामान्य अवकाश की घोषणा नहीं की गई है।

Read more: CG निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका, धमतरी में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का नामांकन रद्द

आज नाम वापसी का आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में नाम वापसी का आज आखिरी दिन है। शुक्रवार शाम तक चुनाव चिन्ह भी जारी हो जाएगा। 11 फरवरी को वोटिंग और 15 फरवरी को इसके नतीजे आ जाएंगे। महापौर पद के लिए 109, अध्यक्ष पद के लिए 816 कैंडिडेट हैं। पार्षद पद के लिए 10 हजार से ज्यादा लोगों ने नामांकन दाखिल किया है।

कांग्रेस को लगा झटका
नाम वापसी के आखिरी दिन फिर कांग्रेस को फिर झटके लगे हैं। रायगढ़ नगर निगम से 2 पार्षद प्रत्याशी और भिलाई से एक कांग्रेस कैंडिडेट ने नाम वापस लिया है। ऐसे में तीनों जगह बीजेपी कैंडिडेट को वॉकओवर मिल गया है। अब तक 7 जगह बीजेपी प्रत्याशियों की जीत हो चुकी है। इससे पहले गुरुवार को धमतरी में कांग्रेस मेयर कैंडिटेट विजय गोलछा और विश्रामपुर नगर पंचायत में अध्यक्ष प्रत्याशी का नामांकन रद्द हो चुका है।

शासकीय कर्मचारी बी नागेश्वर राव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया सच

लक्ष्मीपति राजू आंध्रा के कलिंग राजपूत हैं: राव

CG Prime News@भिलाई. शासकीय कर्मचारी बी नागेश्वर राव ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस (press conference) लेकर निगम के वार्ड -67 के कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू सहित पुलिस (Police) की कार्यप्रणाली पर कई गंभीर आरोप लगाए। नागेश्वर राव ने आरोप लगाया कि उन पर फर्जी FIR दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया था।

इस पर पीएमओ (PMO) से पुलिस (Police) विभाग से जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि जांच पूरी कर न्यायालय में पेश कर दिया गया है। जबकि सूचना के अधिकार के तहत पता चला कि चालान न्यायालय में पेश नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्षद लक्ष्मीपति राजू का ओबीसी सर्टिफिकेट फर्जी है। उनकी जाति कलिंग राजपूत और समाज कलिंग संगम है। सेंट्रल आंध्रा में ओबीसी में आते हैं। इन सभी मामलों की शिकायत राव ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी आला अधिकारियों से की है, लेकिन सालों से वे न्याय पाने आज भी भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी के खिलाफ पुलिस में शिकायत होती है, तो पुलिस पहले उसकी जांच करती है। उसके बाद FIR दर्ज करती है, लेकिन लक्ष्मीपति राजीव के प्रभाव में आकर भिलाईनगर थाना के तत्कालीन टीआई ने हमारे खिलाफ अपराध दर्ज किया।

टीआई ने फोन कर थाना बुलाया, भेज दिया जेल

B नागेश्वर ने बताया कि तत्कालीन भिलाई नगर थाना प्रभारी ने फोन करके उसे थाना में बुलाया और इसके बाद सीधे प्रकरण बनाकर शाम को कोर्ट में पेश कर दिया। यहां तक पुलिस ने मेरे परिवार को सूचना तक नहीं दी। उन्होंने ने कहा कि जब तक हमारे सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखा हूं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर अपनी बात रखने लगा। हमें न्याय नहीं मिला तो परिवार समेत गलत कदम उठाने पर मजबूर हो जाऊंगा।

झूठी FIR के कारण 33 दिन जेल में गुजारे

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेहरू नगर निवासी बी नागेश्वर राव ने कहा कि पार्षद लक्ष्मीपति राजू ने उन पर 5 अलग-अलग झूठे एफआईआर दर्ज करवाए। इस कारण उन्हें करीब 33 दिन जेल में गुजारना पड़ा। चाकू दिखाकर धमकाने और गाली-गलौज वाले मामले में भी फर्जी एफआईआर दर्ज कराया गया, जिस दिन अपराध दर्ज करवाया गया, उस दिन राव दूसरी जगह पर थे। इसका खुलासा सीडीआर से हुआ है।

जाति मामले में अब तक नहीं की गई कोई कार्रवाई

उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपति राजू ने ओबीसी के फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर चुनाव लड़ा है। राजू कलिंगा राजपूत हैं और समाज कलिंगा संगम है। इस पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी से सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगे जाने पर बताया गया कि जाति प्रमाण-पत्र नहीं मिल पा रहा है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ की स्टील सिटी भिलाई में एक खूंखार तेंदुए (Leopard) की आमद से शहर के लोग दहशत में है। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai steel plant) के परिसर में तेंदुआ के घूमने और शिकार का वीडियो वायरल हुआ। पहले तो वन विभाग और मैत्री बाग जू प्रबंधन ने इसे हल्के में लिया और वायरल वीडियो को फर्जी बताया। जब तेंदुए के गाय का शिकार करने का वीडियो सामने आया तब जाकर वन विभाग ने जांच पड़ताल की और बीएसपी प्लांट के अंदर तेंदुए होने की पुष्टि की। DFO दुर्ग का कहना तेंदुआ दल्लीराजहरा के जंगल से निकलकर गुड्स ट्रेन में बैठकर तेंदुआ भिलाई पहुंचा है।

Read more: CG में 6 वीं की आदिवासी छात्रा से स्कूल के लड़कों ने किया गैंगरेप, तबीयत बिगड़ी तो हुआ प्रेग्नेंसी का खुलासा

मिले पंजे के निशान
दुर्ग डीएफओ चंद्रशेखर सिंह परदेशी ने बताया कि पिछले दो दिनों से भिलाई में तेंदुए की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। प्लांट के अलग-अलग हिस्सों में उसके पंजों के निशान मिले हैं। वह अभी भी बीएसपी क्षेत्र में ही घूम रहा है। इस दौरान उसने एक गाय का भी शिकार किया है।

लोगों से अकेले नहीं निकलने की अपील
DFO ने लोगों से अपील की है कि वे सुनसान जगहों पर न जाएं और समूह में रहें। प्लांट में शिफ्ट के दौरान सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। भिलाई स्टील प्लांट में तेंदुए की मौजूदगी से हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने सभी कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है

रेस्क्यू के लिए बनाई गई 7 टीमें
डीएफओ ने बताया कि तेंदुए का रेस्क्यू करने के लिए 7 टीमों को तैनात किया है। मंगलवार रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। रेस्क्यू का काम जारी है। टीमों में वन विभाग के विशेषज्ञों के अलावा सीआईएसएफ और मैत्री बाग के अनुभवी सदस्य भी शामिल हैं।

जगह-जगह लगाए गए हैं ट्रैप कैमरे
वन विभाग ने तेंदुए का लोकेशन जानने और उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कई स्थानों पर ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। पिंजरे में चारा रखकर उसे फंसाने की कोशिश की जा रही है। टीम ड्रोन की मदद से भी तेंदुए की लोकेशन ट्रैक कर रही है। यदि तेंदुआ किसी सुरक्षित स्थान पर देखा जाता है, तो उसे बेहोश करने के लिए ट्रैंक्विलाइजर गन का इस्तेमाल किया जाएगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@मुंगेली. मुंगेली में एसीबी (ACB) ने गुुरुवार को एक रिश्वतखोर पटवारी और उसके असिस्टेंट को किसान से एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जमीन का सीमांकन करने के एवज में पटवारी ने 5 लाख रुपए डिमांड की थी। फिर 4 लाख में सौदा हुआ।

RI की भूमिका की जांच
एसीबी के अफसरों ने बताया कि, इस केस में आरआई (RI) नरेश साहू का भी नाम आया है। लेकिन, जब रेड की कार्रवाई की गई, तब वो मौके पर नहीं था। लिहाजा, नरेश साहू की भूमिका की जांच की जा रही है। आरोपी पटवारी के बयान के आधार पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Video: पुलिस ने BSP की भट्टी में जलाया 242 किलो गांजा, 46 हजार से ज्यादा नशीली कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट पर चला जेसीबी

यह है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ के रहने वाले वैभव सोनी किसान हैं। गांव में उनकी 26 एकड़ जमीन है। उन्होंने अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए पटवारी सुशील जायसवाल और आरआई नरेश साहू से संपर्क किया। जिस पर आरआई और पटवारी ने उनसे जमीन का सीमांकन करने के एवज में पांच लाख रुपए की मांग की। जिसके बाद पीडि़त किसान ने इस मामले की शिकायत एसीबी में कर दी।

सौदा तय हुआ 4 लाख में
एसीबी ने शिकायत की जांच और सत्यापन कराने के बाद पटवारी और आरआई को ट्रेप करने पहले किसान को वीडियो-ऑडियो रिकार्डिंग बनाकर सबूत जुटाने कहा। इस पर किसान दोबारा पटवारी से संपर्क किया। तब पटवारी और आरआई ने 4 लाख रुपए में सौदा तय किया। सत्यापन कराने के बाद एसीबी ने शिकायत को सही पाया।

असिस्टेंट को पैसे देने कहा
इसके बाद पटवारी ने किसान को पैसे लेकर ऑफिस बुलाया। अपने असिस्टेंट गुलाब दास मानिकपुरी को पैसे देने के लिए कहा। एसीबी की टीम इस पर नजर रख रही थी। जैसे ही वैभव ने पैसे निकालकर गुलाब दास को दिया। एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। जिसके बाद टीम ने पटवारी सुशील जायसवाल को भी दबोच लिया। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ की जेलों में कैदी अब पांच्जन्य और ऑर्गेनाइजर मैगजीन पढ़ सकेंगे। जेलों में पढ़ाई की सुविधाओं और लाइब्रेरी को बेहतर बनाने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जेल प्रशासन की मंशा है कि कैदी समसामयिकी के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और राष्ट्रप्रेम के विषय में भी जागरूक रहें। जेल डीजी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जेल में यह पहल जेलों में कैदियों के सुधार की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकता है। इससे कैदियों का मानसिक विकास होगा। कैदियों के जेलों से बाहर जाने के बाद उनके समाज में पुन: स्थापित होने की प्रक्रिया को भी ये प्रोत्साहित करेंगी।

एक लाख से अधिक पुस्तकें पहले से उपलब्ध
छत्तीसगढ़ की जेलों में एक लाख से अधिक पुस्तकें पहले से ही उपलब्ध हैं। अब पांच्जन्य एवं ऑर्गनाइजर की उपलब्धता से कैदियों का ज्ञान और बढ़ेेगा। इन मैगजीनों के माध्यम से कैदी न केवल समसामयिक मुद्दों पर अपने विचारों को धार दे सकेंगे, बल्कि सनातन भारतीय संस्कृति और परंपराओं से भी परिचित होंगे। कैदियों की सुधार की दिशा में अहम कदम होगा।

जेलों में सुधार को प्राथमिकता
नई सरकार जेलों के सुधार की दिशा में काम करने को प्राथमिकता दे रही है। हाल ही में प्रदेश की विभिन्न जेलों का निरीक्षण किया था। इसमें उन्होंने पाया कि जेलों की लाइब्रेरी में ये दोनों ही पुस्तकें नहीं हैं। इसके बाद जेल प्रबंधन ने इन दोनों पत्रिकाओं को सभी जेलों में कैदियों के लिए उपलब्ध कराए जाने की दिशा में काम शरू कर दिया। जेल प्रबंधन का मानना है कि इससे कैदियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जानकारी मिलेगी।

cg prime news

46 हजार से ज्यादा नशीली कैप्सूल, इंजेक्शन, टेबलेट पर चला जेसीबी

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में नारकोटिक्स एक्ट (Narcotics Act) के अन्तर्गत जप्त मादक पदार्थों को गुरुवार को अलग-अलग जगहों पर नष्ट किया गया। नारकोटिक्स सेल, पुलिस मुख्यालय, रायपुर के आदेशानुसार जप्त मादक पदार्थों के नष्टीकरण के लिए जिला स्तर पर गठित की गई ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष एसपी दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि 81 प्रकरणों में दुर्ग जिले के अलग-अलग थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र और नेवई में कराया गया।

242 किलो से ज्यादा गांजा जलाया
मादक पदार्थों और नशीली दवाईयों के नष्टीकरण योग्य कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किग्रा. गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 45,0613 टेबलेट , 46,158 केप्सूल का नष्टीकरण भिलाई इस्पात संयंत्र में कराया गया। 3299 नशीली सीरप और 208 नग इंजेक्शन का नष्टीकरण नेवई क्षेत्र में जेसीबी चलाकर किया गया। एसपी ने बताया कि दुर्ग जिले में पूर्व में भी मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया था।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। धमतरी में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन निरस्त (mayor candidate Nomination cancel) हो गया है। भाजपा ने निगम ठेकेदार और लाभार्थी होने पर आपत्ति जताई थी। जिस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने दोनों पक्षों को सुना और फिर नामांकन रद्द कर दिया है। धमतरी में महापौर पद के लिए 19 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है। वहीं, पार्षद पद के लिए 165 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। निगम के कुल 40 वार्डों में कड़ी टक्कर है।

अब तिलक सोनकर धमतरी से कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी हो सकते हैं। तिलक सोनकर को पार्टी-बी फॉर्म दे सकती है। नामांकन में केवल तिलक सोनकर ने ही कांग्रेस पार्टी का नाम लिखा है। पार्टी से बी-फॉर्म मिलने पर वे आधिकारिक रूप से कांग्रेस प्रत्याशी बन जाएंगे।

कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने पर पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि, धमतरी कलेक्टर पर दबाव बनाकर ये काम किया गया है। सीएम हाउस से उनके पास कॉल गया था। सरकार कलेक्टर का कॉल डिटेल सार्वजनिक करे। विजय गोलछा निगम के रजिस्टर्ड ठेकेदार भी नहीं हैं।

यहां चुनाव के पहले जीते पार्षद
इधर छत्तीसगढ़ में 4 जगह वोटिंग से पहले ही 4 पार्षद भी जीत गए हैं। इसमें बिलासपुर और दुर्ग नगर निगम से 1-1 और कटघोरा नगर पालिका से ही 2 प्रत्याशियों को वॉक ओवर मिल गया। यहां कांग्रेस बीजेपी के अलावा कोई और पार्टी या निर्दलीय प्रत्याशी नहीं उतरा था।

दुर्ग में वोटिंग से पहले बनी भाजपा पार्षद
दुर्ग वार्ड नंबर 21- कांग्रेस प्रत्याशी मीरा सिंह ने नाम वापसी के दिन नामांकन वापस ले लिया। इससे भाजपा प्रत्याशी विद्यावती सिंह निर्विरोध पार्षद निर्वाचित हो गईं। इस वार्ड से भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं भरा था।

इन जगहों पर भी मिली जीत
बिलासपुर वार्ड नंबर 13- यहां से कांग्रेस उम्मीदवार श्याम पटेल ने नामांकन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र ही जमा नहीं किया। जिसके चलते उसका नामांकन निरस्त हो गया और बीजेपी प्रत्याशी रमेश पटेल को वॉकओवर मिल गया।

कोरबा जिले के कटघोरा वार्ड 13- भाजपा प्रत्याशी का एकमात्र नामांकन दाखिल हुआ, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल ही नहीं किया।

कटघोरा के ही वार्ड 18- कटघोरा के ही वार्ड-18 में भी बीजेपी को ही वॉकओवर मिला। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने बुधवार को नामांकन वापस ले लिया।

भिलाई स्टील प्लांट की दमन भट्टी में किया गया नस्तीकरण

81 प्रकरणों में 242.89 किलोग्राम गांजा, हेरोइन, ब्राउन शुगर, टेबलेट और इंजेक्शन्स का हुआ नष्टीकरण

CG Prime News@भिलाई. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला की अध्यक्षता में जिला दुर्ग (durg district) के विभिन्न थानों में नारकोटिक्स एक्ट के तहत जप्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण किया गया। यह कार्यवाही भिलाई इस्पात संयंत्र एवं नेवई में संपन्न हुई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और सहायक आबकारी आयुक्त C आर साहू भी उपस्थित थे।

इस नष्टीकरण कार्यवाही में कुल 81 प्रकरणों में 242.89 किलोग्राम गांजा, 19.31 ग्राम हेरोईन, 130.63 ग्राम ब्राउन शुगर, 450613 नग टेबलेट्स, 46158 नग केप्सूल, 3299 नग सीरप और 208 नग इंजेक्शन को नष्ट किया गया।

इससे पूर्व भी दुर्ग रेंज में मादक पदार्थों के नष्टीकरण की कार्यवाहिया की जा चुकी हैं, जिससे क्षेत्र में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई को स्पष्ट किया गया है।

भिलाई . पूरी दुनिया को विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से जोडऩे वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट अब छत्तीसगढ़ के टेक्नोक्रेट्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ क्लाउट कंप्यूटिंग की नई टेक्नोलॉजी सिखाएगी। मंगलवार को भिलाई के रूंगटा आर-1 इंजीनियरिंग कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सर्टिफिकेशन सेंटर की स्थापना कर दी है। आने वाले कुछ महीनों में माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से माइक्रोसॉफ्ट लर्न इमेजिन कप परीक्षा कराई जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के होनहार टेक्नोक्रेट्स भी हिस्सा लेंगे।

परीक्षा के विजेता छात्रों को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्यम नडेला से मिलने का मौका मिलेगा। इससे पहले कंपनी की तरफ से एआई, मशील लर्निंग, डाटा साइंस जैसी सभी फील्ड के एक्सपर्ट इस सेंटर में आकर कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों के विशेष सेशन लेंगे। अमरीका से लेकर दुनिया के हर कोने में स्थापित माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर डेवलपर्स छत्तीसगढ़ आएंगे। खास बात यह है कि, माइक्रोसॉफ्ट छत्तीसगढ़ के कंप्यूटर साइंस विद्यार्थियों को इमेजिन कप परीक्षा की फीस में भारी भरकम छूट देगा।

माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन सेंटर की शुरुआत

रूंगटा कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन सेंटर के उद्घाटन सत्र में कंपनी के नोएडा स्थित माइक्रोसॉफ्ट इंडिया कार्यालय से सीनियर कंसलटेंट राजेश पंचाल और साकेत कुमार शामिल हुए। उन्होंने कॉलेज में माइक्रोसॉफ्ट की सबसे बड़ी अजयोर डेवलपमेंट कम्युनिटी की भी शुरुआत की। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से भेजा गया संदेश कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों को सुनाया गया।

इसके अलावा दोनों सीनियर कंसलटेंट ने माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड टेक्नोलॉजी की हैंड्सऑन ट्रेनिंग भी दी। कंसलटेंट ने बतायाा कि माइक्रोसॉफ्ट अजयोर कम्युनिटी के जरिए छत्तीसगढ़ के टेक्नोक्रेट्स सीधे तौर पर दुनिया की शीर्ष कंपनी के साथ सीधे जुड़ सकेंगे। इस सर्टिफिकेशन सेंटर से विद्यार्थियों को नई प्रोग्रामिंग टेक्नोलॉजी से भी रूबरू होने का मौका मिलेगा।

भिलाई में होंगे माइक्रोसॉफ्ट के इवेंट्स

माइक्रोसॉफ्ट अजयोर कम्युनिटी की स्थापना के बाद अब छत्तीसगढ़ व भिलाई देश-दुनिया में पहचान बनाएगा। माइक्रोसॉफ्ट के टेक्नीकल इवेंट्स भिलाई में होंगे। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के 3 महीने से एक साल के सर्टिफिकेशन कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को सॉफ्टवेयर और आईटी कंपनियों की नौकरियों में प्राथमिकता मिल सकेगी। इससे उनकी सैलरी ग्रोथ में जबरदस्त इजाफा हो सकेगा।

माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन को दुनियाभर में कीमती समझा जाता है। ऐसे में इस कीमती सर्टिफिकेशन कोर्स और माइक्रोसॉफ्ट अयजोर डेवलपमेंट कम्युनिटी से छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग विद्यार्थी भी जुड़ सकेंगे। माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफिकेशन सेंटर और अजयोर डेवलपमेंट कम्युनिटी भिलाई की स्थाापना के कार्यक्रम में रूंगटा आर-१ ग्रुप के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा, सोनल रूंगटा, डायरेक्टर जनरल डॉ. मनीष मनोरिया, डॉ. एडविन एंथोनी डॉ. एजाजुद्दीन, डॉ. मनोज वर्गीस और डॉ. संजीव शुक्ला मौजूद रहे।