Home » क्राइम » Page 11
Category:

क्राइम

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. सरकारी नौकरी लगने की मन्नत पूरी होने पर दुर्ग जिले की 12 वीं बोर्ड टॉपर महिमा नवरात्रि में पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ निकली थी। राजनांदगांव जिले में वह हिट एंड रन की शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार थार सवार ने उसे बेहरमी से सड़क पर कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।

भिलाई के जामुल अटल अवास निवासी महिमा साहू का शव जब उसके घर पहुंचा तो परिजनों रो-रोककर बेहाल हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किस तरह से खुद को संभाले। महिमा घर की इकलौती कमाऊ सदस्य थी।

ऐसे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा

मिली जानकरी के अनुसार भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा साहू अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी। पैदल यात्रा का माहौल जयकारों से गूंज रहा था।

महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में बेकाबू थार क्रमांक CG04 QC 8007  आते देख दोनों घबरा गए। इसी दौरान बहनों का हाथ छूट गया। थार ने महिमा को टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालु तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी से कुचलकर भाग गया ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे। लोग “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार थार महिमा को टक्कर मारकर फरार हो गया। 20 साल की महिमा साहू 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। कलेक्टर बनना चाहती थी। वहीं, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी भी कर रही थी। घटना सोमनी थाना इलाके की है।

मन्नत मांगी थी माता से

बता दें, कि महिमा ने सरकारी नौकरी लगने के तीन साल पहले मन्नत मांगकर डोंगरगढ़ जाने का संकल्प लिया था। यह तीसरा और अंतिम वर्ष था। आठ महीने पहले ही उसे कोंडागांव में सरकारी नौकरी मिली थी।

मनोकामना पूरी होने के बाद वह डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन माता के दरबार तक पहुंच नहीं सकी। परिवार के मुताबिक, युवती ने संकल्प लिया था कि नौकरी लगने के बाद लगातार तीन वर्षों तक दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जाएगी। इस वर्ष वह अंतिम बार जा रही थी।

CG PRIME NEWS

CG  Prime News@दिल्ली. Violence in Ladakh: Protesters demanding full statehood set CRPF vehicle on fire लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग लेकर प्रदर्शनकारी बुधवार को हिंसक हो गए। छात्रों और सुरक्षाबलों की झड़प हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। वहीं सीआरपीएफ की गाड़ी में भी आग लगा दी। झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की।

CG PRIME NEWS

लद्दाख में हिंसा: पूर्ण राज्य का दर्जा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी जलाई, भाजपा ऑफिस फूंका

मिली जानकारी के अनुसार छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को लद्दाख बंद बुलाया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की।

सोनम वांगचुक ने की शांति की अपील

लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने कहा, यह लद्दाख के लिए दु:ख का दिन है। हम पांच साल से शांति के रास्ते पर चल रहे थे। अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल चलकर गए। आज हम शांति के पैगाम को असफल होते हुए देख रहे हैं। हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है। मैं लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि इसे रोक दें।

ये लद्दाख के मुद्दे का समर्थन नहीं है। इससे स्थिति और गंभीर होती जाएगी। मैं अपील करता हूं प्रशासन से कि गोलाबारी रोक दें। हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन अपना दबाव छोड़ दें। युवा भी हिंसा रोक दें, हमारी यही अपील है। हम लद्दाख और देश में अस्थिरता नहीं आने देना चाहते।

प्रदर्शन करने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे

आंदोलनकारियों ने मंगलवार की रात को 24 सितंबर को लद्दाख बंद का आह्वान किया था। भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। लोगों से लेह हिल काउंसिल पहुंचने की अपील की। इसका असर दिखा और बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।

पुलिस-प्रदर्शनकारियों की झड़प

लेह हिल काउंसिल के सामने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। जब आंदोलन कारी आगे बढ़े तो पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, लेकिन भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई और तोडफ़ोड़ की। देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारी भी उग्र प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी करने लगे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s gutkha king Gurmukh Jumnani arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गुटखा किंग के नाम से मशहूर गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी (GST) की टीम ने बुधवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले की दो अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापे के बाद से गुरमुख फरार था। लगभग एक महीने की कोशिश के बाद आखिरकार जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से पकड़ लिया है।

दूसरे राज्यों में भी करता था सप्लाई

गुटखा किंग जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोपी दुर्ग जिले के गनियारी और कोनारी गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन करता था। गनियारी गांव में एक महीने पहले जब जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी तो वह मौके से फरार हो गया था। यहां तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण करता था। जिसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जाती थी।

करोड़ों रुपए का कच्चा माल किया था जब्त

दुर्ग जिले के कोनारी वार्ड में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण का खुलासा हुआ। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए की सुपारी और एसेंस बरामद किया था। इस कार्रवाई के बाद जीएसटी ने भी अपनी जांच तेज की और गुरमुख जुमनानी के नेटवर्क पर निगाहें टिका दीं।

खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला।

10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four youths arrested in Bhilai for betting worth lakhs through UNCLE BetG app एशिया कप में भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का दुर्ग पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। सट्टा खिलाने वाले 4 युवकों को भिलाई नगर पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 4 मोबाइल और 32,500 कैश सहित कुल 1.32 लाख रुपए का माल जब्त किया है। मामला भिलाई नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जिस एप पर आरोपी सट्टा खिला रहे थे, वह 10 हजार रुपए उधार पर खरीदा था।

जयंती स्टेडियम मैदान के पास लगा रहे थे दाव

पुलिस ने बताया कि 22 सितंबर को पुलिस को से सूचना मिली कि जयंती स्टेडियम मैदान, सिविक सेंटर भिलाई में युवक मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खेल रहे हैं। सूचना पर थाना भिलाई नगर की टीम मौके पर पहुंची तो 4 युवक मोबाइल के जरिए हिसाब-किताब करते हुए पकड़े गए। इस मामले में पुलिस ने अनिल सिंह साही उर्फ झूमरू (32 वर्ष), निवासी रुआबांधा बस्ती, मयंक गावंडे (32 वर्ष), निवासी सेक्टर-5, सड़क 26, क्वार्टर-5्र, भिलाई नगर, सत्यम साहू (24 वर्ष), निवासी रिसाली सेक्टर और निखिल साहू (22 वर्ष), निवासी रुआबांधा यादव चौक को गिरफ्तार किया है।

लाखों का कारोबार

मुख्य आरोपी ने सट्टा एप उधार में खरीदा था। उसने अपने मोबाइल में क्रिकेट लाइन गुरु एप डाउनलोड किया था। साथ ही 10 हजार रुपए में UNCLE BetG एप उधार में लिया। इसी एप को उसने साथी को इस्तेमाल के लिए दिया और फिर सट्टेबाजी का खेल शुरू हुआ। एप के जरिए मैच के हर ओवर-बॉल पर रेट तय कर दांव लगाया जा रहा था।

चल रहा था पैसे का लेन-देन

आरोपी उधार के एप पर लाइव रेट आते ही हिसाब लगाकर रुपए का लेन-देन कर रहे थे। मास्टरमाइंड अनिल सिंह ने बताया कि 21 सितंबर को उसने हर्ष देवांगन, रवि सोनकर और भूनेश्वर चंद्राकर से UNCLE BetG एप 10,000 में उधार लिया और साथी मयंक को दिया। जो कि मैच में हार-जीत का दांव लगा रहा था।

एप पर लाइव रेट और फटाफट हिसाब

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी क्रिकेट लाइन गुरु एप पर हर बॉल का लाइव रेट देख रहे थे और वहीं से तय होता था कि किस टीम पर कितना दांव लगेगा। इसके अलावा UNCLE BetG एप पर यूजर आईडी बनाकर दांव लगाने और खिलाने का सिलसिला चल रहा था। यानी मैच के रोमांच को बेटिंग में बदलकर मिनट-मिनट का हिसाब हो रहा था।

पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7 और बीएनएस की धारा 112 के तहत केस दर्ज किया गया। इसके अलावा उसके पास से आईफोन 13 प्रो, सैमसंग फोल्ड 4, सैमसंग स्24, मोटोरोला मोबाइल, 7,500 रुपए सहित 1.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. The DEO suspended the female principal of Swami Atmanand School in Durg छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद स्कूल में परीक्षा के दौरान एक महिला प्रिंसिपल के द्वारा छात्रों पर धार्मिक टिप्पणी करने का मामला सामने आया है। घटना दुर्ग जिले की है। मामले ने जब तुल पकड़ा तो शिक्षा विभाग भी हरकत में आया। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम स्कूल की प्रिंसिपल संगीता नायर को सस्पेंड कर दिया । बजरंग दल दुर्ग के संयोजक सौरभ देवांगन ने कहा कि प्राचार्य धार्मिक प्रतीक धारण करने वाले छात्रों को परेशान करती थीं। हाल ही में बड़ी संख्या में ऐसे छात्रों को फेल किया गया, जो धार्मिक प्रतीक लगाते थे।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में स्कूल में टीका लगाने, छात्रों के शिखा रखने से भड़की प्रिंसिपल, TC देने की दे डाली धमकी

छात्रों ने लगाए थे गंभीर आरोप

दअसल स्कूल की प्राचार्य पर छात्रों ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने छात्रों से चोटी काटने, तिलक न लगाने और रक्षा सूत्र न पहनने को कहा। परीक्षा के दौरान धार्मिक प्रतीकों पर टिप्पणी की। प्रिंसिपल छात्रों को टीसी देने की धमकी भी दी। इन सभी आरोपों की जांच के बाद सही पाए जाने पर स्कूल शिक्षा विभाग ने सोमवार (22 सितंबर) को यह कार्रवाई की।

दूसरी शिकायतें भी बनीं आधार

सरकारी आदेश में केवल धार्मिक प्रतीकों वाला विवाद ही नहीं, बल्कि अन्य गंभीर बिंदुओं का भी उल्लेख किया गया है। इनमें ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र के काम में सहयोग नहीं करना, आवश्यक दस्तावेजों का समय पर निपटारा न करना और कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार शामिल है।

शिक्षा विभाग के मुताबिक इन सब कारणों से संगीता नायर का आचरण “गंभीर कदाचार” की श्रेणी में आता है। आगे की कार्रवाई दुर्ग जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने कहा है कि शिकायतें उनके पास पहुंची थीं और जांच रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। शासन के आदेश के बाद अब निलंबन लागू कर दिया गया है। मामले की आगे भी विभागीय जांच होगी और दोष सिद्ध होने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई हो सकती है।

दुव्र्यवहार का भी लगा आरोप

प्रिंसिपल का यह आचरण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है। उन्होंने परीक्षा कार्य में सहयोग नहीं किया। सेवानिवृत्त व्याख्याता के अवकाश लेखे का निपटारा लंबित रखा। कर्मचारियों के साथ दुव्र्यवहार किया। निलंबन के बाद संगीता नायर का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@रायपुर. 28 suspended excise officials accused in the liquor scam got bail छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला केस में शामिल आबकारी अधिकारियों को जमानत मिल गई है। मंगलवार को घोटाले में आरोपी बनाए गए 28 आबकारी अधिकारियों को रायपुर की ईओडब्ल्यू (EOW) कोर्ट में पेश किया गया। जहां सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी अधिकारी अग्रिम जमानत के कागजात लेकर कोर्ट पहुंचे थे। कोर्ट ने 1-1 लाख रुपए का जमानत पट्टा जमा करने पर सभी 28 अधिकारियों को जमानत दे दी है।

88 करोड़ से ज्यादा की अवैध कमाई

ईओडब्ल्यू के मुताबिक छत्तीसगढ़ शराब घोटाला में सभी 28 अधिकारी शराब घोटाले के सिंडिकेट का हिस्सा थे। इन्होंने मिलकर 88 करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध कमाई की ऐसा जांच के बाद इन पर आरोप लगा है। पिछले महीने राज्य सरकार ने सभी अधिकारियों को निलंबित कर दिया था। अगस्त के अंतिम सप्ताह में सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें अग्रिम जमानत की मंजूरी दी थी

जानिए क्या है छत्तीसगढ़ का शराब घोटाला

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में ED जांच कर रही है। ED ने ACB में FIR दर्ज कराई है। दर्ज FIR में 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले की बात कही गई है। ED के मुताबिक रिटायर्ड IAS अफसर अनिल टुटेजा, आबकारी विभाग के एमडी AP त्रिपाठी और कारोबारी अनवर ढेबर के सिंडिकेट के जरिए घोटाले को अंजाम दिया गया।

EOW/ACB की जांच और 200 से अधिक लोगों के बयान और डिजिटल सबूतों के आधार पर लगभग 60 लाख 50 हजार 950 पेटी बी-पार्ट शराब की अवैध बिक्री हुई। इसकी अनुमानित कीमत 2174 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है।

पहले इस घोटाले का आंकड़ा 2161 करोड़ रुपए बताया गया था, लेकिन नए सिरे से जांच में घोटाले की रकम बढ़कर 3200 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। EOW इस मामले की जांच कर रही है। घोटाले में शामिल पूर्व मंत्री कवासी लखमा समेत अन्य आरोपी जेल में बंद हैं।

वर्ष 2019 से 2023 के बीच राज्य के 15 बड़े जिलों में पदस्थ आबकारी अधिकारियों ने देसी शराब (B-Part शराब) की अवैध बिक्री कराई। बस्तर और सरगुजा संभाग को छोड़कर बाकी चयनित जिलों में अधिक खपत वाली दुकानों को डिस्टलरी से सीधे अतिरिक्त अवैध शराब भेजी जाती थी, जिसे वैध शराब के साथ बेचा जाता था।

cgprimenews

सुबह 8 ग्राम मानकी की घटना है, भिलाई की युवती

राजनांदगांव। माता बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही श्रद्धालुओं की पैदल यात्रा के दौरान मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। भिलाई निवासी 20 वर्षीय युवती मनीषा साहू की सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतिका हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई की रहने वाली थी। हादसे के बाद उसका शव उपचार के लिए सेक्टर-9 अस्पताल लाया गया।

(Road accident during Dongargarh trek, Bhilai girl dies)

सोमानी थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार सुबह लगभग 8 बजे ग्राम मानकी के पास हुई। मनीषा अपने घर भिलाई से मोहल्ले और आसपास के लोगों के साथ पैदल डोंगरगढ़ यात्रा पर निकली थी।

यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का जत्था जैसे ही मानकी गांव के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से वाहन चला रहा चालक श्रद्धालुओं के पास आया और मनीषा को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही युवती गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ी। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मां बमलेश्वरी की जयकारे लगाते जा रहे थे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे और सभी मां बम्लेश्वरी के जयकारे लगाते हुए डोंगरगढ़ की ओर बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज गति से आया वाहन नियंत्रण खो बैठा और मनीषा इसकी चपेट में आ गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

वाहन चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश और दुख का माहौल है। लोग प्रशासन से यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।

शराब और नशे में युवक-युवतियां पकड़े गए, यूथ किस दिशा में जा रहा है?

भिलाई। एएसपी सुखनंदन राठौर ने शनिवार-रविवार की दरमियानी रात 12:15 बजे अपनी टीम के साथ जुनवानी स्थित सूर्या मॉल के लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में दबिश दी। पुलिस के पहुंचते ही अंदर हड़कंप मच गया। महफिल में शराब परोसी जा रही थी और कई युवक-युवतियां नशे में झूम रहे थे। पुलिस को देखते ही कई लड़कियां और युवक पिछले दरवाजे से भागने लगे। पुलिस ने क्लब को 15 मिनट में खाली कराया और मैनेजर समेत कर्मचारियों को नोटिस देकर छोड़ा।


(ASP raids Listomania Club at midnight, arrests drunken young men and women)

क्या है मामला?

नियम के मुताबिक क्लब रात 11 बजे तक बंद होना चाहिए, लेकिन यहां आधी रात बाद भी शराब और नशे का खेल जारी था। क्लब का दरवाजा बंद कर भीतर पार्टी चल रही थी। इससे पहले भी यहां से 52 पेटी शराब जब्त हो चुकी है और कलेक्टर के आदेश पर बंद कराया गया था, लेकिन संचालन फिर से धड़ल्ले से शुरू कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: धुरवा समाज के नुआखाई मिलन समारोह में CM का दिल जीता नन्हीं बच्ची भूमिका ने, गोद में बिठाकर किया दुलार

लाइसेंस का खेल और अवैध कारोबार

क्लब का संचालन बिलासपुर निवासी अजय सिंह कर रहा है, जिसने लाइसेंस को पार्टनर के नाम किराए पर दिया है। जानकार बताते हैं कि शराब परोसने का लाइसेंस किराए पर देना पूरी तरह अवैध है। यहां तक कि क्लब में एक सिगरेट 400 रुपए तक में बेची जाती है।

यूथ किस दिशा में जा रहा है?

क्लब के बाहर नो-पार्किंग में कारों की लंबी कतार इस बात का सबूत थी कि दुर्ग, भिलाई, रायपुर और राजनांदगांव तक के युवा यहां मौज-मस्ती के लिए जुटते हैं। सवाल यह है कि युवा आखिर किस दिशा में बढ़ रहे हैं? देर रात तक नशे और मौज-मस्ती में डूबे ये युवा अपने भविष्य को अंधकार में धकेल रहे हैं। समाज और परिवार की जिम्मेदारियों से मुंह मोड़कर यह पीढ़ी नशे की गिरफ्त में फंसती जा रही है।

रेड कार्यवाही की वीडियो ग्राफी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि क्लब की वीडियोग्राफी कराई गई है। निर्धारित समय से अधिक देर तक संचालन करने के मामले में नोटिस जारी किया गया है। जवाब मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Two major road accidents in Durg district in 24 hours, four people died दुर्ग जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। दो सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। पहली घटना शनिवार शाम की है। जहां पत्नी का जन्मदिन मनाने के लिए बच्चों साथ केक लेने निकले पति और बेटे की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना नंदिनी थाना क्षेत्र की है। वहीं दूसरी घटना बोरी थाना क्षेत्र की है। जहां कवर्धा घूमकर लौट रहे कार दोस्तों की कार हादसे की शिकार हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई।

cg prime news

कार का बैलेंस बिगड़ा

वहीं, भिलाई में सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। 19 सितंबर को तीन दोस्त कार पर सवार होकर कवर्धा घूमने गए थे। उसी रात लौट रहे थे। तभी 9 बजे ग्राम बड़े पूरदा के पास लिटिया-बोरी मार्ग पर उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गड्ढे में जा गिरी। मामला बोरी थाना क्षेत्र का है।

बाइक से केक लेने निकला था पति

दुर्ग के नंदिनी नगर टाउनशिप वार्ड-9 निवासी सुखदेव साहू (35) बीएसपी में ठेका श्रमिक के तौर पर काम करते थे। शनिवार शाम को पत्नी का बर्थडे सेलिब्रेट करने वह अपने बेटे अरमान (6) और बेटी आराग्या (8) के साथ बाइक पर निकले थे। पुराना नागरिक कल्याण कॉलेज के पास बाइक सवार नितिन बारले और खेमलाल बघेल ने उसकी बाइक को जोरादर टक्कर मार दी। इस हादसे में सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे स्थानीय और परिजनों ने घायलों को सेक्टर-9 अस्पताल में भर्ती करवाया। अरमान की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं पिता को भी डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

कवर्धा घूमकर रात में लौट रहे थे

भिलाई को बोरी थाना क्षेत्र में 19 सितंबर को तीन दोस्त आशीष चौधरी, ए. रविश कुमार और दीपक सिंह कार में सवार होकर कवर्धा घूमने गए थे। उसी रात लौट रहे थे। तभी 9 बजे ग्राम बड़े पूरदा के पास लिटिया-बोरी मार्ग पर उनकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ा और गड्ढे में जा गिरी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल गए।तीनों घायलों को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने जांच के बाद आशीष चौधरी और रविश कुमार को मृत घोषित कर दिया।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg: Young woman murdered by crushing her head with a stone दुर्ग जिले के नगपुरा-दमोदा-टेमरी गांव के पास एक युवती की अर्धनग्न सिर कुचली हुई लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना पुलगांव थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह खेत किनारे अज्ञात युवती की लाश मिली है।सुबह ग्रामीणों ने युवती का शव देखा तो थाने में सूचना दी। पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। शव को मरच्र्युरी में रखवा दिया गया है।

संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि यह हत्या का मामला है। युवती की पहले गला घोंटकर हत्या की गई। फिर उसकी पहचान छिपाने के लिए चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया। फिलहाल टीम जांच कर रही है। आस-पास के थानों में दर्ज गुम इंसानों की फाइल खंगाली जा रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि रात में कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखी। पुलिस का मानना है कि वारदात रात के अंधेरे में की गई।

गुमशुदगी शाखा से किया संपर्क

मामले की जांच के लिए क्राइम ब्रांच और पुलगांव थाना की संयुक्त टीम बनाई गई है। मृतका की पहचान के लिए आसपास के थानों और गुमशुदगी शाखा से संपर्क किया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट से मौत के सटीक कारणों का पता चलेगा। नगपुर चौकी प्रभारी के अनुसार मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं। पुलिस मुख्य मार्गों के फुटेज खंगाल रही है।

तीन दिन में हत्या के तीन मामले दर्ज

दुर्ग में तीन दिनों में तीन लोगों की हत्या की गई है। भिलाई के खुर्सीपार में विवाद में जहां पड़ोसी ने ही अपने ही दोस्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर में शराबी पत्नी को उसके ही पति ने मौत के घाट उतार दिया। पुलगांव थाना क्षेत्र में युवती की हत्या की गुत्थी फिलहाल सुलझी नहीं है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Fraud of Rs 12 crore in the name of investment in share market शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 10 से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्मृति नगर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी स्नेहांशु, उसकी पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों ने दो फर्जी फर्म निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड कार्यालय सूर्या मॉल और यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक बनाकर उसके माध्यम से रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

10 से 12 करोड़ फर्जीवाड़े का दस्तावेज बरामद

आरोपी गिरोह शेयर मार्केट में निवेश और एक वर्ष में रकम दोगुना करने का लालच देकर मोटी रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी करते थे। निवेश के लिए नियुक्त कन्सलटेंट को भी 10-15 प्रतिशत कमीशन देकर उनके माध्यम से निवेश कराते थे। शेयर बाजार में निवेश न कर आरोपीगण द्वारा केवल मनी रोलिंग कर धोखाधड़ी किया जा रहा था। आरोपीगण निवेशकों को विश्वास दिलाने स्कैम में निवेश संबंधी फर्जी दस्तावेज, मिरर इमेज कम्यूटर के माध्यम से तैयार कर ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज देते थे। अब तक लगभग 10-12 करोड़ के रकम फर्जीवाड़ा संबंधी साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव सेल्स एक्जीक्यूटिव निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से खरीदे गए हार्ले डेविडसन मो0सा0, टाटा कर्व कार सहित अन्य वाहन, जेवरात, चल अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, नगदी रकम सहित बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज और संधारित लेन देने संबंधी रजिस्टर, कम्यूटर, लैपटाप, विदेशी कंपनी वरटू सहित अन्य मंहगे मोबाइल कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी, थाना सुपेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे, सूर्या माल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक नामक कंपनी खोले हैं।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 20 से 40 प्रतिशत का लाभ होने का लालच देकर उससे एवं उसके अन्य साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी की गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

स्नेहांशु नामदेव उम्र 37 वर्ष निवासी साईविला जंजगिरी थाना कुम्हारी
डाली नामदेव पति स्नेहांशु नामदेव उम्र 35 वर्ष
निशा मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी विजय नगर दुर्ग
धातरी कोसरे उम्र 24 वर्ष निवासी डीपाकेट मरोदा भिलाई
शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी कृपाल नगर कोहका

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband arrested for killing his wife in Patan पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती थी। शराब पीकर आए दिन अपने पति को मारती-पीटती रहती थी। इससे परेशान होकर पति ने शराब के नशे में चूर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर की है। आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत पत्नी को चक्कर आकर गिरना बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति का गुनाह पकड़ा गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 साल ने पत्नी की हत्या का सच स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पांच साल बड़ी महिला से की थी शादी

आरोपी पति होरी लाल ने बताया कि उसने पत्नी प्रीति से 6 साल पहले चूड़ी पहनाकर शादी की थी। प्रीति अपने पहले पति को छोड़कर पिछले कई सालों से मायके में रहती थी। गांव में जसगीत कार्यक्रम के दौरान उससे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे। चूड़ी प्रथा के तहत शादी कर लिया। प्रीति का पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है। जब शादी करके उसे अपने घर लाया तो बेटी साथ रहने आई। शादी के दो-तीन महीने बाद ही बात-बात में झगड़ा करती थी। घर वालों से अलग रहने की जिद्द करने लगी। जिस पर गांव के बाहर घर बनाकर हम लोग रहते थे। वो आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करती थी।

घटना वाले दिन 10 सितंबर भी पत्नी ने शराब पी रखी थी। शाम के समय तुम यहां सो रहे हो बोलकर झगड़ा करने लगी। इसी बीच बेटी स्कूल से आ गई। थोड़ी देर के लिए झगड़ा शांत हो गया। जब बेटी ट्यूशन गई तो फिर शराब के नशे में पत्नी झगड़ा करने लगी। मारपीट करने लगी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मैंने अपने घर वालों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिरी तो उठ नहीं रही। जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।