Home » क्राइम » Page 10
Category:

क्राइम

हाइवा के चालक को लोगों ने पकड़ा, की जमकर तोड़फोड़

भिलाई. सुपेला थाना क्षेत्र के फरीद नगर लाल मैदान में रविवार की रात दुर्गा पंडाल के सामने आरती के दौरान बड़ा हादसा (Major accident) हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ने 12 वर्षीय सूर्या धुर्वे को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि बच्चा वाहन के साथ दूर तक घिसटता चला गया और उसका एक हाथ शरीर से अलग हो गया। (Major accidentaccident during Aarti in Durga pandal: 12-year-old boy hit by a Hiva)

रती के बीच गूंज उठी चीखें

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार शाम 6 से 7 बजे के बीच डेरा बस्ती व आसपास के लोग आरती में शामिल थे। तभी अचानक हाइवा वहां से तेज गति से गुजरा और मासूम को कुचल दिया। घटना से माहौल गमगीन हो गया और लोगों में आक्रोश फैल गया।

भीड़ का गुस्सा, चालक की पिटाई

हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने मौके पर हाइवा को रोक लिया। चालक को नीचे उतारकर जमकर पिटाई की और वाहन के शीशे सहित अन्य हिस्सों को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया।

पुलिस ने बचाया चालक

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ के बीच से किसी तरह चालक को सुरक्षित निकालकर सुपेला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं घायल सूर्या धुर्वे को स्पर्श अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

स्थानीयों की मांग

भिलाईनगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति नियंत्रण में है। वहीं लोगों ने पंडालों के पास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि प्रशासन की लापरवाही से ही यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Four members of a heroin gang arrested in Bhilai नशे के विरूद्ध दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने रविवार को चिट्टा बेचने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मोहन नगर पुलिस और एसीसीयू टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिट्टा बेचने वाले तस्कर गिरोह के सप्लाई चेन को ध्वस्त कर दिया है। आरोपियों के तार पंजाब से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने बताया कि अभी तक इस गिरोह के 19 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी संगठित होकर नशे की बिक्री और सेवन करते थे।

पुराने मामले में गिरफ्तार आरोपियों से मिला क्लू

मोहन नगर थाना पुलिस ने बताया कि पूर्व में विवेचनाक्रम में एक मामले में गिरफतार सभी आरोपीगण एक दूसरे के सम्पर्क में रहकर योजनाबद्ध तरीके से संगठित होकर नशा करने के लिए अवैध रूप से चिट्टा हेरोईन लाकर खरीदी बिक्री करते थे। वाट्सअप कॉल के माध्यम से सम्पर्क कर आपस में नशे की लेन देन की रकम सुविधानुसार कैश व ऑनलाईन के माध्यम से अदान प्रदान कर एक चैनल बनाकर नशे का अवैध कारोबार कर रहे थे। यह अवैध कारोबार पंजाब से लेकर दुर्ग भिलाई तक फैला था।

जिन लोगों का पतासाजी कर दुर्ग पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई करते हुए थाना मोहन नगर के अपराध में संलिप्त संदेहियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में रविवार को 4 आरोपियों को भिलाई क्षेत्र से गिरफतार किया गया है। मामले में गिरफतार आरोपीगण से घटना में प्रयुक्त 3 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. गगन कुमार दिवाकर जामुल
2. राहुल रामटेके कैम्प 01 छावनी
3. राजवीर सिंह उर्फ यश खुर्सीपार
4. भुपेन्द्र सिंह खुर्सीपार

cgprimenews

किसी के हाथ तो किसी का चेहरा फटा

भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम निकली चुनरी यात्रा (chunari yatra) में अचानक बवाल हो गया। मामूली विवाद के बाद दबंग आरोपियों ने चाकू से ताबड़तोड़ हमला (attacked) कर चार युवकों को लहूलुहान कर दिया। वारदात के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। (Chaos during Chunari Yatra: Four youths attacked with knife)पुलिस ने बताया कि छावनी गायत्री मंदिर चटाई क्वार्टर इलाके से चुनरी यात्रा गुजर रही थी। इसी दौरान दो युवकों के बीच कहासुनी हो गई जिसे लोगों ने शांत करा दिया। तभी सोनू कुरैशी वहां पहुंचा और खड़े मुकेश सोनकर से बहस छेड़ दी। देखते ही देखते उसका भाई शानू कुरैशी भी हाथ में चाकू लेकर पहुंच गया और हमला बोल दिया।

चार से अधिक लोग घायल

चाकूबाजी में मुकेश सोनकर, उमेश, आकाश और कमल सोनकर बुरी तरह घायल हो गए। खून से लथपथ हालत में चारों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना से इलाके में दहशत फैल गई और श्रद्धालु भयभीत हो गए।

आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस

छावनी थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान शानू खान पिता कुबेर अहमद और मोहम्मद साहिल खान उर्फ सोनू समेत अन्य के रूप में हुई है। इनके खिलाफ धारा 109, 294, 115, 352 और घातक हमले की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।धार्मिक यात्रा के दौरान हुई इस खतरनाक वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है।

CG Prime News @भिलाई. Uproar over Garba at Kalyan College bhilai छत्तीसगढ़ के भिलाई में गरबा उत्सव के दौरान जमकर बवाल हो गया। एक मुस्लिम छात्र ने हिंदू छात्र के ऊपर हमला कर दिया। इसके बाद छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और देखते ही देखते स्थिति बिगड़ गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों को शांत कराया। घटना भिलाई के कल्याण महाविद्यालय सेक्टर 7 की है। जहां पर शनिवार को कॉलेज परिसर में ही गरबा उत्सव का आयोजन किया गया था।

तिलक नहीं लगाने पर हुआ विवाद

शनिवार को कल्याण कॉलेज में हुए गरबा के दौरान आरोपी मुस्लिम छात्र ने आयोजक हिंदू छात्र का सिर इसलिए फोड़ दिया कि उसने उसे तिलक लगाकर गरबा ग्राउंड में अंदर आने को कहा। इधर, आयोजन स्थल पर पहले से मौजूद भिलाई नगर थाना की पुलिस ने तत्काल आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया। वहीं घायल छात्र का मुलाहिजा करा पुलिस ने FIR भी दर्ज कर लिया है।

प्राचार्य ने पहले से बुला लिया था पुलिस

दरअसल यह पूरा विवाद पिछले तीन दिनों से चल रहा है। कल्याण कॉलेज में गरबा के आयोजन को लेकर प्राचार्य से छात्र यूनियन परमिशन लेने गए थे। बताया जा रहा है कि वहां पढ़ने वाला मुस्लिम छात्र इस आयोजन के खिलाफ में था और इस पर आपत्ति दर्ज करा रहा था। इसी बीच कल ही आयोजकों और प्राचार्य ने भिलाई नगर पुलिस को सूचना दी थी कि कॉलेज में गरबे के दौरान विवाद की स्थिति न हो, इसलिए सुरक्षा के लिहाज से पुलिस वहां मौजूद रहे। शनिवार दोपहर को भिलाई नगर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे।

तिलक लगाने की बात पर विवाद

गरबा शुरू होने से पहले ABVP और बजरंग दल से जुड़े छात्र सभी का स्वागत तिलक लगाकर और गंगाजल छिड़ककर कर रहे थे। इसी दौरान आरोपी छात्र ने तिलक लगाने से मना कर दिया, जिसके बाद आयोजकों ने उनसे गरबा कैंपस में आने से मना कर दिया, क्योंकि यह हिंदुओं की आस्था का पर्व है। इसी बीच दोनों ही छात्रों में गाली-गलौज और बहस होने लगी। वहां मौजूद लोगों ने दोनों को अलग किया। तभी आऱोपी छात्र अपने दोस्तों के साथ वहां खड़ा था औऱ् जब आयोजक छात्र नागेश्वर यादव वहां से गुजरा तभी उसने मौका देखकर उसका किसी चीज से सिर पर हमला कर दिया और वह लहुलुहान हो गया।

NSUI ने किया आरोपी छात्र का समर्थन

आरोपी छात्र के समर्थन में NSUI के पदाधिकारी आ गए हैं। एनएसयूआई छात्र नेताओं का कहना है कि दो छात्रों के बीच की लड़ाई को जबरन हिन्दू मुस्लिम का धार्मिक रंग दिया जा रहा है। इस पूरे मामले में सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि प्राचार्य ने कल रात सूचना दी थी मिली कि गरबा में विवाद की संभावना है, जिसके कारण आज वहां पहले से ही पुलिस बल मौजूद था और गरबा कैंपस में अचानक यह घटना हुई, लेकिन पुलिस ने तुरंत एक्शन में आई और पूरी कार्रवाई की।

दो छात्रों के बीच की लड़ाई

घायल छात्र का कहना है कि यहां हर वर्ष गरबा होता है और यहां जो गैर हिंदुओ को पहले ही दूर रहने कहा गया था, लेकिन वह नहीं माना और जबरन वहां बहस करने लगा। इसी बीच उसे अकेला पाकर उसने हमला कर दिया। मामले में एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव आकाश कन्नौजे ने इस मामले को जबरन धार्मिक रंग दिया जा रहा है, जबकि यह दो छात्रों के बीच की लड़ाई है, जो लंबे समय से चल रही है।

घायल छात्र नागेश्वर कई दिनों से इसे जाति और धर्म को लेकर परेशान कर रहा था। उन्होंने कहा कि भिलाई में सभी आपसी भाईचारे से रहते है। छात्रों की लड़ाई कॉलेज में सुलझाई जा सकती थी, लेकिन धर्म विशेष का होने की वजह से जबरन उसका करियर खराब करने उस पर FIR दर्ज कराई गई।

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. Major accident at Raipur steel factory; 6 workers killed, 2 criticalछत्तीसगढ़ के रायपुर की एक निजी स्टील फैक्ट्री में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 6 कर्मचारियों की मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में 6 अन्य कर्मचारी घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालत गंभीर है। घटना धरसींवा थाना क्षेत्र का है। घायलों को इलाज के लिए पंडरी स्थित जिला अस्पताल लाया गया है।

सभी मृतकों का शव लाया गया जिला अस्पताल

स्टील फैक्ट्री में घायल कर्मचारियों को रायपुर जिला अस्पताल लाया गया है। कर्मचारियों की बॉडी बुरी तरह से झुलस गई है। हड्डियां नजर आ रही हैं। जिला अस्पताल में सभी 6 मृत कर्मचारियों के शव लाए गए हैं। डेडबॉडी बुरी तरह से झुलसी हुई दिख रही है। फैक्ट्री में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब तक 6 कर्मचारियों की मौत हो चुकी है।

जारी है रेस्क्यू अभियान

मिली जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री के अंदर हैवी मशीनरी का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर गिर गया। इसी मशीनरी के नीचे काम कर रहे कर्मचारी दब गए। मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ सकती है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

 

cg prime news

CG Prime News@रायपुर. ED conducts major raid in Chhattisgarh, raids homes of prominent businessmen including Raheja, Sultania, Meenakshi Group छत्तीसगढ़ में शुक्रवार का दिन छापे का दिन रहा। कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर ED ने रायपुर, बिलासपुर और धमतरी के नामी कारोबारियों के घर दबिश दी गई। ED ने रायपुर में रहेजा गु्रप के ठिकानों पर छापा मारा है। वहीं बिलासपुर में सुल्तानिया ग्रुप के मीनाक्षी सेल्स के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।

दस्तावेज खंगाल रही

बताया जा रहा है कि वित्तीय लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग केस में छापेमारी की गई है। सुबह से ED की टीम घर के अंदर दस्तावेज खंगाल रही है। ईडी के मुताबिक घोटाले के पैसों से प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की गई है। इसी को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है।

जानिए कस्टम मिलिंग स्कैम में केस

25 जुलाई 2025 को 140 करोड़ की कस्टम मिलिंग स्कैम केस में रिटायर्ड IAS अनिल टुटेजा और कारोबारी अनवर ढेबर से ईओडब्ल्यू ने पूछताछ की। 2700 मिलर्स से वसूली मामले में 3500 पेज का चालान कोर्ट में पेश हो चुका है। ईओडब्ल्यू दूसरा चालान जल्द पेश करने की तैयारी में है।

EOW के मुताबिक मनोज सोनी ने 33 जिलों से वसूली का जिम्मा अनवर ढेबर को दिया था। वहीं अनवर ने शराब दुकान के लिए प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले सिद्धार्थ सिंघानियां को जिम्मेदारी दी थी। सिद्धार्थ ने शराब दुकान के कर्मचारियों के माध्यम से कमीशन की वसूली कर पैसा रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा के पास रायपुर पहुंचाया।

ईओडब्ल्यू के मुताबिक टुटेजा के माध्यम से मनोज और रामगोपाल अग्रवाल तक पहुंचा। स्कैम के सिंडिकेट ने प्रति-क्विंटल 20 रुपए ‘कटÓ फिक्स किया था। इसमें मनोज सोनी सिंडिकेट ऑपरेट करता था। अनवर ढेबर के ऑर्डर पर 33 जिलों में वसूली हुई, जबकि कांग्रेस नेता रामगोपाल अग्रवाल के पास पैसा स्टोर होता था।

रहेजा ग्रुप के ठिकानों पर दबिश

रायपुर के जवाहर मार्केट स्थित रहेजा गु्रप के संचालक रहेजा के घर और ऑफिस पर शुक्रवार सुबह से ही ईडी की टीम मौजूद है। अधिकारी दस्तावेज, फाइलों और वित्तीय रिकॉर्ड खंगाल रहे हैं। घर के भीतर कागजातों की जांच और पूछताछ की जा रही है।

सुल्तानिया ग्रुप पर छापा

बिलासपुर में ED की टीम ने सुबह-सुबह सुल्तानिया परिवार के क्रांति नगर स्थित आवासीय और कारोबारी ठिकानों पर दबिश दी। सुल्तानिया गु्रप के मीनाक्षी सेल्स के ठिकानों पर ईडी की टीम रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट और वित्तीय दस्तावेजों की बारीकी से जांच कर रही है। बिलासपुर में मीनाक्षी सेल्स, सुल्तानिया ग्रुप का कारोबार है, जो कोयला, सीमेंट, छड़, स्टील और अन्य ट्रेडिंग से जुड़ा हुआ है। वहीं, कार्रवाई के चलते इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Chief District and Sessions Judge inspected Durg Central Jail प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश दुर्ग ने शुक्रवार को केंद्रीय जेल दुर्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण में महिला प्रकोष्ठ में निरूद्ध महिला बंदियों से उनकी प्रकरण की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश केंद्रीय जेल दुर्ग के अस्पताल में बीमार बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में व्यक्तिगत चर्चा कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं से अवगत हुए।

बंदियों के बनाए उत्पादों को देखा

प्रधान न्यायाधीश ने कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बंदियों से उनके प्रकरण के बारे में जानकारी ली। जेल में बंदियों के द्वारा बनाये जा रहे एलईडी बल्ब, आचार, फर्नीचर और अन्य सामग्रियों के प्रचार हेतु जिला न्यायालय दुर्ग परिसर में बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सजायाफ्ता बंदियों के अपील संबंधी प्रकरणों को अद्यतन करने एवं बंदियों को प्रकरण की वर्तमान स्थिति से अवगत कराने के निर्देश जेल अधिकारियों को दिए।

नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति की जानकारी दी

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने बंदियों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनकी दैनिक दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की। नव आगंतुक बंदियों को उनके प्रकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के विषय में बताया गया तथा जो बंदी निजी अधिवक्ता नियुक्त नहीं कर सकते हैं, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नि:शुल्क विधिक सहायता सलाह प्रदान कर उनकी पैरवी हेतु नि:शुल्क अधिवक्ता की नियुक्ति किए जाने की जानकारी दी गई।

जेल प्रशासन को दिए सख्त निर्देश

जेल प्रशासन को ऐसे बंदी जिन्हें परिहार का लाभ दिया जा सकता है, उनके आवेदन के लंबित रहने के कारणों सहित जानकारी प्राधिकरण को प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने स्वच्छता का विशेष ध्यान देने पर जोर देते हुए जेल अधीक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि बंदियों को प्रदान की जाने वाली सभी मौलिक सुविधाएं, जिनमें स्वच्छ वातावरण, पौष्टिक भोजन, नियमित चिकित्सा जांच और शिक्षा के अवसर भी सम्मिलित हैं, को बिना किसी व्यवधान के प्रदान किया जाना सुनिश्चित की जाए।

निरीक्षण के दौरान सप्तम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दुर्ग के सचिव, जेल अधीक्षक, विधि अधिकारी, प्रभारी उप जेल अधीक्षक, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी, एलएडीसीएस के कौंसिल व अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. The body of a missing rice mill businessman from Durg was found in the Shivnath river दुर्ग जिले में लापता राइस मिल कारोबारी की गुरुवार शाम को शिवनाथ नदी से शव बरामद कर लिया गया। राइस मिल कारोबारी दुर्ग कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल बुधवार सुबह से लापता थे। कारोबारी की सफेद वैगनआर कार नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया के पास नदी किनारे मिली थी। इसके बाद से पुलिस और परिजन उनकी तलाश में जुटे थे। लगातार सर्चिंग के बाद गुरुवार शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से उनका शव बरामद किया गया।

CG PRIME NEWS

दुर्ग के लापता राइस मिल कारोबारी की शिवनाथ नदी में मिली लाश, कार एनीकट के पास छोड़कर किया था सुसाइड

कार एनीकट के पास छोड़कर नदी में कूद

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह नंदनी थाना क्षेत्र के डूमा पथरिया गांव के पास शिवनाथ नदी किनारे एक सफेद रंग की वैगनआर कार संदिग्ध हालत में खड़ी मिली। जांच में पुष्टि हुई कि यह कार अनिल बंसल की ही है। स्थानीय लोगों से सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने आशंका जताई कि कार को एनीकट के पास छोड़कर वे नदी में कूदे होंगे।

एसडीआरएफ टीम गोताखोरों और नाव की मदद से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया। वहीं, मोहन नगर और नंदनी थाना पुलिस संयुक्त रूप से मामले की जांच में जुटी रही। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसी बीच गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ने नदी में छलांग लगाई है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन आगे बढ़ाया। नदी में तेज बहाव के कारण शव लगभग 20 किलोमीटर दूर बह गया था। लगातार सर्चिंग के बाद शाम करीब 7 बजे देवकर के पास नदी से शव बरामद किया गया। एसडीआरएफ कमांडेंट नागेंद्र सिंह ने बताया कि शव को बाहर निकालकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

21 हजार रुपए इनाम की थी घोषणा

अनिल बंसल के लापता होने से परिजन बेहद चिंतित थे। उन्होंने बताया था कि अनिल जाते समय क्रीमिश वाइट टी-शर्ट और ब्लू पैंट पहने हुए थे और बिना किसी को बताए घर से निकले थे। उन्होंने अनिल की जानकारी देने वाले को 21,000 रुपए का इनाम देने की घोषणा भी की थी।

फोन हो गया था स्वीच ऑफ

यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। कादंबरी नगर निवासी अनिल बंसल राइस मिल ठेकेदारी का काम करते थे। अनिल बुधवार शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे अनिल बंसल ने रायपुर जाने की बात कहकर घर से निकले थे। दोपहर 12:40 बजे उनकी आखिरी बातचीत एक दोस्त से हुई, इसके बाद से उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे घर नहीं लौटे।

जब देर रात तक उनका कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने मोहन नगर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। अनिल बंसल के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं। वे दो भाइयों में से एक हैं। उनके अचानक लापता होने से पूरा परिवार सदमे में था।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Six accused arrested for murdering a woman in Temri, Durg दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम टेमरी में एक महिला की सिर कुचलकर हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। गुरुवार को एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया की महिला की हत्या एक लाख रुपए सुपारी देकर कराई गई थी। मृत महिला की पहचान पोटिया चौक निवासी गंगोत्री ऊर्फ गंगा जांगड़े के रूप में हुई थी।

लोगों को नौकरी लगाने के लिए देती थी पैसा

पुलिस ने बताया कि मृत महिला दो व्यक्तियों के संपर्क में थी। उन दोनों व्यक्तियों को नौकरी लगाने के नाम पर विगत 7-8 माह से गंगोत्री रकम देती थी। जब काफी दिनों तक लोगों की नौकरी नहीं लगी तो गंगोत्री पर दबाव बनाना शुरू किये। गंगोत्री ने आरोपी को कहा कि आपने नौकरी लगाने के नाम पर पैसा लिया और नौकरी नहीं लगा रहे हो। तब आरोपी ने कहा सभी को बता दो कि दिनांक 20/09/2025 को सभी का साक्षात्कार हो जायेगा।

ऐसे की हत्या की प्लानिंग

मृतिका गंगोत्री ने लोगों को कहा कि कहा कि अगर 20/09/2025 को साक्षात्कार नहीं हुआ तो आरोपी की शिकायत करेगी। इससे आरोपी डर गया और अपने साथी निर्भय जांगड़े निवासी जालबांधा को गंगोत्री की हत्या के लिए एक लाख की रकम देकर तैयार किया। रकम निर्भय के छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा कातुलबोर्ड के एकाउन्ट में ट्रांसफर किया। गंगोत्री की हत्या की योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल हुई तीनों ने वीडियो कान्फ्रेंस में बात कर हत्या की योजना बनाई। आरोपी ने कई बार हेमलता के खाते में बड़ी रकम ट्रासंफर किया था।

गला घोंटकर की हत्या

पुलिस ने बताया कि योजना के मुताबिक 19 सितंबर को आरोपी ने मृत महिला को रात 9 बजे खाना खाने ढाबा चलने के लिये राजी किया। निर्भय और एक अन्य आरोपी बाईक में ले उसे ढाबा ले गये। टेमरी ले जाकर निर्भय ने अपना बेल्ट निकाला और एक आरोपी ने गंगोत्री को पटक दिया और बेल्ट, चुनरी से गंगोत्री का गला घोट कर हत्या कर दिया। मृतिका की पहचान छुपाने उसके चेहरे को पत्थर से पटक कर विकृत कर दिया। मृतिका का जेवर एक आरोपी ने उतारा। मृतिका का मोबाईल निर्भय ने रखा। दोनों आरोपी बाईक से बाफना टोल प्लाजा आए। ढाबा में खाना खाए फिर कातुल बोर्ड आ गए।

मोबाइल और बाइक छुपाकर हो गए फरार

आरोपियों ने मृतिका का जेवर आर्टिफिशियल होने पर पर्स सहित फेंक दिया। एक आरोपी ने अपनी बाईक हीरो एच एफ डीलक्स सीजी 07 डी वाय 4975 को मित्र विधि से संघर्षरत बालक और जयदीप को घटना बताकर छुपाने दे दिया। आरोपी निर्भय ने मृतिका के मोबाईल को मनीष बंजारे, पवन सिंह को घटना बताकर छुपाने दे दिया और फरार हो गए।

मामले में आरोपी निर्भय, मनीष बंजारे, जयदीप साहू, पवन कुमार, हेमलता बंजारे और एक विधि से संघर्षरत बालक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि अन्य आरोपी प्रकरण में आपराधिक षडयंत्र, साक्ष्य छिपाना जेवर लूटना व अपराधी को संरक्षण देना पाये जाने पर विधिवत धाराओं का समावेश किया जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पार्टी संभावित स्थल पर रवाना हुई है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

1. निर्भय जांगडे उम्र 19 साल पता जालबांधा खैरागढ़्र
2. जयदीप साहू उम्र 19 साल पता कातुल बोर्ड दुर्ग
3. मनीष बंजारे 19 साल पता आशा नगर दुर्ग
4. पवन कुमार सिंह पता कातुल बोर्ड भिलाई
5. हेमलता बंजारे कातुल बोर्ड भिलाई
6. विधि से संघर्षरत बालक

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. सरकारी नौकरी लगने की मन्नत पूरी होने पर दुर्ग जिले की 12 वीं बोर्ड टॉपर महिमा नवरात्रि में पैदल मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ निकली थी। राजनांदगांव जिले में वह हिट एंड रन की शिकार हो गई। एक तेज रफ्तार थार सवार ने उसे बेहरमी से सड़क पर कुचल दिया और उसकी मौत हो गई।

भिलाई के जामुल अटल अवास निवासी महिमा साहू का शव जब उसके घर पहुंचा तो परिजनों रो-रोककर बेहाल हो गए। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि आखिर किस तरह से खुद को संभाले। महिमा घर की इकलौती कमाऊ सदस्य थी।

ऐसे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा

मिली जानकरी के अनुसार भिलाई के अटल आवास जामुल की रहने वाली महिमा साहू अपनी बहन और मोहल्ले के बाकी श्रद्धालुओं के साथ पैदल यात्रा में शामिल होकर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ जा रही थी। पैदल यात्रा का माहौल जयकारों से गूंज रहा था।

महिमा के मामा नितेश साहू ने बताया कि सोमवार रात 8:30 बजे वो अपनी छोटी बहन याचना के साथ पैदल डोंगरगढ़ दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में बेकाबू थार क्रमांक CG04 QC 8007  आते देख दोनों घबरा गए। इसी दौरान बहनों का हाथ छूट गया। थार ने महिमा को टक्कर मार दी। हादसे में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। साथी श्रद्धालु तुरंत उसे उठाकर सेक्टर-9 अस्पताल भिलाई पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गाड़ी से कुचलकर भाग गया ड्राइवर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के वक्त बड़ी संख्या में श्रद्धालु पैदल यात्रा पर थे। लोग “जय माता दी” के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। इसी बीच तेज रफ्तार थार महिमा को टक्कर मारकर फरार हो गया। 20 साल की महिमा साहू 2023 में 12वीं की टॉपर थी। राज्य में 6वां रैंक हासिल किया था। यूपीएससी की तैयारी कर रही थी। कलेक्टर बनना चाहती थी। वहीं, पोस्ट ऑफिस में सरकारी नौकरी भी कर रही थी। घटना सोमनी थाना इलाके की है।

मन्नत मांगी थी माता से

बता दें, कि महिमा ने सरकारी नौकरी लगने के तीन साल पहले मन्नत मांगकर डोंगरगढ़ जाने का संकल्प लिया था। यह तीसरा और अंतिम वर्ष था। आठ महीने पहले ही उसे कोंडागांव में सरकारी नौकरी मिली थी।

मनोकामना पूरी होने के बाद वह डोंगरगढ़ दर्शन के लिए रवाना हुई थी, लेकिन माता के दरबार तक पहुंच नहीं सकी। परिवार के मुताबिक, युवती ने संकल्प लिया था कि नौकरी लगने के बाद लगातार तीन वर्षों तक दर्शन के लिए पैदल डोंगरगढ़ जाएगी। इस वर्ष वह अंतिम बार जा रही थी।

CG PRIME NEWS

CG  Prime News@दिल्ली. Violence in Ladakh: Protesters demanding full statehood set CRPF vehicle on fire लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग लेकर प्रदर्शनकारी बुधवार को हिंसक हो गए। छात्रों और सुरक्षाबलों की झड़प हो गई है। प्रदर्शनकारियों ने लेह में भाजपा ऑफिस को आग के हवाले कर दिया। वहीं सीआरपीएफ की गाड़ी में भी आग लगा दी। झड़प के दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने पुलिस पर भी पत्थरबाजी की।

CG PRIME NEWS

लद्दाख में हिंसा: पूर्ण राज्य का दर्जा मांग रहे प्रदर्शनकारियों ने CRPF की गाड़ी जलाई, भाजपा ऑफिस फूंका

मिली जानकारी के अनुसार छात्र सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वांगचुक पिछले 15 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे। मांगें पूरी न करने के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने बुधवार को लद्दाख बंद बुलाया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने जमकर हिंसा की।

सोनम वांगचुक ने की शांति की अपील

लद्दाख में हिंसा के बाद सोनम वांगचुक ने कहा, यह लद्दाख के लिए दु:ख का दिन है। हम पांच साल से शांति के रास्ते पर चल रहे थे। अनशन किया, लेह से दिल्ली तक पैदल चलकर गए। आज हम शांति के पैगाम को असफल होते हुए देख रहे हैं। हिंसा, गोलीबारी और आगजनी हो रही है। मैं लद्दाख की युवा पीढ़ी से अपील करता हूं कि इसे रोक दें।

ये लद्दाख के मुद्दे का समर्थन नहीं है। इससे स्थिति और गंभीर होती जाएगी। मैं अपील करता हूं प्रशासन से कि गोलाबारी रोक दें। हम अपना अनशन तोड़ रहे हैं, प्रदर्शन रोक रहे हैं। हम चाहते हैं कि प्रशासन अपना दबाव छोड़ दें। युवा भी हिंसा रोक दें, हमारी यही अपील है। हम लद्दाख और देश में अस्थिरता नहीं आने देना चाहते।

प्रदर्शन करने बड़ी तादाद में लोग पहुंचे

आंदोलनकारियों ने मंगलवार की रात को 24 सितंबर को लद्दाख बंद का आह्वान किया था। भीड़ जुटाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया। लोगों से लेह हिल काउंसिल पहुंचने की अपील की। इसका असर दिखा और बड़ी तादाद में लोग पहुंचे।

पुलिस-प्रदर्शनकारियों की झड़प

लेह हिल काउंसिल के सामने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगा रखे थे। जब आंदोलन कारी आगे बढ़े तो पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, लेकिन भीड़ ने पुलिस की गाड़ी जलाई और तोडफ़ोड़ की। देखते ही देखते प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। प्रदर्शनकारी भी उग्र प्रदर्शन करते हुए पत्थरबाजी करने लगे।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Durg district’s gutkha king Gurmukh Jumnani arrested छत्तीसगढ़ के दुर्ग के गुटखा किंग के नाम से मशहूर गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी को राज्य जीएसटी (GST) की टीम ने बुधवार को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दुर्ग जिले की दो अवैध गुटखा फैक्ट्रियों में छापे के बाद से गुरमुख फरार था। लगभग एक महीने की कोशिश के बाद आखिरकार जीएसटी की टीम ने उसे रायपुर से पकड़ लिया है।

दूसरे राज्यों में भी करता था सप्लाई

गुटखा किंग जुमनानी पर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का आरोप है। आरोपी दुर्ग जिले के गनियारी और कोनारी गांव में अवैध गुटखा फैक्ट्री का संचालन करता था। गनियारी गांव में एक महीने पहले जब जीएसटी की टीम ने दबिश दी थी तो वह मौके से फरार हो गया था। यहां तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण करता था। जिसकी सप्लाई छत्तीसगढ़ के अलावा दूसरे राज्यों में भी की जाती थी।

करोड़ों रुपए का कच्चा माल किया था जब्त

दुर्ग जिले के कोनारी वार्ड में एक तेल फैक्ट्री की आड़ में अवैध गुटखा निर्माण का खुलासा हुआ। खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने दबिश देकर करोड़ों रुपए की सुपारी और एसेंस बरामद किया था। इस कार्रवाई के बाद जीएसटी ने भी अपनी जांच तेज की और गुरमुख जुमनानी के नेटवर्क पर निगाहें टिका दीं।

खाद्य विभाग की कार्रवाई के लगभग एक महीने बाद राज्य जीएसटी ने गनियारी स्थित सितार गुटखा फैक्ट्री और राजनांदगांव के ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। बताया जाता है कि गनियारी फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने फिल्मी स्टाइल में दीवार फांदकर एंट्री ली थी। उस समय लाखों रुपए का अवैध स्टॉक मिला था। इसी दौरान टैक्स चोरी का बड़ा राज खुला।

10 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप

जीएसटी और खाद्य विभाग की जांच में सामने आया कि, जुमनानी ने व्यवस्थित तरीके से टैक्स चोरी की थी। बिना बिल के कच्चा माल मंगाया जाता था। बिना इनवाइस के गुटखा की सप्लाई की जा रही थी। शुरुआती अनुमान में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की जीएसटी चोरी का पता चला है। अधिकारियों का कहना है कि, यह आंकड़ा पूछताछ और आगे की जांच में और बढ़ सकता है।