CG Prime news@भिलाई. छावनी चौक के पास देशी शराब दुकान को स्थानांतरण की तैयारी की जा रही है। लोगों का कहना है कि देशी शराब दुकान को जामुल बोगदा पुलिया के पास रिहायसी इलाके में किया जाएगा। इसे लेकर नगर पालिका अध्याक्ष ने चेतावनी दिया है कि जामुल क्षेत्र के रियासी इलाके में नहीं खोलने दिया जाएगा। इसका पूर जोर से जामुल की जनता के साथ विरोध किया
जामुल नगर पालिका अध्यक्ष सरोजनी चंद्राकर ने कहा कि जामुल में जिस स्थान पर देशी शराब को खोलने की चर्चा है वह जगह व्यापारिक एवं रिहायसी इलाका है। वहां भारी वाहनों का आवाजाही है। दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में जहां शराब दुकान संचालित है। उसे हटाकर जामुल में स्थापित करने से क्षेत्र की सामाजिक आबोहवा खराब होगी। यहां अपराधिक घटनाएं भी होने की पूरी संभावना है। पूर्व में भी बोगदा पुलिया के पास दुकान स्थापित करने की कोशिश की गई थी। उस वक्त भी आपत्ति हुई थी। क्षेत्र की जनता की भलाई को ध्यान में रखते हुए निर्णय पर विराम लगाया जाए। वरना लोग सड़क पर उतरकर विरोध करेंगे।
राजनंदगांव
CG Prime News@दुर्ग. एक पिता ने अपने बेटे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। दुर्ग सीएसपी को फोन पर सूचना दी कि साहब मेरे बेटे ने एक युवक को चाकू मार दिया है। उसे पकड़कर रखा है। आप आ जाइए और इसे गिरफ्तार कर जेल भेज दीजिए। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे चंपेश मरई को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने पिता से मारपीट का बदला लेने के लिए सौरभ को चाकू मारा।
बदला लेने के लिए युवक को मारा चाकू
यह घटना शुक्रवार को रात 9 बजे वार्ड-2 राजीव नगर तालाब के पास की है। दुर्ग कोतवाली पुलिस ने बताया कि राजीव नगर वार्ड-2 निवासी मोहित सिन्हा (23) ने शिकायत किया है कि राजेश किराना दुकान के सामने सौरभ सिन्हा पिता मोचन लाल सिन्हा (23 वर्ष) के साथ बैठे थे। उसी समय आरोपी चंपेश मरई हाथ में धारदार चाकू लेकर पहुंचा और सौरभ सिन्हा पर पूर्व रंजिश को लेकर उसके पेट में चाकू घोंप दिया। बीच बचाव में दाहिने हाथ की कलाई में एक बार चाकू लगा। आरोपी ने बताया कि सप्ताह भर पहले उसके साथ गाली गलौज करते हुए पीड़ित ने उसके पिता के साथ मारपीट की थी। जिससे वह गुस्से में थे।
CG Prime News@भिलाई/दुर्ग.गंजपारा के स्टील कारोबारी आनंद राठी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की है। परिजनों ने उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने के लिए युवती व युवकों के साथ हुए विवाद को जिम्मेदार ठहराया है। इस मामले को लेकर उन्होंने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर युवती और युवकों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। इधर पुलिस युवती और युवकों के नाम को उजागर करने से कतरा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
आपको बता दें कि आनंद राठी (38 वर्ष) के चाचा अशोक राठी ने बयान में पुलिस को बताया कि 28 और 29 जुलाई की रात्रि आनंद के 3 मित्र भोजन के लिए घर आए हुए थे। भोजन के पश्चात एक मित्र को उनके निवास पर छोड़ने आनंद मालवीय नगर गया। वहां से करीब 2:30 बजे वापस आकर अपना मोबाइल देखते हुए गंजपारा में अपने निवास के पास सड़क किनारे खड़ा था। तभी पुलगांव नाले की ओर से एक दुपहिया वाहन जिसमें दो युवक एक महिला सवार थी। तेजी से लहराते हुए आते दिखे। जिन्हें आनंद ने हाथ के इशारे से सही तरीके से गाड़ी चलाने के लिए कहा। तब यह लोग जो पहले से ही आनंद को सड़क पर देखकर गाली देते हुए आ रहे थे। कुछ दूर आगे बढ़ कर रुक गए और दोनों लड़के एक के बाद एक आनंद की ओर गालियां बकते हुए आने लगे। युवती भी दो पहिया वाहन चलाते हुए आने लगी। यह देख कर आनंद गेट के अंदर चला गया और चौकीदार को गेट बंद कर ताला लगाने के लिए कहा। क्योंकि वह लोग अत्यधिक नशे में थे और गालियां बक रहे थे। आनंद के घर के भीतर जाने के पश्चात वे लोग मकान के गेट पर आकर जोर-जोर से गालियां देने लगे कुछ देर पश्चात उनमें से एक युवक घर पर पत्थर फेंकने लगा।
मोबाइल में घटना की फोटो
परिजनों ने बतायावति आनंद ऊपर दूसरी मंजिल से उन तीनों की फोटो लेने लगा। जिससे वे और भी उत्तेजित हो गए और पत्थर मारने लगे। फिर उन्होंने बोर्ड पर लिखे नंबर पर फोन करने लगे और फोन उठाने पर गाली गलौज करने लगे। हालांकि अंधेरा और दूरी की वजह से फोटो क्लीयर नहीं है। लेकिन पुलिस के लिए फोटो मददगार शासित होगी।
पुलिस भी पहुंची थी मौके पर
इस घटनाक्रम के बाद मौके पर 3 लड़के एक लड़की के साथ तीन पुलिसवाले भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि युवती ने थाने में शिकायत की है। उसने कपड़े फाड़ने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। जिसकी पड़ताल करे उन लोग आए है। पुलिस के आने के बाद आनंद अपनी पत्नी और भाई के साथ नीचे आया तो वह महिला पुलिस की उपस्थिति में गंदी गालियां देते हुए आनंद पर हमले की कोशिश करने लगी थी। जिसे पुलिस वालों ने रोका। यह सब घटनाक्रम से आनंद के दिलों दिमाग पर गहरा असर पड़ा और वह आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर हो गया। जबकि कथित महिला और उन युवकों से उनका ना कोई मेल मुलाकात था और ना ही उन्हें जानता था। परिवार के समक्ष इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने के कारण ही उन्होंने आत्मघाती कदम उठाया।
सुसाइडल नोट पर उठाए सवाल
चाचा अशोक राठी का कहना है कि सुसाइडल नोट में जिस तरह की बात लिखी है वह अपने परिजनों से माफी मांगने जैसी है। वास्तविकता यह है कि कथित लोगों के दुर्व्यवहार गाली -गलौज और आरोप लगाए जाने से वह दुखी हो गया था। घर के बाहर सीसीटीवी फुटेज और आनंद द्वारा कथित लोगों के फोटो खींच जाने से मामला उनके खिलाफ जा सकता है। इसलिए कथित लोगों ने थाने में जाकर फर्जी शिकायत की।
Big Breaking CG Prime News@ भिलाई/दुर्ग. मोहन नगर थाना क्षेत्र के चर्चित होटल सूर्या में लम्बे समय से जुआ संचालित होने की सूचना पुलिस को मिल रही थी। जब दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला को सटीक क्लू मिला तो उन्होंने बिना देर किए स्पेशल टीम के साथ धावा बोला दिया। मौके पर पहुंचते ही होटल का चारों तरफ से घेर लिया। दूसरी टीम के साथ स्वयं कमरा नम्बर 208 में दबिश दी। जहां आठ जुआरियों को दबोचा और मौके से 1 लाख 10 हजार 400 रुपए और ताशपत्ती जब्त की।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर के सख्त निर्देश पर लगातार जुआ और सट्टा पर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी रोहित कुमार झा ने सीएसपी विवेक शुक्ला के नेतृत्व में टीम रवाना किया। आधी रात को जैसे ही प्वाइंट मिला तो सीएसपी विवेक शुक्ला ने अपनी स्पेशनल टीम के साथ दबिश दे डाली। मोहन नगर थाना का लिस्टेड गुंडा बदमाश विनोद बिहारी के होटल में जुआ पकड़ाया। सीएसपी ने बताया कि यहां लम्बे समय से जुआ खेलवाने की सूचना मिल रही थी। जहां दबिश देकर 8 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से 1लाख 10 हजार रुपए जब्त किया गया है। जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पकड़े गए आरोपी

कादम्बरी नगर आनंद गोयल, पोलसाय पारा कल्याण बंसोड़, राहूल जैन, स्टेशन रोड गुरूद्वारा पास श्याम राव, स्मृति नगर खेमलाल साहू, साकेत कालोनी अभिषेक जैन, कुआ चैक मोहन नगर अरूण अग्रवाल और संतराबाडी निवासी बलवीर सिंग को गिरफ्तार किया है।
CG Prime News@राजनांदगांव. जिले के एक पुलिस हेड कांस्टेबल की रविवार को कोरोना से मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पिछले कई दिनों से अन्य बीमारी की वजह से रामकृष्ण अस्पताल रायपुर में भर्ती थे। जहां वे कोरोना पॉजिटिव हो गए। उपचार के दौरान रविवार को उनकी मौत हो गई। राजनांदगांव एसपी जितेंद्र शुक्ल ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि उपचार के दौरान हेड कांस्टेबल कोविड पॉजिटिव मिला था। राजनांदगांव जिले के किसी व्यक्ति की कोरोना से मौत का यह चौथा और पुलिस विभाग में यह पहला मामला है।
निजी अस्पताल में थे भर्ती
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव में पदस्थ प्रधान आरक्षक पूरन लाल जगनीत क्रमांक 480 को 21-22 जुलाई को बीमार होने पर रायपुर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती किया गया था। इस दौरान उसकी कोरोना जांच की गई थी जो कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उसका कोरोना प्रोटोकाल के तहत इलाज किया जा रहा था। रविवार सुबह हेड कांस्टेबल की मृत्यु हो गई है।
CG Prime News@भिलाई/दुर्ग. अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर के तर्ज पर जिला दुर्ग में राम जन्मभूमि के साथ भगवान रामजी के भव्य मंदिर का बनाने का निर्माण हुआ है। मंदिर को अयोध्या के राम मंदिर से जोडते हुए ठीक उसी समय दान में मिली जमीन की रजिस्ट्री और भूमिपूजन कराया जाएगा, जिस समय राम जन्मभूमि में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य समारोह में शिला पूजन करेंगे।
मंदिर निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक राम जन्मभूमि के साथ-साथ पर यहां भी मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मंदिर का निर्माण दान से प्राप्त राशि और सामग्री से किया जाएगा। लंबे इंतजार के बाद अयोध्या के राम जन्मभूमि में मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त हुआ है। इसका उत्साह अयोध्या के साथ पूरे देश के रामभक्तों में देखने को मिल रहा है। अयोध्या मंदिर के निर्माण को यहां यादगार बनाने के लिए दुर्ग के रामभक्तों ने भी उसी तर्ज पर मंदिर निर्माण का बीड़ा उठाया है। निर्माण समिति से जुड़े लोगों के मुताबिक मंदिर का भूमिपूजन और शिलान्यास के साथ प्राण प्रतिष्ठा और अन्य गतिविधियां भी उसी तर्ज पर कराने की योजना है, जिस तर्ज पर अयोध्या में कराई जाएगी। राम जन्मभूमि के साथ इस मंदिर की भी यादें जोड़ी जा सके।
दान में मिली जमीन पर निर्माण
मंदिर का निर्माण शहर के पटरीपार वार्ड क्रमांक 57 के राम नगर में किया जाएगा। इसके लिए शहर के नंदकिशोर शर्मा ने दान में जमीन दिया है। दानदाता की सहमति के बाद जमीन की रजिस्ट्री मंदिर समिति के नाम कराने की तैयारी की जा रही है। अयोध्या में 5 अगस्त को शिलान्यास के दौरान जमीन की रजिस्ट्री कराई जाएगी और इसी दिन यहां भी भूमिपूजन किया जाएगा।
भगवान राम के साथ पूरा दरबार
मंदिर में भगवान राम के साथ पूरे दरबार की प्रतिमा स्थापित किया जाएगा। प्रतिमाएं किस तरह बनेंगी इसकी पोस्टर भी तैयार कर ली गई है। मंदिर के लिए प्रतिमाएं जयपुर से लाई जाएगी। जमीन की तरह मकराना पत्थर की प्रतिमाओं का खर्च भी दानदाता नंदकिशोर शर्मा द्वारा वहन किया जाएगा। शेष राशि दान से जुटाई जाएगी। दान की राशि के अनुसार मंदिर के साथ अन्य निर्माण आगे बढ़ाया जाएगा।
मंदिर निर्माण समिति बनी
मंदिर के निर्माण व गतिविधियों के संचालन के लिए श्री राम दरबार जनकल्याण समिति का गठन किया गया है। समिति का पंजीयन भी कराया जा चुका है। राष्ट्रपति के हाथों गोल्ड मेडल से सम्मानित रिटायर्ड पुलिस अधिकारी राम सिंग सलामे समिति के अध्यक्ष है। सोमनाथ पांडेय, राजू लाल चन्द्राकर, नागेश राजपूत, मनोज श्रीवास्तव, तरुण साहू पदाधिकारी बनाए गए हैं।
CG Prime News@भिलाई. रक्षाबंधन को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार को राखी व मिठाई की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक सोमवार को सुबह 6 से 10 बजे तक शहर में राखी की दुकानें, स्टॉल व मिठाई दुकानें खोली जा सकेंगी। इस दौरान दुकानों में लॉकडाउन के नियमों का पालन अनिवार्य होगा। शेष दुकानों पर पाबंदी रहेगी। दुर्ग कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे द्वारा जारी आदेश के मुताबिक रक्षाबंधन को देखते हुए 3 अगस्त को केवल एक दिन के लिए जिले में राखी व मिठाई की दुकानों को अनुमति दी जाती है। यह दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक ही संचालित होंगी। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। शेष कंडिकाएं पूर्व में जारी आदेश के अनुसार ही होंगी।
CG Prime News@भिलाई. कोविड -19 से लड़ रहे मरीजों समेत कोरोना योद्धा डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ और सफाईकर्मियों की कलाइयां राखी पर सूनी न रहे इसलिए दुर्ग पुलिस रक्षाबंधन के दिन उन तक न सिर्फ राखी पहुंचाएगी, बल्कि देशी चिकी से उनका मुंह भी मीठा कराएगी। दुर्ग एसएसपी प्रशांत ठाकुर, एएसपी सिटी रोहित झा, एएसपी ग्रामीण लखन पटले के नेतृत्व में दुर्ग पुलिस परिवार रक्षाबंधन पर यह नेक कार्य करने जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग जिले के अलग-अलग कोविड सेंटरों में करीब 325 संक्रमित कोरोना से जंग लड़ रहे है।
शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा ने बताया कि रक्षाबंधन पर भाई-बहन चाहे कितने भी दूर क्यों न हो, वे एक दूसरे के पास जरूर पहुंचते हैं। इस वर्ष कोरोना पीड़ित भाई या बहन इस पवित्र पर्व को अपनों के साथ नहीं मना पाएंगे, लेकिन उनकी कलाईयों तक राखी जरूर पहुंचेगी। यह वीणा दुर्ग पुलिस ने उठाया है कि उन सभी बहनों की ओर से हॉस्टिपल में ही राखी भेजने का निर्णय लिया है। जिनके भाई या तो कोरोना से पीडि़त है या फिर कोरोना योद्धा बनकर हॉस्पिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
600 राखियों के साथ शुभकामना संदेश भी शमिल
रक्षाबंधन के दिन दुर्ग पुलिस परिवार हॉस्पिटल और आईसूलेशन व क्वांरीटन सेंटर में जाकर राखियों के संग मास्क और मिठाई के रूप में देशी चिकी तो पहुंचाएगे, वहीं इसमें एक शुभकामना संदेश होगा, जिसमें पुलिस ने उनसे वादा मांगा है कि वे अपने आत्मविश्वास के बल पर कोरोना को हराकर अपने परिवार के बीच वापस पहुंचेंगे और उनकी सुरक्षा भी करेंगे। उन सभी को यह भी एहसास दिलाएंगे कि कोरोना की इस जंग में खाकी पहना हुआ हर व्यक्ति उनके साथ योद्धा बनकर खड़ा है। एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित और उन योद्घाओं की कलाई सूनी नहीं होने देंगे। रक्षा बंधन पर्व पर दुर्ग पुलिस उन तक राखी पहुंचाएंगी और मुंह मिठा कराएंगे, जिससे वे अपने आत्मबल के साथ कोरोना से जंग जीतकर स्वास्थ्य होकर घर लौटेंगे।

CG Prime News@दुर्ग. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सामने दुर्ग में स्थित पुराने कुएं में नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। नगर निगम का टीम कचरे से पटे इस ब्रिटिशकालीन कुएं की सफाई कर रही थी। तभी नर कांकाल मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई की। कंकाल को कब्जे में लिया। पोस्टपॉटम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद शव को कुए में फेंका गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुर्ग कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग से सूचना मिली कि सीएमएचओ कार्यालय के सामने ब्रिटिश समय का कुआ है। जहां वाटिका भी बनाई गई थी। उसे लोहे का घेरा लगाकर साफ सफाई जा रही थी। कुआं कचरा से पट गया था। उसकी सफाई के लिए नगर निगम की टीम आई थी। कर्मचारी जब सफाई करने लगे तो कचरा के साथ नर कंकाल की मुंडी मिली। कंकाल में शरीर की मुंडी, एक घुटना के नीचे पैर और धड़ मिले है। साथ ही शरीर के अन्य अवशेष टुकड़ो में बरामद हुआ है। कंकाल को फ फॉरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा गया है।
हत्या की आशंका, पुलिस जुटी जांच में
इस मामले में पुलिस दो बिंदुओं पर जांच कर रही है। दुर्घटना होती तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर देते। हत्या की आशंका इस लिए जताई जा रही है कि उसकी कोई खोजबीन करने वाला नहीं आया। इसलिए इंगित करता है किसी ने हत्याकर उसे फेक दिया। कंकाल मिलने की सूचना मिलते ही आस पास भीड़ इकट्ठा हो गई।

पुलिस को नहीं मिली आरोपियों की एक भी वाहन

CG Prime New@भिलाई. कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को जुआरियों के अड्डे पर दबिश दी। जहां 13 जुआरी पुलिस के हत्थे चढ़े। वहीं जुआ का फड़ बैठाने वाला पुलिस मुख्य सरगना फरार हो गई. पुलिस ने 1 लाख 10 हजार रुपए और तासपत्ती जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
कोतवाली टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि सूचने मिली कि मोहलाई में जुआ का फड़ चल रहा है। डीेसपी विजय राजपूत और अन्य जलाने के साथ तत्काल टीम बनाकर दबिश दी। जहां आरोपी मोम्मद कलिम, आयुष सिंह राजपूत, जितेन्द्र गौरिया, प्रकाश सिंह गड़े, विनय यादव उर्फ स्टार, बमन जैन, दीपक जैन, बलराम देवांगन, हेमलाल उर्फ लाल सोनवानी, सुमित साकरे, ओमप्रकाश साहू, निर्मल दुबे और साकेत जैन पकड़ा गए। आरोपियों के कब्जे से तासपत्ती, 1 लाख 10 हजार नकद जब्त किया है।
पुलिस की कार्रवाई पर उठ रहे सवाल
चौकाने वाली बात यह है कि इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस को मौके से जुआरियों के एक भी वाहन नहीं मिले। पुलिस कह भी रही है कि आस पास कोई वाहन नहीं दिखाई दिए। जबकि बड़े स्तर के जुआरी खेलने में शामिल थे। कोई कार से तो कोई दो पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे। आरोपियों के वाहन उन्हें नजर नहीं आए। इतना ही नहीं पुलिस की माने तो मुख्य जुआरी भागने में कामयाब रहा। एक राजनैतिक पार्टी का पूर्व पार्षद मुख्य सरगना को भी पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी।
CG Prime News@भिलाई.नेवई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी मिलकर एक मकान में लगी शीट व लोहे का पाइप चोरी किया था. पुलिस ने 48 घंटे में तीनों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के खिलाफ चोरी के प्रकरण में कार्रवाई की.
नेवई टीआई भावेश साव ने बताया कि रिसाली निवासी प्रकाश कुमार मेहता ने रिपोर्ट दज कराई कि उसका स्टेशन मरोदा शिवपारा एचएससीएल कालोनी में भी र्इंट का बना कच्चा मकान है,जिसमें बरसात के पानी बचाव के लिए सीमेंट शीट 12 और 3 लोहे का पाइप डाला था,जिसे आरोपी श्रवण, किशोरगिरी और श्रीराम चोरी कर ले गए. मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़कर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया.
CG Prime News@भिलाई/जांजगीर. जांजगीर-चाम्पा में कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। नैला में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद रात को फिर से जिले के हसौद में एक दो नहीं बल्कि 16 नए मरीज मिले। इसके बाद से लोगों में दहशत और जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार को रिपोर्ट आई कि हसौद में 16 लोग को कोरोना संक्रमित मिले। हसौद कोरोना हाट स्पॉट बनने लगा है। बड़ी बात यह है कि यहां कोरोना संक्रमित एक युवक की मौत भी हो चुकी है। इसके बाद से लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या यहां बढ़ती जा रहा रही है। बीती रात एक बार फिर हसौद में 16 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजो की पहचान होने से हड़कंप मचा हुआ है। पॉजिटिव आए लोगों में 1 नाबालिग, 8 पुरुष व 7 महिलाएं शामिल हैं। अब तक यहां कुल 120 मरीज कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा चुके हैं। सभी मरीजों को कोविड हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।