Home » छत्तीसगढ़ » राजनंदगांव » Page 34
Category:

राजनंदगांव

Breaking CG Prime News @ भिलाई. लॉकडाउन में लाखों की रुपए की चोरी के बाद चोर पुलिस का सायरन सुनकर जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए। कुछ घंटों में चिंगारी ने बड़े आग का रूप ले लिया दुकान के साथ ही बचा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चोरी और आगजनी की यह वारदात दुर्ग से सटे बोरसी चौक के एक दुकान की है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 2.50 बजे दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुसे थे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शटर काटकर घुसे दुकान के अंदर
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने बताया कि आधी रात को चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सायरन सुनकर वे जलता हुआ सिगरेट दुकान में छोड़कर भाग खड़े हुए। भागने से पहले चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का सामान दुकान से चुरा अपने साथ ले गए। दुकानदार ने बताया कि टीवी, नकद, किराना सामान सहित कई बड़े सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।

Breaking. CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग शीतला पारा बोरसी में शराब अवैध विक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने वाला पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन जप्त किया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग महान को सूचना मिली कि शीतला पारा बोरसी में आरोपी लक्ष्मी नारायण टंडन अपने घर पर सफेद रंग के टीआई पिकअप वाहन सीजी 04 जेसी 8950 के केबिन के अंदर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी एनु देवांगना ने तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर लक्ष्मीनारायण टंडन को पकड़ा गया। वाहन के केबिन के अंदर तलाशी लेने पर सीट के नीचे प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन की जप्त की गई । शराब बिक्री रकम 2 हजार 700 और पिकअप वाहन जप्त किया गया।

कलेक्टर और दुर्ग पुलिस अधीक्षक करेंगे सम्मानित

Big breaking.CG Prime News @ भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप सेक्टर – 8 में रहने वाली सिमी करण ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है। सिमी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अब आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर ली।  शिक्षाधानी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूर और दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर सिमी को सम्मानित करेंगे। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ) की परीक्षा को भिलाई शहर की सिमी करण ने पास कर लिया है।  उनकी इस सफलता पर परिजन और सिमी को जानने वालें घर से लेकर मोबाइल फोन पर शुभकामना दे रहे है।  वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया।  फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया।  सिमी के पिता डीएन करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं। वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है। 

प्रदीप ने किया टॉप 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के अंक 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस में छत्तीसगढ़ के 5 युवा चुने गए

सिमी करण (AIR 31)

उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162)

सूथान (AIR 209)

आयुष खरे (AIR 267) 

योगेश कुमार पटेल (AIR 434)

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग भी कोरोना के चपेट में आ गया है। यहां के एक अधिकारी और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जनसंपर्क विभाग के कार्यालय को सोमवार की सुबह सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बीएसपी में जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी के बेटे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। तब उस कर्मचारी की जांच की गई। रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ी तब उसने भी कोरोना जांच करवाया। जांच में वह भी पॉजिटिव आया है।

प्रबंधन ने इसके बाद पीएचडी विभाग से पीआरओ में दवा का छिड़काव करवाया है। इसके बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया है, ताकि किसी दूसरे कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना वायरस अपनी चपेट में न ले। अब तक इस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण देखने को नहीं मिले हैं। जांच मिलते ही सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल ने 33/11 केवी पाटन सबस्टेशन का निरीक्षण किया। इस बीत मिली खामियों को लेकर अधिकारियों को नियमित रुप से सभी जम्फरों, एबी स्वीच की जांच कर सुधार कार्य करने हिदायत दी। यह भी निर्देशित किए है कि बिना बाधित हुए उपभोक्ता और किसानों को बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

दुर्ग ईडी संजय पटेल ने फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों और 33/11 केवी लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखने को कहा।

फेस मास्क और सोशलडिस्टेसिंग बनाकर करे कार्य
निरीक्षण के दौरान ईडी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। कर्मचारियों से कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता वीआर मौर्या, कार्यपालन अभियंता डीके भारती और कनिश्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में २३ जुलाई से लागू लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में लॉकडाउन के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 2 हजार 406 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं 129 वाहनों को जब्त भी किया है। इसमें 435 वाहन चालक बिना मास्क के सड़क पर पाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिले के सभी 19 फि क्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें शहर के अंदर अनावश्यक घूमने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की है। अब तक 2406 वाहन चालक पकड़े गए। जो महामारी के बीच कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन कर रहे थे।

129 वाहनों को किया जब्त

जिले में लॉकडाउन के बीच 435 वाहन चालक बिना मास्क वाले पकड़ाए। उनसे जुर्माना वसूल कर हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। 129 वाहनों को जब्त किया गया है। कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को देख यातायात पुलिस समझाइश के साथ जरूरत पडऩे पर सख्ती भी दिखा रही है। लोग थोड़ी ढील मिलते ही बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव घंटों पड़ा रहा। लोग कोरोना से इतना खौफज़दा रहे कि किसी ने हाथ भी नहीं लगाया। करीब चार घंटे बाद पुलिस आखिरकार शव को शवगृह पहुंचाया। जेवरा मां लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में चौकीदारी करने वाले अफजल हुसैन की अचानक संदिध मौत हो गई। मेडिकल स्टोर के पीछे उसे मृत पड़ा देखकर लोगों ने सूचना पुलिस को दी। इधर कोरोना संक्रमित होने की अफवाह उड़ गई। संक्रमण के भय से लोग शव को उठाने से कतराने लगे। करीब चार घंटे बाद पुलिस ने शव को जिला अस्पताल मॉच्यूरी पहुंचाया। चौकी प्रभारी बीपी शर्मा का कहना है कि कोविड-19 जांच के बाद ही मर्ग पंचनामा किया जाएगा।

जेवरा चौकी प्रभारी बीपी शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे सूचना मिली। लुचकीपारा दुर्ग निवासी अफजल हुसैन उक्त मेडिकल स्टोर पर रात में चौकीदारी करता था। मेडिकल स्टोर के संचालक और उनके परिवार के सदस्य कोरोना पॉजिटिव आए है। इसकी वजह से परिवार सहित होम आइसोलेशन में है। इस वजह से लोगों ने अफवाह उड़ा दिया कि अफजल उसी मेडिकल दुकान में रात को चौकीदारी करता था। शव को जिला अस्पताल भेजा गया है। एहतियातन शव की टेस्ट कराने के बाद ही उसे आगे की कार्रवाई होगी।

झोपड़ी से बाहर नहीं निकला तब लोगों नको पता चला
लोगों ने बताया कि वह मेडिकल स्टोर के पीछे झोपड़ी में रहता था। रविवार को वह झोपड़ी से बाहर ही नहीं निकाला। तब झोपड़ी में जाकर देखा गया तो वह सोया हुआ था। आवाज लगाने पर नहीं उठा। तब पुलिस को सूचना दी गई। करीब चार घंटे बाद शाम को शव को उठाया गया।


CG Prime News@भिलाई. लॉकडाउन के बीच नेवई थाना अंतर्गत एक सूने मकान में चोर ने धावा बोला और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिया. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380,457 के तहत अपराध दर्ज कर चोरों को तलाश रही है.
नेवई पुलिस ने बताया कि नेवई बस्ती शिवपारा निवासी भूतपूर्व सैनिक खेमलाल धनकर (45 वर्ष ) किराए के मकान में परिवार सहित रहता है. 25 जुलाई को अपने घर में ताला लगाकर सहपरिवार गृहग्राम चला गया था. 2 अगस्त की सुबह घर वापस आया तो देखा कि घर की आलमारी में रखे सोने का लाकेट,चांदी का करधन चांदी का लच्छा ,चांदी की एेंठी 22 तोला व तीन हजार रुपए नगद और सहारा कंपनी का बांड पेपर गायब था. पुलिस संदिग्ध लोगों को पकड़कार बयान दर्ज रहे है.

CG Prime News@भिलाई. दो करोड़ 66 लाख का लोन पास करा देने का झांसा देकर 66 लाख की ठगी करने वाले फरार कथित बैंक डिविजन सेल्स एग्जीक्यूटिव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी विशाल सोनी उर्फ डागेन्द्र पुलिस की नजरों से बचने के लिए किराए के मकान में रहता था। पुलिस को भनक लगते ही उसे 32 एकड़ जामुल में दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 420,34 के तहत में अपराध दर्ज है। उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उतई थान प्रभारी सतीश पुरिया ने बताया कि उतई परेवाडीह निवासी पुनीत राम निषाद (62 वर्ष) की 4 एकड़ जमीन का सौदा सेक्टर-7 के कमलनाथ राजभर से कर रजिस्ट्री किया था। रकम को चेक के माध्यम से बैक में ट्रांसफर करना था। कमलनाथ राजभर ने बैंक मैनेजर बताकर विशाल सोनी को लाया। 2 करोड़ 66 लाख रुपए लोन कमलनाथ के नाम से फाइनेस हो गया है बोलकर एक्सीस बैंक का फोटो कॉपी चेक पुनीत को दिखाया। उसके झांसे में आकर पुनीत ने 20 फरवरी 2020 को कमलनाथ के नाम पर रजिस्ट्री कर दिया। इसके बाद कमलनाथ ने उसे चेक नहीं दिया। बरगलाते हुए सात माह निकाल दिया था। शिकायत पर कमलनाथ राजभर को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विशाल सोनी फरार था।

पुलिस को झांसा देकर हो गया था फरार
शिकायत के बाद पुलिस ने कथित बैंक मैनेजर विशाल को पूछताछ के लिए थाना बुलाया था। विशाल पुलिस को चकमा दे गया। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि नेहरु नगर ब्रांच इंडिया सेल्टर फायनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड का डिविजनल सेल्स इक्जीक्यूटीव हूं। पुलिस उसके ठाटबाट से झेंप गई थी। उसे लोन का असली चेक और बैंक के डाक्यूमेंट लेकर आने कहा। इस बीच बड़ी सफाई से पुलिस की चंगुल से भाग निकला था। इसके बाद पुलिस को छकाता रहा। मोबाइल और पद्भनाभपुर स्थित घर को छोड़कर फरार हो गया। 32 एकड़ जामुल में किराए से रहने लगा था। पुलिस को सुराग मिलते ही अल सुबह उसके घर पर छापा मारा और उसे दबोच लिया। एएसपी ग्रामीण लखन पटले ने बताया कि बैंक कर्मचारी बनकर लोन दिलाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी करता था। फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। धोखाधड़ी के मामले में कार्रवाई की गई

पुलिस ने जब्त की सुसाइडल नोट

CG Prime News@भिलाई. जगदलपुर पॉलीटेक्नीक कॉलेज में पदस्थ एक प्राचार्य ने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. घटना से पहले एक सुसाइडल नोट में लिखा कि अपनी इच्छा से मृत्यु को गले लगा रहा हूं. मेरे परिवार वालों को जवाबदार न माना जाए. पुलिस मौके पर पहुंची सुसाइडल नोट को जब्त कर मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की.
स्मृतिनगर चौकी पुलिस ने बताया कि स्टील कालोनी कातुलबोर्ड निवासी सुरेश चन्द्र बैरागी (56 वर्ष ) ने सोमवार को सुबह अपने घर के कम्प्यूटर रुम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृतक पॉलिटेक्निक कॉलेज जगदलपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ था. रक्षाबंधन पर्व और लॉकडाउन में घर पर था. पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइडल नोट बरामद किया. मृतक के दोनों पुत्रों में एक हैदराबाद और दूसरा अमेरिका में रहता है. किस वजह से प्राचार्य ने आत्मघाती कदम उठाया. मामले में तफ़तीश की जा रही है. मामले में मर्ग कायम कर लिया है.

बुजुर्ग ने पंखे फंदाबनाकर की आत्महत्या
स्मृतिनगर चौकी एरिया में आत्महत्या की यह दूसरी घटना है. कोहका निवासी कन्हैया लाल केडिया (63 वर्ष) ने घर के दुकाननुमा कमरे में पंखा के सहारे चुनरी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया. आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला. पुलिस ने बताया कि मृतक फेरी लगाकर दाल बेचता था. रक्षा बंधन पर्व पर बहने व रिश्तेदार आए हुए थे. अपने जीवन यापन करता था. पुलिस की माने तो इस घटना के पहले भी वह जहर सेवन कर खुदकुशी का प्रयास किया था. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

CG Prime News@बालोद/डौंडीलोहारा. राखी छोड़कर घर लौट रहे सिरपुर निवासी पिता-पुत्री को तेज रफ्तार ट्रक ने अपने जद में ले लिया। रक्षाबंधन के एक दिन पूर्व रविवार शाम को हुए इस सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई। डौंडीलोहारा पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान सिरपुर निवासी हीरालाल तीस वर्ष और उसकी चार साल की बेटी हर्षिता के रूप में की गई है। घटना डौंडीलोहारा से चार किमी. दूर ग्राम खैरीडीह और सोरली के बीच की है। आरोपी ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

राखी छोडऩे गया था पिता ससुराल
रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे डौंडीलोहारा से 4 किलोमीटर दूर ग्राम खैरीडीह सोरली के बीच सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पिता-पुत्री ग्राम खपराभाट राखी छोडऩे गए थे। अपने घर ग्राम सिरपुर लौटते समय दल्लीराजहरा से राजनांदगांव की ओर जा रहे ट्रक क्रमांक सीजी 24 एफ 8681 ने ठोकर मार दी। चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक क्रमांक सीजी 24 ई 3183 में सवार दोनों पिता-पुत्री को रौंद दिया। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

CG Prime News@खैरागढ़. राखी पर्व के चलते रविवार को साप्ताहिक बाजार में जमकर भीड़ उमड़ी रही। रातभर राखी की दुकानों में लोगों खरीदारी करते रहे। दूसरे दिन सोमवार को शिवालयों में भीड़ उमड़ी रही। लोग सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन भूले गए।

सोमवार सावन की आखिरी दिन सुबह से शिवालयों में पूजा-अर्चना के भीड़ उमड़ी।गोलबाजार, पुराना स्टैंड, टैम्पों चौक, ईतवारी बाजार इलाके में भीड़ के चलते कई माह बाद जाम की स्थिति सुबह से लगातार बनती रही। लोगों की भीड़ बाजारों में देखने को मिल रहा है। लोग बड़ी संख्या में शिवालय पहुंचें। इसी दिन राखी के कारण लोगों में उत्साह है। मंदिरों में पूजा-पाठ शिवालयों में अभिषेक के बाद रक्षाबंधन का पर्व शुरू हो गया। रक्षाबंधन के लिए इस बार मुहुर्त की दिक्कत भी नहीं है। सुबह से लेकर शाम तक मुहुर्त के चलते भी आज मंदिरों में अपेक्षाकृत अधिक भीड़ है।

बसों नहीं चलने से आवाजाही कम

कोरोना संक्रमण के चलते बसों का संचालन बंद होने से रक्षाबंधन के दौरान होने वाली आवाजाही पर ब्रेक लगा है। रक्षाबंधन के दौरान अधिकांश बहने भाईयों के पास नहीं पहुंची। अन्य समय में इलाके में रक्षाबंधन पर्व पर बसों में भीड़ का आलम दो दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। इस बार बसों का संचालन बंद होने से आवजाही अपेक्षाकृत कम रही। घरों में ही भाईयों की कलाई राखियों से सजेगी। बाइक सहित निजी वाहनों से भी आवजाही की उम्मीद कम है। अन्य जिलों में आवाजाही के लिए ई-पास अनिवार्य किए जाने के बाद लोग बाहर जाने से परहेज भी किए हैं।