Home » छत्तीसगढ़ » रायपुर » Page 139
Category:

रायपुर

Big Breaking. भिलाई/रायपुर. CG Prime News. शराब दुकान के गार्डों को बंधक बनाकर रायपुर से लगे आरंग में दस लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर 10 लाख रुपए लूट ले गए। पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।

घटना गुरुवार तड़के सुबह की है। तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षाकर्मियों से मारपीट कर दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर अपने साथ ले गए है। घटना की शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंची हुई है। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम गुल्लु स्थिति अंग्रेजी शराब दुकान में यह लूट की वारदात हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार तड़के 3 से 4 बजे के बीच तीन बदमाशों ने शराब दुकान के सुरक्षा कर्मियों से मारपीट की। शराब दुकान में रखा कैश लॉकर लूटकर भाग गए।

दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर हो गए फरार

घटना की शिकायत के बाद पुलिस जांच में जुटी है। रात में दुकान के अंदर दो गार्ड सो रहे थे, उसी दौरान तीन लुटेरे वहां पहुंचे और उनसे मारपीट करते हुए दीवार में लगे कैस लॉकर को उखाड़कर फरार हो गए। लॉकर में करीब 10 लाख रुपए थे। लूट की जानकारी मिलने के बाद आबकारी अमला दुकान पर पहुंचा है। लुटेरे अपने साथ दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए हैं। पुलिस पूछताछ में गार्डों ने जानकारी दी है कि आरोपी लोकल भाषा और हिंदी में बात कर रहे थे।

रायपुर. CG Prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 13 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। बुधवार को 438 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। 5 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3881 हो गए हैं।

आज कुल नए 438 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से
154, राजनांदगांव से 55, रायगढ़ से 41, दुर्ग से 29, बस्तर से 26, सुकमा से 19,
बिलासपुर से 17, नारायणपुर से 14, जशपुर से 13 कोरबा से 11, बलौदाबाजार व
सूरजपुर से 10-10, जांजगीर-चांपा से 09, महासमुंद से 06, बालोद व कांकेर से 05-05,
धमतरी, बेमेतरा व अन्य राज्य से 03-03, बीजापुर से 02, गरियाबंद मुंगेली व सरगुजा से 01-01 मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

छ.ग. प्रांत के राजनांदगांव जिले के पूर्व में 

बेमेतरा. CG Prime News. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मंगलवार देर रात को उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पॉजिटिव पाए गए थे, जो कि 4 अगस्त को ग्राम कुंरा में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता के दशगात्र में शामिल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था। इसके बाद आई टेस्ट रिपोर्ट में पूर्व मंत्री बघेल को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है। नवागढ़ एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट देरी से आने के चलते बुधवार को उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। इधर बघेल के कोरोना पॉजिटिव आने से दशगात्र में शामिल अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना का खौफ सता रहा है।

दशगात्र में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे सहित अन्य नेतागण शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट क्या आती है। इधर, बेरला ब्लॉक के ग्राम देवादा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम को 17 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके पूर्व 5 मरीजों की पहचान सुबह हो चुकी थी। इसमें मुख्य रूप से बेरला ब्लाक के ग्राम देवादा में 7 व साजा ब्लाक के ग्राम लुक में 1, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम नवागांव में 1 युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएचओ डॉ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम देवादा में एक 45 साल का युवक एक 40 साल की महिला 14 साल का लड़का 18 साल की युवती एवं देवादा के पास ग्राम बासा में 40 साल का 1 युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक 29 साल की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कुल 29 एक्टिव केस हैं।

नियमों के विरुद्ध हुआ था दशगात्र, सैकड़ों की भीड़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने लापरवाही बरतते हुए प्रशासन से घोषित लॉकडाउन में भी इतने बड़े रूप में दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने हजारों की संख्या में आमंत्रण कार्ड बांटे थे। दशगात्र के दिन भाजपा व कांग्रेस सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। जहां न सोशल डिस्टेंस नजऱ आया था, न ही कोई सावधानी। अब बघेल की लापरवाही से वे स्वयं तो संक्रमित हुए ही साथ ही अन्य लोगों की जान खतरे में डाल दी।

रायपुर. CG prime news. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं।

कई दिग्गज आ चुके हैं कोविड की चपेट में
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब बड़े-बड़े मंत्री, नेता और अफसर भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। मंगलवार को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरेाना पॉजिटिव मिले हैं। वहीं भिलाई और दुर्ग महापौर भी संक्रमित हो गए हैं।

रायपुर. CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 12 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। मंगलवार को प्रदेश में 313 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों में दो-दो मरीज राजनांदगांव और रायपुर के है। दुर्ग के एक मरीज की भी कोविड संक्रमण से मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3595 हो गई है।

आज 222 मरीज हुए डिस्चार्ज हुए

आज कुल नए 313 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 73, दुर्ग से 92, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोण्डागांव से 15,दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर, जांजगीर-चांपा व बेमेतरा से 11-11, कोरबा से 09, बलौदाबाजार से 08, बस्तर व सुकमा से 07-07, महासमुंद, सूरजपुर व बीजापुर से 05-05, धमतरी, बालोद, गरियाबंद व मुंगेली से 02-02, कोरिया व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। आज पाए गए पॉजिटिव मरीजों को अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया जाएगा। 222 मरीज़ो को पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है।

रायपुर. CG prime news. हरियर छत्तीसगढ़ अभियान के तहत सोमवार को सरस्वती नगर थाना में सीएसपी मनोज धु्रव ने पौधरोपण किया। पुरानी बस्ती सीएसपी ने थाना परिसर में फलदार वृक्ष का पौधा लगाकर कहा कि हरियाली की दिशा में यह सार्थक कदम हैं। थाना परिसर में पेड़-पौधों से न सिर्फ सुंदरता बढ़ती है बल्कि वातावरण भी स्वच्छ रहता है। सीएसपी के अलावा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने भी पौधे रोपे।

लोगों से की पौधे लगाने की अपील
सरस्वती नगर थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने लोगों से इस बरसात में कम से कम एक पौधा लगाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए हरियाली के अभियान से हर व्यक्ति का जुडऩा जरूरी है। पौधे लगाने के अलावा उसकी रक्षा भी करना है। ताकि बड़ा होकर यही पौधा वृक्ष बनकर आने वाली पीढ़ी को फल और छाया दोनों दे सके।

Big Breaking CG Prime News @ रायपुर. छत्तीसगढ़ के महासमुंद तेज रफ्तार सूमो खड़ी ट्रक में जा घुसी, जिससे सूमो में सवार 4 की मौत हो गई, वहीं 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है। शनिवार-रविवार दरम्यानी रात करीब 3 बजे नेशनल हाइवे 53 की है। पिथौरा थाना क्षेत्र में टेका के पास यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

जनकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले 9 लोग सूमो में सवार होकर महाराष्ट्र जा रहे थे, उनकी गाड़ी महासमुंद जिले के टेका के पास पहुंची थी, कि ड्राइवर को झपकी लग गई। जिसकी वजह से सूमो अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई फिर खड़ी ट्रक में जा घुसी।

हादसा इतना भीषण था कि सूमो सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी बॉडी सूमो में फंसी थी, घटना की जानकारी पर पुलिस पहुंची और शवों को गाड़ी से बाहर निकाला। साथ ही घायलों को इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया है।

इनकी हुई मौत
मृतकों के नाम भारत रविदास, मिथुन सिन्हा, समल सिन्हा एवं विजय दास हैं. जबकि राकेश सिन्हा (20), उतपल सिन्हा (19),गोकुल सिन्हा (20), चिरंजीव सिंह(22) एवं कृष्णा सिगो (22) गम्भीर रूप से घायल हैं। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम ग्रह में रखा गया है।

दुर्घटना की सूचना के बाद थाना प्रभारी एन के स्वर्णकार दल बल के साथ तत्काल घटनास्थल एनएच 53 रोड ग्राम टेका राजू ढाबा के पास पहुंचे। इस घटना में सूमो सवार 9 लोगों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। बाकी 5 गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा भेज दिया गया है।

रायपुर. CG prime news.छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। शनिवार को 324 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं दो लोगों की मौत हो गई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 3072 हो गए हैं।
आज 263 मरीज डिस्चार्ज हुए है।

आज कुल 324 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 109, राजनांदगांव से 58, रायगढ़ से 19, बलौदाबाजार व सुकमा से 18-18, दुर्ग से 39,कबीरधाम से 15, बस्तर से 14, बिलासपुर से 09, गरियाबंद व कांकेर से 07-07,नारायणपुर से 05, बीजापुर व जशपुर से 04-04 बालोद, बेमेतरा धमतरी, कोरबा,जांजगीर-चांपा, कोरिया, बलरामपुर व दंतेवाड़ा से 02-02, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर व अन्य राज्य से 01-01 नए मरीज मिले हैं। मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

बैजनाथपारा, रायपुर निवासी 45 वर्षीय पुरूष जो कि गंभीर गैस्पिंग, एक्यूट रेस्पेरेटरी स्टार्स की दशा में एम्स उपचार हेतु दिनांक 07.08.2020 को लाये गये थे, आपात् चिकित्सकीय उपचार तत्काल उपलब्ध कराने के बावजूद इनकी मृत्यु दिनांक 07.08.2020 को हो गई। कालांतर में इनकी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

ग्राम कोटलापार लोहांडीगुड़ा बस्तर निवासी 25 वर्षीय पुरूष जो कि शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय जगदलपुर में दिनांक 07.08.2020 को रात्रि में लाये गये थे, समुचित चिकित्सकीय देखभाल व उपचार के बावजूद उनका निधन दिनांक 08.08.2020 को प्रातः काल में हो गया।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11743 संक्रमित मिले है,जिसमें 8582 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 89 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 3072 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।

रायपुर. CG Prime news. कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है। बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में कुल 298 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमे रायपुर से 118, दुर्ग से 30, बिलासपुर से 28, कांकेर से 26, रायगढ़ से 17, राजनांदगांव से 16, बलौदाबाजार व नारायणपुर से 9, महासमुंद से 6, सूरजपुर-जशपुर-सुकमा से 5, जांजगीर व बस्तर से 4 नए मरीज मिले हैं। वहीं 221 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज हुए। राज्य में कुल पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या बढ़कर अब 11328 हो गई है।

7 लोगों की कोरोना से मौत

प्रदेश में आज कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया है कि मरने वालों में रायपुर, महासमुंद, रायगढ़ और बलौदाबाजार ज़िले के निवासी शामिल हैं। आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। उन्हें उपचार के लिए AIIMS रायपुर में भर्ती कराया गया है।

रायपुर. CG prime news. एन्टी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को अम्बिकापुर के एक राजस्व निरीक्षक को नक्शा बनाने के एवज में पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। RI ने जमीन का नक्शा बनाने के लिए एक महिला से 10 हजार रुपए की मांग की थी। महिला ने इसकी शिकायत ACB से की थी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से RI पकड़ा गया।

अम्बिकापुर शहर की ही निवासी अर्चना खाखा का पटवारी हल्का के ग्राम ठाकुरपुर में एक ज़मीन है। महिला उस जमीन के नापजोख के बाद उसका नक्शा बनवाना चाह रही थी। लेकिन वहां पदस्थ राजस्व निरीक्षक राजबहादुर सिंह नक्शा बनाने के एवज में महिला से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा था। तब महिला ने इसकी शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो से की और ACB टीम ने राजस्व निरीक्षक को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

शुक्रवार को योजनानुसार अर्चना खाखा राजस्व निरीक्षक को केमिकल युक्त 8000₹ देने राजस्व निरीक्षक के आवास फुन्दूरडीह पहुंची और वहां उसने केमिकल युक्त पैसे राजस्व निरीक्षक को दी, जिसे उसने रख लिया। उसी समय ACB की टीम वहां पहुंची और उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।फिलहाल एसीबी आरोपी राजस्व निरीक्षक को कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया में है।

रायपुर.CG prime news. बड़ी खबर सामने आ रही है की छत्तीसगढ़ में दो SP समेत 5 IPS अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी हुआ है। सदानंद कुमार को ईओडब्ल्यू एसपी से नारायणपुर CAF का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं जगदलपुर के एडिश्नल एसपी संजय महादेवा अब गौरेला पेंड्रा के नये एडिश्नल एसपी होंगे।

राज्य सरकार ने मुंगेली और राजनांदगांव के एसपी को बदल दिया है। मुंगेली एसपी डी श्रवण को राजनांदगांव का नया एसपी बनाया गया है।
वहीं अरविंद कुजूर अब मुंगेली के नये एसपी होंगे। वहीं राजनांदगांव के एसपी जितेंद्र शुक्ला को कबीरधाम के 17वीं बटालियन का कमांडेंट बनाया गयाहै।

रायपुर.CG prime news. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है।अब तक 11 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। गुरुवार देर रात 483 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। वही 6 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 2855 हो गए हैं।

गुरुवार शाम नए 483 कोरोना पॉजिटिवटिव मरीजों की पहचान की गई है जिला रायपुर से 174, दुर्ग से 53, बिलासपुर से 37,राजनांदगांव से 31, रायगढ़ से 19, नारायणपुर से 12,जांजगीर-चांपा से 09, कोरबा व बलरामपुर से 08-08,गरियाबंद से 07, बालोद,महासमुंद, कांकेर व अन्य राज्य से 06-06, जशपुर से 03, धमतरी, बलौदाबाजार, सरगुजा व कोरिया से 02-02, बेमेतरा व सूरजपुर से 01-01 आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

फाफाडीह रायपुर निवासी 47 वर्षीय पुरूष को ब्रेथलेसनेस तथा कोविड पॉजीटिव होने की वजह से मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में दिनांक 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती किया गया था, समुचित उपचार के बावजूद मरीज की मृत्यु 06.08.2020 को हो गई।

• मठपुरैना, टिकरापारा रायपुर निवासिनी 60 वर्षीय महिला जो कि अनियंत्रित डायबिटिज से पीड़ित थी, अर्धचेतना अवस्था व ब्रेथलेसनेस की दशा में डी.के.एस. अस्पताल में 31.07.2020 को उपचारार्थ भर्ती कराई गई थीं, इनकी दशा समुचित उपचार के बावजूद गंभीर होती गई, ब्रेन हेमरेज तथा फेफड़ों के निमोनिया से पीड़ित महिला को कोविड पॉजीटिव पाये जाने पर इन्हें मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल रायपुर में उपचार हेतु दिनांक 04.08.2020 को भेजा गया, वहां पहुंचते तक समुचित उपचार के बाद भी इनकी मृत्यु हो गई।

राजनांदगांव निवासी अ, वर्षीय पुरूष जो कि उपचार हेतु शासकीय चिकित्सा
महाविद्यालय, राजनांदगांव में भर्ती थे, अनियंत्रित डायबिटीज तथा एक्यूट रेस्पेरेटरी
डिस्ट्रेस की वजह से 04.08.2020 एम्स, रायपुर उपचार हेतु रिफर किये गये थे, समुचित उपचार के बावजूद दिनांक 05.08.2020 को 3:15 AM पर इनका निधन हो गया, कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया था।

गुढ़ियारी रायपुर निवासी 63 वर्षीय पुरूष जिन्हें ब्रेन हेमरेज पक्षाघात, उच्च रक्तचाप,ब्रेथलेसनेस तथा बुखार की दशा में दिनांक 05.08.2020 को देर रात्रि 01:00 AM पर एम्स में भर्ती किया गया था, दिनांक 05.08.2020 को 03:40 AM को इनकी मृत्यु हो गई,कालांतर में इन्हें कोविड पॉजीटिव पाया गया।

ग्राम पोटापार पिथौरा, जिला महासमुंद निवासी 55 वर्षीय पुरूष 07 दिवसों से बुखार व खांसी से पीड़ित हो, दिनांक 02.08.2020 को एम्स, रायपुर में उपचारार्थ भर्ती किये गये थे, इन्हें कोविड पॉजीटिव भी पाया गया था, समुचित आवश्यक उपचार के बावजूद भी इनकी दशा गंभीर होती गई, इन्हें कार्डियक अरेस्ट भी उपचार के दौरान हुआ, एक से अधिक कार्डियक अरेस्ट होने पर इमरजेन्सी मेडिसिन व सुविधाओं को उपलब्ध कराये जाने के बावजूद इनकी मृत्यु 06.08.2020 प्रातः में हो गई।

ग्राम जमगहन, वि.ख. मालखरौदा जिला जांजगीर-चांपा के निवासी 40 पुरूष जो कि उपचार हेतु कोविड केयर केन्द्र- जांजगीर- चांपा में दिनांक 04.08.2020 से भर्ती रहे,दिनांक 06.08.2020 को प्रातः 07:30 बजे शौचालय में फांसी से लटके पाये गये।

छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 11020 संक्रमित मिले है,जिसमें 8088 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है।77 की मृत्यु हो चुकी है।शेष 2855 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है