Home » छत्तीसगढ़ » Page 474
Category:

छत्तीसगढ़

cgprimenews.com@भिलाई/रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में घुम रहे 15 दिन तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा को अफवाह बताया है। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। अचरज की बात यह है कि इस अफवाह वाली खबर से बाजार में कालाबाजारी फिर से शुरू हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राज्य शासन ने जिला कलेक्टरों को शहरी क्षेत्रों में निषेधाज्ञा लगाने के लिए अधिकृत किया है। सभी कलेक्टर को यह निर्देश भी दिए है कि वह लॉकडाउन अचानक नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें तीन दिन पहले इसको लेकर आम सूचना जारी करनी होगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास कार्यालय में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिला कलेक्टर स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार महामारी एक्ट व धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर सकेंगे। यह निषेधाज्ञा बड़े शहरी क्षेत्रों के लिए होगी। ग्रामीण क्षेत्र इससे मुक्त रहेंगे। यह निर्णय कलेक्टरों के स्व-विवेक पर छोड़ा गया है कि वे कब और किस शहरी क्षेत्र में इसे लागू करेंगे।

लॉकडाउन जारी करने से तीन दिन पहले जारी करनी होगी आम सूचना
बैठक में निर्देश दिए गए है कि निषेधाज्ञा का आदेश लागू करने के पहले तीन दिन पूर्व नोटिस दिया जाए। इस जानकारी को स्थानीय मीडिया में प्रसारित किया जाए। इसके बाद ही इसे अमल में लाया जाए। इससे आम जनता को आवश्यक वस्तुओं को खरीदने का पर्याप्त समय मिल सके वे अनावश्यक घबराहट में वस्तुओं का संग्रहण करने से बचें। निषेधाज्ञा के दौरान स्वास्थ्य, पेयजल आपूर्ति, साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था, फायर ब्रिगे्रड आदि बुनियादी सेवाएं पूर्व की तरह कार्य करते रहेंगे। इस अवधि के दौरान शासकीय कार्यालय एक तिहाई कर्मियों के साथ कार्य करेंगे।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषिमंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेम साय सिंह टेकाम, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपसेनानी ने अपने पति से अनैतिक संबंध का आरोप लगाते हुए घरवालों के सामने जड़ा थप्पड़, क्षुब्ध होकर महिला ने लगाई फांसी

cgprimenews.com@भिलाई. आदर्श नगर में शुक्रवार आधी रात को एक महिला ने घर में फांंसी लगाकर खुदखुशी कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। महिला के सुखविंदर किचन में पंखे के हुक में चुनरी का फंदा बनाकर झूल गई थी। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। सुसाइडल नोट बरामद किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
भिलाई तीन टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि वार्ड-23 चरोदा आदर्श नगर निवासी के सुखविंदर (40 वर्ष) पति केवी अरुण ने रसोई घर में फांसी लगा ली। टीआई ने बताया कि मृतक महिला के पति अरुण ने आरोप है कि शुक्रवार को रात 8 बजे अमलेश्वर बटालियन में पदस्थ उप सेनाननी अनामिका जैन उनके घर में आई थी। घर पहुंचते ही पत्नी के सुखविंदर को दो थप्पड़ जड़ दिया। 17 वर्ष बेटी ने बीच बचाव किया तो उसे भी धमकाया और कहा कि तेरी मां मेरे पति कमल श्रीवास्तव से गंदा-गंदा बात करती है। अपनी वर्दी की धौंस दिखाकर चली गई। जिससे सुखविंदर ने क्षुब्ध होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उन्होंने कहा कि सुसाइडल नोट में मृतक महिला ने अनामिक जैन के संबंध में कुछ नहीं लिखा है। उसके पति ने आरोप लगाया है। पुलिस उसकी जांच करेगी।

रात में बेटी के साथ सोई थी, सुबह फंदे पर लटकी मिली
टीाई ने बताया कि सुखविंदर का पति केवी अरूण कल्प तरू ट्रांसमिशन में सुपरवाइजर है। उसकी एक बेटी है। पूछताछ के दौरान बयान में अरुण ने बताया कि उप सेनानी अनामिका जैन रात में उसके घर पर आई थी। आते ही सुखविंदर से लड़ाई करने लगी। वर्दी का धौस दिखाते हुए अपने पति के साथ अनैतिक संबंध का आरोप लगाया। चिल्लाते हुए परिवार को सामने दो थप्पड़ मारा दिया। तभी से वह डिप्रेशन में थी। रात में वह बेटी के साथ सोई थी। अरुण दूसरे कमरे में सोया था। सुबह 5.30 बजे सोकर उठा और किचन में देखा तो वह फंदे पर लटक रही थी। उसका आरोप है कि अनामिका की मारपीट और धमकी की वजह से उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
सुसाइडल नोट में यह लिखा है…
मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं। क्योंकि मैं और जीना नहीं चाहती हूं…
बस मेरी आखिरी इच्छा यही है कि मेरे मरने के बाद मेरे परिवार वालों को किसी भी सदस्य को परेशान न करें। इसमें मेरी आत्मा को शांति मिलेगी। बड़े भैय्या, हरि भैय्या और भाभी आप लोग सोमा और उसके पापा का ख्याल रखना। सोमा की देखभाल करना। भाभी मेरी बेटी को एक मां की तरह सभांल लेना।…
प्लीज यहीं मेरी आखिरी इच्छा है। किसी से कोई शिकायत नहीं है। बस मैं मरना चाहती हूं। मेरे परिवार वालों को प्लीज कोई भी परेशान न करे…
मुझे माफ कर देना जी…माफ करना बेटी..।
के सुखविंदर …।
एक ही मोहल्ले की वजह से बनी पहचान
पुलिस ने बताया कि अनामिका जैन का पति कमल श्रीवास्तव चरोदा का निवासी है। पत्नी अनामिका के साथ सेक्टर-1 में रहता है। आदर्श नगर में कमल की मां रहती है। अनामिका के परिवार में भी विवाद है। उसकी सास थाना में उसके खिलाफ शिकायत करा चुकी है। एक ही मोहल्ले की वजह से अरुण के परिवार से पहचान हुई थी.

cgprimenews.com@भिलाई/दुर्ग. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल और अधीक्षण अभियंता (वृत्त) वीआर मौर्या ने दुर्ग क्षेत्र के बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता एवं सहायकअभियंताओं की बैठक ली. जिसमें विभागीय कार्यो की प्रगति पर विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की।

ईडी संजय पटेल ने बैठक में उपस्थित मैदानी अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में कोताही बरतने वाले विद्युत कर्मियों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।संभाग से प्राप्त जानकारी की समीक्षा करते हुए मैदानी अधिकारियों को पूरी सजगता के साथ अच्छा कार्य करने हिदायत दी। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यमान निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर जोर दिया। अधीक्षण अभियंता ने उपसंभाग कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों से संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता विकास कुमार गुप्ता भी उपस्थित। बेमेतरा संभाग के कार्यपालन अभियंता हरि मुरारी, सहायक अभियंता विडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से उपस्थित हुए।

बिजली चोरी पर रोक, स्पाट विलिंग की होगी शुरुआत

बिजली चोरी व सतर्कता जांच से संबधित प्रकरणों पर शीध्र बिलिंग तथा स्पाॅट बिलिंग के लिए अनुबंधित एजेन्सियों द्वारा संचालित कार्यो का मूल्याकंन प्रति माह सुनिष्चित किये जाने के निर्देष दिए। फोटो स्पाॅट बिलिंग जल्द शुरु करने की बात भी कही। कंपनी के अधिकारियों ने पूरे सब स्टेशन की जानकारी ली. वहां काम करने वाले कर्मचारियों में होगे से मीटर रिप्लेषमेन्ट की प्रगति, लाईन लाॅस, स्पाॅट बिलिंग, फोटो स्पाॅट बिलिंग, ट्रांसफार्मर रिप्लेशमेंट, फीडर सेपरेशन, पंप कनेक्षन एवं विभिन्न महत्तपूर्ण विशयों की वितरण केन्द्र वार जानकारी हासिल की।

cgprimenews.com@भिलाई. कुम्हारी थाना अंतर्गत चोरी की नियत से घर में घुसे एक चोर पकड़ाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 457,511 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है.
कुमारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि घटना बुधवार की रात 11 बजे की है. गणेश चौक वार्ड-1 कुम्हारी निवासी पुनाराम सोनकर ने शिकायत की है कि किसानी कर घर पहुंचा. परिवार के साथ खाना खाकर सो गया. रात करीब 1 बजे प्रार्थी के कमरा से लगे दूसरे कमरा में जहां आलमारी मे पैसा रखता है .कमरा का दरवाजा का सांकल खोलने की आवाज सुनकर उठा और देखा बगल कमरा का दरवाजा खुला हुआ था. तभी कमरा से निकल कर बजरंग चौक कुम्हारी का मिथलेश धीवर को निकल कर भागते हुए कमरा के सामने जल रहे लाईट की रोशनी में देखा जो सामने दरवाजा का सांकल खोलकर भाग गया. मिथलेश को भागते देखकर चोर चोर चिल्लाया तब प्रार्थी की पत्नी , किरायेदार आये. कमरा अंदर जाकर देखा तो आलमारी का दरवाजा खुला हुआ था, आलमारी के अंदर खंड में रखे रूपये एवं गहने सुरक्षित है, कोई समान चोरी नही हुआ है। 
….

cgprimenews.com@भिलाई. पति और पत्नी आए दिन मामूली बात को लेकर विवाद कर लिए। पति तैश में आकर चाकू उठाया और पत्नी के पेट में घोप दिया। घायल महिला को पड़ोसियों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर पति थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि साहब पत्नी को चाकू मार दिया। मुझे गिरफ्तार कर लो। पुलिस ने आरोपी विकास गायकवाड़ को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की है।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र उके ने बताया कि घटना शुक्रवार सुबह की है। वार्ड-36 सड़क 22, गौतम नगर निवासी विकास गायकवाड़ से पूछताछ की। उसने बताया कि पत्नी निर्मला आए दिन उलाहना देती रहती है कि ड्यूटी नहीं कर रहा और पैसे नहीं लाए तो घर कैसे चलाऊ। इसी बात पर दोनों में आए दिन विवाद होता था। शुक्रवार को फिर दोनों में विवाद हुआ। विकास ने चाकू उठाया और निर्मला के पेट में चाकू घोप दिया। जब वह गिर गई तो दूसरा वार उसके पैर पर कर दिया। इसके बाद उसे तड़पते हुए छोड़कर घर से निकल गया। खुर्सीपार थाना पहुंच गया। उसके दो बच्चे है। पत्नी का उपचार चला रहा है।
पत्नी को मार दिया, साहब गिरफ्तारी देने पहुंचा
घटना को अंजाम देकर विकास खुर्सीपार थाना पहुंचा। ड्यूटी अफसर के सामने कहा कि साहब पत्नी को चाकू से मार दिया है। अब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए। ड्यूटी अफसर थोड़ी देर के लिए भौचक रह गए। जब उसके हाथ में खून देखा तब समझ आया कि वह सही बोल रहा है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की।

 cgprimenew.com@भिलाई. दुर्ग रक्षित केंद्र में शुक्रवार को महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक स्पंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिला को डीएफएमडी एवं एचएचएमडी जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों के कार्य से रुबरु किया गया। करीब 100 पुलिस महिलाओ ने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इस बीच उनके कार्य के दौरान होने वाली दिक्कतों को खुलकर साझा किया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण व स्पंदन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सहजता से सूना। डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम सभी महिलाओं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं के संबंध में पूछा। सभी महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी को सराहा और दिवसीय प्रशिक्षण के महत्व को स्वीकार करते हुए दूर के पुलिसिंग में इसके लाभ होने की बात को स्वीकार किया।

डीएफएमडी व एचएचएमडी का प्रशिक्षण

इस मौके पर आगामी वीआईपी व कानून व्यवस्था ड्यूटी के दृष्टिगत रखते हुए बम डिस्पोजल टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश शर्मा उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया गया।  डीएफएमडी और एचएचएमडी जैसे उपकरणों के कार्य करने का तरीका, वीआईपी को खतरा उत्पन्न करने वाले उन सभी वस्तुओं को जो वीआईपी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना निषेध होता है। स्क्रीनिंग किए जाने के तरीके, आम जनता को परेशानी ना हो और वीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न ना हो इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। वाहन शाखा प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र मेश्राम तथा उनकी टीम ने वाहनों के चलते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें ड्राइवर डायरी, लॉग बुक जैसे शासकीय दस्तावेज का संधारण करने के तरीके भी बताए।

cgprimenews.com@दुर्ग/बेमेतरा. नवागढ़ थाना ग्राम नादल में नाबालिक बालिका की संदिग्ध मौत से हड़कंप मच गया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग घर में घायल अवस्था में मिली थी। खेत में कामकर घर लौटे माता पिता ने बेटी को खून से लथपथ देखा तो कलेजा दहल गया। तत्काल उसे अस्पताल ले गए, लेकिन हायर सेंटर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। परिजनों का कहना है कि बेटी की हत्या की गई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बालिक घायल कैसे हुई। किसने उस पर प्राणघातक हमला किया है।

नवागढ़ थाना प्रभारी अंबर भरद्वाज ने बताया कि बुधवार को नाबालिग के माता पिता खेत गए थे। जब वे शाम को घर लौटे तो खून से लथपथ बेटी को देखकर उनके होश उड़ गए। परिजन तुरंत लड़की को लेकर नवागढ़ अस्पताल पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने बालिका को सीधे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया। रायपुर पहुंचने से पहले ही बालिका की रास्ते में मौत हो गई। नाबालिग के शव को मॉर्च्युरी में रखावाया गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

परिजनों को शक, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने बताया कि परिजन सीधे बालिक को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। थाने में सूचना पर टीम गांव पहुंची। मृत नाबालिग के परिजनों ने बाताया कि वो खेत गए थे वापस आए तो घर में बालिका घायल थी, जिसे नवागढ़ हॉस्पिटल ले गए। रायपुर ले जाते वक्त बच्ची की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा मामला हत्या का है। उन्होंने एक युवक पर शक जताते हुए पुलिस को उसकी जानकारी दी है।

हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
नवागढ़ एसडीओ पी राजीव वर्मा ने बताया परिजन घायल स्थिति में बच्ची को उपचार के लिए नवागढ़ हॉस्पिटल लाए थे। हायर सेंटर जाते वक्त उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। परिजनों के शक के आधार पर टीम हरेक पहलुओं पर वारिकी जांच में जुटी है।

cgprimenews.com@भिलाई. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उसने दो चोरी मामले का खुलासा किया। आरोपी सागर अग्रहरि के कब्जे से 2 नापतौल की इलेक्ट्रिानिक मशीन, राशन सामग्री, काजू किसमिस, साबुन और 1 लीटर सरसों तेल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 380, 457 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की।
सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि चोरी की दो मामले में शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर जांच की। सीसीटीवी फुजेट मिला, जिसमें से चोर उपभेद में स्पष्ट नजर आया। लक्ष्मी मार्केट निवासी आरोपी सागर अग्रहरि (18 वर्ष) को पकड़कर पूछताछ की गई। उसने चोरी की दो वारदात करना स्वीकार कर लिया।

भिलाई. छत्तीसगढ़ सरकार ने आयोग, निगम, मंडलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में रायपुर संभाग से 14, बस्तर से 6, सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग से संभाग से 4-4 नेता और विधायकों के नामों पर मुहर लगी है। दुर्ग संभाग में जिन चार लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है उसमें पहला नाम दुर्ग विधायक अरूण वोरा का है। वोरा को छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउस कॉर्पोरेशन का चेयरमेन बनाया गया है। वहीं पूर्व महापौर नीता लोधी को अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्तीय एवं विकास निगम का वाइस प्रेसीडेंट बनाया गया है।

दुर्ग के धनेश को एससी वर्ग से अंत्याव्यवसायी सहकारी, वित्तीय एवं विकास निगम का प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा महेश चंद्रवंशी को राज्य बैकवर्ड क्लास कमीशन का सदस्य बनाया गया है। सूची में सबसे बड़ा नाम पूर्व महापौर रायपुर किरणमयी नायक का है। उन्हें राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है।

जुआ खेलने वाले की पत्नी को कोरोना पॉजिटीव होने से थाना में माचा हड़कंप

cgprimenews.com@भिलाई. अब तक जुए के फड़ में रेड डालने से पहले पुलिस जुआरियों की सुरक्षा को लेकर डरी सहमी रहती थी कि कहीं कोई भागते समय जुआरी दुर्घटनाग्रस्त ना हो जाए, लेकिन अब हालत यह हो गई है कि पुलिस को खुद की चिंता सताने लगी है. ताजा मामला भिलाई-3 थाने का है, जहां पुलिस ने रेड मारकर बड़ी रकम जप्त किया, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह रकम जुआ खिलाने वाले की कोरोना पॉजिटिव हो चुकी पत्नी के हाथों से होकर गुजरी है तो उनके होश उड़ गए. आनन-फानन में सभी पुलिस कर्मियों की कोबिड-19 टेस्ट कराया गया है. बल्कि खुद को 14 दिन के लिए कोरेंटाइन कर लिया है. कुछ पुलिस कर्मियों का यहां तक कहना है कि कोरोना संक्रमण खत्म होने तक अगर उन्हें जुए की फड़ में रेड मरनी पड़ी तो वह जुए की रकम को हाथ नहीं लगाएंगे. वही टीआई ने यह तक कह रहे हैं कि वह तो कोरोना के बाद से जुए की रकम जुआरियों से ही गिनवाते है.
भिलाई-3 टीआई संजीव मिश्रा ने बताया कि थाना को सैनिटाइज कराया गया. साथ जुआ पकड़ने गई पूरी टीम का टेस्ट होगा. सभी कोरंटाइन में है. थाना स्टाफ को एक दूसरे से मिलने के लिए मना किया है. स्वयं की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सोशलडिस्टेसिंग बनाकर कार्य करने की हिदायत दी गई है.

जुआ की रकम 60 हजार 600 रुपए की पुलिस ने की थी गिनती
पुलिस जवान ने जुआरियों के कब्जे से 60 हजार 600 रुपए जब्त किए थे. इस बड़ी रकम की गिनती रेड मारने गई पुलिस स्टाफ ने की थी. गिनती करने वाले पुलिस जवानों में दहशत का माहौल है. सभी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.
यह है मामला
12 जुलाई की शाम को भिलाई तीन थाना पुलिस ने चरोदा रेलवे कॉलोनी के एक खंडहर मकान में दबिश दी. जहां तीन फड़ बनाकर जुआरी जुआ खेल रहे थे. पुलिस जलाने ने घेराबंदी कर 10 जुआरियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई थी. बाकि पांच जुआरी इधर -उधर हो गए थे. एएसपी शहर रोहित कुमार झा ने बताया कि जुआरियों को पकड़ा गया था. जिसमें एक जुआरी की पत्नी कॉरोना पॉजिटीव मिली. जुआ पकड़ने गई पुलिस जवानों का कोबिड -19 टेस्ट कराया जाएगा. सुरक्षा के द्रष्टिगत पूरे थाना को सैनिटाइज कराया गया है.

cgprimenews.com@भिलाई. अलग अलग थाना क्षेत्र की दो महिलाओं के अंधे कत्ल की गुत्थी आज तक अनसुलझी रही। रानीतराई में एक महिला के साथ आरोपियों ने बलात्कार किया। फिर उसकी हत्या कर दी। वहीं कुम्हारी में महिला की हत्या कर उसे जला दिया गया। आरोपियों को पकडऩा तो दूर पुलिस उन महिलाओं की शिनाख्त तक नहीं कर सकी। दोनों मामले की जांच की फाइल को पुलिस ने ठंडे बस्ते में डाल दिया। पुराने मामले की जांच के दौरान ग्रामीण एएसपी लखन पटले ने मर्ग फाइल को खोला। उसकी मामले की पुनह जांच शुरू कर दी।
वर्ष 2018 में रानीतराई थाना क्षेत्र के ग्राम बोरेन्दा की नर्सरी में पेड़ के नीचे एक महिला की अर्धनग्न लाश मिली। थाना प्रभारी ने मामले में मर्ग कायम किया। इसके बाद जांच को ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिस महिला की लाश मिली आरोपियों ने पहले उसका बलात्कार किया। इसके बाद गला घोटकर घटना स्थल से फरार हो गए। पुलिस को इसकी सूचना मिली। मौके पर पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया। महिला का चेहरा स्पष्ट था। पुलिस ने मामले को सुलझने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। दो वर्ष से अनसुलझा पड़ा रहा। वहीं इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आजाद घूम रहे हैं।
हाथ में गोदने से लिखा था अंग्रेजी में रमशिला
दो वर्ष से पड़ी एक महिला के मर्डर मामले की फाइल में धूल जम गई थी। एएसपी लखन पटले ने पुराने फाइल की धूल को साफ करते हुए फिर से मर्डर मिस्ट्री के पन्नों को पलटना शुरू किया। उन्होंने फारेंसिंक टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना किया। उन्हें आश्र्चय तब हुआ जब महिला के फोटो को देखा तो महिला के हाथ में अंग्रेजी शब्दों ने रमशिला नाम लिखा हुआ है। हल्दी भी लगी थी। इससे पुलिस को संदेह है कि महिला बारात में शामिल होने के लिए आई हुई थी। उसका चेहरा स्पष्ट है। बावजूद उसकी शिनाख्त नहीं होना आश्चर्यजनक है।
सोशल मीडिया में फोटो को किया वायरल
एएसपी पटने ने सीसीटीएनएस से करीब सवा सौ महिला गुमशुदगी की रिपोर्ट तैयार की, लेकिन महिला के नाम कोई गुमशुदगी दर्ज नहीं है। उन्होंने पहले धमतरी बार्डर से लगे थाना के वाट्सऐप ग्रुप में फोटो वायरल किया। साथ ही बोरीद, सेमरा, कौधी और तरीघाट क्षेत्रों में फोटो को सोशल मीडिया में वायरल कराया। बोरीद के कोटवार और ग्रामीणजन से पूछताछ की।
अर्धजली लाश की अब तक नहीं हुई शिनाख्त
अकोला में एक महिला की अर्धजली लाश मिली। पुलिस के मुताबिक महिला की किसी ने पहले हत्या की। इसके बाद साक्ष्य को छुपाने उसे जला दिया। पुलिस मर्ग कामय कर मामले को जांच में लिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। उसकी अस्थि को थाना में रखवा दिया था। पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। जब मर्डर की मिस्ट्री नहीं सुलझा सकी तो उस फाइल को अनसुलझा छोड़ दिया।
अस्थि विर्सजन के बाद भूल गई पुलिस
सप्ताहभर से महिला की अस्थि थाना में पड़ी रही। पुलिस के सामने समस्या थी। पुलिस ने रायपुर निवासी उस परिवार से अस्थि विसर्जन कराने का आग्रह किया। पुलिस ने कहा कि उसकी बेटी तो मिल गई, लेकिन थाना में रखी अस्थि को विर्सन करा दो क्यों कि अंतिम संस्कार करना पुण्य कार्य है। दो दिन के बाद रायपुर निवासी परिजनों ने थाना में रखी अस्थि का नदी में विर्सजन कर दिया। उसके बाद पुलिस उस महिला की फाइल को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

cgprimenews.com@भिलाई.  कबाडिय़ों के खिलाफ खुर्सीपार पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से कबाडिय़ों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने दो कबाडिय़ों को गिरफ्तार कर उसके अड्डे से 7 क्विंटल बीएसपी का सरिया जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ 41(1-4), 379, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की गई है। टीआई सुरेन्द्र उईके ने लोहा के संबंध में बीएसपी प्रबंधन को पत्रा लिया है।
खुर्सीपार टीआई सुरेन्द्र ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि सरिया इकट्ठा कर रेलवे पटरी किनारे रखा गया है। तत्काल टीम को मौके पर भेजा। बीबीसी कॉलोनी पड्ठा बार के पीछे रहने वाले अनिल महानंद (24 वर्ष) और सुरडुम के दुजराम उर्फ नानू (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 720 किलो सारिया बरामद किया। दोनों आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।
बीएसपी की दिवार फादकर करते हैं चोरी

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो भिलाई स्टील प्लांट के अंदर से लोहे की छड़ की चोरी करते है। वो रात में प्लांट की दिवार फांदकर अंदर घुसते हैं और अंदर से लोहे के छड़ को बाउंड्री से बाहर फेक देते हैं। बाहर खड़ा दूसरा व्यक्ति उसे इकट्ठा करता है। फिर उसे एक स्थान पर छिपा देते है|उसने चोरी का लोहा रायपुर के एक कबाड़ी को बेच देने की बात स्वीकार किया है।