Home » छत्तीसगढ़ » कबीरधाम » Page 23
Category:

कबीरधाम

Big Breaking.बालोद/गुरुर.CG Prime News. बालोद जिले के पुरुर पुलिस चौकी के प्रभारी भगत के घर का दरवाजा बाहर से बंद कर अज्ञात लोगों ने उनकी बाइक को पेट्रोल छिड़क कर जला दी। चौकी पुरुर प्रभारी बाजार चौक के पास किराए के मकान में रहते हैं। रोज की तरह ड्यूटी से कर घर पहुंचे थे। बदमाशों ने रात में उनके घर के सामने दरवाजे की कुंडी लगा दी और उनकी बाइक सीजी 05 वी 2359 को बाहर निकाल कर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। जब तक घर और आसपास वालों को पता चलता, तब तक वे फरार हो चुके थे।

पुरुर के पुलिस के सहयोगी इरफान खान, राजा नेताम मौके पर पहुंचे और देर रात तक गश्त की, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे। घटना लगभग दस दिन पुरानी है, लेकिन इस मामले में एक भी आरोपी पकड़ा नहीं गया है। पहली बार ऐसा हुआ कि चौकी प्रभारी को ही बदमाशों ने निशाना बनाया है।

हादसे में फोरलेन पर एक घंटे तक लगा रहा जाम
भिलाई. CG Prime News. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक ट्रक आगे जा रहा था। बाइक सवार उसे ओवर टैक कर आगे निकल रहा था। डबरापार पर सड़क सकरी होने की वजह से बाइक सवार अपना संतुलन खो दिया। इधर ट्रक अपनी जद में ले लिया और युवक पहिया के नीचे आ गया। ट्रक चालक उसके सीना और सिर से चढ़ाते हुए निकल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लिया। लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल सुपेला पोस्टमॉर्टम के लिए ले गए। मृतक भोपाल का बताया जा रहा है। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हुई है।
भिलाई-3 थाना पुलिस ने बताया कि बुधवार 5 बजे डबरापारा पुल के पास की घटना है। दुर्ग से रायपुर की तरफ ट्रक जा रहा था। बाइक एमपी 04 केएम 6527 सवार ट्रक को ओवरटैक कर निकलने की कोशिश में था। सकरी सड़क की वजह से वह हड़बड़ा गया। इधर ट्रक सवार उसेजोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार ट्रक के पहिया के नीचे आ गया और बाइक दूसरी तरफ फेका गई। उसे कुचलता हुआ निकल गया।
जेब में मिला 30 रुपए
पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब ३० वर्ष होगी। चेहरा पहचान में नहीं आ रहा। उसके जेब की तलाशी ली तो सिर्फ ३० रुपए मिले। जेब में न तो आइकार्ड और न ही जरुरी दस्तावेज। गाड़ी नम्बर को ट्रेस करने पर भोपाल पासिंग पप्पू कुमार भारती के नाम से रजिस्टर्ड है।
ट्रैफिक पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद फोरलेन को कराया क्लीयर
घटना के बाद देखते ही देखते राहगिरों की भीड़ लग गई। भीड़ को देखता डबरा पारा चौक पर तैनात ट्रैफि क पुलिस का जवान घटना स्थल पर पहुंचे। इसकी जानकारी भिलाई-3 पुलिस को दी। इधर पुलिया सकरा होने और ओबरब्रिज निर्माण की वजह से फोरलेन पर अच्छी भीड़ लग गई। खुर्सीपार गेट तक गाडिय़ों का कतार लग गई। पुलिस शव को हटाने के बाद फोरलेन को करीब १ घंटे की मशक्कत के बाद क्लीयर कराया।

दर्दनाक हादसा में युवक की मौत
ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि ट्रक ओवरटैक कर निकल रहा है। लेकिन अपना संतुलन खो बैठा। उसी बीच ट्रक की जद में आ गया। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर रास्ता शकरा भी है। युवक की भोपाल पासिंग गाड़ी को ट्रेस कराया गया। तफ्तीश कराई जा रही है।
जनवरी से अब तक सड़क हादसे में मौत 105
जनवरी – 24
फरवरी – 18
मार्च – 16
अप्रेल – 04
मई – 13
जून – 16

जुलाई -14

भिलाई. CG Prime News. अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि में पांच सौ साल की प्रतीक्षा के बाद राममंदिर का भूमिपूजन होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। भिलाई सुपेला घड़ी चौक में भाजपा सुपेला मंडल के समस्त पदाधिकारियों ने ढोल-नगाड़ों पर थिरकते हुए मिठाईयां बांटी। इसे एक बार फिर रामराज्य की स्थापना करार देते हुए लोगों से आज शाम अपने घरों में पांच दीये जलाने का भी आह्वान किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राममंदिर का भूमिपूजन करते हुए कार्यआरंभ पूजन भी किया।

घड़ी चौंक पर लहराया भगवा ध्वज
भारतीय जनता पार्टी सुपेला मंडल के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा सुपेला स्थित घड़ी चौक पर भगवान श्रीराम का ध्वज को स्थापित किया गया। जमकर आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान सुपेला मंडल अध्यक्ष विजय जायसवाल ने कहा कि यह ऐतिहासिक एवं स्वर्णिम दिन है। 500 वर्षों के अनावश्यक विवाद , 76 से अधिक संघर्षों एवं लाखों राम भक्तों के शहादत के पश्चात आज हम श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य पुन: अयोध्या नगरी में गौरव पूर्ण ढंग से करने जा रहे हैं। संपूर्ण भारत वर्ष के समस्त राम भक्त, निवासी गण गौरव पूर्ण एवं वैभवशाली अवसर के साक्षी बने हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विशेष रूप से जिला मंत्री पुरषोत्तम देवांगन, विनोद प्रसाद, सचिन ताम्रकार, दीपचंद देवांगन, सुरेश देवांगन, सागर शर्मा, मधु शाह, नरेश यादव, अवधेश शर्मा, अश्वनी गौतम, ढाल सिंह वर्मा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

भिलाई. CG Prime News.लॉकडाउन के बीच बंद पड़ी दुकान में चोरी करने के बाद अनजाने में आग के हवाले करने वाले नाबालिग समेत तीन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग के कब्जे से पुलिस ने चोरी का सामान और नकदी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ चोरी व आगजनी के प्रकरण में जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की है
सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि बोरसी में चंद्राकर कॉम्प्लेक्स बाबा वस्त्रालय और जीके मार्केङ्क्षटग दुकान में चोरी किया। इसके बाद आग लगा दिए थे। यहां घटना को अंजाम देने के पहले आरोपी अनिल कुमार साहू, चंदन ठाकुर और नाबालिग मिलकर पहले सेक्टर-5 पान ठेला में शटर काट कर पान गुटखा, सिगरेट, साउंडबॉक्स और नकद 1500 रुपए चोरी कर लिया। इसके बाद बोरसी धर्मेन्द्र चौहान के घर में घुसकर बाइक और दो मोबाइल पार किए। तीसरी घटना बोरसी में ही बाबा वस्त्रालय गजेन्द्र देशमुख की दुकान में रात को तीन बजे किया। शटर को काटकर अंदर से दो विडियो गेम, इंडेक्शन, एलईडी टीवी, स्टेपलाइजर, विभन्न कपड़े और पाटखा पार कर दिया। इसी बीच पुलिस गाड़ी के सायरन की आवाज सूनकर जलता सिगरेट दुकान में ही छोड़ कर भाग गए। जिससे दुकान में आग लग गई।
ऐसे पकड़ाए आरोपी
पुलिस ने बताया कि तीनों आरोपी नशे की हालत में थे। चोरी की वारदात के बाद भग गए थे। सुबह 5 बजे दूबारा बाबा वस्त्रालय में आए कि दुकान से बचा हुआ सिगरेट, गुटखा औक कपड़े फिर ले जाएगे। जहां पुलिस दुकान की आग बुझाने में लगी थी। इधर तीनों को नशे की हालत में पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने देखा तो उन्हें दबोच लिया। पूछने पर कुछ बोलने के लायक नहीं थे। जब नशा उतरा तो पुलिस के सामने चोरी करना कबूल कर लिया। पूछताछ में तीन चोरियों का खुलासा किया।
गाड़ी की सायरन सुनकर भाग गए, दोबारा पकड़ाए
एएसपी रोहित कुमार झा ने बताया कि बोरसी के वस्त्रालय में शटर का ताला तोड़कर चोरी कर रहे थे। रात गश्त कर रही पेट्रोलिंग गाड़ी के सायरन की आवाज सूना भाग गए, दोबारा बचा हुआ समान लेने के लिए आए टीम ने पकड़ लिया। एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

रायपुर. CG Prime News. छत्तीसगढ़ में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा दस हजार के पार पहुंच गया है। प्रदेश में अब तक दस हजार से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। वहीं 69 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। मंगलवार को प्रदेश में कुल 373 नए मरीज मिले 8 लोगों की कोविड संक्रमण से मौत भी हुई।

इधर कबीरधाम जिले में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार देर रात पुष्टि करते हुए बताया कि पहले चार और फिर देर रात 5 मरीज पॉजिटिव मिले। मंगलवार को मिले संक्रमित व्यक्तियों में पांच पुलिस जवान और दो ग्रामीण शामिल है। थाना तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन और थाना सहसपुर लोहारा में पदस्थ दो पुलिस जवानों काी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।

कोविड सेंटर में कराया भर्ती
एम्स रायपुर से जारी रिपोर्ट के आधार पर कबीरधाम जिले में मंगलवार को चार व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें तरेगांव जंगल में पदस्थ तीन पुलिस जवान और पंडरिया विकासखंड के ग्राम लीलापुर के क्वारंटाइन सेंटर में एक ग्रामीणजन शामिल है। इसी प्रकार एन्टीजन टेस्ट के आधार पर सहसपुर लोहारा थाना में पदस्थ दो पुलिस जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ. केशव धु्रव ने बताया कि सभी संक्रमित व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है। सभी संक्रमित व्यक्तियों का उपचार के लिए कवर्धा कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।

सेंस आफ ह्यूमर से बदल दिया इंटरव्यू का माहौल

Big Breaking CG Prime New @ भिलाई/दुर्ग. यूपीएससी में 31 वां रैंक आने पर मंगलवार को कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर भुरे एवं एसपी प्रशांत ठाकुर ने सिमी करण का सम्मान किया। अपने परिजनों के साथ कलेक्टर दफ्तर पहुंची सिमी ने अपने अब तक का सफर साझा किया। सबसे रोचक अनुभव उन्होंने इंटरव्यू का बताया। उनसे एक अप्रत्याशित प्रश्न पूछा गया कि आईआईटी कैंपस में गई, जहां से उन्होंने बीटेक किया है। वहां इधर उधर गायें काफी घूमती दिखती हैं। इस पर आपका क्या कहना है। सिमी को लगा कि बोर्ड मेरा जजमेंट इस पर देखना चाहता है। यह थोड़ा अलग सा प्रश्न था, मुझे लगा कि इसका उत्तर भी इसी ढंग से दिया जाए तो बेहतर होगा। मैंने कहा कि हम लोगों ने तो आईआईटी क्रैक कर यहां तक पहुंचने में बड़ी मेहनत की। लेकिन यह गायें बड़ी भाग्यशाली हैं जो यहां विचरण कर पाती हैं। इस उत्तर से माहौल बिल्कुल हल्का हो गया और मुझे लगा कि यह प्रश्न इंटरव्यू को सकारात्मक दिशा में ले जाने का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

आईएएस बनने का ख़याल बीटेक की तैयारी के समय आया

सिमी ने बताया कि आईएएस की तैयारी का विचार हमेशा से नहीं था। यह बीटेक करने के दौरान आया। मैं कमजोर बच्चों को पढ़ाने के लिए एक कार्यक्रम में जुटी थी। मुझे बहुत अच्छा लगा तब ऐसा महसूस हुआ कि कौन सी ऐसी सर्विस है। जहां पर काम करने का लोगों की मदद करने का बड़ा दायरा मुझे मिल पाएगा। फिर आईएएस की तैयारी शुरू की।

कलेक्टर व एसपी ने सराहा

इस मौके पर कलेक्टर ने सिमी को बधाई देते हुए कहा कि आपने हमारे जिले का गौरव बढ़ाया है आपसे बहुत से लोगों को प्रेरणा मिली है। अभी आप एक दो महीने ट्रेनिंग से पहले यहीं रहेंगी। मैं चाहता हूँ कि यूपीएससी की तैयारी के इच्छुक जिले के प्रतिभागियों को इस संबंध में मार्गदर्शन प्रदान करें। कलेक्टर ने इस मौके पर सिमी के माता-पिता का भी सम्मान किया। सिमी के पिता बीेएसपी में अधिकारी हैं और माता जी डीपीएस दुर्ग में टीचर हैं। कलेक्टर ने कहा कि बिटिया की इस बड़ी सफलता के पीछे आपकी भागीदारी भी बहुत बड़ी है, जिन्होंने बेटी को इतने ऊंचे मुकाम के लिए तैयार किया। सिमी अभी केवल 22 साल की हैं। उन्हें अभी लंबा करियर तय करना है। इतनी जल्दी उन्होंने अपने सपनों को पूरा किया, यह बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा बन सकता है।
एसपी ने कहा कि आपकी सफलता छोटे शहरों में रहकर बड़े सपने देखने वालों को पंख देते हैं। इससे केवल दुर्ग-भिलाई के युवा ही उत्साहित नहीं हुए हैं अपितु पूरे प्रदेश में युवाओं में मनोबल बढ़ा है। उल्लेखनीय है कि सिमी वर्ष 2015 में छत्तीसगढ़ से बारहवीं बोर्ड सीबीएसई की टापर भी रही हैं। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई आईआईटी मुंबई से की।

Breaking CG Prime News @ भिलाई. लॉकडाउन में लाखों की रुपए की चोरी के बाद चोर पुलिस का सायरन सुनकर जलता सिगरेट दुकान में छोड़ गए। कुछ घंटों में चिंगारी ने बड़े आग का रूप ले लिया दुकान के साथ ही बचा हुआ लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। चोरी और आगजनी की यह वारदात दुर्ग से सटे बोरसी चौक के एक दुकान की है। सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात लगभग 2.50 बजे दुकान का शटर काटकर चोर दुकान में घुसे थे। तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

शटर काटकर घुसे दुकान के अंदर
पद्मनाभपुर चौकी प्रभारी येनू देवांगन ने बताया कि आधी रात को चोर दुकान का शटर काटकर अंदर घुसे थे। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सायरन सुनकर वे जलता हुआ सिगरेट दुकान में छोड़कर भाग खड़े हुए। भागने से पहले चोरों ने लगभग तीन से चार लाख का सामान दुकान से चुरा अपने साथ ले गए। दुकानदार ने बताया कि टीवी, नकद, किराना सामान सहित कई बड़े सामानों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने बताया कि संदेह के आधार पर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। बता दे कि जिले में 6 अगस्त तक लॉकडाउन है। लॉकडाउन में सूनेपन का फायदा उठाकर शहर में लगातार चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है।

Breaking. CG Prime News@ भिलाई. दुर्ग शीतला पारा बोरसी में शराब अवैध विक्री करते एक आरोपी को पुलिस ने वाला पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन जप्त किया। अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी जप्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।

दुर्ग सीएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि सोमवार रात करीब 10 बजे पेट्रोलिंग महान को सूचना मिली कि शीतला पारा बोरसी में आरोपी लक्ष्मी नारायण टंडन अपने घर पर सफेद रंग के टीआई पिकअप वाहन सीजी 04 जेसी 8950 के केबिन के अंदर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है। पद्भनाभपुर चौकी प्रभारी एनु देवांगना ने तत्काल टीम के साथ घेराबंदी कर लक्ष्मीनारायण टंडन को पकड़ा गया। वाहन के केबिन के अंदर तलाशी लेने पर सीट के नीचे प्लास्टिक थैले में 30 पव्वा देसी मदिरा प्लेन की जप्त की गई । शराब बिक्री रकम 2 हजार 700 और पिकअप वाहन जप्त किया गया।

कलेक्टर और दुर्ग पुलिस अधीक्षक करेंगे सम्मानित

Big breaking.CG Prime News @ भिलाई. भिलाई स्टील प्लांट के टाउनशिप सेक्टर – 8 में रहने वाली सिमी करण ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में 31 वां रैंक मिला है। सिमी ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर अब आईएएस अफसर बनने की योग्यता हासिल कर ली।  शिक्षाधानी और प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूर और दुर्ग एसपी प्रशांत कुमार ठाकुर सिमी को सम्मानित करेंगे। 

भारतीय प्रशासनिक सेवा ( आईएएस ) की परीक्षा को भिलाई शहर की सिमी करण ने पास कर लिया है।  उनकी इस सफलता पर परिजन और सिमी को जानने वालें घर से लेकर मोबाइल फोन पर शुभकामना दे रहे है।  वर्ष 2015 में सिमी ने डीपीएस रिसाली से सीबीएसई 12 वीं की परीक्षा में टॉप किया।  फिर उसने आईआईटी मुंबई से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बी टेक किया।  सिमी के पिता डीएन करण भिलाई इस्पात संयंत्र के फायनेंस विभाग में जीएम हैं। वहीं मां सुजाता करण डीपीएस रिसाली में शिक्षिका है। 

प्रदीप ने किया टॉप 
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने पूरे देश में टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के अंक 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे। 

यूपीएससी सिविल सर्विसेस में छत्तीसगढ़ के 5 युवा चुने गए

सिमी करण (AIR 31)

उमेश प्रसाद गुप्ता (AIR 162)

सूथान (AIR 209)

आयुष खरे (AIR 267) 

योगेश कुमार पटेल (AIR 434)

CG Prime News@भिलाई. भिलाई इस्पात संयंत्र के जनसंपर्क विभाग भी कोरोना के चपेट में आ गया है। यहां के एक अधिकारी और एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद जनसंपर्क विभाग के कार्यालय को सोमवार की सुबह सैनिटाइज कर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बीएसपी में जनसंपर्क विभाग के एक कर्मचारी के बेटे की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। तब उस कर्मचारी की जांच की गई। रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ी तब उसने भी कोरोना जांच करवाया। जांच में वह भी पॉजिटिव आया है।

प्रबंधन ने इसके बाद पीएचडी विभाग से पीआरओ में दवा का छिड़काव करवाया है। इसके बाद उसे 48 घंटे के लिए सील कर दिया है, ताकि किसी दूसरे कर्मचारी या अधिकारी को कोरोना वायरस अपनी चपेट में न ले। अब तक इस विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारियों में कोरोना वायरस के कोई लक्ष्ण देखने को नहीं मिले हैं। जांच मिलते ही सभी का कोरोना टेस्ट करवाया जाएगा।

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दुर्ग क्षेत्र के कार्यपालक निदेषक संजय पटेल ने 33/11 केवी पाटन सबस्टेशन का निरीक्षण किया। इस बीत मिली खामियों को लेकर अधिकारियों को नियमित रुप से सभी जम्फरों, एबी स्वीच की जांच कर सुधार कार्य करने हिदायत दी। यह भी निर्देशित किए है कि बिना बाधित हुए उपभोक्ता और किसानों को बिजली व्यवस्था उपलब्ध कराना है।

दुर्ग ईडी संजय पटेल ने फीडरों पर चलने वाले विद्युत लोड की जानकारी लेकर निर्बाध विद्युत व्यवस्था बनाए रखने के आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। सबस्टेशन के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के विद्यमान विद्युत उपकरणों और 33/11 केवी लाइनों के उचित रखरखाव, वितरण ट्रांसफार्मरों की यथास्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी ली। विद्युत व्यवस्था के परिप्रेक्ष्य में वितरण ट्रांसफार्मरों एवं लाइनों के उपकरणों पर सतत निगरानी रखने को कहा।

फेस मास्क और सोशलडिस्टेसिंग बनाकर करे कार्य
निरीक्षण के दौरान ईडी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यालय में पर्याप्त दूरी बनाकर बैठने, मास्क एवं हैंड सेनेटाइजर का अनिवार्यतः उपयोग करने की सलाह दी। कर्मचारियों से कहा कि बिल जमा करने आने वाले उपभोक्ताओं को आॅनलाईन पेमेन्ट या ‘‘मोर बिजली एप’’ के माध्यम से भुगतान करने हेतु प्रेरित करें। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता वीआर मौर्या, कार्यपालन अभियंता डीके भारती और कनिश्ठ अभियंता उपस्थित रहे।

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले में २३ जुलाई से लागू लॉकडाउन में नियम तोडऩे वालों को चालानी कार्रवाई से गुजरना पड़ रहा है। पिछले 10 दिनों में लॉकडाउन के बीच ट्रैफिक पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर 2 हजार 406 वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया है। वहीं 129 वाहनों को जब्त भी किया है। इसमें 435 वाहन चालक बिना मास्क के सड़क पर पाए गए। ट्रैफिक पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत यह कार्रवाई की है।

टैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि 23 जुलाई से लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रतिदिन जिले के सभी 19 फि क्स प्वाइंट में वाहनों के चेकिंग कराई जा रही है, जिसमें शहर के अंदर अनावश्यक घूमने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों को रोककर कार्रवाई की है। अब तक 2406 वाहन चालक पकड़े गए। जो महामारी के बीच कलेक्टर के निर्देश का उल्लंघन कर रहे थे।

129 वाहनों को किया जब्त

जिले में लॉकडाउन के बीच 435 वाहन चालक बिना मास्क वाले पकड़ाए। उनसे जुर्माना वसूल कर हिदायत दी गई कि दोबारा पकड़े गए तो गाड़ी को जब्त कर लिया जाएगा। 129 वाहनों को जब्त किया गया है। कोरोना के प्रति लोगों की बढ़ती लापरवाही को देख यातायात पुलिस समझाइश के साथ जरूरत पडऩे पर सख्ती भी दिखा रही है। लोग थोड़ी ढील मिलते ही बेवजह सड़कों पर घूमने से बाज नहीं आ रहे हैं। जब तक लॉकडाउन रहेगा तब तक नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।