Home » छत्तीसगढ़ » कबीरधाम » Page 22
Category:

कबीरधाम

भिलाई। नंदनी थाना क्षेत्र में दो युवकों ने एक नाबालिग किशोरी को रास्ते से उठाकर अपने घर में ले गए, जहां उसके साथ एक युवक ने बलात्कार किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने दरिंदे के साथ उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 450, 34, 6 पास्को एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया।
नंदनी टीआई जितेन्द्र वर्मा ने बताया कि सुबह 10.30 बजे 16 वर्षीय किशोरी घर से बाड़ी जा निकली थी। रास्ते में ही आरोपी जीतू सोनी का घर पड़ता है। वहीं दूसरा आरोपी रमेश साहू उसका पीछा करते आ रहा था। जैसे ही जीतू के घर पहुंची। रमेश के इशारे पर जीतू ने पीडि़ता का हाथ पकड़कर अपने घर के अंदर अपने घर में खीच लिया। पीछे से रमेश भी अंदर घुस गया और दरवाजा को बंद कर लिया। फिर जबरदस्ती दरिंदा रमेश उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता के चिल्लाने पर आरोपी पीछे के दरवाजे से भाग गए। पीड़ित घर गई और परिजनों को आप बीती बात बताई। तब परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

– तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफ़र किया था रकम

Big Breaking.भिलाई. CG Prime News. सुपेला दक्षिण गंगोत्री एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी को ठग ने 4 लाख 98 हजार 700 रुपए की चपत लगा दी। मुंबई एयरटेल कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बनकर ठग ने वीआईपी मोबाइल नम्बर की सिम देने की लालच दिया। मयंक ने उसके झांसा में आकर तीन बार आरटीजीएस के माध्यम से रुपए ट्रांसफर कर दिया, लेकिन ठग ने सिम नहीं दिया। जब ठग ने अपना मोबाइल बंद कर दिया तब जाकर पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

सुपेला टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि 17 जुलाई की घटना है। सुन्दर नगर निवासी एवन डिजिटल वर्ल्ड के संचालक मयंक हिरवानी (26 वर्ष) की इलेक्ट्रॉनिक कारोबार है। दक्षिण गंगोत्री शॉप में मोबाइल सीम का खरीदी -बिक्री करते है। मुंबई एयरटेल कंपनी के ऑपरेशनल मैनेजर वरुण महेश दीवान ने कॉल किया और कहा कि आपको भारती एयरटेल लिमिटेड कंपनी काफी सस्ते दर पर वीआईपी नम्बर दे रही है। खाते में आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर सकते है। मयंक ने उसके झांसे में आकर करीब 4 लाख 98 हजार 700 रुपए को तीन बार में ऑनलाइन आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान कर दिया। लेकिन ठग वरुण ने सिम नम्बर नहीं भेजनवाए। बाद में मोबाइल भी उठाना बंद कर लिया। तब मयंक को अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया।

बेमेतरा. CG Prime News. पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं । मंगलवार देर रात को उनके पॉजिटिव होने की रिपोर्ट आई। सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पूर्व ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पॉजिटिव पाए गए थे, जो कि 4 अगस्त को ग्राम कुंरा में पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता के दशगात्र में शामिल हुए थे। नेता प्रतिपक्ष की रिपोर्ट आने के बाद संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया गया था। इसके बाद आई टेस्ट रिपोर्ट में पूर्व मंत्री बघेल को कोरोना पॉजिटिव होना पाया गया है। नवागढ़ एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि मंगलवार को रिपोर्ट देरी से आने के चलते बुधवार को उन्हें रायपुर रेफर किया गया है। इधर बघेल के कोरोना पॉजिटिव आने से दशगात्र में शामिल अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं को कोरोना का खौफ सता रहा है।

दशगात्र में संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे सहित अन्य नेतागण शामिल हुए थे। अब देखना होगा कि संपर्क में आए अन्य लोगों की रिपोर्ट क्या आती है। इधर, बेरला ब्लॉक के ग्राम देवादा में 2 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार शाम को 17 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। इसके पूर्व 5 मरीजों की पहचान सुबह हो चुकी थी। इसमें मुख्य रूप से बेरला ब्लाक के ग्राम देवादा में 7 व साजा ब्लाक के ग्राम लुक में 1, नवागढ़ ब्लाक के ग्राम नवागांव में 1 युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमएचओ डॉ.सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि ग्राम देवादा में एक 45 साल का युवक एक 40 साल की महिला 14 साल का लड़का 18 साल की युवती एवं देवादा के पास ग्राम बासा में 40 साल का 1 युवक पॉजिटिव पाया गया। इसके अलावा एक 29 साल की युवती भी संक्रमित पाई गई है। अब जिले में कुल 29 एक्टिव केस हैं।

नियमों के विरुद्ध हुआ था दशगात्र, सैकड़ों की भीड़
पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने लापरवाही बरतते हुए प्रशासन से घोषित लॉकडाउन में भी इतने बड़े रूप में दशगात्र कार्यक्रम का आयोजन किया था। उन्होंने हजारों की संख्या में आमंत्रण कार्ड बांटे थे। दशगात्र के दिन भाजपा व कांग्रेस सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। जहां न सोशल डिस्टेंस नजऱ आया था, न ही कोई सावधानी। अब बघेल की लापरवाही से वे स्वयं तो संक्रमित हुए ही साथ ही अन्य लोगों की जान खतरे में डाल दी।

भिलाई.CG Prime News. कुम्हारी पुलिस ने मंगलवार को जुआरियों के अड्डे पर दिश दी. पुलिस को देखते ही कई जारी तालाब में कूदकर भाग निकला. वहीं पुलिस के हाथ 8 जुआरी आ गए. उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 26 हजार 4 सौ रुपए नगद व ताश पत्ती जब्त किए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है.

कुम्हारी टीआई आशीष यादव ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम-लिमतरा तालाब पार शितला मंदिर के पास खुले स्थान में जुआ खेल रहे है. तत्काल टीम गठित पर मौके पर दबिश दी. जहां आठ आरोपी तो हाथ लग गए. बाकी अन्य भागने में सफल रहे. लिमतरा निवासी आरोपी विनोद कुमार साहू उर्फ लल्लू (32), सुपेला के दिनेश साहू (35), ग्राम ढाबा के रवि जांगड़े (22), ठौर सदानंद कुर्रे ( 32), तुषार साहू( 22) निवासी निमौरा,मनीष कुमार (20) निवासी रुआबांधा,अमन जैन (19) निवासी रुआबांधा बस्ती को पकड़ा है.

8 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार
भिलाई. पिछले 8 वर्ष से एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
कुम्हारी पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर विगत 8 वर्षो से फरार चल रहे जोन-2 सेक्टर-11 निवासी वारंटी संजीव कुमार (23 वर्ष ) को गिरफ्तार किया है. लॉक डाउन की वजह से घर आया था.
…..

रायपुर. CG Prime news. कवर्धा जिले में कोविड क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वाले पोड़ी चौकी प्रभारी और हेड कांस्टेबल को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसआई और हेड कांस्टेबल कोरोना सैंपल देकर पुलिस सम्मान समारोह स्पंदन में शामिल हुए थे। कोविड नियमों के उल्लंघन के कारण यह कार्रवाई की गई है। एसपी केएल धु्रव ने मंगलवार को निलंबन आदेश जारी किया है। पोड़ी चौकी प्रभारी एसआई बिृजेश सिन्हा और प्रधान आरक्षक राजपाल धुर्वे की कार्यक्रम में शामिल होने के ठीक बाद कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोरोना पॉजिटिव दोनों पुलिस कर्मियों का डीजी डीएम अवस्थी ने सम्मान किया था। ये दोनों डीजी के प्राइमरी संपर्क में आए थे।

पोड़ी चौकी को किया सील
एसआई की जांच रिपोर्ट आने पर एसपी केएल धु्रव ने कॉल करके डीजी को इसकी जानकारी दी थी। एसआई समेत 3 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पोंडी चौकी को सील कर दिया था। कामकाज बोड़ला थाने से किया जा रहा है। पोड़ी चौकी के एसआई और अन्य कर्मचारियों ने 6 अगस्त को कोरोना जांच कराया था। 8 अगस्त को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। कोविड जांच के बाद नियमानुसार रिपोर्ट आने तक व्यक्ति को क्वारंटाइन में रहना है। पुलिसकर्मियों ने इसका उल्लंघन किया और रिपोर्ट आने से पहले कार्यक्रम में शामिल हो गए।


दुर्ग. CG Prime News. यादव युवा कल्याण संगठन द्वारा यादव छात्रावास, पचरीपारा में बैठक आयोजित कर 12 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। संगठन के अध्यक्ष किशन यादव, सचिव गिरीश यादव व सह-सचिव गणेश यादव ने बताया कि विगत 7 वर्षो से प्रतिवर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर यादव समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाता रहा है। जिसमें समाज के लगभग 5 हजार महिलाएं, पुरूष व बच्चे शामिल होते है। समाज के बच्चे बड़ी संख्या में राधा-कृष्ण की वेशभूषा में शामिल होते है। शोभायात्रा में समाज की पारंपरिक नृत्य राऊत नाचा, श्रीकृष्णजी की झांकी, धुमाल पार्टी, डीजे, घोड़ी बग्गी के साथ विशाल शोभायात्रा का आयोजन होता है। जिसमें छत्तीसगढ शासन के मंत्री, विधायक, सांसद एवं शहर के जनप्रतिनिधि भी शामिल होते आए है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते समाज द्वारा शोभायात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है और श्री राधा-कृष्ण मंदिर पंचरीपारा, दुर्ग में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाने का निर्णय सर्व सहमति से लिया गया है। बैठक में नगर यादव महासभा एवं यादव युवा कल्याण संगठन के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।

भिलाई.CG Prime News. अमलेश्वर व उतई पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। धारा 144 लागू है। इसके बावजूद जुआरी एक सूने मकान में फड़ बैठाकर जुआ खेला रहे थे। पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1 लाख 23 हजार 700 रुपए जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।

ग्रामीण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले को जुआरियों के अड्डे की सूचना मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी आकाश राव गिरेपुंजे के नेतृत्व में टीम गठित की। थाना अमलेश्वर और थाना उतई की संयुक्त टीम ने अमलेश्वर के ग्राम साकरा में एक सूने मकान में दबिश दी। जहां जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों के नाम
आरोपियों में सौरभ कुमार पिता विजय कुमार (31 वर्ष) गोल चौक डीडी नगर रायपुर, शैलेश मिश्रा पिता स्व. वीजेन्द्र नाथ मिश्रा (46 वर्ष) खंडेलवाल कॉलोनी, मानदास चतुर्वेदी (44 वर्ष) पचपेड़ी, आशीष सिंह पिता आनंद शंकर (42 वर्ष) सेक्टर-11, जोन-2 खुर्सीपार, सुभाष चंद्र पिता स्वर्गीय दुखुराम (50 वर्ष) खुर्सीपार मछली मार्केट काली मंदिर के सामने सेक्टर-11, उपेंद्र सेन पिता कार्तिक सेन (38 वर्ष) पाहन्दा अमलेश्वर और राजेश्वर पिता अरुण (40 वर्ष) साकिन आमापारा बाजार रायपुर शामिल हैं।

भिलाई.CG Prime News. सुपेला थाना से आधा किलोमीटर की दूरी पर रमन मोहल्ला में गांजा और शराब का बेधड़क कारोबार पूरे लॉक डाउन में चला। मोहल्ले के लोगों ने इसकी शिकायत सीएसपी और टीआई से की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मोहल्ले के लोगों को सब्र टूटा और उन्होंने स्वयं गांजा तस्कर और गांजा खरीदने वालों को पकड़ लिया। पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो उन्हें सौंप दिया। पुलिस रात में बिना कार्रवाई किए समझाइश देकर लौट आई। सुबह जब फिर गांजा बिक्री करते देखा तो मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को बुलाया और गांजा तस्कर के घर से एक बोरी गांजा पकड़वाया। पुलिस ने गांजा तस्कर रविंदर सिंह और आरती आहूजा को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 56 हजार रुपए का गांजा जब्त कर कार्रवाई की।

रात में समझाकर लौट गई पुलिस सुबह फिर सज गई गांजा की दुकान
टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि शुक्रवार शाम को रमन मोहल्ले के लोगों ने सूचना दी थी। मौके पर जाकर विवाद को शांत करा दिया था। शनिवार सुबह फिर गांजा तस्कर रविंदर सिंह ने विवाद कर लिया। मोहल्ले की सूचना पर पहुंचे तो रविंदर भाग गया था। मोहल्ले के लोगों ने एक महिला को पकड़वाया। उसके घर में तलाशी ली गई तो एक बोरी गांजा बरामद हुआ। इधर टीम को रविंदर के पीछे लगाया। दोपहर में उसे भी गिरफ्तार कर लिया। रविंदर सिंह पिता जोगिंदर सिंह का नाम थाना के गुंडा बदमाश की लिस्ट में शामिल है।

रविंदर के घर आना जाना करती है पुलिस
मोहल्ले के लोग रविंदर की गांजा तस्करी से परेशान हो गए हैं। उनका कहना था कि पूरे लॉक डाउन में रविंदर ने अपने परिवार और रिश्तेदारों के साथ मिलकर गांजा की बिक्री की। राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, पाटन, धमधा, कुम्हारी, भिलाई तीन समेत अन्य जगह से लोग आकर गांजा की खरीदी करते थे। कोरोना संक्रमण काल में उनका विरोध किया। थाना में पहुंच बताकर लोगों को धमकी भी दिया। इस बीच उस मोहल्ले में रहने वाले एक एसआई के विरोध करने पर मारपीट भी किया। पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई नहीं की।

भाजपा नेता ने बताया गांजा तस्कर से है पुलिस की मिली भगत
भाजपा नेता पुरुषोत्तम देवांगन ने कहा कि हमारे घर से गली शुरू होती है। रमन मोहल्ला गांजा और शराब की अवैध बिक्री करने का एक अड्डा बन गया है। यहां 24 घंटे गांजा व शराब बिक्री करते है। शिकायत के बाद भी पुलिस कर्रवाई नहीं करती। उन्होंने बताया कि टीआई गोपाल वैश्य आए थे। उनके सामने कहा है कि थाने के हर एक स्टॉफ विशेष कर पेट्रोलिंग जवानों की मिली भगत है। यह भी बताया कि रविंदर और सुनील मुख्य तस्कर है। यहां की बिक्री बंद होनी चाहिए।

दूध लेने के बहाने सप्लाई करता है मोहल्ले में गांजा

लोगों ने बताया कि गांजा तस्कर गांजा लाकर कोहका एरिया के एक मकान में डंप करता है। इसके बाद सुबह दूध लेने के बहाने जाता है और स्कूटर में गांजा लेकर आ जाता है। एक पुडिय़ा का रेट 50, 100, 500, 1000, 1500 रुपए तक रखा है। यहां नाबालिग से लेकर महिला पुरूष गांजा खरीदने आते हैं।

भिलाई. Big Breaking CG Prime News. चरोदा डी केबिन के करीब एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की। जिसमें नाबालिग प्रेमिका की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। वहीं प्रेमी को गंभीर हालत में रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना रविवार सुबह लगभग 6 बजे की है। भिलाई तीन जीआरपी पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की की लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। लड़का अभी जीवित है, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं है।

रात से गायब थी नाबालिग लड़की
चरोदा डी केबिन के पास मालगाड़ी के आगे कूदने वाले प्रेमी जोड़े के बारे में पुलिस ने बताया कि उरला निवासी नाबालिग लड़की शनिवार रात से ही घर से गायब थी। वहीं देवभोग में ड्राइवर का काम करने वाला 18 वर्षीय रितिक भी घर पर नहीं था। दोनों उरला के ही निवासी हैं। घटना की सूचना दोनों के परिजनों की दे दी गई है।

डाउन लाइन पर हुई घटना

भिलाई तीन जीआरपी थाना टीआई एलएस राजपूत ने बताया कि घटना आज सुबह की है। ट्रेक में लाश मिलने की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। वहां नाबालिग लड़की मृत मिली। वहीं लड़के की सांसें चल रही थी। जिसे पहले उपचार के लिए लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। बाद में उसे जिला अस्पताल दुर्ग और फिर रायपुर मेकाहारा उपचार के लिए भेजा गया है। इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। दोनों के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।

भिलाई. CG Prime News. खुद को भिलाई विधायक देवेंद्र के कार्यालय से आना बताकर आधी रात किराना दुकान संचालक के घर पहुंचे दो बदमाशों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना 6 अगस्त आधी रात की है। पीडि़त ने घटना की शिकायत स्मृति पुलिस में की। पुलिस ने आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मृति नगर चौकी पुलिस ने बताया कि 6 अगस्त की रात 12.30 बजे मनीष के घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। घर में किराने की दुकान से गुटखा, सिगरेट और अन्य सामान देने की मांग कर रहे थे। आरोपियों की आवाज सुनकर पिता ने दरवाजा खोला। इस पर आरोपियों ने उनसे कहा कि वे विधायक देवेंद्र यादव के कार्यालय से आए हैं। तत्काल जो मांग रहे हैं वो दुकान खोलकर दो। नहीं तो सबको जान से मार दूंगा।

लोहे की राड से किया था हमला

पुलिस ने बताया कि पिता की आवाज सुनकर पीडि़त मनीष उठकर बाहर आया। उसने आरोपियों को सामान देने से मना कर दिया। इस बात पर तैश में आकर एक आरोपी ने लोहे के पाइप से पीडि़त के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उससे गंभीर चोट आई है। बहस करने के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। जिसके बाद पीडि़त परिवार ने हिम्मत जुटाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने विवाद करने वाले आरोपी अनमोल और प्रशांत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। स्मृति नगर चौकी प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

दुर्ग. CG Prime News. केंद्र शासन के आदेश बाद प्रदेश के सभी जिलों में जिला कलेक्टरों ने अनलॉक – 3 के लिए नया गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। दुर्ग जिले में फिलहाल 31 अगस्त तक स्कूल-कॉलेजों के साथ कोचिंग और ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। इसकी जगह ऑनलाइन क्लासेस ली जा सकेंगी। सार्वजनिक सभा और जुलूस भी प्रतिबंधित रहेगा। सभी दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों को खोलने अनुमति रहेगी, लेकिन बिक्री के लिए मास्क रखना अनिवार्य होगा। बिना मास्क खरीदी के लिए पहुंचे लोगों को सामान देने से पहले मास्क खरीदने और पहनने प्रेरित करना होगा। बिना मास्क ग्राहकों को सामान नहीं दिया जा सकेगा। ऐसा किया तो संबंधित प्रतिष्ठान के खिलाफ कम से कम 15 दिन की तालाबंदी की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा दुकानों में खुलने और बंद होने का समय डिस्प्ले करना जरूरी होगा। जिले में लॉकडाउन समाप्त होने के साथ ही कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शुक्रवार को विस्तृत गाइड लाइन जारी किया। फिलहाल जिले में धारा 144 लागू रहेगी और गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। नई गाइड लाइन 31 अगस्त तक के लिए पूरे जिले में लागू होगा।

नई गाइड लाइन में यह
– शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग,ट्यूशन क्लासेस बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस की रहेगी अनुमति।
– सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, पर्यटन स्थल, थिएटर व आडिटोरियम, असेम्बली हॉल रहेंगे बंद।
– धार्मिक स्थलों में केवल पूजा पाठ होंगे। कार्यक्रम प्रतिबंधित।
– निजी बस सेवा, टैक्सी, ऑटो-रिक्शा, ई-रिक्शा चलाए जा सकेंगे।
– स्वास्थ्य सेवाएं, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, लायसेंस वाले पंजीकृत क्लीनिक चलाए जा सकेंगे।
– आपातकालीन स्थिति में ई-पास के माध्यम से आवाजाही की अनुमति।

– मार्निंग व इवनिंग वॉक के साथ व्यायाम के लिए साइकिलिंग की अनुमति।
– दूध संयंत्र चलेंगे, घर-घर जाकर दूध बांटने वालों को सुबह 6 से साढ़े 9 और शाम 5 से 7 बजे तक पूरे सप्ताह अनुमति रहेगी।
– फैक्ट्री, निर्माण कार्य व अन्य श्रम कार्य वाली इकाइयां चलेंगी। जरूरी सेवाओं से जुड़े वाहनों को अनुमति।
– सार्वजनिक जगहों पर थूकना प्रतिबंधित।
– सभी प्रकार की सभा, जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा।
– पशुचारा व खाद्य आपूर्ति से संबंधित परिवहन को अनुमति।
– बिजली, पेयजल, नगर सेवाएं, सफाई, सिवरेज, कचरे का डिस्पोजल समेत इंटरनेट, आईटी, मोबाइल रिचार्ज, पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, सीएनजी परिवहन व भंडारण को अनुमति, पोस्टल सेवाएं चलेंगी।
– कृषि व्यवसाय, उपकरण, खाद, बीज आदि को अनुमति।

कवर्धा.CG Prime News.नेशनल हाइवे पर शराब से भरी एक ट्रक की टायर फटने से सड़क किनारे पलटी और पलटनी खाते हुए खाई में जा गिरी। इस हादसा में चालक को मामूली चोट आई, लेकिन लोग इस हादसे का भरपूर फायदा उठाते हुए लाखों रुपए की अंग्रेजी और देशी शराब लूटकर ले गए। ट्रक में केन से लेकर बड़ी बॉटल तक शराब लोड थी, जो बिखर गई।

घटना गुरुवार को रायपुर व जबलपुर नेशनल हाइवे ग्राम रानीसागर के पास की है। शराब से भरे ट्रक पलटने और शराब के लूट की सूचना मिलते ही पिपरिया थाना और कवर्धा कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। देखा तो लोग शराब को बटोरने में लगे हुए थे। घायल चालक रोक रहा था,लेकिन मदिरा प्रेमियों ने उसकी एक न सूना और लाखों रुपए की शराब लूट गए।

पुलिस ने बरसाई लाठियां

पुलिस मौके पर पहुंचा देखा तो लोग एक नहीं चार पांच बाटल खींच कर ले जा रहे थे। पहले तो मना किया, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। पुलिस के मौजूदगी में शराब लूटने में भीड़े थे। पुलिस के मना करने पर नहीं माने तब कई लोगों पर डंडे भी चलाए, लेकिन जिसे जो शराब की बोतल मिली लोग उसे अपने साथ ले गए।

शराब से भरी ट्रक पलटी, लाखों की अंग्रेजी बोतल लूट ले गए लोग, भीड़ हटाने पुलिस ने किया लाठीचार्ज

टायर फटने से हुुआ हादसा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक ग्राम कुई में खोले गए नई शराब की दुकान के लिए माल लेकर जा रही थी। रायपुर से 250 पेटी शराब ट्रक में लोड किया गया था। इसी दौरान टायर फटने से यह हादसा हो गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर को मामूली चोट आई इलाज के लिए कवर्धा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।