Home » छत्तीसगढ़ » जगदलपुर » Page 8
Category:

जगदलपुर

CG PRIME NEWS

CG Prime News@कांकेर. छत्तीसगढ़ के भाजपा (BJP) सांसद भोजराज नाग कांकेर में एक घंटे तक जाम में क्या फंसे वो थाना प्रभारी पर जमकर नाराज हो गए। उन्होंने बीच सड़क ही थाना प्रभारी को लताड़ते हुए उसकी क्लास लगा दी। यहां तक कि सांसद ने टीआई को वसूलीबाज तक कह दिया। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें सांसद भोजराज नाग टीआई को गाड़ी में बैठे हुए कह रहे हैं कि वीआई गाड़ी को एक घंटे से रोक रखा है। क्या व्यवस्था बनाए हो। वीडियो में सांसद पहले सड़क पर फिर थाने में टीआई को लताड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं।

CG PRIME NEWS

जाम में फंसे भाजपा सांसद ने बीच सड़क TI को लताड़ा, बोले तमाशा बनाकर रखे हो, वीडियो जमकर वायरल

पहले सड़क फिर थाने में भी ली क्लास
वीडियो में वे कहते दिख रहे हैं कि इस प्रकार का नाटक करोगे। तमाशा बनाकर रखे हो। बदतमीज कही के, पैसा वसूली में लगे हुए हो। एक घंटा से वीआईपी आदमी को रोकोगे। ऐसी टीआई गिरी करोगे। एसपी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। तुम्हारी बहुत शिकायत है वसूलीबाजी की…चलो थाने।

मजाक बना दिए हो
जाम में फंसे सांसद के पास टीआई को भी मौके पर पहुंचने में समय लग गया। नाराज सांसद ने मौके पर टीआई की क्लास लगा लगा दी। सांसद के कहा कि वीआईपी गाड़ी को 1 घंटे से खड़े कर मजाक बना दिए हो। माइंस की गाडिय़ों को रोककर वसूली करते हो। इसके बाद सांसद ने एसपी से शिकायत की बात कहते हुए उन्हीं के थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। थाने का भी एक वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि सांसद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप पटेल के सामने भी थाना प्रभारी को सुनाते रहे।

यह है पूरा मामला
रविवार रात 10 बजे माइंस से आ रही गाडिय़ों की चेकिंग की जा रही थी। जिस वजह से भानुप्रतापपुर में जाम लग गया था। जाम में कार्यक्रम से लौट रहे सांसद भोजराज नाग की गाड़ी भी फंस गई। उन्होंने भानुप्रतापपुर थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को मौके पर आने कहा। सांसद थाने पहुंचे और टीआई पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए एडिशनल एसपी के सामने शिकायत लिखी।

नो एंट्री में घुसी गाडिय़ां
पूरी घटना पर पुलिस का कहना है कि माइंस से आने वाली गाडिय़ां नो एंट्री में आ रही थी, जिन्हें रोककर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा था। कुछ लापरवाही की वजह से जाम लग गया। जिसमें सांसद फंस गए। सांसद को निकालने की कोशिश की जा रही थी। लंबा जाम होने की वजह से समय ज्यादा लग गया। इधर इस पूरे मामले पर सांसद ने कहा कि भानुप्रतापपुर पुलिस की लगातार बहुत शिकायतें भी मिली थी, जिसकी वजह से मैंने गृह सचिव को पत्र लिखा है और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की है। मेरी सुरक्षा में पुलिस विभाग ने बड़ी चूक की है।

आधी रात घर में घुसकर रेता गला

CG Prime News@दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा (dantevada) में पंचायत चुनाव के एक सरपंच प्रत्याशी की नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने घर में घुसकर BJP समर्थित सरपंच प्रत्याशी का गला रेत दिया। मामला जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात 6 की संख्या में हथियारबंद नक्सली सरपंच प्रत्याशी जोगा बारसे के घर पहुंचे। उन्होंने रात में दरवाजा खटखटाया लेकिन जब सरपंच प्रत्याशी ने दरवाजा नहीं खोला तो कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़कर नक्सली अंदर घुसे। जिस कमरे में सरपंच प्रत्याशी सो रहा था वहीं उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।

मृतक के बेटे ने बताया नक्सलियों ने उसकी आंखों के सामने ही उसके पिता की गला रेत कर हत्या कर दी। दो नक्सली उसके पिता को पकड़े हुए थे और एक ने गला रेत दिया। फिलहाल सूचना मिलने पर अरनपुर थाना से पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि पिछले चार दिनों में नक्सलियों ने चार लोगों की गला रेत कर हत्या की है। नक्सली पंचायत चुनाव का विरोध कर रहे हैं।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में एक दृष्टिबाधित दिव्यांग टीचर से अच्छी पोस्टिंग के लिए रिश्वत मांगने वाले लेखापाल को एसीबी (ACB) ने छापेमार कार्रवाई करके गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला जगदलपुर एसीबी ने कोंडागांव में समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया को 20 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ बुधवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दिव्यांग टीचर से 30 हजार रिश्वत की डिमांड की थी।

Read more: सड़क किनारे खड़ी कार में बम ब्लास्ट, धमाके की आवाज से सहमे लोग –….

ऐसे पकड़ा आरोपी को
एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि पीडि़त ने रिश्वत मांगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में विशेष दल गठित कर कार्रवाई की गई है। शिकायत के बाद ट्रैप लगाकर आरोपी को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। वर्तमान में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Read More: भिलाई-दुर्ग की गलियों में 100-100 रुपए में गांजा की पुडिय़ा बेचने वाली महिला और युवक गिरफ्तार….

मानसिक रूप से परेशान था मैं
पीडि़त दिव्यांग टीचर दिलीप कुमार ने बताया कि स्पेशल एजुकेट का फॉर्म अक्टूबर में निकला था, दिसंबर में साक्षात्कार हुआ। जिसमें टीचर पद पर मेरा चयन हुआ। लेखापाल कोंडागांव जिले में पदस्थापना के लिए मुझसे रिश्वत की मांग करने लगे।
पीडि़त दिव्यांग दिलीप कुमार ने बताया कि समग्र शिक्षा के प्रभारी लेखापाल अरुण सेठिया ने पोस्टिंग के लिए 30 हजार रुपए मांगे थे, जिससे उसने मानसिक रूप से परेशान होकर जगदलपुर एसीबी में शिकायत की थी।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां दंतेवाड़ा जिले के दिवंगत विधायक भीमा मंडावी (BJP MLA Bhima mandavi) की जवान बेटी दीपा मंडावी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। वो उत्तराखंड में रहकर फिजियोथेरेपी की पढ़ाई कर रही थी। इसी बीच रविवार को उसके पीजी रूम में फांसी का फंदा बनाकर जान देने की बात सामने आई है। मृत दीपा की पढ़ाई का यह अंतिम वर्ष था। दीपा की मां ओजस्वी भीमा मंडावी राज्य महिला आयोग की वर्तमान में सदस्य है।

Read more: नशे में धुत युवकों ने तेज रफ्तार कार से गार्ड को उड़ाया, इलाज के दौरान मौत, पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची तो मिले शराब पार्टी करते….

भाजपा और कांग्रेसी नेता पहुंचे घर
दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की बेटी की सुसाइड की खबर सुनकर दंतेवाड़ा विधायक चैतराम अटामी, पूर्व विधायक देवती कर्मा, जिला पंचायत सदस्य तूलिका कर्मा समेत कांग्रेस के अन्य नेता भीमा के घर पहुंचे हुए हैं। सूचना पाकर परिवार के सदस्यों का भी उनके घर पहुंचने का सिलसिला जारी है। वहीं दीपा की मां सहित परिवार के अन्य लोग बेटी का शव लेने के लिए देहरादून के लिए रवाना हो गए हैं।

आत्महत्या का कारण अज्ञात
बताया जा रहा है कि, दीपा मंडावी कुछ दिन पहले ही दंतेवाड़ा अपने घर आई थी। देहरादून में वो अपनी सहेलियों के साथ रूम लेकर रह रही थी। सप्ताहभर पहले ही वो पीजी में शिफ्ट हो गई थी। इसी बीच रविवार को उसने आत्मघाती कदम उठा लिया। जिससे पूरा परिवार सदमे में है। बतां दें कि भीमा मंडावी के रहते हुए 2013 में सबसे बड़ी बेटी ने रायपुर में सुसाइड किया था। वहीं अब दूसरे नंबर की बेटी दीपा ने सुसाइड कर लिया है। दीपा से छोटा एक भाई और एक बहन है। वहीं भीमा की दूसरी पत्नी ओजस्वी मंडावी से उनकी एक बेटी है।

2019 को नक्सलियों ने की थी पिता की हत्या
दिवंगत भाजपा विधायक भीमा मंडावी की लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान से ठीक दो दिन पहले 9 अप्रैल 2019 को नक्सलियों ने हत्या कर दी थी। कुआकोंडा इलाके के श्यामागिरी में IED विस्फोट किया था। इस हमले में भाजपा(BJP MLA) विधायक और उनके ड्राइवर की जान चली गई थी। 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे। केंद्र के आदेश पर एनआईए (NIA) ने मई 2019 में केस दर्ज किया था।

cg nagar nigam election 2025

CG Prime News@सुकमा. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (cg nagar nigam election 2025) में कांग्रेस (cg congress) और भाजपा प्रत्याशियों (CG BJP) की घोषणा के साथ ही दोनों दलों के बागियों के तेवर भी सख्त हो गए हैं। ताजा नजारा बस्तर संभाग के सुकमा और बीजापुर जिले में देखने मिला। जहां सोमवार को टिकटों का वितरण होने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं का विरोध और बगावत भी शुरू हो गया है। सुकमा में 18 कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वहीं बीजापुर में महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा पार्टी हाय-हाय के नारे लगाए हैं।

Read more: दुर्ग नगर निगम के 60 वार्डों के भाजपा प्रत्याशी घोषित, जानिए किसे मिला किस वार्ड में टिकट….

6 वर्तमान पार्षदों ने दिया इस्तीफा
सुकमा में नगर पालिका अध्यक्ष और पार्षदों का टिकट वितरण करने के बाद कार्यकर्ताओं में काफी रोष है। जिले के पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष और वर्तमान पार्षद मनोज देव, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी बाई समेत 6 वर्तमान पार्षदों ने इस्तीफा दिया है। वहीं महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी शर्मा, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजेश दास जैसे कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया है। कुल 18 कार्यकर्ताओं ने जो इस्तीफा दिया है उसमें लिखा है कि टिकटों का वितरण सही तरीके से नहीं किया गया है। कांग्रेस और सीपीआई (CPI) के लिए काम करने वालों को टिकट दिया गया है। यही वजह है कि पार्टी के लोग नाराज हैं।

Read more: BJP ने की 10 निगमों के मेयर प्रत्याशी की घोषणा, दुर्ग में अलका बाघमार को दिया टिकट –….

निर्दलीय मैदान में उतरे नेता
दंतेवाड़ा जिले के गीदम में भी बगावत है। अध्यक्ष पद का टिकट न मिलने से पार्टी कार्यकर्ता विनोद उर्फ टीनू साहू ने निर्दलीय चुनाव लडऩे का मन बना लिया है। आज वे फॉर्म भी लेंगे। इन तीनों जिले में भाजपा पार्टी का राजनीतिक समीकरण बिगड़ सकता है। फिलहाल भाजपा के दिग्गज नेता सभी को मनाने में जुटे हुए हैं।

बीजापुर में जमकर लगे नारे
इधर, बीजापुर में भी विरोध शुरू हो चुका है। बीजापुर महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं का कहना है कि टिकटों का वितरण सही तरीके से नहीं हुआ है। इसी के विरोध में नारेबाजी की गई है। महिला मोर्चा ने हमारी मांगे पूरी करो और भजापा जिला संगठन हाय-हाय के नारे लगाए हैं। फिलहाल पार्टी के नेता उन्हें मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण और शव दफनाने को लेकर एक बार फिर बवाल हो गया। शनिवार को बेलर गांव में भी 2 गुटों में जमकर मारपीट हुई। धर्मांतरित (There is a huge uproar in Bastar over conversion) महिला की मौत के बाद उसे दफनाने को लेकर गांव के ही 2 गुट भिड़ गए। जिसके बाद यहां बड़ा बवाल हो गया। इस घटना में आदिवासी समुदाय के 10 से 11 लोग घायल हो गए हैं। वहीं पुलिस ने 21 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। जिनमें 7 लोगों की गिरफ्तारी कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया है।

Read more: Bhilai Breaking: ट्रक ने पुलिस वाले की कार को मारी टक्कर, खिलौने की तरह NH पर पलटी गाड़ी, बाल-बाल बचे सवार

यह है पूरा मामला
बस्तर जिले के दाबपाल गांव की रहने वाली धर्मांतरित महिला सुबरो पति बलि (40 साल) की किसी बीमारी की वजह से 3 दिन पहले मौत हो गई थी। इसके बाद परिजन उसके शव को पड़ोसी गांव बेलर में अपने निजी जमीन में दफनाना चाहते थे। वे शव लेकर गांव भी पहुंच गए थे। लेकिन, यहां आदिवासी समाज के सदस्यों ने इस पर आपत्ति जताई।

Read more: शराबी युवकों ने तेज रफ्तार कार से सिक्योरिटी गार्ड को फुटबॉल की तरह उड़ाया, हालत गंभीर…..

फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति
मारपीट का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस की मौजूदगी में ही मारपीट हो रही है, जवान बीच बचाव की कोशिश कर रहे हैं। अब भी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात है। इधर, बस्तर पुलिस का दावा है कि स्थिति उनके कंट्रोल में है। पूरा मामला बड़ांजी थाना क्षेत्र का है। आदिवासी समाज के कुछ लोगों ने कहा कि, गांव में ग्राम देवी-देवता का वास है। किसी दूसरे धर्म के लोगों का शव दफनाने नहीं दिया जाएगा। इसी बात पर दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि मारपीट भी हो गई। ईसाई समुदाय के लोगों ने आदिवासी समाज के करीब 10 से 11 लोगों की पिटाई कर दी।

छावनी में तब्दील गांव
दो गुटों में विवाद और मारपीट के बाद गांव को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया। पुलिस जवानों की तैनाती में भी मारपीट चलती रही। वहीं दोनों तरफ से इस बवाल में घायल हुए करीब 10 से 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कुल 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

गांव में ही दफनाया शव
बताया जा रहा है कि, धर्मांतरित महिला का शव गांव में ही दफना दिया गया है। कहीं और हिंसक घटना न हो जाए इसलिए पुलिस फोर्स अब भी उस इलाके में मौजूद है। फिलहाल गांव में तनाव के हालात हैं। एएसपी महेश्वर नाग का कहना है कि, स्थिति उनके कंट्रोल में है। बाकी आरोपियों की तलाश भी जारी है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में घटिया सड़क निर्माण की पोल खोलने वाले पत्रकार मुकेश चंद्राकर (journalist mukesh chandrakar murder case) के हत्यारे ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को बचाने वाले अधिकारियों पर कानूनी कार्रवाई की गई है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने घटिया सड़क बनाने और ठेकेदार को बचाने के आरोप में बीजापुर के कार्यपालक अभियंता बीएल धु्रव सहित तीन अधिकारियों पर केस दर्ज किया जाएगा। इसे लेकर आदेश जारी हो गया है।

जांच में मिली गड़बड़ी
बीजापुर में आरआरपी-1 (एल.डब्ल्यू.ई.) योजना के तहत 54.40 किमी लंबाई की सड़क बनानी थी। यह सड़क नेलसनार-कोडोली-मिरतुल-गंगालूर के बीच थी। गड़बड़ी की मीडिया रिपोर्ट आने के बाद सरकार ने इंटर्नली केस की जांच कराई। जांच दल ने जो रिपोर्ट सरकार को सौंपी उसमें गड़बड़ी मिली। इस वजह से बीजापुर में कार्यपालन अभियंता रह चुके बीएल धु्रव, अनुविभागीय अधिकारी आरके सिन्हा और उप अभियंता जीएस कोड़ोपी और इनका साथ देने वालों पर भारतीय न्याय संहिता, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

भ्रष्टाचार का खुलासा
लोक निर्माण विभाग से जारी आदेश के अनुसार जांच टीम को इस सड़क में कई गड़बड़ी और अधिकारियों के भ्रष्टाचार का सबूत मिला है। आदेश में कहा गया है कि बस्तर के दुर्गम क्षेत्रों में अधिकारी और ठेकेदार, एजेंसी मिलकर भ्रष्टाचार कर रहे हैं। इसलिए संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जा रही है।

5 अधिकारी सस्पेंड
इधर रायपुर के मोवा ओवरब्रिज में मरम्मत का घटिया काम पर डिप्टी सीएम अरूण साव एक्शन मोड में आ गए हैं। उनके आदेश पर घटिया काम करवाने और अप्रूव देने वाले पांच अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। विभाग ने इस सड़क की जांच में पाया कि औसत बिटुमिन कंटेंट, कंबाइंड डेंसिटी मटेरियल के ग्रेडेशन मानक स्तर से कम है। अफसरों ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया और काम को अपू्रव करते गए। इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए विभाग ने कार्यपालन अभियंता विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी रोशन कुमार साहू, उप अभियंता राजीव मिश्रा, देवव्रत यमराज और तन्मय गुप्ता को सस्पेंड किया है।

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ में बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद सरकार ने आरोपी ठेकेदार के सभी टेंडर निरस्त कर दिए गए हैं। मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को सड़क निर्माण से संबंधित कई ठेके दिए गए थे। बता दें कि बीजापुर जिले के गंगालूर से नेल्सनार की जिस सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार की खबर मुकेश चंद्राकर ने दिखाई थी। उस सड़क के टेंडर को भी निरस्त कर दिया गया है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। एसआईटी की टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। आपको बता दें, पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। 3 जनवरी को मुकेश की लाश सेप्टिक टैंक में मिली थी। 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। 3 जनवरी को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है।

जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ नजर आया। जिससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश का शव सैप्टिक टैंक से मिला था।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की है। प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी मुकेश की निर्मम हत्या की निंदा करती है।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों (Naxal attack in bijapur) ने बड़ा हमला करते हुए 50 किलो का IED ब्लास्ट कर दिया। जिसमें 8 DRG जवान शहीद हो गए। वहीं एक ड्राइवर की भी इस हमले में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार ब्लास्ट कुटरू वेदरी रोड में अंबेली नाला पर हुआ है। चारपहिया वाहन में सवार डीआरजी जवान 12 घंटे पहले हुए मुठभेड़ से लौट रहे थे। तभी नक्सलियों ने घात लगाकर यह बड़ा हमला किया है।

READ MORE: छत्तीसगढ़ में डॉक्टर की पत्नी की हत्या, घर में घुसकर दबाया गला, घर पर अकेली थी महिला, परिवार गया था बाहर

जोरदार धमाका हुआ
IG बस्तर रेंज सुंदरराज पी ने बताया कि बीजापुर से संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन पूरा कर वापस लौट रही थी। सोमवार दोपहर करीब सवार 2 बजे बीजापुर मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया। धमाका इतना जोरदार था कि सड़क पर करीब 10 फीट गहरा गड्ढा हो गया और वाहन के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी के कुछ पाट्र्स 30 फीट ऊंचे पेड़ पर लटके हुए मिले हैं।

पांच नक्सलियों का किया था इनकाउंटर
शनिवार देर रात DRG जवानों ने अबूझमाड़ के जंगल में हुए एक मुठभेड़ में पांच नक्सलियों को मार गिराया था। इस मुठभेड़ में एक डीआरजी हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए थे। जिसके अगले दिन सोमवार को नक्सलियों ने यह बड़ा हमला बोला है। मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवानों के क्षत विक्षत शवों को बीजापुर मुख्यालय लाया जा रहा है।

CG Prime News@ बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है। एसआईटी की टीम ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को रविवार देर रात हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है। आपको बता दें, पुलिस ने 3 आरोपी रितेश चंद्राकर, दिनेश और महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था।

बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता थे। 3 जनवरी को मुकेश की लाश सेप्टिक टैंक में मिली थी। 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी। CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस की गई, जिसमें मुकेश की लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखी। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की। 3 जनवरी को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ नजर आया। जिससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश का शव सैप्टिक टैंक से मिला था।

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या की कड़ी निंदा की है। प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि हमारी पार्टी मुकेश की निर्मम हत्या की निंदा करती है।

रायपुर। एक दशक पहले अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi दिव्यांग बच्चों के संस्थान ‘सक्षम’ के एक छोटे से दृष्टि बाधित बच्चे की प्रतिभा से मुग्ध हो गए थे। उस बच्चे का नाम था अंजन। जब अंजन ने अपना गाना सुनाया तो प्रधानमंत्री मोदी इतने खुश हुए थे कि, उन्होंने बड़े ही स्नेहिल भाव से उसके सर पर हाथ फेरकर उसे प्रोत्साहित किया था।  

PM modi का मिला प्रोत्साहन

देश के प्रधानमंत्री PM Modi का प्रोत्साहन एक बच्चे के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है, अंजन इसका उदाहरण है। पहले अंजन दूसरों के लिखे गीत गाता था, आज अंजन स्वयं गीत लिखता है, इसे कंपोज भी करता है और गाता भी है। अभी हाल ही में अंजन ने अयोध्या धाम में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया है। PM Modi अंजन की संगीत में रुचि को देखते हुए संस्थान में उसे आर्गन, कांगो और ढोलक का प्रशिक्षण दिया गया। 

महोत्सव में प्रस्तुति देगा अंजन

दंतेवाड़ा में हर साल बारसूर महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में अंजन अपने रामलला पर लिखे गीत की प्रस्तुति देगा। PM modi अंजन अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है, अब इस संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई संस्थान के भीतर ही होती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर संस्थान में सभी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

उल्लेखनीय है कि सक्षम संस्था में शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ के माध्यम से होती है। PM modi उनका यह मानना था कि खनन प्रभावित इलाकों में विकास के कार्यों के लिए डीएमएफ के माध्यम से निधि स्थापित की जाए। PM modi अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।

यह क्या करेगा इसको कहीं छोड़ दो

अंजन बीजापुर के अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाके का रहने वाला है। नक्सल समस्या की वजह से माता-पिता को गांव छोड़ना पड़ा। PM modi अंजन बचपन से ही दृष्टिबाधित है। PM modi जब वह पैदा हुआ तो उसके दादाजी को बड़ी निराशा हुई और उन्होंने कहा कि इसका क्या होगा, यह क्या करेगा, इसको छोड़ दो। मां बहुत प्यार करती थी।

मां ने कहा कि नहीं इसे पालेंगे। बाद में सक्षम संस्था के बारे में पता चला और सक्षम में एडमिशन दिलाया। सक्षम के टीचरों को इसके गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि के बारे में पता चला और अब PM modi अंजन की दुनिया ही बदल गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।

cg prime news

CG Prime News@जगदलपुर. जगदलपुर में एक सीनियर डॉक्टर की पत्नी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई है। पति के साथ पूरा परिवार बाहर गया था। इस बीच गुरुवार सुबह पति समेत परिवार के लोग घर पहुंचे, तो उन्हें पत्नी की लाश मिली। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार महिला की गला दबाकर मारे जाने की आशंका है। बताया जा रहा है कि, घटना के समय महिला घर पर अकेली थी।

Read More: शराब घोटाला केस: पूर्व मंत्री कवासी लखमा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ED ने कहा मिले सबूत, कई आपत्तिजनक रिकॉर्ड भी

गला दबाकर हत्या की आशंका
एएसपी महेश्वर नाग ने बताया कि, महिला के गले पर निशान मिले है। गला दबाकर हत्या की आशंका है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। उन्होंने बताया कि महिला ज्वेलरी पहनी हुई थी। घर में करीब 3-4 लाख रुपए कैश भी हैं। लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। हो सकता है कोई आपसी रंजिश हो। फिलहाल, हर पहलू पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगदलपुर में पोस्टेड एमडी मेडिसन डॉ. बीडी रॉय की पत्नी अर्चना घोष (58) की लाश उनके घर पर ही मिली है। अनुकूल ठाकुर वार्ड अटल आवास कॉलोनी इलाके में इनका मकान है। महिला के गले पर निशान दिखा है। जिसके बाद इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी गई। बोधघाट पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है।