Home » छत्तीसगढ़ » दुर्ग » Page 11
Category:

दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

CG Prime News@दुर्ग. Uproar in Durg district hospital after death of patient छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद एक मरीज की मौत से जमकर हंगामा हो गया है। बुधवार को मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। इधर परिजनों के आरोप को गलत बताते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की बात कही है।

प्रोटोकॉल के हिसाब से हुआ इलाज

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन मिंज का कहना है कि मरीज का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के हिसाब से हुआ है। डॉक्टर जो दवाई लिखते हैं, नर्स वही इंजेक्शन लगाती है। जांच में पता चला कि गैस न बने वह इंजेक्शन मरीज को लगाया गया था। इसमें पेट दर्द होता है।

CMHO डॉ. मनोज दानी ने कहा की परिजनों ने जिला अस्पताल के स्टाफ से दुर्व्यवहार किया है। केस की गंभीरता को देखते हुए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। जांच टीम भी बनाई गई है।

Cg prime news

यह है पूरा मामला

मृतक के परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थनगर में रहने वाले प्रभात सूर्या उम्र 23 साल ने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था
परिजनों का कहना है कि रात तक उसकी हालत ठीक थी। आज सुबह इंजेक्शन देने के बाद अचानक उसे खून की उल्टी हुई और उसके बाद उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल की नर्स और डॉक्टरों से गाली गलौज करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों के हंगामे को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को किसी तरह शांत करवाया।

स्टाफ ने किया कम बंद

इधर परिजनों के हंगामा के विरोध में जिला अस्पताल के स्टाफ ने भी काम बंद कर विरोध जताया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर तीन डॉक्टरों की जांच टीम भी बनाई गई है। मृतक की मां पूजा सूर्या ने बताया कि डॉक्टरों ने बुधवार सुबह उल्टी करने के लिए बेटे को इंजेक्शन दिया।

इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इंजेक्शन देने वाली मैडम भी गायब हो गई है। डॉक्टर अब नाम भी नहीं बता रहे हैं। रात भर बेटे ने मुझसे बातचीत की थी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

विधायक रिकेश सेन हुए शामिल

भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भाजपा नेता विनोद सिंह के संयोजन में खुर्सीपार आईटीआई मैदान में आयोजित श्रीराम कथा महिमा के पंचम दिवस का आयोजन भक्तिमय माहौल में हुआ। राजन महाराज के श्रीमुख से हो रही कथा श्रवण में वैशाली नगर के लोकप्रिय विधायक रिकेश सेन सपरिवार विशिष्ट श्रोता के रूप में शामिल हुए।

उनके साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दयासिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी समेत जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी एवं व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। (Fifth day of Shri Ram Katha in Bhilai: Mithila marriage event enthralled the audience)

महाराज ने कथा की शुरुआत मिथिला नगर प्रसंग से की, जहां श्रीराम और लक्ष्मण जी गुरु विश्वामित्र से अनुमति लेकर नगर भ्रमण पर जाते हैं। माता सीता की सखियों के आनंद और राम-लक्ष्मण के दर्शन से मिथिला वासियों की पूर्ण हुई इच्छाओं का सुंदर चित्रण किया। इसके बाद पुष्प वाटिका भेंट, धनुष यज्ञ और स्वयंवर के रोमांचक प्रसंग सुनाए।

श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाई, छा गया सन्नाटा

सीता स्वयंवर में जब हजारों राजाओं के बीच केवल श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाई, तब पूरी सभा में उत्सव का माहौल छा गया। इसके बाद श्रीराम-सीता विवाह तथा उनके साथ ही जनकनंदिनी उर्मिला और लक्ष्मण, मांडवी और भरत, श्रुतिकीर्ति और शत्रुघ्न के विवाह का वर्णन सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। महाराज जी ने पूर्वांचल का लोकप्रिय भजन मिथिला नगरिया निहाल सखियां भी प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित श्रद्धालु और अतिथि झूम उठे।

माता-पिता अपने बच्चों को दे अच्छा संस्कार

महाराज ने कथा के दौरान राम-लक्ष्मण के बचपन से धार्मिक आचरण का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही संस्कार देना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि बच्चों को विद्यालय भेजने से पूर्व उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य कराएं, जिससे बल, बुद्धि और विद्या का विकास होता है।

भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभूति का अवसर बना। कथा श्रवण के दौरान पूरा मैदान भक्ति रस में डूबा रहा और उपस्थित जनसमूह ने भावनाओं के साथ मिथिला विवाह प्रसंग का आनंद लिया।

CG PRIME NEWS

CG Prime News@दुर्ग. Durg Police diverted traffic on September 19 for VVIP movement दुर्ग में 19 सितंबर को सीएम विष्णु देव साय (CM SAI) की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक होगी। ऐसे में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए पुलिस ने दुर्ग शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पार्किंग स्थल के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया है। 19 सितंबर को दुर्ग शहर के अंदर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों, यात्री बसों और अन्य वाहनों के लिए रूट मैप जारी किया गया है।

पुलिस ने बताया कि विभिन्न जिलों से आने वाले बसों के लिए निर्धारित स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है, ताकि शहर के भीतर अनावश्यक जाम की स्थिति न बने और नागरिकों को यातायात में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

दुर्ग जिले से लगी सीमाओं से आने वाले बसों और यात्री वाहनों की पार्किंग यहां होगी

जिला बालोद, अर्जुंदा, डोंगरगढ़, दल्लीराजहरा, धमतरी, राजनांदगांव एवं खैरागढ़ से आने वाली बसों हेतु रक्षित केन्द्र दुर्ग में पार्किंग व्यवस्था एवं बस नंबर के दौरान जीवन प्लाजा के सामने खड़ी होंगी।

धमधा नाका, बायपास मार्ग से ग्रीन चौक की ओर आने वाले मार्ग से पहुँचने वाली रायपुर, राजनांदगांव, धमधा, कवर्धा एवं बेमेतरा की ओर से आने वाली बसों हेतु ग्रीन चौक (बायपास मार्ग) पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पाटन की ओर से आने वाली बसों हेतु समृद्धि बाजार के सामने, हॉकी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

जिले की सीमाओं पर तैनात रहेगी पुलिस

इसके अतिरिक्त इस अवधि में भारी वाहनों का शहर के भीतर प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए शहर की सीमाओं पर आवश्यक अवरोध एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर ई-रिक्शा एवं ऑटो की व्यवस्था की गई है। यातायात पुलिस ने नागरिकों से ट्रैफिक प्लान का पालन करने का अनुरोध किया है।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Police raid on betting centre in Bhilai 3 भिलाई तीन क्षेत्र में पुलिस ने सट्टा के अड्डे पर रेड कार्रवाई की है। मंगलवार को पुलिस ने एक सटोरिए को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सउनि लखन लाल साहू के हमराह स्टाफ आरक्षक बंटी, संजय मनहर शासकीय वाहन के साथ भिलाई 3 क्षेत्र में टाउन भ्रमण पर रवाना हुए थे। भ्रमण दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि बाजार चौक उरला में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखकर हार जीत का दांव लगा रहा है। जिस पर रेड कार्यवाही की गई।

पुलिस को देखकर भाग गए जुआरी

मौके पर एक व्यक्ति अंको के सामने हार जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खिला रहा था। पुलिस को देखकर सट्टा लिखाने वाले भाग गए। लिखने वाले को मौके पर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से 6 सट्टा पट्टी, कैश 1220 रुपए जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी हिमांचल ठाकुर, उम्र 25 साल निवासी भिलाई तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

व्यक्तिगत विवाद को सोशल मीडिया पर गलत रूप से पेश किया गया-ग्रामवासियों का खंडन

दुर्ग। ग्राम पंचायत मचान्दुर (विकासखण्ड दुर्ग, जिला दुर्ग) में 11 सितंबर 2025 को शांति समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों और कथित हिन्दू-मुस्लिम विवाद की खबरों को लेकर बुलाई गई थी। ग्राम पंचायत पदाधिकारियों, सर्व समाज अध्यक्षों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई। (Peace committee meeting held in Machandur Gram Panchayat, emphasis on Hindu-Muslim harmony)

बैठक में मुस्लिम समुदाय के प्रमुख लोग, नवाब खान और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। हालांकि, ग्राम पंचायत द्वारा आमंत्रित डिलेश्वर निषाद बैठक में शामिल नहीं हुए। इस दौरान ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि गांव में किसी भी प्रकार का साम्प्रदायिक तनाव नहीं है। विवाद केवल व्यक्तिगत परिवारों तक सीमित था, लेकिन उसे सोशल मीडिया के माध्यम से हिन्दू-मुस्लिम विवाद के रूप में प्रस्तुत किया गया, जो पूरी तरह भ्रामक और आधारहीन है।

सौहार्द्र और शांति का प्रस्ताव पारित

ग्राम पंचायत व ग्रामीण समाज के संयुक्त निर्णय में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया हैं..

  1. मचान्दुर गांव में वर्तमान में किसी भी प्रकार का हिन्दू-मुस्लिम विवाद नहीं है।
  2. गांव के सभी समाज पूर्व की भांति शांति, सौहार्द्र और भाईचारे के साथ रहेंगे।
  3. भविष्य में यदि कोई विवाद उत्पन्न होता है तो ग्राम पंचायत और ग्रामीण समाज मिलकर समाधान करेंगे।

ग्रामवासियों ने मीडिया से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक खबरों का खंडन करते हुए सही जानकारी प्रकाशित करें, ताकि गांव की सौहार्द्रपूर्ण छवि बरकरार रहे।

गांव में कायम है अमन-चैन

ग्राम पंचायत मचान्दुर और समस्त ग्रामीणों ने दोहराया कि यहां के लोग वर्षों से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र के साथ रहते आए हैं और आगे भी इसी परंपरा को निभाते रहेंगे। वर्तमान में गांव में पूर्ण शांति और सौहार्द्र का वातावरण है।

श्रीराम जन्म कथा

श्रीराम जन्म कथा सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु, उमड़ा आस्था का सैलाब

भिलाई (खुर्सीपार)। 9 दिवसीय श्रीराम कथा महिमा के तीसरे दिन रविवार को श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। हजारों की संख्या में रामभक्त खुर्सीपार आईटीआई मैदान में एकत्र हुए। पूरा मुख्य पंडाल और साइड पंडाल श्रद्धालुओं से खचाखच भर गया।

राजन जी महाराज ने कथा व्यासपीठ से श्रीराम जन्म कथा का दिव्य प्रसंग सुनाया। उन्होंने बताया कि कैसे भगवान शिव ने कैलाश पर्वत पर माता पार्वती को भगवान श्रीराम के अवतार के पांच कारण सुनाए।

इसके बाद, उन्होंने जय-विजय द्वारपाल की कथा, तुलसी माता के वृंदा रूप का प्रसंग, नारद मुनि के शाप, मनु-शतरूपा की तपस्या, और रावण के घमंड का वर्णन किया। इन प्रसंगों के माध्यम से, उन्होंने श्रीराम के अवतार का गूढ़ रहस्य समझाया।

जैसे ही रामजन्म का प्रसंग आया, पूरा पंडाल ‘जय श्रीराम’ के जयघोष से गूंज उठा। श्रोता भावविभोर हो उठे। भक्ति भरे भजनों पर लोग झूमते नजर आए और तालियों की गूंज सुनाई दी।

मिठाई, खिलौने और प्रसादी वितरण

कथा के अंत में, महाराज ने सभी श्रोताओं को मिठाइयाँ वितरित कीं। यजमान परिवार ने भी श्रद्धालुओं को मिठाई और बच्चों को खिलौने बांटे। आयोजन समिति द्वारा सभी के लिए प्रसादी की विशेष व्यवस्था की गई थी।

विशेष अतिथियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, भाजपा जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष सरस्वती बंजारे, और युवा मोर्चा के मनीष पांडे सहित भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन का संयोजन जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई और भाजपा नेता विनोद सिंह ने किया।

कथा में आज बाल लीलाओं का वर्णन

अंत में, महाराज ने बताया कि अगले दिन श्रीराम के बाल रूप की लीलाओं का रसपूर्ण वर्णन किया जाएगा। रविवार की छुट्टी के कारण आज भारी संख्या में भक्त पहुंचे। जैसे-जैसे कथा आगे बढ़ रही है, श्रद्धालुओं की संख्या भी लगातार बढ़ रही है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग.There was a huge uproar in Durg over conversion दुर्ग शहर में धर्मांतरण को लेकर रविवार सुबह जमकर बवाल हो गया। यहां पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के एक घर में बनाए सिलोह एजी चर्च में कुछ लोग प्रार्थना के लिए जुटे थे। इसी दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां आ गए। हनुमान चालीस का पाठ करते हुए जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे।

गाली-गलौज के बाद शुरू हो गई मारपीट

इसी बीच जब चर्च का प्रमुख वहां आया तो उसने बजरंगियों से गाली-गलौज करते हुए उन्हें चर्च के गेट से हटने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। स्थिति बिगड़ते देख तुरंत पुलिस ने मोर्चा संभाला और चर्च के प्रमुख को अपने साथ हिरासत में लेकर पुलगांव थाना पहुंच गई।

दोनों पक्षों की भिड़ंत के दौरान पुलिस ने स्थिति संभालने के लिए बल का भी प्रयोग किया। हंगामा इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी देखते ही देखते झड़प में तब्दील हो गई। एक ओर धार्मिक गतिविधियों पर सवाल उठाए जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर चर्च से जुड़े लोग इसका विरोध कर रहे थे।

महिलाओं और भीम आर्मी ने किया पुलगांव थाने का घेराव

चर्च के बाहर दोनों पक्षों में मारपीट के दौरान झूमाझटकी में कई महिलाओं के कपड़े फट गए। जिसके बाद आक्रोशित महिलाएं और भीम आर्मी के सदस्य पुलगांव थाने का घेराव करने के लिए पहुंच गए। यहां पर महिलाओं ने पुलिस, प्रशासन और बजरंगियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ता देख एएसपी सुखनंदन राठौर, मोहन नगर थाना प्रभारी और आस-पास के सभी थानों से बड़ी संख्या में बल बुलाया गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कीमत पर कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

 

 

cgprimenews

7 दिन में पुलिस ने लूट की पूरी रकम बरामद

जांजगीर-चांपा। जिले की पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और पैनी जांच के दम पर 06 सितम्बर की रात नैला क्षेत्र में हुए 10 लाख रुपए की बड़ी लूटकांड का खुलासा कर सनसनी फैला दी है। पुलिस ने 07 दिनों के भीतर शातिर लूटेरों को धर दबोचते हुए पूरी लूट की रकम 10 लाख 44 हजार रुपए नगद, घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, चाकू और सर्जिकल ब्लेड जब्त किया है। (Sensational robbery case exposed in Janjgir Champa, 10.44 lakh seized)

cgprimenews

लाख रुपए की बड़ी लूटकांड का खुलासा

एसएसपी ने बतया कि घटना 6 सितम्बर  की रात करीब 9.15 बजे नैला कुबेर पारा गली की है। व्यापारी अरुण कुमार अग्रवाल अपनी दुकान से स्कूटी पर लाखों रुपए लेकर घर लौट रहे थे, तभी पहले से घात लगाए लुटेरों ने उन्हें रोककर चाकू की नोक पर बैग में रखे रुपए लूट लिए और फरार हो गए। खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल 04 विशेष टीम गठित की और साइबर टीम ने जांच शुरू की।

पूर्व नौकर और नाबालिग ने बनाई रणनीति

एसएसपी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला, संदिग्धों से पूछताछ की और घटना का रिक्रिएशन कर अहम सुराग हासिल किए। साइबर टीम की सक्रियता से व्यापारी का पूर्व नौकर और विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक मास्टर माइंड निकला, जिसने अपने साथियों मुकेश सूर्यवंशी और नितेश पंडित उर्फ विक्की के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया।

घटना से 17 दिन पहले बनाई योजना

एसएसपी ने बताया कि जांच में खुलासा हुआ। घटना से करीब 17 दिन पहले आरोपियों ने बैठक कर योजना बनाई थी। व्यापारी की दिनचर्या की जानकारी पूर्व नौकर ने दी थी। घटना के दिन वही व्यापारी की दुकान में एक दिन के लिए काम पर आया और मौके की तलाश में अपने साथियों को सूचना देकर लूट की वारदात करवाई।

सूर्यवंशी ने पूर्व में हत्या का प्रयास

एएसपी ने उमेश कुमार कश्यप बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बोड़सरा शराब दुकान में जुलाई माह में हुई करीब 2.40 लाख रुपए की चोरी में भी शामिल होना कबूल किया, जिसमें से 64 हजार रुपए बरामद हुए। वहीं आरोपी मुकेश सूर्यवंशी पर पूर्व में हत्या प्रयास सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

लूट की वारदात में इनकी भूमिका सराहनीय

इस सनसनीखेज खुलासे में एएसपी उमेश कुमार कश्यप और सीएसपी कविता ठाकुर के नेतृत्व में मुलमुला थाना प्रभारी पारस पटेल, साइबर टीम के विवेक सिंह, मनोज तिग्गा, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप सहित दर्जनों पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही। पुलिस की इस बड़ी सफलता ने जहां जिले में दहशत फैलाने वाले लुटेरों का खात्मा किया है।

cgprimenews

ग्राम उमरपोटी में दहशत फैलाने आरोपी

दुर्ग, 20 सितंबर 2025 – छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के ग्राम उमरपोटी में लंबे समय से दहशत फैला रहे आरोपी राजा उर्फ राहुल पवार (25 वर्ष) और उसके नाबालिग साथी को उतई थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से तीन चाकू, एक गुप्ती, एक लोहे की स्टिक और एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

 ग्रामीणों में था भारी आक्रोश

उतई थाना प्रभारी महेश ध्रुव ने बताया कि 11 सितंबर को ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी राहुल पवार और एक नाबालिग युवक लगातार गांव में गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी और हथियार लहराने जैसी हरकतें कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपी ने एक युवती की आपत्तिजनक तस्वीर अपने पास रखकर शादी के लिए दबाव बनाया। मना करने पर परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई।

 गंभीर धाराओं में दर्ज हुए अपराध

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण क्रमांक 363/25, 364/25 और 365/25 के तहत भारतीय दंड संहिता (BNS) और आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 में अपराध दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

 खैरागढ़ से खरीदे थे हथियार

पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने चाकू खैरागढ़ से खरीदे थे। अब पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी को हथियार किसने और कैसे उपलब्ध कराए। पुलिस की यह कार्रवाई ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर आई है, क्योंकि आरोपी की गुंडागर्दी से गांव में लंबे समय से डर का माहौल बना हुआ था।

cgprimenews

सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य

भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता विनोद सिंह के संयोजन में आईटीआई मैदान, खुर्सीपार में चल रही श्रीराम कथा महिमा के दूसरे दिन का आयोजन भव्यता और आस्था के साथ संपन्न हुआ। कथा पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर भगवान की लीलाओं का श्रवण करते हुए भाव-विभोर नजर आए। (Devotion resonated in the context of Shiva-Parvati marriage, devotees thronged to hear the glory of Ram Katha)

विशिष्ट अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पांडेय, भाजपा भिलाई जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन समेत समाजसेवी और व्यापारी वर्ग की उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा बढ़ाई। कथा वाचक राजन महाराज ने मानस घाट की दिव्य चर्चाओं के माध्यम से गोस्वामी तुलसीदास जी के जन्म प्रसंग का गहन एवं आध्यात्मिक वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में जन्म लेना परम सौभाग्य है और समाज को संगठित होकर अपनी परंपराओं व संस्कृति की रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने उन लोगों पर भी कटाक्ष किया, जो लोभ और स्वार्थ के कारण धर्म बदल लेते हैं। नगरवासियों की बढ़ती आस्था और सहभागिता से यह कथा न केवल धार्मिक उत्सव का रूप ले रही है, बल्कि समाज में एकता, भक्ति और सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण का संदेश भी दे रही है।

प्रभु श्रीरामचंद्र के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाएंगे

महाराज ने भगवान शिव–पार्वती विवाह का अद्भुत और भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। इस दिव्य प्रसंग ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया और पूरा कथा स्थल हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। कथा के अंत में राजन  महाराज ने जानकारी दी कि कथा के तीसरे दिन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीरामचंद्र जी के प्राकट्योत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाया जाएगा, जिसकी तैयारियों को लेकर श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। दिन-प्रतिदिन श्रीराम कथा महिमा का यह आयोजन अधिक आकर्षक एवं आध्यात्मिक रंग ले रहा है।

सामाजिक एकजुटता से लिए गए अहम निर्णय

भिलाई, 8 सितंबर 2025 – भिलाई शहर की सभी सिंधी पंचायतों की एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बैठक रविवार, 7 सितंबर की रात न्यू खुर्सीपार स्थित सिंधी भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में लगभग 200 से अधिक समाजसेवी, पदाधिकारी और सदस्य शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज में सामाजिक, सांस्कृतिक और भाषाई एकता को सुदृढ़ करना था।

चेट्रीचंड्र पर्व पर शहरभर के प्रतिष्ठान रहेंगे बंद

बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि चेट्रीचंड्र पर्व के दिन पूरे शहर में सिंधी समाज के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। उल्लंघन करने वाले प्रतिष्ठानों के विरुद्ध शहर कमेटी द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही पर्व के एक दिन पूर्व भव्य बाइक और कार रैली निकाली जाएगी, जिसमें भगवान झूलेलाल जी का संदेश—‘प्रकृति संरक्षण’ को पूरे शहर में प्रचारित किया जाएगा।

 समाज में अनुशासन हेतु निर्धारित किए गए नए नियम

समाज में अनुशासन और सहभागिता बनाए रखने के लिए निम्न निर्णय लिए गए:

  • प्रत्येक सिंधी परिवार को अपनी स्थानीय पंचायत से पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।

  • पगड़ी रस्म का समय शाम 5 बजे तय किया गया है।

  • पंडित सेवा शुल्क और अनुष्ठानों की प्रक्रिया पर भी व्यापक चर्चा की गई।

 सिंधी भाषा और संस्कृति को बचाने का संकल्प

हाउसिंग बोर्ड सिंधी समाज के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कृष्णानी ने कहा कि समाज को धर्मांतरण से बचाने और सिंधी भाषा-बोली को जीवित रखने के लिए हर परिवार को प्रयास करना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि:

  • विवाह समाज के भीतर ही करें

  • घर में सिंधी भाषा में संवाद बढ़ाएं

  • बच्चों को संस्कृति से जोड़ें