Home » छत्तीसगढ़ » दुर्ग » Page 10
Category:

दुर्ग

cg prime news

CG Prime News@भिलाई. Fraud of Rs 12 crore in the name of investment in share market शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों से 10 से 12 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। स्मृति नगर पुलिस ने गिरोह के मुख्य आरोपी स्नेहांशु, उसकी पत्नी सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि आरोपियों ने दो फर्जी फर्म निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड कार्यालय सूर्या मॉल और यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक बनाकर उसके माध्यम से रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी को अंजाम देते थे।

10 से 12 करोड़ फर्जीवाड़े का दस्तावेज बरामद

आरोपी गिरोह शेयर मार्केट में निवेश और एक वर्ष में रकम दोगुना करने का लालच देकर मोटी रकम निवेश कराकर धोखाधड़ी करते थे। निवेश के लिए नियुक्त कन्सलटेंट को भी 10-15 प्रतिशत कमीशन देकर उनके माध्यम से निवेश कराते थे। शेयर बाजार में निवेश न कर आरोपीगण द्वारा केवल मनी रोलिंग कर धोखाधड़ी किया जा रहा था। आरोपीगण निवेशकों को विश्वास दिलाने स्कैम में निवेश संबंधी फर्जी दस्तावेज, मिरर इमेज कम्यूटर के माध्यम से तैयार कर ग्राहकों को फर्जी दस्तावेज देते थे। अब तक लगभग 10-12 करोड़ के रकम फर्जीवाड़ा संबंधी साक्ष्य एवं दस्तावेज बरामद किया गया है।

पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव सेल्स एक्जीक्यूटिव निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से धोखाधड़ी से प्राप्त रकम से खरीदे गए हार्ले डेविडसन मो0सा0, टाटा कर्व कार सहित अन्य वाहन, जेवरात, चल अचल संपत्ति संबंधी दस्तावेज, नगदी रकम सहित बड़ी मात्रा में बैंक दस्तावेज और संधारित लेन देने संबंधी रजिस्टर, कम्यूटर, लैपटाप, विदेशी कंपनी वरटू सहित अन्य मंहगे मोबाइल कीमती लगभग 1 करोड़ रुपए जब्त किया गया है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़त करण शर्मा ने स्मृति नगर चौकी, थाना सुपेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पीडि़त ने बताया था कि स्नेहांशु नामदेव, उसकी पत्नी डाली नामदेव, निशा मानिकपुरी, धातरी कोसरे, सूर्या माल जुनवानी में निशा बिजनेस कन्सलटेंट प्रायवेट लिमिटेड एवं यूनिक इन्वेस्टमेंट साल्यूशन कार्यालय सुपेला चौक नामक कंपनी खोले हैं।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम से 20 से 40 प्रतिशत का लाभ होने का लालच देकर उससे एवं उसके अन्य साथियों से लगभग 66 लाख 47 हजार की धोखाधड़ी की गई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 318(4), 61(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसके बाद सभी आरोपी पकड़े गए हैं।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

स्नेहांशु नामदेव उम्र 37 वर्ष निवासी साईविला जंजगिरी थाना कुम्हारी
डाली नामदेव पति स्नेहांशु नामदेव उम्र 35 वर्ष
निशा मानिकपुरी उम्र 26 वर्ष निवासी विजय नगर दुर्ग
धातरी कोसरे उम्र 24 वर्ष निवासी डीपाकेट मरोदा भिलाई
शुभम गुप्ता उम्र 25 वर्ष निवासी कृपाल नगर कोहका

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. 10 express trains will stop at Dongargarh during Navratri छत्तीसगढ़ में नवरात्र पर डोंगरगढ़ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने 10 एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज 9 दिनों तक के लिए डोंगरगढ़ में दे दिया है। 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक निर्धारित एक्सप्रेस ट्रेनें डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन रूकेंगी। वहीं दुर्ग से डोंगरगढ़ तक एक स्पेशल मेमू ट्रेन भी चलाई जाएगी। इसके अलावा 2 मेमू ट्रेनों को गोंदिया तक आगे बढ़ाया गया है। जिससे डोंगरगढ़ जाने वाले यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है।

बतां दें हर साल नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं। साल का सबसे बड़ा 9 दिनों का नवरात्रि मेला भी डोंगरगढ़ में लगता है। ऐसे में रेलवे के द्वारा अतिरिक्त ट्रेनों के स्टॉपेज देने से यात्रियों के चेहरे खिल गए हैं। छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में भक्त, माता के दर्शन करने के लिए डोंगरगढ़ पहुंचते हैं।

यह ट्रेनें रूकेगी डोंगरगढ़ में

बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर, बिलासपुर-चेन्नई-बिलासपुर, बिलासपुर-पुणे-बिलासपुर और रायपुर-सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस का स्टॉपेज 2 मिनट के लिए दिया जाएगा।

गोंदिया तक जाएगी रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू ट्रेन

इसी तरह रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू को 9 दिन के लिए गोंदिया तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ से चलकर गुदमा, आमगांव, धानौली, सालेकसा, दरेकसा, बोरतलाव, पनिया-जोब होते हुए गोंदिया पहुंचेगी। वापसी में गोंदिया से डोंगरगढ़ होते हुए रायपुर तक जाएगी।

दुर्ग और डोंगरगढ़ के बीच चलेगी मेमू स्पेशल

इसके अतिरिक्त दुर्ग और डोंगरगढ़ के मध्य 9 दिन के लिए एक मेमू स्पेशल ट्रेन भी चलाई जाएगी। यह ट्रेन दुर्ग से रसमड़ा, मुरहीपार, परमलकसा, राजनांदगांव, बकल, मुसरा, जटकन्हार होते हुए डोंगरगढ़ पहुंचेगी।

गोंदिया-दुर्ग मेमू का फेरा बढ़ाया

गोंदिया-दुर्ग मेमू को 9 दिन के लिए रायपुर तक बढ़ाया गया है। यह ट्रेन गोंदिया से दुर्ग तक पहुंचने के बाद भिलाई नगर, भिलाई पावर हाउस, भिलाई, देव बलौदा चरौदा, डी-केबिन, कुम्हारी, सरोना होते हुए रायपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही मार्ग तय करते हुए गोंदिया लौटेगी।

cg prime news

CG Prime News@भिलाई.Husband arrested for killing his wife in Patan पत्नी फोन पर किसी और से बातचीत करती थी। शराब पीकर आए दिन अपने पति को मारती-पीटती रहती थी। इससे परेशान होकर पति ने शराब के नशे में चूर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना पाटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंदर की है। आरोपी पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृत पत्नी को चक्कर आकर गिरना बताया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पति का गुनाह पकड़ा गया। जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी पति होरी लाल वर्मा उम्र 30 साल ने पत्नी की हत्या का सच स्वीकार कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पांच साल बड़ी महिला से की थी शादी

आरोपी पति होरी लाल ने बताया कि उसने पत्नी प्रीति से 6 साल पहले चूड़ी पहनाकर शादी की थी। प्रीति अपने पहले पति को छोड़कर पिछले कई सालों से मायके में रहती थी। गांव में जसगीत कार्यक्रम के दौरान उससे मुलाकात हुई। धीरे-धीरे एक दूसरे को पसंद करने लगे। चूड़ी प्रथा के तहत शादी कर लिया। प्रीति का पहले पति से एक बेटा और एक बेटी है। जब शादी करके उसे अपने घर लाया तो बेटी साथ रहने आई। शादी के दो-तीन महीने बाद ही बात-बात में झगड़ा करती थी। घर वालों से अलग रहने की जिद्द करने लगी। जिस पर गांव के बाहर घर बनाकर हम लोग रहते थे। वो आए दिन शराब पीकर मुझसे मारपीट करती थी।

घटना वाले दिन 10 सितंबर भी पत्नी ने शराब पी रखी थी। शाम के समय तुम यहां सो रहे हो बोलकर झगड़ा करने लगी। इसी बीच बेटी स्कूल से आ गई। थोड़ी देर के लिए झगड़ा शांत हो गया। जब बेटी ट्यूशन गई तो फिर शराब के नशे में पत्नी झगड़ा करने लगी। मारपीट करने लगी। जिससे मुझे गुस्सा आ गया और मैंने उसे जमीन पर गिराकर उसका गला दबा दिया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। जिसके बाद मैंने अपने घर वालों को बताया कि वह चक्कर खाकर गिरी तो उठ नहीं रही। जिसके बाद परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए। वहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है। रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। गाड़ी में सवार 4 लोगों से पूछताछ की जा रही है।

दुर्ग SSP विजय अग्रवाल से मिली जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाने के अंतर्गत पुलिस ने शनिवार सुबह जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी की चेकिंग में बड़ी मात्रा में नोट मिले। इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए।

महाराष्ट्र पासिंग की स्कॉर्पियो में बाकायदा दो चैंबर बनाकर नोटों को रखा गया था। गाड़ी से नोट मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो के साथ कुम्हारी थाना प्रभारी योगेश्वर वर्मा पहुंचे। पुलिस पकड़े गए लोगों से कैश के संबंध में पूछताछ कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर से हवाला का पैसा गुजरात ले जाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस इन सभी कड़ियों को जोड़कर जांच में जुट गई है।

पंजाब से गिरफ्तार गुरजीत सिंह 25 लाख की हेरोइन मामले का फरार सरगना, मोहन नगर थाना से पुलिस लापरवाही के बीच भागा था।

लापरवाह पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई अब तक नहीं

भिलाई. 18 सितम्बर 2025। मोहन नगर थाना क्षेत्र से फरार हुआ 25 लाख की हेरोइन मामले का सरगना गुरजीत सिंह आखिरकार पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लेकर आई और जेल भेज दिया गया। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि थाना से आरोपी कैसे फरार हुआ और इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

(The kingpin of heroin worth Rs 25 lakh, who escaped due to negligence of the police station, was arrested from Punjab.)

दरअसल, 10 सितम्बर को एसीसीयू की टीम ने 246 ग्राम हेरोइन के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर नशे के बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया था। इसके बाद सभी आरोपियों को मोहन नगर थाना को सौंपा गया। थाना में आरोपियों की लिखापढ़ी चल रही थी। तभी गिरोह का सरगना और दुर्ग के आदित्य नगर का निवासी गुरजीत सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसी समय दूसरा आरोपी भी खिड़की से केले का छिलका फेंकने के बहाने भागने की फिराक में था, लेकिन उसे स्टाफ ने रोक दिया।

कस्टडी से भागना पुलिस की गंभीर लापरवाही उजागर

गुरजीत सिंह का इस तरह थाना के अंदर से भाग जाना पुलिस की गंभीर लापरवाही को उजागर करता है। इस फरारी के बाद पुलिस को सात दिनों तक पंजाब में खोजबीन करनी पड़ी, तब जाकर उसे पकड़ा जा सका। हालांकि लापरवाही की जांच की बात कही जा रही है, लेकिन अब तक मोहन नगर थाना के किसी भी स्टाफ की जवाबदेही तय नहीं हुई है।

भागने का पूरा प्लान

जांच में सामने आया है कि आरोपी की पत्नी पहले से स्कूटर लेकर थाना के बाहर खड़ी थी। गुरजीत फरार होकर पत्नी के साथ सीधे रामनगर स्थित ससुराल पहुंचा। वहां से उसने नकदी जुटाई और फिर स्कूटर से राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंच गया। स्कूटर वहीं छोड़कर ट्रेन से दिल्ली होते हुए अमृतसर पहुंचा और छिप गया। पुलिस सूत्रों का मानना है कि गुरजीत ने थाना से ही अपनी पत्नी से फोन पर संपर्क किया होगा और पूरे फरारी का प्लान तैयार किया गया। इससे संदेह गहराता है कि थाना के भीतर से किसी ने उसकी मदद की।

अब भी अनुत्तरित सवाल

अब बड़ा सवाल यह है कि आरोपी जब पुलिस कस्टडी में था तो उसने अपनी पत्नी को बाहर आने और स्कूटर लेकर खड़े रहने की जानकारी कैसे दी? अगर उसने फोन पर बात की, तो किसकी निगरानी में और किसकी मदद से? सात दिन बाद आरोपी तो पकड़ा गया, लेकिन मोहन नगर थाना की लापरवाही पर पर्दा डाला जा रहा है।

िल्ली से आई उच्चस्तरीय नाको टीम

मरीजों को दी जाने वाली सेवा के लिए मिली सराहना

भिलाई. 18 सितम्बर 2025। दिल्ली से आई उच्चस्तरीय “नाको टीम” ने आज लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल सुपेला के ओपिओइड सब्स्टीट्यूशन थेरेपी (ओएसटी) सेंटर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने पाया कि भारत सरकार द्वारा संचालित यह कार्यक्रम अस्पताल में बेहद प्रभावी ढंग से संचालित हो रहा है। सेंटर की कार्यप्रणाली, रिकॉर्ड संधारण और मरीजों को दी जाने वाली सेवाओं को देखकर टीम ने संतोष व्यक्त किया। (Inspection of OST Centre of Lal Bahadur Shastri Hospital, team appreciated)

दिल्ली की नाको टीम के सदस्यों ने निरीक्षण के उपरांत सेंटर और वहां कार्यरत स्टाफ की प्रशंसा की। विशेषकर यह सराहा गया कि अस्पताल द्वारा सिंगल विंडो की ओर अग्रसर किया जा रहा है। टीम ने कहा कि इस व्यवस्था से मरीजों को एक ही स्थान पर समग्र सुविधा मिल सकेगी और अनावश्यक समय व श्रम की बचत होगी।

नशा मुक्ति के क्षेत्र में सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल

गौरतलब है कि ओएसटी सेंटर नशा मुक्ति के क्षेत्र में सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसके तहत नशे की लत से ग्रसित व्यक्तियों को वैज्ञानिक ढंग से उपचार प्रदान किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशा करने वालों को समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ना और उन्हें स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करना है।

राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट श्रेणी के ओएसटी सेंटर

टीम ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के अनुरूप सुपेल का यह सेंटर राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट श्रेणी के ओएसटी सेंटरों में गिना जाता है। यहां की व्यवस्थाएं मरीजों की आवश्यकताओं के अनुरूप बेहतर पाई गई हैं। निरीक्षण के अंत में नाको टीम ने उम्मीद जताई कि लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का यह प्रयास अन्य जिलों और राज्यों के लिए प्रेरणा बनेगा और नशामुक्त भारत के अभियान को नई दिशा देगा।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Third day of Congress’s vote-chor, gaddi chod yatra in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का गुरुवार को तीसरा दिन रहा। इस दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने राजनांदगांव और दुर्ग में रैली करके केंद्र की मोदी सरकार को वोट चोर बताया। पायलट ने कहा कि चुनाव आयोग भाजपा के साथ मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी के सबूत दिए, लेकिन आयोग ने उल्टा उन्हें नोटिस थमा दिया।

cg prime news

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की वोट चोर-गद्दी छोड़ यात्रा का तीसरा दिन, दुर्ग में पायलट बोले-वोट चोर है मोदी सरकार

धार्मिक भावना का किया सम्मान

दुर्ग में भाषण के दौरान अजान की आवाज आई, तो पायलट ने डेढ़ मिनट तक मौन रखकर धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया। इसके बाद पायलट ने कहा कि वोट चोरों को देश की जनता माफ नहीं करेगी। देशभर में वोट चोरी के खिलाफ आवाज उठ रही है।

जनता चाहती है बदलाव

सचिन पायलट ने कहा कि छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा पर भी यही आरोप लगे, लेकिन उन्हें कोई नोटिस नहीं मिला। चुनाव आयोग अब भाजपा सरकार के लिए काम करता दिख रहा है। छत्तीसगढ़ में जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस की सरकार बनेगी।

निर्वाचन आयोग कर रहा भाजपा के लिए काम- बघेल

सभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है। विधानसभा चुनाव में वोटों की चोरी हुई। वोटर लिस्ट में किसी का नाम काट दिया गया तो किसी का तीन-तीन बार नाम है। एक घर से सैकड़ों नाम भी सामने आए हैं। भूपेश बघेल ने कहा कि वोट चोरी पर चुनाव आयोग चुप रहा, लेकिन जवाब भाजपा देती रही। निर्वाचन आयोग देश का नहीं भाजपा का बन गया है।

बिजली बिल देख जनता त्रस्त

बघेल ने बिजली कटौती पर कहा कि, कांग्रेस कार्यकाल में बिजली बिल नहीं बढ़ाया गया, लेकिन भाजपा ने आते ही पहले बिजली दरें बढ़ाई। बिजली बिल हाफ योजना बंद किया। अब बिजली का वोल्टेज भी कम हो गया और सांय-सांय कटौती हो रही है। छत्तीसगढ़ की जनता बिजली और बिल दोनों से परेशान है। किसान, मजदूर और जनता त्रस्त है। सरकार में जनता की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है। प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है।

जीवित व्यक्तियों का नाम हटाया-ताम्रध्वज साहू

पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मतदाता सूची में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि जीवित व्यक्तियों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं, जबकि कुछ दिवंगत नेताओं के नाम अब तक शामिल हैं। पूर्व गृहमंत्री साहू का दावा है कि एक ही पते पर 250 से अधिक मतदाताओं के नाम दर्ज कर दिए गए हैं, जो गंभीर अनियमितता की ओर इशारा करता है। साहू ने इसे मतदाता सूची में फर्जीवाड़ा करार देते हुए जांच की मांग की।

आम लोगों से लेकर बच्चों की जुबान पर नारा – देवेंद्र यादव

देवेंद्र यादव ने दुर्ग में सभा के दौरान आरोप लगाया कि भाजपा लोकतांत्रिक प्रक्रिया से खिलवाड़ कर वोट चोरी के जरिए सत्ता में आई है। उन्होंने कहा कि वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा अब आम जनता के साथ बच्चों तक की जुबान पर है।

मोदी वोट चोरी कर बने पीएम – विकास उपाध्याय

वोट चोर गद्दी छोड़ सभा में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने कहा कि वोट चोरी करके नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं। छत्तीसगढ़ समेत देशभर में इसका आक्रोश दिख रहा है।

CG Prime News@भिलाई. ED Raid in Bhilai भिलाई के हुडको और तालपुरी इलाके में ED ने गुरुवार सुबह छापेमार कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर ED की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। आंध्र प्रदेश के कथित 3,500 करोड़ रुपए के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने करीब 6 राज्यों के 20 ठिकानों पर छापेमारी की है। इनमें छत्तीसगढ़, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और दिल्ली-एनसीआर शामिल हैं।

ED ने भिलाई के हुडको और तालपुरी में राइस मिलर सुधाकर राव के घर पर भी छापेमारी की है। यहां ED की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सुधाकर राव की भी घोटाले में संलिप्तता है। फर्जी बिल, बढ़े हुए बिलों के जरिए कमीशन और अवैध भुगतान कराने का आरोप है।

आंध्र प्रदेश शराब घोटाला क्या है?

दरअसल, 2019 से 2024 तक आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी की सरकार रही। इसी दौरान राज्य की शराब आपूर्ति व्यवस्था में बड़ा घोटाला का आरोप है।एसआईटी जांच में इसका खुलासा हुआ था।

SIT की जांच में पता चला कि 16 डिस्टिलरी कंपनियों ने करोड़ों की रिश्वत दी। आंध्र प्रदेश स्टेट बेवरेजेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड से बड़े सप्लाई ऑर्डर हासिल किए गए। कंपनियों ने लगभग ₹1,677.68 करोड़ की रिश्वत दी। कुल घोटाला ₹3,500 करोड़ से ज्यादा का अनुमान है।

मिली जानकारी के मुताबिक ED ने एरेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्री ज्वेलर्स एक्जिम्प, एनआर उद्योग एलएलपी, द इंडिया फ्रूट्स प्राइवेट लिमिटेड (चेन्नई), वेंकटेश्वर पैकेजिंग, सुवर्णा दुर्गा बॉटल्स, राव साहेब बुरुगु महादेव ज्वेलर्स, उषोदय एंटरप्राइजेज और मोहन लाल ज्वैलर्स (चेन्नई) में छापेमारी की है।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई विशेष जांच दल (SIT) की शुरुआती जांच के बाद हुई है, जिसमें शेल कंपनियों, बेनामी फर्मों और हवाला नेटवर्क के जरिए धन के लेन-देन का खुलासा हुआ था।

नकली कंपनियों और बेनामी निवेश का खेल

इस घोटाले में सरकारी अफसर ही नहीं, फर्जी कंपनियां भी शामिल थीं। कई कंपनियां अलग-अलग नाम से चल रही थीं, लेकिन जांच में उनके मालिक एक ही निकले।लीला डिस्टिलरीज़, अदान डिस्टिलरीज़, यूवी डिस्टिलरीज़ और पीवी स्पिरिट्स इसमें शामिल थीं।

cgprimenews

CG Prime News@भिलाई. दुर्ग जिले के भिलाई में एक युवक ने अपने ही पड़ोसी की हत्या कर दी। घटना खुर्सीपार थाना क्षेत्र के राजेंद्र प्रसाद नगर की बुधवार रात की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक की हत्या करने के बाद आरोपी युवक फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है।

खुर्सीपार थाना पुलिस ने बताया कि राजेंद्र प्रसाद नगर निवासी कामेश राव की उसके ही पड़ोसी सुरेंद्र ने लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी। मृतक कामेश को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। जिसके बाद से आरोपी सुरेंद्र फरार हो गया है।

झगड़ा शांत कराया था कामेश ने

पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम आरोपी सुरेंद्र का मोहल्ले के ही प्रेम के साथ झगड़ा हो रहा था। दोनों का झगड़ा सुलह करवाने के लिए कामेश मौके पर गया था। जब दोनों का झगड़ा शांत हो गया तो वह लौटकर घर आया। उसके आधे घंटे बाद कामेश अपने घर के पास खड़ा था। तभी सुरेंद्र ने घर में घुसकर कामेश के सिर पर रॉड मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

cg prime news

CG Prime News@दुर्ग. Youth arrested for selling narcotic tablets in Durg छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में पुलिस ने नशे के सबसे बड़े सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोरसी निवासी वैभव खंडेलवाल फर्जी फार्मा लाइसेंस बनाकर सीधे दवा बनाने वाली कंपनी से ट्रेड करता था। जिसके बाद नशीली दवाओं, टेबलेट और इंजेक्शन को ऑनलाइन प्लेटफार्म इंडिया. मार्ट के जरिए बेचता था। आरोपी नशे का पूरा कारोबार ऑनलाइन चला रहा था। पेमेंट भी ऑनलाइन मोड में ही रिसीव करता था।

पूछताछ में कबूल किया जुर्म

पुलिस ने बुधवार को बताया कि सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रदीप्ती नगर बंशी बिहार बोरसी में एनडीपीएस एक्ट नशीली सिरप व गाोलियों सहित पूर्व में गिरफ्तार हुए आरोपी वैभव खंडेलवाल पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल को चेक कर पूछताछ किया गया। तब आरोपी वैभव ने नशीली प्रतिबंधित गोली व सिरप जो बिना पंजीकृत चिकित्सक के पर्ची के बिना नहीं दी जा सकती, का सेवन व व्यापार करना बताया।

ऑनलाइन प्लेटफार्म पर कर रहा था नशे का कारोबार

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह वैभव फर्मा सिटिकल के नाम से फर्जी लाइसेंस बनाया। जीएसटी नो.22 फैक्सपीके2749काज़ा लेकर दवाओं के मैनुफैक्चर (निर्माता) से सीधे तथा बिजनेस टू बिजेनेस प्लेटफार्म इंडिया.मार्ट से नशे में उपयोग किए जाने वाली प्रतिबंधित दवा, गोली व दवा ऑनलाईन मंगा कर बेचता है। पेमेन्ट ई-एकाउन्ट से ऑनलाईन करता है। गोलियों और सिरप का सेवन स्वयं करता है। अन्य लोगों को बेचकर व्यापार करता हैं।

नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद

आरोपी वैभव खंडेलवाल के कब्जे से सिरप जेबिस्कन, टेबलेट पिएंकोप्लस, अल्प्राजोलम, नाइट्रोटें, निक्टर, नाइट्रेज़पम कुल 17,208 रुपए का टेबलेट। 12 सिरप 12 और एक मोबाइल जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रं. 326/2025 धारा 8 22 (ग) 27 (कै) एनडीपीएस एक्ट कायम किया गया है।
आरोपी वैभव पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी मकान नंबर 35 सड़क नं 4 बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग को गिरफ्तार कर सीजेएम दुर्ग न्यायालय में पेश किया गय। आरोपी वैभव खंडेलवाल पर पूर्व में वर्ष 2022 एवं 2023 में मोहन नगर थाना से एनडीपीएस के प्रकरण में चालान हो चुका है। आरोपी के पूरे नेक्सस की विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में की जा रही है।

आरोपी का ऐसा है आपराधिक रिकॉर्ड

1. वैभव खंडेलवाल, पिता गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 साल निवासी बंशी बिहार बोरसी प्रदीप्ती नगर पदमनाभपुर दुर्ग (छ0ग0)
पूर्व अपराधिक रिकाडर्: 1. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 30/2017 धारा 294, 506, 323, 34 भादवि
2. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं 241 / 2022 धारा 22, 27 (क) एनडीपीएस एक्ट
3. थाना मोहन नगर के अपराध क्रं. 520/2023 धारा 6/22 (ग) / 27 (ए) एनडीपीएस एक्ट
4. थाना दुर्ग के अपराध क्रं. 699/2019 धारा 429 भादवि

CG Prime News@दुर्ग. Uproar in Durg district hospital after death of patient छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला अस्पताल में इंजेक्शन लगाने के बाद एक मरीज की मौत से जमकर हंगामा हो गया है। बुधवार को मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर गलत इलाज का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया। इधर परिजनों के आरोप को गलत बताते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने कार्रवाई की बात कही है।

प्रोटोकॉल के हिसाब से हुआ इलाज

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन मिंज का कहना है कि मरीज का ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल के हिसाब से हुआ है। डॉक्टर जो दवाई लिखते हैं, नर्स वही इंजेक्शन लगाती है। जांच में पता चला कि गैस न बने वह इंजेक्शन मरीज को लगाया गया था। इसमें पेट दर्द होता है।

CMHO डॉ. मनोज दानी ने कहा की परिजनों ने जिला अस्पताल के स्टाफ से दुर्व्यवहार किया है। केस की गंभीरता को देखते हुए उनकी काउंसलिंग की जा रही है। जांच टीम भी बनाई गई है।

Cg prime news

यह है पूरा मामला

मृतक के परिजनों ने बताया कि सिद्धार्थनगर में रहने वाले प्रभात सूर्या उम्र 23 साल ने मंगलवार दोपहर चूहा मारने की दवाई खा ली थी। जिसके बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था
परिजनों का कहना है कि रात तक उसकी हालत ठीक थी। आज सुबह इंजेक्शन देने के बाद अचानक उसे खून की उल्टी हुई और उसके बाद उसकी मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल की नर्स और डॉक्टरों से गाली गलौज करते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों के हंगामे को देखते हुए जिला अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों को किसी तरह शांत करवाया।

स्टाफ ने किया कम बंद

इधर परिजनों के हंगामा के विरोध में जिला अस्पताल के स्टाफ ने भी काम बंद कर विरोध जताया। वहीं इस पूरे मामले को लेकर तीन डॉक्टरों की जांच टीम भी बनाई गई है। मृतक की मां पूजा सूर्या ने बताया कि डॉक्टरों ने बुधवार सुबह उल्टी करने के लिए बेटे को इंजेक्शन दिया।

इसके कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। इंजेक्शन देने वाली मैडम भी गायब हो गई है। डॉक्टर अब नाम भी नहीं बता रहे हैं। रात भर बेटे ने मुझसे बातचीत की थी। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पूर्व विधायक अरुण वोरा ने भी मृतक के परिजनों से बात कर उन्हें समझाने का प्रयास किया।

विधायक रिकेश सेन हुए शामिल

भिलाई। जीवन आनंद फाउंडेशन भिलाई एवं भाजपा नेता विनोद सिंह के संयोजन में खुर्सीपार आईटीआई मैदान में आयोजित श्रीराम कथा महिमा के पंचम दिवस का आयोजन भक्तिमय माहौल में हुआ। राजन महाराज के श्रीमुख से हो रही कथा श्रवण में वैशाली नगर के लोकप्रिय विधायक रिकेश सेन सपरिवार विशिष्ट श्रोता के रूप में शामिल हुए।

उनके साथ पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष महेश वर्मा, नगर निगम में उपनेता प्रतिपक्ष दयासिंह, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष राम उपकार तिवारी समेत जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता, समाजसेवी एवं व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में उपस्थित रहा। (Fifth day of Shri Ram Katha in Bhilai: Mithila marriage event enthralled the audience)

महाराज ने कथा की शुरुआत मिथिला नगर प्रसंग से की, जहां श्रीराम और लक्ष्मण जी गुरु विश्वामित्र से अनुमति लेकर नगर भ्रमण पर जाते हैं। माता सीता की सखियों के आनंद और राम-लक्ष्मण के दर्शन से मिथिला वासियों की पूर्ण हुई इच्छाओं का सुंदर चित्रण किया। इसके बाद पुष्प वाटिका भेंट, धनुष यज्ञ और स्वयंवर के रोमांचक प्रसंग सुनाए।

श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाई, छा गया सन्नाटा

सीता स्वयंवर में जब हजारों राजाओं के बीच केवल श्रीराम ने शिव धनुष उठाकर प्रत्यंचा चढ़ाई, तब पूरी सभा में उत्सव का माहौल छा गया। इसके बाद श्रीराम-सीता विवाह तथा उनके साथ ही जनकनंदिनी उर्मिला और लक्ष्मण, मांडवी और भरत, श्रुतिकीर्ति और शत्रुघ्न के विवाह का वर्णन सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे। महाराज जी ने पूर्वांचल का लोकप्रिय भजन मिथिला नगरिया निहाल सखियां भी प्रस्तुत किया, जिस पर उपस्थित श्रद्धालु और अतिथि झूम उठे।

माता-पिता अपने बच्चों को दे अच्छा संस्कार

महाराज ने कथा के दौरान राम-लक्ष्मण के बचपन से धार्मिक आचरण का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों को प्रारंभ से ही संस्कार देना चाहिए। उन्होंने माता-पिता से आग्रह किया कि बच्चों को विद्यालय भेजने से पूर्व उन्हें हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य कराएं, जिससे बल, बुद्धि और विद्या का विकास होता है।

भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए दिव्य अनुभूति का अवसर बना। कथा श्रवण के दौरान पूरा मैदान भक्ति रस में डूबा रहा और उपस्थित जनसमूह ने भावनाओं के साथ मिथिला विवाह प्रसंग का आनंद लिया।