Home » छत्तीसगढ़ » बिलासपुर » Page 9
Category:

बिलासपुर

बलौदाबाजार से इस वक्त कांग्रेस विधायक के PSO के सुसाइड करने की खबर सामने आई है। जानकारी मुताबिक भाटापारा कांग्रेस विधायक इंद्र साव की सुरक्षा में तैनात PSO ने सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बात की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया।

PSO Committed Suicide: आत्महत्या करने के पीछे की वजह

घटना की सूचना मिलते ही भाटापारा शहर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।  वहीं बताया जा रहा है कि भाटापारा विधायक इंद्र साव के घर के सामने ही उनकी सुरक्षा में तैनात PSO डिगेश्वर गागड़ा का सरकारी निवास है।

आज दोपहर उसने छत पर चढ़कर अपने सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली।  तुरंत इसकी सूचना भाटापारा शहर पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल, आत्महत्या करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।

आत्महत्या का कारण बना रहस्य, जांच में जुटी पुलिस

PSO Committed Suicide: पुलिस सूत्रों के अनुसार, डिगेश्वर गागड़ा ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की, इसकी पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है। न तो कोई सुसाइड नोट मिला है और न ही परिजनों या सहयोगियों ने कोई ठोस वजह बताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतक के मोबाइल व कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है।

सारंगढ़-बिलाईगढ़। Road Accident: छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। आए दिन तेज रफ्तार के चलते लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसी बीच सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टीमरलगा में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जहां कार की ठोकर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा इतना भयानक था कि कार की टक्कर से युवक का शव दो टुकड़ों में बिखर गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा शुक्रवार रात की है। सारंगढ़-रायगढ़ मार्ग पर ग्राम टीमरलगा में एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक अन्य स्कूटी सवार युवक घायल हुआ है। लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही परिजन घायल युवक को बेहतर उपचार के लिए रायगढ़ ले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया

यह हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार एक युवक का शरीर दो टुकड़ों में बट गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मौके में एक स्कूटी सवार का पैर टूटा है, जिसको परिजन रायगढ़ ले गए। वहीं एक युवक का मौके पर मौत हो गया। सूत्रों के मुताबिक, Ertiga कार क्रमांकCG 13 AY 0765 के साथ एक्सीडेंट होना बताया जा रहा है, जिसमें एक स्कूटी भी जलने की बात सामने आ रही है। फिलहाल पुलिस इस मामले की गहन जांच-पड़ताल कर रही है।

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शुक्रवार को आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ( Aniruddhacharya maharaj) का पंडाल तहस-नहस हो गया। आज (19 अप्रैल) से अनिरुद्धाचार्य महाराज की कथा सीपत में होनी थी। ऐसे में कथा से पहले बिगड़े मौसम से बड़ा हादसा टल गया।

cg prime news

छत्तीसगढ़ मेंं आंधी-तूफान से प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का पंडाल ढहा, कथा शुरू होने से पहले ही हुई स्थगित

कथा हुई स्थगित

बिलासपुर में शुक्रवार शाम अचानक मौसम ने रौद्र रूप ले लिया। चंद मिनटों में तेज आंधी-तूफान और हल्की बारिश में पंडाल के साथ ही साउंड, कूलर, टेंट सब भीगकर खराब हो गए। सुरक्षा में चूक पर आयोजकों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं कथा को स्थगित कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज भी बारिश का अलर्ट है।

एक तरफ लू दूसरी तरफ आंधी

प्रदेश में आने वाले दिनों में एक तरफ लू जैसी गर्मी परेशान करेगी, तो दूसरी तरफ बादल गरजेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी होगी। शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान बिलासपुर और रायपुर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटों में राजधानी रायपुर में तापमान 2.2 डिग्री बढ़ा, वहीं सरगुजा में 2.1 डिग्री का इजाफा हुआ। जबकि सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर, जहां रात का न्यूनतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते 24 घंटे में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई और गरज-चमक भी देखने को मिली।

तेज गर्मी झुलसाएगी

प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश और गर्मी दोनों का ही असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे गर्मी और ज्यादा तेज़ हो सकती है। पूरे प्रदेश में तेज गर्मी और बारिश दोनों ही लोगों को झेलना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में तापमान लगातार 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है। वहीं दूसरी ओर बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का भी अलर्ट है।

अगले 4 दिनों तक प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं भी जारी रह सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने और मौसम अपडेट पर नजऱ बनाए रखने की सलाह दी गई है। दुर्ग जिले के धमधा में भी शुक्रवार को गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हुई। वहीं जिले के बाकी क्षेत्रों में भी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई।

 

 

बिलासपुर। Rape Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास योजना दिलाने का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराए जाने का आरोप लगा है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है, जहां कांग्रेस के एक पूर्व पार्षद और एल्डरमैन काशी रात्रे पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

जानें पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, 38 वर्षीय महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी वर्ष 2002 में हुई थी, लेकिन घरेलू विवादों के चलते वह 2003 से सिविल लाइन इलाके में अकेली रहती है। उसकी पहचान पूर्व पार्षद काशी रात्रे से थी, जिसे महिला भईया कहती थी। इसी बीच एक दिन काशी ने उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा और शारीरिक संबंध की मांग करने लगा। महिला ने इस बात से साफ मना कर दिया और उसे भाई जैसा बताया।

जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध

ऐसे ही दिन बीतते गए और 2 मार्च 2022 को जब वह तिफरा में अपनी सहेली के घर गई हुई थी, तब कांग्रेस नेता काशी वहां पहुंचा और पहले तो प्रधानमंत्री आवास योजना का फॉर्म भरवाया और महिला से 20 हजार रुपये मांगे और महिला ने उसे पैसे दे दिए। इसके बाद शारीरिक संबंध बनाने की बात कही। इसके बाद उसने महिला की सहेली को किसी बहाने से पानी लाने को भेजा तभी मौका पाकर सुने कमरे में महिला को जबरदस्ती लेकर घुस गया। दरवाजा बंद कर उसने महिला के साथ जोर-जबरदस्ती कर उसका बलात्कार किया। इस अपराध के बारे में किसी को बताने पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।

गर्भवती होने पर खिलाई गर्भपात की दवा

इस अपराध के बाद महिला गर्भवती हो गई। पता चलने पर आरोपी ने जबरदस्ती गर्भपात की दवा खिलाकर उसका गर्भ गिरवा दिया, जिससे उसकी तबीयत गंभीर रूप से बिगड़ गई। पीड़िता का आरोप है कि काशी ने उससे कुल 50 हजार रुपये भी अलग-अलग किश्तों में वसूले और अब उसे बदनाम कर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की। फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर आरोपी काशी रात्रे के खिलाफ बलात्कार, धमकी, धोखाधड़ी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

मुंगेली। Big crime in chhattisgarh मां की आगोश में सो रही 7 साल की मासूम माहेश्वरी उर्फ लाली गायब है। जिसका कोई अता पता नही चल रहा। घटना के बाद से ही पुलिस SIT का गठन कर विशेष टीम उसकी तलाश में रातदिन एक कि हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नही मिल पाया है। मामले पर अब राजनीति भी तेज होने लगी है। लेकिन सवाल ये है कि, आखिर लाली गई कहा-किस हालात में है। इसकी तफ्तीश जारी है। 

Big crime in chhattisgarh रहस्मयी तरीके से गायब

मामला छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र के कोसाबाड़ी गांव का है जहां 7 साल की माहेष्वरी गोस्वामी उर्फ लाली जो कक्षा दूसरी की छात्रा है। अपने घर के आंगन में एक खाट में अपनी मां पुष्पा के आगोश में सो रही थी। घटना के दिन ही गांव में शादी का माहौल था। जहां लाली का छोटा भाई हिमांशु खाना खाकर 12 बजे घर लौटा और मां और बहन लाली के साथ सो गया। Big crime in chhattisgarh साथ ही वही कुछ दूरी पर लाली के पिता जो दिव्यांग है और पैरालिसिस ग्रसित है सो रहे थे। अचानक 2 बजे मां की नींद खुलने के बाद मासूम लाली गायब हो चुकी थी। जिसकी पतासाजी परिजनों ने अपने स्तर पर किया। जिसकी कोई जानकारी नही हुई। उसके बाद लाली की मां पुष्पा ने मामले की रिपोर्ट पुलिस में कराई। 

SIT का गठन किया

इस मामले की गम्भीरता को देखता हुए खुद एसपी भोजराम पटेल घटना स्थल पहुचे और घटना के बाद से ही SIT का गठन कर 7 विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन से बारीकी से पूछताछ, तंत्र मंत्र के आधार पर जांच हुई क्योंकि लाली के घर के करीब ही श्मसान घाट है। 1 बैगा और कुछ संदिग्ध से कड़ाई से पूछताछ की गई। डॉग स्क्वायड की टीम ने कोशिश की लेकिन उस दिन बारिश होने से डॉग स्क्वायड की टीम को सफलता नही मिली। साथ ही आसपास के पूरे क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया। सायबर की टीम यानी पुलिस ने हर पहलुओ पर जांच कर रही है। लेकिन लाली का अब तक कोई ठोस जानकारी नही मिल सका है।  

किया कक्षा दूसरी में टॉप

सात दिनों से गायब माहेश्वरी पूरी गोस्वामी प्राथमिक स्कूल कोसाबाड़ी में पढ़ाई करती है। स्कूल के टीचर बताते है कि, वो पढ़ाई में अच्छी और होनहार छात्रा है। हाल में ही उसने अपने स्कूली फ्रेंड के साथ मिलकर स्कूल की मैडम को लेटर लिखकर मैडम की प्रशंसा की थी। वहीं अब स्कूल में रिजल्ट घोषित किए जा रहे हैं। जिसमे माहेश्वरी गोस्वामी ने दूसरी कक्षा में 93 फीसदी अंक से पास कर लिया है। लेकिन उसकी इस खुशखबरी को सुनने के लिए फिलहाल लाली मौजूद नहीं है। यह क्षेत्र केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का विधानसभा क्षेत्र है।

कांग्रेसी पहुचे पीड़ित के घर

इस मामले में राजनीति तेज होने लगी है। पीड़ित के घर कांग्रेसी परिवार पहुचकर परिजनों को सांत्वना दिया है। वहीं राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष घनश्याम वर्मा ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बीजेपी के कद्दावर नेताओ पर तीखा प्रहार करते हुए बताया कि, इस क्षेत्र में 7 दिन से बच्ची गायब है। लेकिन दुःख की बात ये है कि, इस क्षेत्र में रहने वाले केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और उपमुख्यमंत्री अरुण साव का क्षेत्र है। जिनके इस क्षेत्र में कई कार्यक्रम नेताओ के हो गए लेकिन एक दिन पीड़ित परिवार के घर नहीं जा सके। 

CG PRIME NEWS

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में nss कैंप में हिंदू छात्रों केा नमाज पढ़ाने के मुद्दे पर राजनीति गरमा गई है। गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (GGU) के एनएनएस (NSS) कैंप में हिंदू छात्रों को जबरन नमाज पढ़ाने का दावा है। इसके बाद एबीवीपी और हिंदू संगठनों ने यूनिवर्सिटी परिसर में 6 घंटे तक प्रदर्शन किया।

कुलपति से शिकायत

प्रदर्शनकारियों ने रजिस्ट्रार दफ्तर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। पुलिस अफसरों की मौजूदगी में कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल ने छात्र नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद एनएसएस की स्थानीय ईकाई को भंग करते हुए सभी 12 कोऑर्डिनेटर को पद से मुक्त करने का आदेश जारी किया।

CG PRIME NEWS

बिलासपुर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के NSS कैंप में हिंदू छात्रों को पढ़वाया नमाज, ABVP और हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

जानिए क्या हुआ था कैंप में

26 मार्च से 1 अप्रैल तक जीजीयू के NSS विंग का कैंप शिवतराई में लगाया गया था। जहां 159 छात्र शामिल हुए। इनमें चार मुस्लिम छात्र भी थे। 31 मार्च को ईद के दिन अचानक कोऑर्डिनेटर ने मुस्लिम छात्रों को मंच पर बुलाया और नमाज अदा करने की प्रक्रिया करने को कहा। कोऑर्डिनेटर ने बाकी छात्रों को भी नमाज अदा करने की प्रक्रिया को जस का तस दोहराने के लिए कहा। जिसके बाद 14 अप्रैल को 4 छात्रों ने जबरन नमाज पढ़ाने की शिकायत की। जिसके बाद बवाल मच गया।

प्रदर्शन के बाद लिए गए एक्शन

छात्र नेताओं की मांग पर कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल को अपने ऑफिस से बाहर निकलना पड़ा। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। इसके बाद छात्रों को भरोसा दिलाया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की जा रही है। सबसे पहले यूनिवर्सिटी ने एनएसएस ईकाई के मुख्य कोऑर्डिनेटर को हटाया। इसके बाद छात्रों की मांग पर तत्काल प्रभाव से NSS इकाई को भंग किया गया। यानी जिस यूनिट ने कैंप आयोजित किया वो पूरी तरह खत्म की गई है।

को-ऑर्डिनेटर को हटाया

इस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी जिन्हें को-ऑर्डिनेटर भी कहा जा रहा है उन्हें भारमुक्त किया गया है। यानी यूनिवर्सिटी के ये प्रोफेसर अब NSS यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी नहीं रहेंगे। हालांकि इनकी बाकी सेवा पहले जैसी ही रहेगी। ये काम करते रहेंगे। इसके अलावा फैक्ट फाइंडिंग कमेटी का गठन किया गया है जो 48 घंटे के भीतर रिपोर्ट देगी।

छात्रों को बयान के लिए बुलाया गया

मामला उजागर होने के बाद कुलपति प्रो. चक्रवाल ने निर्देश पर कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार को कमेटी एनएसएस कैंप में शामिल होने वाले 159 स्टूडेंट्स का बयान दर्ज करेगी। इसके लिए नए समन्वयक प्रो. राजेंद्र मेहता ने सभी छात्रों को पूछताछ के लिए यूनिवर्सिटी बुलाया है।

 

बिलासपुर। Tantra mantra in Bilaspur: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान बलि का आरोप लगाकर लोगों ने जमकर हंगामा मचाया। जिसके बाद पुलिस को बुला लिया। यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के निरतु गांव का है।

जानकारी के अनुसार, युवती के स्वास्थ्य सुधार के लिए रात 11:00 बजे शमशान घाट के बाहर पीपल पेड़ में तकरीबन एक दर्जन लोग धार्मिक अनुष्ठान, पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र कर रहे थे। इसकी भनक जैसे ही स्थानीय लोगों को लगी वो वहां पहुंच गए और महिलाओं की नरबलि देने की आशंका में इन लोगों को घेर लिया। इसके बाद बिलासपुर के कोनी पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा कि ये सभी लोग छत्तीसगढ़ के बाहर के रहने वाले है। हालांकि पुलिस ने इस पूरे मामले में प्रारंभिक जांच कर नरबलि जैसे मामले से साफ इनकार किया है। फिलहाल पुलिस पांच पंडित, चार महिलाएं और एक अन्य पर प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

तांत्रिक क्रिया की सामग्री बरामद

बताया जा रहा है कि संदिग्धों के पास से नींबू, मिर्च, सिंदूर और तांत्रिक सामग्री बरामद की गई है। यहां नरबलि की आशंका के चलते ग्रामीण विरोध में उतर आए। ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चार महिलाओं समेत सभी को पुलिस के हवाले कर दिया। गिरफ्तार आरोपी में चार महिलाएं और आठ पुरुष शामिल है।

पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं

कोनी टीआई किशोर केंवट ने बताया कि ग्राम निरतू के लोगों ने गांव के बाहर पीपल पेड़ के नीचे तंत्र-मंत्र और बलि का आरोप लगाकर थाने में सूचना दी। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब पीपल पेड़ के नीचे एक लड़की के साथ महिलाएं थीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम छतौना निवासी राकेश कौरव (50) की बेटी बीमार रहती है, जिसका वो इलाज करा रहा है। लेकिन, उसकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस पर उसे किसी ने पूजा-पाठ कराने की सलाह दी थी।

इसके बाद राकेश ने घर में उत्तरप्रदेश और बिहार से पुजारी आएं हैं, जो पिछले तीन दिन से पूजा-पाठ कर रहे हैं। उन्हें गांव के बाहर पीपल पेड़ की पूजा करनी थी। इसके चलते वो पीपल पेड़ देखकर पूजा कराने आए थे। इसकी जानकारी होने पर गांव वालों ने बवाल मचाना शुरू कर दिया।

बलौदाबाजार। Suicide News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के इस आत्मघाती कदम से पूरे परिवार शोक के माहौल में डूबा हुआ है। यह पूरा मामला पलारी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, जिले के पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम गाबोद में एक 17 वर्षीय नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक मूलतः लवन थाना क्षेत्र का निवासी था और 14 अप्रैल से अपने घर से लापता था। इसी बीच पुलिस को अगले दिन यानी 15 अप्रैल को खेतों में एक अज्ञात शव लटका मिलने की सूचना प्राप्त हुई। शव की पहचान लापता युवक के रूप में हुई।

भाई ने कपड़े नहीं दिलाए तो की खुदकुशी

बताया जा रहा है कि मृतक के माता-पिता महाराष्ट्र पुणे में मजदूरी करते है। जबकि मृतक अपने बड़े भाई और भाभी के साथ घर में रहता था। कुछ दिन पहले उसने नए कपड़ों के लिए अपने भाई से ज़िद की थी। भाई ने कुछ दिन रुकने की सलाह दी और बताया कि मां पैसे भेजेगी, तब कपड़े दिलाएगा। इस बात से नाराज होकर नाबालिग 14 अप्रैल की दोपहर अपने घर से मोटरसाइकिल लेकर निकल गया। इसके बाद वह अपनी मां को फोन कर बताया कि, भाई को आकर मोटरसाइकिल ले जाने के लिए कहे। मैं मरने जा रहा हूं। इसके कुछ देर बाद उसने आत्महत्या कर ली।

परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

बेटे की बात सुन मां घबरा गई और इसकी जानकारी अपने बड़े बेटे को दी। परिजनों ने दो दिन तक उसकी तलाश की और पता न चलने पर लवन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। पुलिस इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

बिलासपुर ।अभी दुर्ग में रेप और मर्डर का मामला थमा ही नहीं… यहां दूसरी तरफ बिलासपुर जिले में एक और दरिंदे ने अपनी हवस बुझाने नाबालिग बच्ची को नोंच डाला। जानकारी मुताबिक नाबालिग से दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी हार्दिक खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया कर लिया। यह घटना 7 से 9 अप्रैल के बीच सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में उस वक्त हुई, जब पीड़िता अपनी नानी के घर पर अकेली थी। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर लगातार तीन दिन तक नोंचता रहा। नाबालिग की मां की शिकायत के बाद आरोपी को तोरवा से दबोचा गया।

जानें पूरा मामला…

दरअसल, 14 साल की नाबालिग बचपन से बिलासपुर में अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई कर रही है। उसकी नानी रेलवे में काम करती है। तोरवा बूटापारा निवासी हार्दिक खान रेलवे विभाग के एक अधिकारी का गाड़ी चलाता है। (Rape With Minor) इस कारण नाबालिग की नानी से हार्दिक की पहचान थी और उसका घर पर आना जाना भी लगा रहता था। इस बीच उसकी लड़की से पहचान हो गई।

इधर परीक्षा खत्म होने के बाद नाबालिग घर से 4 अप्रैल को नानी घर वापस लौटी। इसके तीन दिन बाद 7 अप्रैल को हार्दिक खान घर आया तो देखा की नाबालिग के अलावा यहां कोई नहीं है। घर में नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी ने 8 और 9 अप्रैल को भी दुष्कर्म करते रहा।

घटना से सहम उठी नाबालिग ने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। अगले दिन मां के नानी घर आने पर पीड़िता ने घटना की जानकारी दी। तत्काल पीड़िता की मां ने थाने पहुंचकर सिरगिट्टी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। (Rape With Minor) पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तोरवा बूटापारा में दबिश देकर ड्रावइर हार्दिक खान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64, 2, 351, 4, 6 और पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

जांजगीर चांपा जिले से एक पति-पत्नी की खौफनाक घटना सामने आई है, जहां पति ने आधी रात अपनी पत्नी को हंसिया से मारकर मौत के नींद सुला दिया। जिसके बाद अपने बेटे से कहा कि तेरी मां को मार दिया हूं, जा देख कमरे में पड़ी है। फिलहाल पुलिस को जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें यह मामला जांजगीर चांपा जिले के नगरदा गांव का है।

Crime News: जानें क्या है पूरा मामला…

दरअसल मामला यह है कि चरित्र शंका पर पत्नी को मौत के घाट उतारने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, प्रार्थी दिलहरन उरांव निवासी कलमी भांटा जामचुआं ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अप्रैल रात 9 बजे खाना खाकर अपने कमरे में परिवार सहित सो गया था। 11.40 बजे पिता ठंडीराम उरांव ने उसे जगाया और बताया कि तेरी मां फुलेश्वरी बाई को हसिया से मार दिया हूं, जो कमरे में पड़ी है। जब वह कमरे में जाकर देखा तो उसकी मां जमीन में पड़ी थी।

अस्पताल ले जाने से पहले ही हो चुकी थी मौत

इलाज कराने ले जाने के लिए वाहन मंगाया लेकिन फुलेश्वरी की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक चरित्र शंका को लेकर ठंडी राम उरांव का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था। चरित्र पर शंका कर पिता ठंडी राम उरांव ने हत्या करने के नियत से हसिया से मां के गले में वारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दिया है।

रिपोर्ट पर थाना नगरदा में धारा 103 (1) बीएनएस का अपराध पंजीबध कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुट गई। जिस पर से आरोपी ठंडीराम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कवर्धा जिले से पुलिस चौकी को घेरकर विरोध प्रदर्शन का मामला समाने आया है। जानकारी मुताबिक बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस चौकी को घेरकर आधी रात तक विरोध-प्रदर्शन करते रहे। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने एएसआई पर दो लाख रुपए रिश्वत लेने के बाद भी आरोपियों को नहीं छोड़ने का आरोप लगाया है। मामला बढ़ते ही प्रशासनिक को हस्ताक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। बता दें कि यह मामला कवर्धा जिले के पोड़ी चौकी का है।

IPL Satta Case: जानें पूरा मामला…

जानकारी अनुसार ग्रामीणों ने जब एएसआई से पैसे वापस मांगे गए, तो विवाद और बढ़ गया। इस पर ग्रामीणों ने चौकी पहुंचकर जोरदार विरोध किया और एएसआई दिनेश झरिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। (IPL Satta Case) ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की जांच और दोषी पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा है।

वहीं ग्रामीणों का कहना था कि आईपीएल सट्टा के मामले में पकड़े गए चार आरोपियों को छोड़ने के एवज में पुलिस ने 4 लाख रुपए की मांग की थी, लेकिन लेन-देन के बाद 2 लाख में मामला ‘सेट’ हुआ. आरोप है कि रिश्वत लेने के बावजूद आरोपियों को जेल भेज दिया गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

पोड़ी चौकी में पदस्थ दिनेश झरिया ने बताया कि मेरे ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। पहले तो कार्रवाई नहीं करने और चारों आरोपियों को हथकड़ी नहीं लगाने के लिए पैसे देने की बात बात कर रहे थे। लेकिन हमने मामले की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों दे दी थी, किसी से कोई पैसा नहीं लिया गया है। वहीं अब मामला शांत हो गया है।

बिलासपुर। Murder Case: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में घरेलू विवाद के चलते एक हंसता-खेलता परिवार तबाह हो गया। यहां एक सनकी पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या करने के बाद फिर खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर बेलगहना पुलिस, FSL टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना कोटा थाना इलाके के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। मृतक पति सुखलाल बैगा ने अपनी पत्नी कुंवारिया बाई से पैसे की मांग की। पैसा नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया कि सुखलाल ने कुल्हाड़ी से उमरिया बाई पर हमला कर हत्या कर दी और खुद फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलने पर पहुंची बेलगहना पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि रविवार रात पति-पत्नी के बीच विवाद हो रहा था। पुलिस को आशंका है कि पति ने हत्या के बाद आत्महत्या कर ली है। पीएम रिपोर्ट से मामला स्पष्ट होगा।

Murder Case: रोजी-मजदूरी करता था मृतक

बताया जा रहा है कि ग्राम उमरिया निवासी सुखसिंह बैगा (55) रोजी-मजदूरी करता था। वो अपनी पत्नी कुंवारिया बाई (50) और बेटे दिलेश (11) के साथ रहता था। उसका बड़ा बेटा चुन्नी लाल बैगा दूसरे गांव में रहकर मजदूरी करता है।

मां की पिटाई देख बेटा भाग गया मामा के यहां

प्राथमिक पूछताछ में दिलेश ने बताया कि रविवार की रात उसके पिता सुखसिंह मां कुंवरिया बाई से रुपए मांग रहे थे। मना करने पर उसने कुंवरिया बाई की पिटाई शुरू कर दी। इसे देख दिलेश डर गया और वह भागकर पास में ही रहने वाले अपने मामा के घर चला गया था। पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होने के कारण परिवार के अन्य सदस्यों ने ध्यान नहीं दिया।

इधर दिलेश अपने मामा के घर पर ही सो गया। सुबह जब वह घर पहुंचा तो मां की लाश खून से लथपथ पड़ी मिली। कमरे में पिता का शव फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह दौड़कर बाहर निकला और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। गांव के लोगों ने घटना की जानकारी बेलगहना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है।