Home » छत्तीसगढ़ » बिलासपुर » Page 87
Category:

बिलासपुर

भिलाई. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर महिलाओं के लिए दाई-दीदी क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर मोबाइल क्लीनिक को रवाना किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में रायपुर, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र के लिए 3 स्पेशल मोबाइल दाई-दीदी क्लीनिक की शुरुआत की है। उन्होंने क्लीनिक के अंदर जाकर उपलब्ध सुविधाओं को देखा और अपने ब्लड प्रेशर की जांच भी कराई। इस दाई-दीदी स्पेशल क्लीनिक में डॉक्टर सहित सभी मेडिकल स्टाफ महिलाएं होंगी। केवल महिलाओं का ही फ्री इलाज किया जाएगा।

दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं को मिलेगी यह सुविधाएं

भिलाई में शुरू हुए दाई-दीदी क्लीनिक में महिलाओं के प्राथमिक उपचार के साथ-साथ महिला चिकित्सक स्तन कैंसर की जांच, स्व स्तन जांच का प्रशिक्षण। गर्भवती महिलाओं की नियमित व विशेष जांच की अतिरिक्त सुविधा होगी। महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से शहरों में स्थित आंगनबाड़ी के निकट पूर्व निर्धारित दिवसों में यह क्लीनिक स्लम क्षेत्र में लगाया जाएगा। क्लीनिक के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं, बच्चों के लिए विभाग की विभिन्न परियोजना का लाभ भी दिया जाएगा। महिला क्लीनिक में डेडिकेटेड महिला स्टाफ होने से गर्भनिरोधक संसाधन और अन्य परामर्श भी ले सकेंगी।

ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की सीएम ने की अपील

अपनी तरह की देश की पहली और अकेली योजना है, जिसमें महिला डॉक्टरों की टीम महिलाओं का उपचार करेगी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने कहा, संकोच के कारण महिलाएं अपनी बीमारी को खुलकर नहीं बता पाती हैं। इसके चलते सही उपचार नहीं हो पाता। अब दाई-दीदी क्लीनिक में महिला चिकित्सक और महिला स्टाफ होने से वे नि:संकोच अपना इलाज करा सकेंगी। उन्हें अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मुख्यमंत्री ने महिलाओं से इस क्लीनिक का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है।

रायपुर. छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने छठ पूजा के अवसर पर 20 नवंबर को शासन के समस्त शासकीय कार्यालयों और संस्थाओं के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य शासन ने यह अवकाश नेगोशिएबल इस्टूमेंट एक्स 1881 के तहत घोषित किया है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश में राज्य शासन द्वारा गत वर्ष से प्रदेश में तीजा, हरेली पर्व, छठ पूजा, माता कर्मा जयंती और विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा किया गया है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने ही उक्त त्योहार पर अवकाश की घोषणा कर दी गई थी.

रायपुर. आबकारी विभाग के फरार ईनामी ओएसडी समुद्र सिंह को एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल समुद्र सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि समुद्र सिंह की तबीयत खराब है, जिसकी वजह से उसे रायपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच शुरू होने के बाद समुंद्र सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया और फरार हो गया था। समुद्र सिंह करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति और घोटोले का आरोपी है। एसीबी की टीम ने पहले ही अधिकारी पर शिकंजा कंसा था।

रायपुर के अलावा मध्यप्रदेश के भी कई ठिकानों पर छापेमारी की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। इसी बीच बोरियकला स्थित समुद्र सिंह के आवास में उसके होने की जानकारी मिली, जिसके बाद एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

भिलाई. शरारती तत्वों ने छावनी दर्री तालाब में छठ पूजा के लिए बनाई गई 40 से भी अधिक वेदियों को तोड़ दिया। इससे उत्तर भारतवासियों में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों में तोडफ़ोड़ नहीं की जानी चाहिए।

घटना सोमवार-मंगलवार दरम्यानी रात की है। छावनी पुलिस ने तालाब के छठ पूजा स्थल पहुंचकर मौका मुआयना किया। इधर उत्तर भारतवासी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग थाना पहुंच गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 295 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले में जांच करने की बात कही है। छावनी और खुर्सीपार क्षेत्र के लोग वार्ड-28 सूर्यकुंड दर्री तालाब छावनी में कई वर्षों से छठ पर्व श्रद्धापूर्वक मनाते आ रहे हैं। छठ समिति के अध्यक्ष डीडी प्रसाद ने बताया कि छठ पूजा स्थल पर करीब 125 वेदियां है। श्रृद्धालुओं की मन्नत पूरी होने के बाद इन वेदियों का निर्माण किया गया था। करीब 40 वेदियों को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है। इस बारे में जामुल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर सीएसपी विश्वास चंद्राकर और तहसीलदार योगेन्द्र वर्मा पहुंचे थे। उनसे दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

वेदियां टूटने पर लोगों ने किया अंगामा

तालाब में वेदियां तोड़े जाने की लोगों को मंगलवार सुबह जानकारी हुई। समाज के लोगों ने देखा कि वेदियां टूटी हुई हैं तो इस पर काफी हंगामा हो गया। वेदियों को टूटी हुई देख लोग काफी आक्रोशित हो गए। धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वालों के विरोध में रैली निकाली। करीब 250 की संख्या में उत्तर भारतीय मौके पर पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। सीएसपी ने लोगों की बातें सुनी। उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। इस मौके पर हर्ष सिंह राजपूत, सूरजभान, संदीप शर्मा के साथ बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय थाना पहुंचे थे।

भिलाई. भारत-बंग्लादेश सीमा पर पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल के दुर्ग सेक्टर में पदस्थ बीएसएफ कमांडेंट सतीश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में कमांडेंट से पहले भी सीबीआई ने पूछताछ की थी। वहीं 23 सितंबर को बीएसएफ भिलाई स्थिति ऑफिस और निवास पर भी छापा मारा था। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने कमांडेंट को पूछताछ के लिए साल्टलेक स्थित सीबीआई कार्यालय में बुलाया था। कमांडेंट के जवाब से सीबीआई संतुष्ट नहीं हुई जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

23 सितंबर को भिलाई पहुंची थी सीबीआई की टीम

सीबीआई ने भिलाई में छापा मारकर पशु तस्करी मामले में बीएसएफ के दुर्ग सेक्टर के कमांडेंट सतीश कुमार से 23 सितंबर को लगभग पांच घंटे पूछताछ की थी। सीबीआई ने सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट के अलावा तीन लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है। 23 सितंबर को सीबीआई ने देश के दस शहरों के 13 ठिकानों में एक साथ छापेमार कार्रवाई की थी।

रायपुर. मुंगेली में पदस्थ जिला एवं सत्र न्यायाधीश कांता मार्टिन ने रविवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस ने उनके सरकारी बंगले का दरवाजा तोड़कर साड़ी के फंदे से लटका शव निकाला। फिलहाल ये साफ नहीं है कि महिला जज ने जान क्यों दी? मुंगेली के एसपी अरविंद कुजूर ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक जज कांता मार्टिन अकेली रहती थीं। अकेलेपन की वजह से वे डिप्रेशन में थीं।

कुक बंगले पर पहुंचा तो बंद मिला दरवाजा

मार्टिन का कुक रविवार सुबह करीब 9 बजे उनके बंगले पर पहुंचा था। दरवाजा लॉक होने की वजह से वह काफी देर तक बेल बजाता रहा। उसने कांता मार्टिन को कॉल भी किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने पड़ोस में रहने वाले कोर्ट के दूसरे अफसरों को सूचना दी। जानकारी मिलने पर एसपी मौके पर पहुंचे। उन्होंने टॉर्च की मदद से खिड़की से देखा, तो मार्टिन का शव फंदे से लटका हुआ दिखा। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने बताया कि जज कांता मार्टिन के पति की डेढ़ साल पहले मौत हो चुकी थी। उनके दो बेटे रायपुर और दिल्ली में रहते हैं। कांता मार्टिन जुलाई 2019 से मुंगेली जिले की जिला एवं सत्र न्यायधीश थीं। वे बिलासपुर, कांकेर, दुर्ग और रायपुर में पोस्टेड रहीं। वे मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली थीं। पुलिस ने उनके बेटों को घटना की सूचना दे दी है।

भिलाई@CG Prime News. राम जन्मोत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण होने के कारण लगभग सभी त्यौहार कुछ सावधानियों और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनाने को लेकर समय-समय पर शासन द्वारा गाइडलाइन जारी की गई, जिसका लोगों ने पालन किया है। त्यौहारों को उन सारे निर्देशों के साथ मनाया भी जा रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन में ही छठ महापर्व मनाया जाना है, जिसको लेकर यह भ्रांति फैलाई जा रही है की छठ लोग अपने घरों पर ही मनाएं। जो लोग ऐसा बोल रहे हैं उन्हें और प्रशासन को ज्ञात होना चाहिए कि छठ पर्व का अपना एक अलग महत्व है। छठ में बहुत सारे लोग मन्नत के कारण तालाबों के घाट में जाकर छठ की पूजा करते हैं। बहुत सारे लोग कोसी भरने की भी मन्नत मांगते हैं। भगवान सूर्य को अघ्र्य देने के लिए तालाबों में जाते हैं। जब सभी त्योहारों के लिए प्रशासन द्वारा छूट दी गई है। हर समाज और वर्ग के लोग अपने-अपने त्योहारों को मना रहे हैं, तो प्रशासन को उत्तर भारतीय लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए छठ पर्व पर छठ करने वाले लोगों को तालाबों में जाकर छठ पूजा करने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए।

घाट पर न लगाए अनावश्यक भीड़

राम जन्म उत्सव समिति के युवा शाखा के अध्यक्ष मनीष पांडे ने शासन प्रशासन से यह मांग की थी कि छठ पर्व सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग के साथ तालाबों में छठ करने की अनुमति प्रदान करें। इस मांग को स्वीकार करते हुए जिला प्रशासन ने तालाबों में पूजा करने की अनुमति दे दी है। जिसके लिए गाइडलाइन भी जारी किया गया है। केवल पूजा करने वाला या व्रती ही घाट पहुंचेगा। घाट पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाई जाएगी।

भिलाई@CG Prime News. दिवाली की रात एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्या की वजह छिनतई और लूटपाट बताया जा रहा है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि घटना दिवाली रात की है। नंदनी रोड आदीनाथ सेल्स एजेंसी के पास रोड किनारे अमित नामक युवक औंधे मुंह पड़ा था। जब उसे सीधा किया गया तो दाएं तरफ सीना और बाएं तरफ पेट में गहरी चोट का आई है। उसे तत्काल सुपेला लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत बताया। प्रथम दृष्टि में हत्या मानकर मामले की जांच शुरू की। टीम गठित कर आस-पास पतासाजी की गई। सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया जहां फुटेज आरोपी संदेही तक पहुंच गए। संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

सड़क दुर्घटना में अमित घायल, फोन पर मिली जानकारी

पुलिस ने बताया कि सेक्टर 11, स्ट्रीट एवेन्यु-ए निवासी आशा (65) ने शिकायत की है कि उसका भांजा अमित कारला अपनी मां र्निमला के साथ ईएसडब्लू क्र्वाटर हाउसिंग बोर्ड जामुल में रहता था। उसकी पत्नी सेक्टर -1 में किराए के क्र्वाटर में रहती है। अमित ऑटो से मां के यहां आना जाना करता था। मृतक की मामी आशा को पता चला जब आगरा से शेखर ने फोन कर बाताया कि पुलिस ने जानकारी दिया है कि अमित के साथ कोई दुर्घटना हो गई है। आशा ने पुलिस को बताया कि उसके भांजे की दुर्घटना नहीं हुई है, बल्कि धारदार हथियार से हत्या की गई है।

रायपुर@CG Prime News. रायपुर के डीकेएस सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में एक महिला ने खुदकुशी कर ली। दरअसल, महिला अपने पति की मौत के बाद से सदमे में थी। अस्पताल में उपचार के बीच महिला के पति की शनिवार रात को मौत हो गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मौकामुआयना किया, जहां पुलिस के हाथ लगे मोबाइल में सुसाइडलनोट मिला। पुलिस मामले को जांच में लिया है।

गोलबाजार थाना पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान 45 (वर्ष) की निखत अंजुम के रूप में हुई है। निखत अपने पति जाहिद अली की देखरेख करने के लिए अस्पताल में आई थी। करीब एक सप्ताह से जाहिद का यहां इलाज चल रहा था। गोलबाजार थाने में रविवार की सुबह जाहिद के मामा अकील रहमान ने घटना की जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि निखत ने अस्पताल में एक पॉलीथिन को गले में बांध लिया था, जिससे दम घुटने से उसकी मौत हो गई। केस में जांच जारी है।

जानिब क्या लिखा है सुसाइडलनोट में

अस्पताल में हुई घटना की जांच के दौरान पुलिस के हाथ मोबाइल लगा, जिसमें महिला ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाकर लिखा था कि “अलविदा दोस्तों… भूल-चूक माफ करना”। पॉलिथन से गला बांधकर आत्मघाती कदम उठा लिया।

भिलाई@CG Prime News. दीपावली पर शहीद जवानों के परिजनों के लिए संदेश लेकर बुधवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग के शहीद अमित नायक के घर पहुंचे। उन्होंने शहीद की माता को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का संदेश दिया। जिसमें उन्होंने कहा है कि शहीदों के परिजन खुद को अकेला ना समझें। आप हमारे परिवार का हिस्सा हैं। आपके हर सुख-दु:ख में हम हमेशा आपके साथ हैं। इस अवसर पर दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित झा भी उनके साथ थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शहीद जवानों के परिजनों को शुभकामना भेजी है। मुख्यमंत्री के संदेश को पुलिस महानिदेशक और संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों के माध्यम से शहीदों के परिजनों को भेंट किया जा रहा है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए कहा है कि राज्य बनने के बाद अब तक छत्तीसगढ़ पुलिस के 517 वीर जवानों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर राज्य और देश के लिए बलिदान दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में 47 शहीदों के परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की गई है। इसके साथ ही शहीदों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। शहीदों के परिजनों को लगभग 21 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को आर्थिक कठिनाई न उठाना पड़े इसके लिए हम सदैव चिंतित हैं। शहीद जवानों के परिजनों को दी जाने वाली एक्सग्रेशिया राशि (अनुग्रह अनुदान) 03 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए भी कर दी गई है।

भिलाई@CG Prime News. दुर्ग जिले के सात पुलिसकर्मियों के होनहार बच्चों का चयन डीजीपी मैरिट स्कॉलरशिप योजना के लिए किया गया है। 12 वीं सीबीएसई में 80 फीसदी से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को हर साल यह स्कॉलरशिप दी जाती है। इसी कड़ी में डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुरस्कार देकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

इस साल सागर सिंह राजपूत, माता सपना सिंह राजपूत, प्रियांश ठाकुर पिता एसआई देवशरण सिंह ठाकुर, वंशिका सिंह पिता हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर सिंह, खुशी साहू पिता हेड कांस्टेबल चेतन साहू, सोनाली वर्मा पिता हेड कांस्टेबल कुलेश्वर प्रसाद वर्मा, रेनु साहू पिता आरक्षक राजेंद्र कुमार साहू, एकता सिंह पिता हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार सिंह को डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रमाण पत्र और स्कॉलरशिप प्रदान किया। डीजीपी अवस्थी ने इस दौरान विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

भिलाई@CG Prime News. इस्पात नगरी भिलाई में सन शाइन पॉली क्लिनिक और मेडिकोज की ग्रैंड ओपनिंग 12 नवंबर को धनतेरस के दिन होगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी संस्था के डायरेक्टर डॉ. विकास अग्रवाल ने बताया कि अर्चना टॉवर शॉप नंबर 19,20 चंद्रा मौर्या टॉकिज सुपेला के सामने नई ब्रांच की ओपनिंग सेरेमनी रखी गई है।

गुरुवार को सुबह 11 बजे शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में यह कार्यक्रम संपन्न होगा। कोविड के दौर में सन शाइन टीम कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा में जुटी है। नई ब्रांच से लोगों को समय पर उपचार और सुविधा मिलेगी। जिले का यह एक मात्र नान कोविड हॉस्पीटल है, जिसे पूर्ण रूप से सैनिटाइज्ड रखा गया है। इस महामारी के मुश्किल समय में जहां पूरे हॉस्पीटल में कोल्ड मरीज भरे है, वहीं नान कोविड मरीज के लिए विस्तर उपलब्ध नहीं है। ऐसी परिस्थिति में भिलाई-तीन में संचालित सन शाइन मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पीटल मरीजों के लिए मददगार साबित हो रहा है। 24 घंटे यहां उपचार की सुविधा उपलब्ध है।