Home » छत्तीसगढ़ » बिलासपुर » Page 10
Category:

बिलासपुर

बिलासपुर जिले के सक्ती से एक खौफनाक घटना का मामला देखने को मिला है। बताया जा रहा है कि नगरदा थाना क्षेत्र के जामचुंआ गांव में एक पति ने अपनी ही पत्नी को दर्दनाक मौत दे दी। जानकारी मुताबिक आरोपी पति ने हंसिया से गला रेतकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसकी वजह जानकर आपके भी पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

दरअसल, आरोपी पति ठंडी राम उरांव को अपनी पत्नी फुलेश्वरी बाई उरांव के चरित्र पर शक था, जिसके चलते आरोपी आव देखा न ताव देखा सीधे हंसिया से पत्नी का गला रेत डाला। फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस खौफनाक घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।

जांजगीर-चांपा में चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध थमने के नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन मानव तस्करी या रेप जैसे घटना की खबर सुनने को मिलती है। इसी कड़ी में एक बार फिर चाइल्ड पोर्नोग्राफी जैसे गंभीर अपराध को अंजाम देने वाले दरिंदे को पुलिस ने धर पकड़ा है। बता दें कि यह कार्रवाई राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) से मिली सटीक जानकारी के आधार पर की गई है।

Crime News: आरोपी की पहचान

वहीं इस मामले पर पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान राहुल मनहर नाम से है, जो कामता गांव, थाना शिवरीनारायण का रहने वाला है। NCRB द्वारा भेजी गई सूचना के अनुसार आरोपी ने सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट अपलोड किया था जिसकी मॉनिटरिंग केंद्रीय स्तर पर की गई थी। इसके बाद जिले की पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश मिले।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर

सूचना मिलने के बाद शिवरीनारायण पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईटी एक्ट की धारा 67(B) और पॉक्सो एक्ट की धारा 14(2) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। पुलिस विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो 24×7 सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखता है।

यदि किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री, विशेषकर बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो या फोटो अपलोड किया जाता है, तो उसकी जानकारी संबंधित राज्य या थाना पुलिस को भेजी जाती है और तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाती है।

बलौदाबाजार। शाहरुख खान की फिल्म रईस की तर्ज पर मासूम बच्चों से शराबी बिकवाने के मामले में पुलिस ने शराब दुकान के एक मैनेजर को गिरफ्तार किया है। मामला बलौदा बाजार थाने का है। मैनेजर मासूम बचपन को बर्बाद करने का कामनकर रहा था। यहां एक शराब दुकान का कर्मचारी नाबालिक छोटे मासूम बच्चे से शराब बिकवा रहा था।बलौदाबाजार जिले से शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि मैनेजर एक नाबालिग से शराब बिकवा रहा था। इस मामले में पुलिस ने जिले में किशोर न्याय बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत इस तरह की पहली गिरफ्तारी की है।

हर पौवा पर 20 रूपए

पूछताछ के दौरान नाबालिग ने बताया कि, आरोपी रोहन टंडन ने 29 मार्च 2025 को उसे शराब बेचने के लिए दी थी, जिसके बदले प्रत्येक पौवा बेचने पर 20 रुपये मेहनताना मिलता था।आरोपी शराब दुकान में मैनेजर के पद पर कार्यरत था और उसने नाबालिग को पैसे का लालच देकर अवैध काम में लगाया था। Liquor supply by child मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपरा ध स्वीकार कर लिया।

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में ऑनलाइन सट्टा ऐप के फलते-फूलते बाजार को लेकर हाईकोर्ट ने सख्ती बरती है। बता दें कि इस महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के चलते छत्तीसगढ़ में अपराध काफी बढ़ गया है, जिसमें आम लोगों से लेकर पुलिस विभाग और अधिकारी भी संलिप्त हैं। इसी कड़ी में बिलासपुर चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस अरविन्द वर्मा की डिवीजन बेंच ने इस मामले में सुनवाई की।

हाईकोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने राज्य सरकार, गृह विभाग और केंद्र सरकार को शपथपत्र से हलफनामा दाखिल कर जवाब मांगा है, इसमें महादेव ऐप उजागर होने के बाद अब तक कितने अन्य एप्स पर एक्शन लिया गया, इसकी जानकारी भी मांगी गई है। मामले की अगली सुनवाई 6 मई को होगी। वहीं एक सक्रिय सट्टा एप को भी याचिका में शामिल किया गया है।

सट्टा एप को लेकर याचिका रायपुर निवासी सुनील नामदेव ने अधिवक्ता अमृतो दास के माध्यम से दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि कई सट्टा एप्स आज भी सक्रिय हैं। मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि इन सक्रिय एप्स को चिन्हित कर तत्काल कार्रवाई की जाए।

सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर कोर्ट ने जताई चिंता

Mahadev Satta App: मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा ने कहा कि लोग अब मेहनत से नहीं, शॉर्टकट से पैसा कमाना चाह रहे हैं, जो समाज और अर्थव्यवस्था दोनों के लिए खतरनाक है। कोर्ट ने सरकार को यह भी याद दिलाया कि वैध और अवैध के बीच की रेखा टूटनी नहीं चाहिए।

हाई कोर्ट में दायर याचिका में आईपीएल जैसे क्रिकेट के आयोजनों के दौरान सट्टा एप्स के बढ़ते चलन पर भी चिंता जताई गई है। इसके साथ ही निगरानी के लिए एक स्थायी तंत्र बनाए जाने की मांग भी की गई है। हाई कोर्ट ने कहा कि जिन एप्स पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है, उन्हें तुरंत चिन्हित किया जाए।

बलौदाबाजार से अवैध संबंध के चलते एक खौफनाक साजिश का मामला सामने आया है। जहां एक जेठ और बहू के अवैध संबंध के चलते 14 साल के बच्चे को मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि इस मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

जानें पूरा मामला…

1 अप्रैल को ग्राम डोंगरीडीह महानदी किनारे लवन पुलिस को मिले एक 14 साल के बच्चे के शव के मामले का पुलिस ने सनसनी खेज खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक बच्चे की हत्या का मुख्य कारण अवैध संबंध है, जिसके कारण ऑनर्स सुपारी किलिंग की गई थी।  मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें तीन नाबालिग भी शामिल हैं।

पूछताछ में इन्होंने बताया कि घटना वाली रात बच्चे को बहला-फुसलाकर महानदी की ओर ले गए थे। (baloda bazar news) यहां पहले बेल्ट से गला घोंटकर हत्या की। फिर लाश को रेत में गाड़कर फरार हो गए। मिली जानकारी के मुताबिक, डोंगरीडीह गांव में रहने वाले बच्चे के पिता ने 2 शादी की थी। पहली पत्नी दुर्गा धृतलहरे और दूसरी पत्नी मीना धृतलहरे (31 वर्ष) के बीच अक्सर अनबन होती थी। हालांकि, पति के साथ दोनों रोज साथ में काम पर जाती थीं। तब बच्चा अपनी चाची मोंगरा धृतलहरे (25 वर्ष) के साथ रहता था।

14 साल के मासूूम के रची खौफनाक साजिश

बताते हैं कि दुर्गा अक्सर मीना को ये कहकर ताना मारती कि उसने सौतेले बच्चे को अपने पास रखा है। उसका ठीक से याल नहीं रखती। इसी तरह बच्चे के पिता का उसकी चाची से भी अवैध संबंध (illicit relationship) होने को लेकर लगातार बवाल होने की बातें सामने आ रहीं हैं। दुर्गा और मोंगरा के मुताबिक इन्हीं तानों से तंग आकर उन्होंने बच्चे की हत्या की साजिश रची। उन्हें लगा कि इससे मीना दुखी होगी। मतलब सिर्फ तानों का बदला लेने के लिए उन्होंने 14 साल के मासूूम को मरवा दिया।

सुपारी के लिए वॉट्सऐप पर भेजी थी तस्वीर

पुलिस की जांच में पता चला कि मीना और मोंगरा ने बच्चे को मरवाने के लिए सरखोर गांव के गोविंदा कोसले को 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। उसे बच्चे की तस्वीर वॉट्सऐप पर भेजी गई थी। गोविंदा ने इस योजना में तीन नाबालिगों को शामिल किया। ये ही लोग 30 मार्च की रात करीब 8 बजे बच्चे को झूठ बोलकर महानदी की ओर ले गए। यहां गुप्पे अंधेरे के बीच मौका पाकर तीनों ने बेल्ट से गला दबाकर बच्चे को मार दिया। फिर लाश छिपाने के इरादे से उसे वहीं रेत में दफन कर दिया और मौके से भाग निकले। Lo

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

दरअसल 1 अप्रैल को महानदी के किनारे एक बच्चे का शव रेत में दबा हुआ मिला था। शव मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी थी। संदिग्धों, परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ और पूरी जांच के बाद बच्चे के मर्डर का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को रेलवे ने फिर एक बड़ा झटका दे दिया है। बता दें कि रेलवे ने 15 से 24 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चल रहे शादी सीजन के दौरान रेल यात्रियों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

Train Cancelled: इस वजह से रद्द की गई ट्रेनें

जानकारी के मुताबिक ईस्ट कोस्ट रेलवे के खुर्दा रोड रेल मंडल के मेरामण्डली-हिन्दोल रोड सेक्शन में तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मेरामण्डली स्टेशन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 15 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें रद्द रहेगी।

ये ट्रेनें इस तारीख को रहेंगी रद्द

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस – 19 अप्रैल
पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस – 16 अप्रैल
एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस – 13 अप्रैल
पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस – 15 अप्रैल
गांधीधाम-पुरी एक्सप्रेस – 18 अप्रैल
पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस – 21 अप्रैल
इंदौर-पुरी एक्सप्रेस – 15 एवं 22 अप्रैल
पुरी-इंदौर एक्सप्रेस – 17 एवं 24 अप्रैल

मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 13 से 26 अप्रैल तक रहेगी रद्द

रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में चौथी लाइन के ब्लॉक से कई ट्रेनें कैंसिल हो रही हैं। (CG Train Cancelled) मुंबई हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस की तारीख में संशोधन किया गया है। यह ट्रेन अब 13 से 26 अप्रैल तक कैंसिल रहेगी। इस ब्लॉक से कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी की जाएगी। रेल अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए कई सेक्शनों में ब्लॉक लिया जा रहा है।

कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा…

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में कोतरलिया रेलवे स्टेशन को चौथी लाइन की कनेक्टिविटी का कार्य होगा। इसे विद्युतीकृत किया जाएगा। यह काम 11 से 23 अप्रैल तक तक किया जाना है। इससे कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

ये काम हो जाने पर ट्रेनों की आवाजाही में तेजी आएगी। रद्द होने की तिथि में बदलाव: 11 से 24 अप्रैल तक ट्रेन नंबर 12859 मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की गई थी। रेलवे प्रशासन ने इसमें संशोधन करते हुए अब यह गाड़ी 13 से 26 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

रायगढ़ जिले में प्रेम संबंध के विवाद को लेकर हुई युवक की हत्या का मामला अब सुलझ गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले को सुलझाने में पुलिस को भी थोड़े समय लग गए। दरअसल मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार है।

जानें पूरा मामला…

प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। (CG Crime News) दरअसल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार निवासी मृतक दयानंद साहू का गांव की ही युवती महिमा सिदार से प्रेम संबंध था। जो पिछले पांच वर्षों से चल रहा था। 31 मार्च 2025 की रात महिमा सिदार ने दयानंद को दवाई लेकर घर आने को कहा।

Raigarh Crime News

जब वह दवाई लेकर पहुंचा, तो रात करीब 12 बजे महिमा के दोनों भाई निरंजन सिदार 31 वर्ष एवं राजू सिदार 18 वर्ष वहां आ गए। गवाह महिमा सिदार के अनुसार, निरंजन सिदार ने दयानंद के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया। इसके बाद राजू सिदार ने उसके सिर और पीठ पर दो-तीन बार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बिलासपुर। Gang Rape: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से गैंगरेप का मामला सामने आया है। प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका को मिलने बुलाकर गैंगरेप (Gang Rape) की वारदात को अंजाम दिया है। इतना ही नहीं इस घटना में उसके चाचा की भी भूमिका रही। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती और देवरीखुर्द के सतबहनिया मंदिर के पास रहने वाले राजऋषि सिंह (32) के बीच दोस्ती थी। दोनों आपस में बातचीत करते थे। फिर युवक ने उससे प्यार का इजहार किया। युवती भी उसकी बातों में आ गई। इस बीच युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था।

मिलने बुलाकर चाचा के साथ मिलकर किया रेप

प्यार में दीवानी युवती अपने प्रेमी राजऋषि के भरोसे में आ गई। इसी बीच एक दिन आरोपी ने अपनी प्रेमिका को मिलने बुलाया और शादी करने का झांसा दिया। युवक की बातों में आकर युवती उसके साथ चली गई। इसके बाद 1 अप्रैल को युवक उसे अपने चाचा सुरेंद्र कुमार सिंह (56) के घर नहरपारा सफेद खदान लेकर गया। जहां पहले युवक ने शारीरिक संबंध (Gang Rape) बनाए। यह सब देख उसके चाचा की नियत खराब हो गई और उसने भी जबरदस्ती युवती से शारीरिक संबंध बनाए।

Gang Rape: बॉयफ्रेंड ने चाचा के साथ मिलकर प्रेमिका से किया गैंगरेप, बंधक बनाकर बारी-बारी से बुझाई हवस की प्यास, फिर...

युवती को बंधक बनाकर किया रेप

बता दें कि दोनों ने युवती को बंधक बना लिया। डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद चाचा-भतीजे ने युवती से गैंगरेप किया लेकिन किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर युवती ने 2 अप्रैल को पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

खैरागढ़ इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वहीं इस मामले में प्रोफेसर डॉ. योगेंद्र चौबे की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। लेकिन प्रोफेसर की ऐसी अश्लील हरकत काफी सालों से चली आ रही थी।

बताते चलें कि डॉ. योगेंद्र चौबे के खिलाफ SC छात्रा ने 2 साल पहले महिला आयोग में यौन उत्पीड़न और प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर फरवरी 2025 में पुलिस ने संज्ञान लिया और 30 मार्च को आरोपी प्रोफेसर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।

वहीं इस मामले में आरोपी प्रोफेसर के समर्थक उसे बचाने के लिए सोशल मीडिया में प्रशासनिक षडयंत्र साबित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं पीड़ित SC समाज ने बैठक कर फैसला लिया है कि अगर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है, तो वे बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

CG News: दरअसल, मामला छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का है, लेकिन आरोपी के समर्थकों ने उसे बचाने के लिए इसे प्रशासनिक षडयंत्र साबित करने की कोशिश में जुटे हैं। वे हाल ही में 21 मार्च को हुए Octave Fest के अवसर पर राज्यपाल के प्रवास में हुई व्यवस्था में गड़बड़ी को इस मामले से जोड़कर कलेक्टर पर षडयंत्र पूर्वक नाट्य विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र चौबे के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं।

कलेक्टर और विश्वविद्यालय प्रशासन के बीच बैठक के जरिए मामला आपस में गले मिल कर सुलझा लिया गया। लेकिन 24 मार्च को डॉ. योगेंद्र चौबे ने कुलपति को कलेक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दी। जो पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कार्रवाई को लेकर विरोध शुरू हो गया।

CG News: यहां देखें कलेक्टर के खिलाफ वायरल शिकायत पत्र

CG News

बैकुंठपुर (कोरिया)। एक महिला ने अपने पति की 1 लाख रुपए की सुपारी देकर हत्या (Supari killing) कराई और दरी में शव लपेटकर फेंकवा दिया। 29 मार्च को मृतक का शव कोरिया जिले के बडग़ांव पुलिया के नीचे मिला था। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी, उसकी बेटी व 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला का कहना था कि उसका पति आए दिन शराब पीकर उससे मारपीट करता था तथा उसकी 21 वर्षीय बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। पति की इन हरकतों से वह तंग आ चुकी थी। इस वजह से उसने परिचितों से मिलकर उसकी हत्या करा दी।

मामले का खुलासा करते हुए कोरिया एसपी रवि कुमार कुर्रे व एएसपी पंकज पटेल ने बताया कि खुटरापारा निवासी अशोक कुर्रे 42 वर्ष एसईसीएल में ठेका कर्मी था। उसकी पत्नी शांता कुर्रे ने 29 मार्च को कोतवाली में रिपोर्ट (Supari killing) दर्ज कराई थी कि उसके पति की बेरहमी से हत्या कर ग्राम बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश फेंकी गई है। उसने बताया था कि 21 मार्च की रात 10 बजे ऑफिस जाने की बात कहकर पति घर से निकले थे।

Supari killing
Dead body found near bridge

उनका शव 11.30 बजे बडग़ांव कसाईदर्रा में लाश मिली है। इस पर पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 238 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही थी। इसी बीच पुलिस को पता चला कि पत्नी ने ही पति की हत्या कराई है। हिरासत में लेकर पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने 1 लाख रुपए की सुपारी देकर पति की हत्या (Supari killing) कराने की बात स्वीकार की।

इस पर पुलिस ने आरोपी पत्नी शांता कुर्रे उसकी बेटी सरिता कुर्रे, शहनाज खान, तौसिफ खान व अरबाज अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि छठवां आरोपी अमानुल खान उर्फ बाबा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

Supari killing: पत्नी ने दी थी 1 लाख की सुपारी

जांच में पुलिस के सामने यह बात आई कि मृतक की पत्नी शांता कुर्रे व बेटी सरिता कुर्रे 21 वर्ष ने मृतक की हत्या कराने साजिश रची थी। इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए की सुपारी (Supari killing) दी थी। घटना तिथि की रात 19 मार्च को मृतक खाना खाने के बाद सो गया।

इस बीच बेटी सरिता ने आरोपी तौसिफ व अमानुल को बुलाकर घर में छिपा रखा था। फिर पत्नी शांता, बेटी सरिता ने मृतक का पैर और तौसिफ-अमानुल ने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या करने के बाद शव को बोरी और रस्सी से लपेटकर बाइक से बडग़वां पुलिया के नीचे फेंक दिया था।

दर्ज कराई थी गलत रिपोर्ट

एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी ने 26 मार्च को थाने में अपने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी। इसमें तारीख गलत बताई गई थी। मामले में पुलिस को शक हुआ और मृतक के घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे (Supari killing) मिले, जिसे छिपाने गोबर से लिपाई कराई गई थी।

Supari killing
Murder accused arrested

बेटी पर रखता था बुरी नजर

आरोपी मां-बेटी ने बताया कि मृतक शराब पीकर मारपीट (Supari killing) करता था। बेटी के साथ गंदी हरकत करता था। इससे परेशान होकर उसकी हत्या की योजना बनाई थी। बेटी सरिता के परिचित शहनाज खान और उसके बेटे तौसिफ खान उर्फ बाबू से संपर्क किया। जिसने हत्या करने के लिए १ लाख रुपए की डिमांड रखी। इसमें 40 हजार एडवांस दिए थे।

बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज मामला (Murder news) सामने आया है। यहां एक युवक ने सो रहे अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने लगा। अंधेरे की वजह से घर के बाहर स्थित कुआं उसे नहीं दिखा और उसमें गिर गया। हादसे में उसकी भी मौत हो गई। एक ही घर में 2 लोगों की मौत से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं कुछ लोग यह कहते नजर आए कि भगवान ने तुरंत न्याय कर दिया। जैसी करनी-वैसी भरनी वाली कहावत यहां चरितार्थ होती नजर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया।

Murder video

कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड़ निवासी राय सिंह का विवाद (Murder news) अपने भतीजे बबलू सिंह से काफी दिनों से चल रहा था। विवाद किस बात को लेकर था, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। भतीजे ने मन ही मन चाचा से इतनी दुश्मनी कर ली थी कि वह उसकी जान लेने पर उतारू हो गया।

इसी बीच प्लान बनाकर वह गुरुवार की रात करीब 3 बजे चाकू लेकर चाचा के कमरे में घुस गया। चाचा को सोते देख उसने पहले तो उसका दोनों हाथों से गला दबा दिया, जब चाचा छटपटाने लगा तो चाकू से गले व सीने में कई वार (Murder news) कर दिया। इससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder news: कुएं में गिरकर भतीजे की भी मौत

चाचा की हत्या (Murder news) करने के बाद खून से सना भतीजा चाकू लेकर भाग रहा था। अंधेरा के कारण उसे हड़बड़ी में कुएं नजर नहीं आया और वह कुएं में जा गिरा। चोट लगने व कुएं में पानी भरे होने से डूबकर उसकी भी मौत हो गई। यह बात जब घरवालों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पहुंची।

Murder news
Spot

पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने चाचा का शव घर के भीतर से जबकि भतीजे का शव (Murder news) कुएं से बरामद किया। इसके बाद दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शवों को परिजन को सौंप दिया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

बिलासपुर। Suicide or murder सरकंडा के सुभाष चौक स्थित सीपत रोड पर रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध की फांसी पर लटकती लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक कृष्ण कुमार खेत्रपाल घर में अकेले थे, उनकी पत्नी कुछ दिन पहले मायके गई थी और उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है।जानकारी के अनुसार, दोपहर जब उनके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो आसपास के रिश्तेदारों को शक हुआ। दरवाजे से झांककर देखने पर वे स्तब्ध रह गए, क्योंकि अंदर वृद्ध का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था।

Suicide or murder आखिर कैसे हुई घटना

घटना की सूचना तुरंत सरकंडा पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर चीरघर भिजवा दिया। पुलिस ने बताया कि स्वजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिससे मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके। Suicide or murder फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या या अन्य किसी वजह की संभावना को लेकर पड़ताल कर रही है।