लिफ्ट हादसे में काम्पलेक्स संचालक पर लापरवाही का मामला दर्ज

चौहान कॉम्पलेक्स की संचालक की यह दूसरी घोर लापरवाही

दुर्ग. सुपेला थाना क्षेत्र स्थित चौहान स्टेट कॉम्पलेक्स (chauhan state complex ) में एक दर्दनाक हादसे में 29 वर्षीय युवक राजा बांधे की मौत हो गई। मृतक ग्राम डूंडेरा थाना उतई जिला दुर्ग का निवासी था। राजा बांधे चौहान स्टेट काम्पलेक्स में लगी लिफ्ट के चेंबर में गिर गया। लिफ्ट के दरवाजे को खुला छोड़ने और किसी प्रकार की चेतावनी या संकेतक न होने की वजह से मृतक ने उसे सामान्य दरवाजा समझकर अंदर जाने का प्रयास किया, जिससे वह सीधे लिफ्ट शाफ्ट में जा गिरा।

(Young man dies in lift accident, case of negligence registered against complex operator)

सुपेला थाना टीआई विजय यादव ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 की घटना है। एएसआई प्रदीप कुमार तिवारी द्वारा की गई जांच में पाया गया कि कॉम्पलेक्स में लगी लिफ्ट को संचालक द्वारा असुरक्षित अवस्था में खुला छोड़ दिया गया था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। लिफ्ट की स्थिति सार्वजनिक सुरक्षा मानकों के विपरीत पाई गई। आरोपी के खिलाफ धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस द्वारा एसडीएम छावनी को भी घटना की जानकारी भेज दी गई है।

दोनों जांघों के बीच गंभीर चोटें आईं

पुलिस द्वारा पंचनामा कार्यवाही के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल दुर्ग भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट में राजा बांधे की मौत को ‘ब्रॉट डेड’ (घटना स्थल पर ही मौत) बताया गया। डॉक्टर बीएल मरकाम द्वारा हस्ताक्षरित रिपोर्ट के अनुसार, लिफ्ट से गिरने के कारण मृतक के दोनों जांघों के बीच गंभीर चोटें आईं थीं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

काम्पलेक्स संचालक की घोर लापरवाही

पुलिस ने जांच के दौरान प्रत्यक्षदर्शियों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि काम्पलेक्स संचालक की घोर लापरवाही के चलते यह दुर्घटना हुई। सुपेला थाना पुलिस ने उक्त संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 106(1) के अंतर्गत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है और अलग से एफआईआर दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश