दुर्ग में लापरवाह हाइवा चालक ने दो बाइक सवारों को ठोकर मारी, एक युवक की मौत, दो घायल

दुर्ग@CG Prime News. दुर्ग शहर के पुलगांव चौक के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हाइवा चालक ने दो बाइक सवार को ठोकर मार दिया। एक बाइक में एक और एक बाइक में दो युवक सवार थे। उसमें एक की मौत हो गई। पुलिस ने दो घायलों के जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतक के शव को मरच्यूरी में रखवा दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक भिलाई का रहने वाला था। फिलहाल उसकी पहचान नहीं हुई है। पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात 8 बजे की है। पहले सेक्टर -8 निवासी है बाइक सवार होकर पुलगांव कपड़ा मार्केट जा रहा था। पहले उसकी बाइक में ठोर मारा। लेकिन वह बाल-बाल बच गया। सिर्फ चोटे आई है। हाइवा लेकर भागने लगा और आगे एक दूसरी बाइक को ठोकर दिया, जिसमें दो युवक सवार थे। एक की मौत हो गई दूसरा घायलों हो गया। उसे उपचार के लिए भेजा गया।

Related posts

रायपुर में अवैध शराब, हिस्ट्रीशीटर सहित 4 गिरफ्तार

अकलतरा में धर्म परिवर्तन का दबाव, दो गिरफ्तार

जशपुर में अवैध धान परिवहन पकड़ा गया, 30 क्विंटल धान जब्त