सीए राजेश बाफना बने भिलाई सीए चैप्टर के नए चेयरमैन, सुखदेव राठी को उपाध्यक्ष की कमान

भिलाई . सोमवार की शाम सिविक सेंटर स्थित आईसीएआई भवन में वर्ष 2025 से 2029 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन और शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। सीए चैप्टर भिलाई के नए चेयरमैन की जिम्मेदारी अब सीए राजेश बाफना संभालेंगे। सीए चैप्टर के चुनाव के लिए 24 जनवरी को संभाग के 400 सीए ने मतदान किया था। जिसके बाद चैप्टर की कार्यकारिणी के लिए 6 सदस्य जीतकर आए।

इनको भी मिला पदभार

इन सभी नए सदस्यों की बैठक हाल ही में बुलाई गई, जिसमें सर्वसहमति से सभी ने सीए राजेश बाफना का नाम अध्यक्ष के लिए पारित कर दिया। चैप्टर में नई कार्यकारिणी में अब उपाध्यक्ष सीए सुखदेव राठी को बनाया गया है। सचिव की जिम्मेदारी सीए प्रभजीत जग्गी को दी गई है। कोषाध्यक्ष का कामकाज सीए दिलीप जैन संभालेंगे। इसी तरह सीए प्रतीक अग्रवाल सिकासा समिति के अध्यक्ष बनाए गए हैं, वहीं सीए तलबिंदर सिंह एग्जीक्यूटिव मेंबर होंगे।

इन्होंने दिलाई शपथ

साल 2001 में बनी पहली चेयरमैन और पदाधिकारी इस शपथ ग्रहण समारोह के अध्यक्ष रहे। उन्होंने नए अध्यक्ष को बैच पहनाकर नई कार्यकारिणी की घोषणा की। हैंडिंग ओवर के कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष सीए राहुल बत्रा ने अपना कार्यकाल समझाया वहीं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल