Bhilai: Myntra app से ऑनलाइन साड़ी खरीदना सरकारी टीचर को पड़ गया भारी, खाते से पार हो गए 1 लाख, कर बैठी यह बड़ी गलती

Bhilai: मंत्रा ऐप ऑनलाइन से साड़ी खरीदना सरकारी टीचर को पड़ गया भारी, खाते से पार हो गए 1 लाख, कर बैठी यह बड़ी गलती

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. छत्तीसगढ़ के दुर्ग संभाग के शासकीय स्कूल मोहला मानपुर में शिक्षिका 1 लाख 5 हजार 1 रुपए ऑनलाइन ठगी की शिकार हो गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। भिलाईनगर टीआई प्रशांत मिश्रा ने बताया कि सेक्टर-10 सड़क-25 निवासी भानुजा सिरवैया (35वर्ष)ने शिकायत की है कि माह सितम्बर में मयंत्रा ऐप (myntra app) से साड़ी का आर्डर किया था। क्वाल्टी खराब होने के कारण साड़ी को रिटर्न करना था।

Read More: घर का ताला तोड़कर 21 लाख की चोरी, अंतरराज्यीय चोर गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, मोबाइल लोकेशन से पुलिस गिरफ्त में आया आरोपी…..

ठग ने दिय झांसा
महिला टीचर ने बताया कि 22 सितंबर को शाम 4.43 बजे अपने मोबाइल से मयंत्रा ऐप साइड से आर्डर रिटर्न करने लगी, लेकिन नहीं हुआ तो उसने गूगल से मंत्रा कस्टमर केयर नम्बर को सर्च किया। एक मोबाइल नम्बर मिली और उस पर कॉल कर साड़ी रिटर्न के बारे में उसे जानकारी दी। एक महिला ने उसकी बात अपने वरिष्ठ अधिकारी से कराई। वह ठग था भानुजा नहीं समझ पाई। ठग ने उसे वाट्सएप पर वीडियो कॉल किया। उसने कहा कि वाट्सएप वीडियो कॉल में दिख रहे तीन बिन्दु पर क्लिक कराया। जैसे ही उसने क्लीक किया। स्क्रीन उसका शेयर हो गया। ठग ने झांसा दिया कि पूरा पैसा वापस उसके खाते में चला जाएगा।

खाते से ऐसे उड़ाए रकम
टीआई ने बताया कि भानुजा से अपना पीटीएम चेक किया। एमाउंट उसके खाता में रिटर्न नहीं हुई। तब भानुजा ने अपना एकाउंट नंबर दिया। ठग ने भानुजा से एमाउंट की जगह पर अपने मोबाइल की 5 डिजिट लिखने को कहा। जैसे ही उसने नम्बर्स डाले। फिर ठग ने पेटीएम का पिन डालने को कहा। जैसे ही पिन डाली उसके खाते से 1 लाख 5 हजार 1 रुपए तीन बार में ट्रांजेक्शन हो गए।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस