बारात से भरी बस पलटी, 6 लोग घायल

बारातियों से भरी बस पलट गई।

ग्राम डुंडेरा शनि मंदिर के पास की घटना
@CG Prime News @R.Sharma
भिलाई. राजनांदगांव रतन भाठा से ग्राम डुंडेरा आ रही बारातियों से भरी बस पलट गई। बस में 18 लोग सवार थे। सूचना पर उतई टीआई मौके पर पहुंचे। पेट्रोलिंग टीम और ग्रामीणों की मदद से सभी को सकुशल निकाला गया। इस हादसे में 6 लोग घायल हो गए। अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस ने लापरवाह चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।

पाटन एसडीओपी आशीष बंछोर ने बताया कि घटना शनिवार सुबह की है। शुक्रवार को दुबे परिवार की बारात डुंडेरा से ग्राम रतन भाठ गई थी। शादी कार्यक्रम के बाद बस में 16 बाराती सवार हुए। चालक बस को लेकर सुबह डुंडेरा शनि मंदिर के पास पहुंचा। अचानक उसे झपकी आ गई। जिससे बस अनियंत्रित हो कर पलट गई। गनीमत इतनी रही कि बस रफ्तार में नहीं थी। बस में सवार बाराती कुलदीप दुबे, सतीष दुबे, गोपी गोस्वामी, मंजुदी साहू, बिनू तिवारी और चंद्र भूषण साहू घायल हो गए। उतई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में उनका उपचार कराया गया। इसके बाद उन्हें घर के लिए रवाला किया गया। वहीं 12 लोग बाल-बाल बच गए। बस काफी पुरानी है। बस के फिटनेस आदि की आरटीओ से रिपोर्ट मांगी गई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार