छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, साय सरकार पेश करेगी बजट

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 24 फरवरी से, साय सरकार पेश करेगी बजट

CG Prime News@रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा (CG Vidhan Sabha) का सबसे महत्वपूर्ण बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा। इसे लेकर विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके मुताबिक बजट सत्र 21 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। मिली जानकारी के अनुसार बजट सत्र में सीएम विष्णु देव साय प्रदेश का बजट पेश करेंगे। बतां दें कि हर साल फरवरी में बजट पेश किया जाता है लेकिन इस बार नगरीय निकाय चुनाव के चलते बजट सत्र की तारीखों को आगे बढ़ाया गया है।

Read more: मां-बेटी की हत्या कर नाबालिग के शव के साथ किया दुष्कर्म, गर्लफ्रेंड के साथ आरोपी दरिंदा गिरफ्तार

दूसरा बजट होगा पेश
सत्र के दौरान ही वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान छत्तीसगढ़ को कई सौगातें मिल सकती हैं। इसमें ‘मोदी की गारंटीÓ को लेकर बड़ी योजनाएं आ सकती हैं। सीएम विष्णु देव साय अपने कार्यकाल का दूसरा बजट पेश करेंगे।

राज्यपाल के भाषण से होगी सत्र की शुरुआत
बजट सत्र के लिए जारी अधिसूचना के कार्यक्रम के मुताबिक सत्र की शुरुआत राज्यपाल रामेन डेका के भाषण से होगी। उसी दिन सरकार राज्यपाल के ज्ञापन पर कृतज्ञता जताने का प्रस्ताव लेकर आएगी। अगले दिनों से उस पर चर्चा होनी है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार