सेक्टर-9 अस्पताल का निजीकरण न करे बीएसपी- विधायक देवेन्द्र

बीएसपी प्रबंधन से मुलाकात के दौरान मुद्दों पर चर्चा करते विधायक देवेंद्र यादव

विधायक देवेंद्र यादव ने डीआई से की मुलाकात

भिलाई। विधायक देवेंद्र यादव ने आज बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र से भिलाई टाउनशिप और बीएसपी कर्मचारियों से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सेक्टर-9 अस्पताल का निजीकरण किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा और 50 हजार आश्रितों के स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।

सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण पर जताई आपत्ति

विधायक ने कहा कि अस्पताल के निजीकरण की बात सामने आ रही है, जो कर्मचारियों और उनके परिवारों के हित में नहीं है। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी—
“बीएसपी प्रबंधन निजीकरण की दिशा में न बढ़े, अन्यथा गांधीवादी तरीके से विरोध करेंगे।”

 

रिटेंशन स्कीम में किराया बढ़ोतरी को बताया अमानवीय

विधायक ने बीएसपी द्वारा रिटेंशन स्कीम में निवासरत परिवारों को भेजे जा रहे किराया वृद्धि नोटिस को अमानवीय बताया। उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत रोक लगाई जानी चाहिए। प्रभावित लोगों से मुलाकात कर इस पर निर्णय लेने की बात भी कही।

 

रिवर्स बिडिंग बंद करने पर बनी सहमति

उन्होंने कहा कि रिवर्स बिडिंग से वर्करों का नुकसान हो रहा है। निर्धारित दर पर समय पर भुगतान होना चाहिए। डायरेक्टर इंचार्ज ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई है।

व्यापारियों की लीज नवीनीकरण पर जल्द समाधान की मांग

विधायक ने कहा कि टाउनशिप के व्यापारी लंबे समय से लीज नवीनीकरण की मांग कर रहे हैं। समाधान निकाले जाने तक किसी दुकान पर कार्रवाई नहीं करने की बात कही।

 

बस्ती बेदखली पर राहत

सेक्टर क्षेत्र की बस्तियों में दिए गए नोटिस पर चर्चा हुई। तय हुआ कि जब तक आवास आवंटित नहीं होता, तब तक बेदखली नहीं की जाएगी।
विकास कार्यों पर भी विस्तार से विमर्श हुआ।

Related posts

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP

61 लाख के मादक पदार्थ नष्ट