चाकू के साथ ब्रुसली गिरफ्तार, सूचना देने वाले को मिला १ हजार रुपए का इनाम

CG Prime News@ भिलाई. अवैध हथियार के साथ इंस्टाग्राम में फोटो अपलोड करने पर आदतन बदमाश आरोपी जे पवन उर्फ ब्रुसली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी करतूत की सूचना देने वाले को एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने एक हजार रुपए नकद ईनाम दिया है।

छावनी प्रभारी चेतन चंद्राकर ने बताया कि एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर अवैध हथियार लेकर मोहल्ले को लोगों को डराने धमकाने के संबंध में जानकारी देने पर ईनामी अभियान चलाया है। इसका असर देखने को मिला। कैंप-१ से एक व्यक्ति ने सूचना दिया कि आरोपी सुंदर नगर निवासी जे. पवन उर्फ ब्रुसली पिता जे बडेसाहब चाकू के साथ फोटो शुट कराकर उसे इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है। वह आदतन बदमाश है। वर्तमान में चाकू लेकर घुम रहा है। तत्काल टीम के साथ दबिश दी। आरोपी ब्रुसली को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक धारदार चाकू जब्त किया गया है। आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की। ब्रुसली के खिलाफ पूर्व में आम्र्स एक्ट और ३०७ के तहत प्रकरण थाना में दर्ज है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल