मातर देखने आए बहन के प्रेमी को भाई और उसके दोस्तों ने चाकू से गोदा, मौत के बाद मौके से भागे, 5 आरोपी गिरफ्तार

मातर देखने आए बहन के प्रेमी को भाई और उसके दोस्तों ने चाकू से गोदा, मौत के बाद मौके से भागे, पांच आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. Youth murdered in Kharra village of Durg district, five accused arrested दुर्ग जिले के ग्राम खर्रा में अंधे कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मातर देखने आए युवक की हत्या के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को रानीतराई थाने से मिली जानकारी के अनुसार प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था।

मातर देखने आया था प्रेमी

मुख्य आरोपी की बहन का प्रेमी खर्रा में मातर देखने आया था। इसकी सूचना जैसे ही युवती के भाई को लगी। उसने अपने दोस्तों को बुलाकर बहन के प्रेमी को चाकू से गोदकर मार डाला। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। मृतक खूबीराम के जीजा विजय साहू निवासी ग्राम लोहार पचरा जिला धमतरी ने शुक्रवार सुबह रानीतराई थाना में आकर शिकायत दर्ज कराई थी।

मृतक के जीजा ने पुलिस को बताया कि वह अपने ससुराल ग्राम खर्रा में मातर त्योहार मनाने आया था। रात को खाना खाकर सोया था। रात्रि लगभग 2.30 बजे उसकी साली ने आकर बताया कि भाई खूबीराम को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाया गया है।

अस्पताल में हो गई मौत

सूचना मिलते ही विजय अपने साला खूबीराम साहू को उपचार के लिए अस्पताल ले गया। जहां उपचार के दौरान इसके साला खूबीराम की मृत्यु हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप क्रमांक 105/2025, बारा 103, 190, 191(1) (2) (3) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

युवती से था प्रेम संबंध

पुलिस ने बताया कि मृतक खूबीराम साहू ग्राम रेंगाकठौरा का ग्राम खर्रा की युवती से प्रेम संबंध था। वह खर्रा में मातर कार्यक्रम देखने आया हुआ था। जिसकी जानकारी युवती के भाई आरोपी सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर के दोस्तों को होने पर, उन्होंने सौरभ यादव को बताया। सौरभ यादव अपने दोस्तों आशीष, मनीष, आकाश भारती उर्फ बाटूल एवं सन्नी के साथ मिलकर खूबीराम साहू को धारदार चाकू से चोट पहुंचाकर फरार हो गए। आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू जब्त कर लिया गया है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार

1. सौरभ यादव उर्फ योगेश्वर 23 वर्ष, ग्राम खर्रा
2. आशीष साहू 19 वर्ष, ग्राम खर्रा
3. मनीष यादव 22 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
4. सन्नी ढीमर 19 वर्ष, ग्राम तेलीगुण्डरा
5. आकाश भारती 18 वर्ष, टिकरापारा, रायपुर

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश