Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

CG Prime News@दुर्ग.Breaking: Two accused of selling narcotic cough syrup arrested in Durg, 130 vials of syrup seized  दुर्ग पुलिस ने ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध रूप से नशीली कफ सिरप बेचने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की है। पुलगांव थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलगांव थाना पुलिस ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति अपने अपने जुपीटर, एक्टीवा वाहन में एक-एक कार्टून में प्रतिबंधित स्वापक औषधी कोडिन फास्फेट कप सिरप को बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। पुलिस ने तुरंत सूचना पर पीसेगांव बांथा तालाब नदी रोड में छापेमार कार्रवाई की।

एक्टिवा में रखा था नशीली सिरप

पुलिस ने मुखबिर की निशानदेही पर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। पूछताछ में अपना नाम वासु चन्द्राकर उर्फ गोलू निवासी बैगा पारा दुर्ग, संजय तिवारी उर्फ सोनू निवासी दुर्ग बताया। दोनों आरोपियों की गाड़ी से प्रतिबंधित स्वापक औषधि कोडीन सिरप की 130 शीशी मिली। पुलिस ने पकड़े गए प्रतिबंधित सिरप की अनुमानित कीमत 23,140 रुपए बताया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दोनों की गाड़ी और प्रतिबंधित सिरप जब्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय तिवारी के कब्जे से वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में भूरे रंग के कार्टून के अंदर 70 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप रखा गया था। आरोपी के पेंट के जेब में नशीली कप सिरप कोडिन फास्फेट की बिक्री रकम 2000 रुपए, एक सैमसंग मोबाईल फोन जब्त किया गया है।

बिक्री रकम भी जब्त

वहीं आरोपी वासु चन्द्राकर के कब्जे से अपने वाहन एक्टीवा सीजी 07 बीके 7647 में कार्टून के अंदर 60 शीशी प्रतिबन्धित स्वापक औषधि कोडीन सिरप मिला। जिसकी कीमत 10680 रुपए है। वहीं बिक्री रकम 1000 रुपए, एक ओप्पो मोबाईल जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से कुल 130 शीशी सिरप, जब्त किया गया है। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस

छत्तीसगढ़ के 222 कर्मियों को मिलेगा केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक, 17 IPS और तीन थानेदारों को मिलेगा पदक