15 मिनट के लिए टाउनशिप में होगा ब्लैक आउट
CG Prime News@दुर्ग. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 54 साल बाद सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल होगी। बुधवार को भिलाई स्टील प्लांट, सेक्टर 6 पुलिस पेट्रोल पंप, सूर्या मॉल जुनवानी, मोहन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन चौक में शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल शुरू होगा।
ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि भिलाई टाउनशिप एरिया में 15 मिनट के लिए ब्लैकआउट की स्थिति होगी। शाम 7:30 से 7:45 बजे तक टाउनशिप एरिया ब्लैकआउट होगा। इस दौरान रास्ते से गुजरने वाले गाड़ियों की भी लाइट 15 मिनट के लिए बंद कराई जाएगी। यानी जो जहां है वह वही स्थिर रहेगा।
पहलगाम आतंकी हमले का बदला
पहलगाम आतंकी हमले का बदला भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चला कर ले लिया है। आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को तबाह कर दिया। इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की जानकारी मिली है।
आतंकी ठिकानों को किया तबाह
हमले की पुष्टि स्वयं केंद्र सरकार ने की है। आपको बता दें हिजबुल मुजाहिद्दीन, लश्करे तैयबा जैसे आतंकी संगठन के मुख्यालयों को भारतीय सेना ने टारगेट बनाकर पूरी तरह तबाह कर दिया है। ऑपरेशन सिंदूर मंगलवार बुधवार दरमियानी रात लगभग 1:00 से लेकर 1:30 बजे तक लांच किया गया था।
सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल की तैयारी
इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से जारी सूची में प्रदेश के दुर्ग शहर का भी नाम है। जहां पर इस मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस की जाएगी। फिलहाल जिला प्रशासन 7 को मई देश भर में होने वाले सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल की तैयारी में जुट गया है।
पाकिस्तान अपनी हरकतों से नहीं आया बाज
पहलगाम के बैसरन घाटी में 26 पर्यटकों की आतंकियों द्वारा हत्या किए जाने के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति है। इस बीच भारत सरकार ने देश के 259 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल की प्रैक्टिस का ऐलान किया है। यह इसलिए किया जा रहा है, ताकि युद्ध की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो जाए। नागरिक युद्ध की स्थिति में खुद को हमले से बचा पाए।
जानिए मॉक ड्रिल के दौरान क्या होगा
सिविल डिफेंस वॉर मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाए जाएंगे और चेतावनी दी जाएगी। इंडियन एयर फोर्स से रेडियो और हॉट लाइन से संपर्क किया जाएगा। कंट्रोल रूम और शैडो कंट्रोल रूम एक्टिव होंगे। आम लोगों और छात्रों को सुरक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी। फायर ब्रिगेड, रेस्क्यू, वार्डन टीम जैसी सेवाएं एक्टिव रहेंगे। ब्लैकआउट और जरूरी ठिकानों को छुपाने की कोशिश की जाएगी। लोगों को निकालने की योजना का अभ्यास किया जाएगा। इसके अलावा बंकरों की साफ सफाई बंकरों में जाने की तैयारी देखी जाएगी।
दुर्ग पुलिस ने जारी किया अलर्ट
1. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिये नागरिकों को तैयार करने और प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से आज दिनांक 7 मई 2025 को सायं 4.00 बजे पर आपातकालीन स्थितियां निर्मित की जाएंगी जो ऑल क्लियर सिग्नल बजने तक जारी रहेंगी । “रेड अलर्ट” सायरन बजने पर प्रारंभ होकर ” ऑल क्लियर ” सायरन बजने तक नागरिक सुरक्षा मॉकड्रिल आयोजित किया जाएगा।
अपने घर के कोने में खड़े हो या जमीन पर लेट जाएं
माकड्रिल के दौरान नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने घरों में कोनो में खड़े हो जाएं या जमीन पर लेट जाएं। लेटते समय अपने दातों के बीच कपड़े या रुमाल दबा कर रखें एवं दोनों कानों को हाथ से ढककर रखे। टेबल के नीचे छिप जाएं । मॉकड्रिल के दौरान जो नागरिक रोड पर हों वे सड़क पर लेट कर मुंह में कपड़ा या रुमाल दबा कर दोनों हाथों से कान को ढकेंगे। जो लोग वाहनों पर हों वे भी अपने वाहन को वही रोड किनारे पर खड़े कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट बंद कर देंगे। और वाहनों से निकल कर सड़क पर लेट जाएंगे। मॉकड्रिल के दौरान तैयारियों का जायजा लेने हेतु आपात स्थितियां निर्मित की जाएंगी।
2. सायं 7:30 बजे से 7:45 बजे तक केवल भिलाई सेक्टर एवं प्लांट क्षेत्र में “रेड अलर्ट ” सायरन बजने से प्रारंभ कर “ऑल क्लियर” सायरन बजने तक “ब्लैक आउट माकड्रिल” का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान रैड अलर्ट साइरन बजने पर सभी नागरिक अपने घर, दुकान, आफिस, संस्थान आदि की रोशनी को बंद करना होगा। सडक पर चल रहे वाहन को रैड अलर्ट साइरन बजते ही वाहन को खड़ा कर उसकी हैडलाइट और बैकलाइट को भी बंद रखा जायें।
3. ग्रीन (ऑल क्लियर) अलर्ट साइरन (एक समान आवाज़ मे) बजेगा। ग्रीन अलर्ट साइरन “आल क्लीयर सिग्नल” है। इस साइरन के बजने के बाद लाइट्स आन की जा सकती हैं।
4. नागरिकों से अनुरोध है कि माकड्रिल पूर्वाभ्यास की एक सामान्य प्रक्रिया है। अतः कोई पैनिक न करें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें।
5. माकड्रिल के दौरान समस्त दैनिक गतिविधियाँ यथावत चालू रहेंगीं।