Breaking: दुर्ग में SIR सर्वे में लापरवाही, BLO सस्पेंड, कलेक्टर ने किया वार्डों में गणना पत्र वितरण का निरीक्षण

दुर्ग में SIR सर्वे में लापरवाही, BLO सस्पेंड, कलेक्टर ने किया वार्डों में गणना पत्र वितरण का निरीक्षण

CG Prime News@दुर्ग. Negligence in SIR survey in Durg, BLO suspended दुर्ग जिले में एसआईआर सर्वे  (SIR)में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ को जिला शिक्षा अधिकारी ने सस्पेंड कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बीईओ अरविन्द कुमार मिश्रा ने सहायक शिक्षक एलबी शन्तानू कुमार मरकाम को छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 (1)(क) के तहत निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरते जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

कर्त्तव्य स्थल से लगातार मिले अनुपस्थित

विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार शन्तानू कुमार मरकाम सहायक शिक्षक एल.बी., शासकीय प्राथमिक शाला सेक्टर 11 भिलाई जिला दुर्ग की ड्यूटी निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण में बीएलओ के तौर पर 65/132 बी.एस.पी. कन्या विद्यालय सेक्टर 11, खुर्सीपार, भिलाई में लगाई थी। संबंधित दिवस 7 नवंबर 2025 से अपने कर्तव्य स्थल से अनुपस्थित है। लगातार दूरभाष से संपर्क करने का प्रयास किया गया, किन्तु उनके द्वारा किसी का भी प्रत्युत्तर नहीं दिया गया।

बीएलओ कार्य के लिए भी नहीं गए

बीएलओ मरकाम के ज्ञात पते पर संपर्क करने का भी प्रयास किया गया, किन्तु उनके घर पर बाहर से तालाबंद होना पाया गया। मरकाम 7 नवंबर 2025 से शाला भी नहीं आ रहे है। बी.एल.ओ कार्य से भी अनुपस्थित है। उनका यह कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही, बिना सूचना कार्य से अनुपस्थित होना तथा उच्च कार्यालय के निर्देशों का स्पष्ट अवहेलना है। निलंबन अवधि में संबंधित का मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, दुर्ग नियत किया जाता है।

गणना प्रपत्र वितरण कार्य का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा 27 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01.01.2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) संबंधी कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इसके अंतर्गत जिले में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचकों को गणना पत्र वितरण एवं संकलन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र 64 दुर्ग शहर के विभिन्न वार्डों में गणना प्रपत्र वितरण एवं संकलन कार्य की जांच एवं निरीक्षण करने पहुंचे।

दुर्ग में SIR सर्वे में लापरवाही, BLO सस्पेंड, कलेक्टर ने किया वार्डों में गणना पत्र वितरण का निरीक्षण

बूथ लेवल ऑफिसर से बातचीत की

कलेक्टर ने पदमनाभपुर वार्ड कमांक 46 के मतदान केंद्र क्रमांक 188, पोटिया कला वार्ड क्रमांक 54 के मतदान केंद्र क्रमांक 195, कोस्टा पारा वार्ड क्रमांक 56 के मतदान केंद्र क्रमांक 5 एवं 6, नया पारा वार्ड नंबर 2 के मतदान केंद्र क्रमांक 108 में पहुंचकर बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा मतदाताओं को गणना पत्र वितरण एवं संकलन कार्य की जांच की। इस दौरान उन्होंने बूथ लेवल ऑफिसर, सुपरवाइजर एवं उपस्थित पार्षद, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निर्वाचकों/मतदाताओं उनके निवास स्थल जाकर रू-ब-रू होकर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वन के संदर्भ में चर्चा की।

कलेक्टर ने मतदाताओं को इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि वर्ष 2003 के निर्वाचक नामावली में मतदाताओं या उनके परिवार के सदस्यों का नाम जिस विधान सभा क्षेत्र के मतदान केंद्र में दर्ज था। उसे वोटर सर्विस पोर्टल या अपने क्षेत्र के बूथ लेवल ऑफिसर से संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्साह से भाग ले और BLO को इस कार्य में आवश्यक सहयोग प्रदान करे। गणना पत्र फॉर्म में चाही गई जानकारी भरकर यथाशीघ्र बीएलओ को वापस करे।

गणना प्रपत्र भरने की अपील की

गणना प्रपत्र भरने का कार्य 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने गणना प्रपत्र के साथ व्हाइट बैक ग्राउंड में चस्पा करने स्वयं के दो रंगीन फोटो भी बीएलओ के पास जमा कराने की भी अपील की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अभिषेक अग्रवाल, डिप्टी कलेक्टर एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उत्तम धु्रव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

IIT Bhilai में जस्टिस फॉर सौमिल का पोस्टर लेकर छात्रों ने जलाया कैंडल, प्रबंधन ने स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़ में भागवत कथा के दौरान सतनामी समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी, गुस्साए समाज के लोगों ने घेरा थाना

IIT Bhilai में छात्र की संदिग्ध मौत, मैनेजमेंट के खिलाफ पैदल कैंडल मार्च निकालेंगे हजारों छात्र