भिलाई। सेक्टर-1 मुर्गा चौक से सिविक सेंटर (Civic Center) की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार (Car) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। भीषण हादसे में कार में सवार एक युवक और एक युवती की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस के मुताबिक चारों युवक-युवतियां मरोदा जी-पॉकेट के निवासी हैं। मृतकों के शव को सेक्टर-9 अस्पताल की मॉर्च्युरी भेजा गया है। भट्ठी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुआ हादसा
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि दुर्घटना शनिवार रात करीब 8 बजे सेक्टर-1 स्टेट बैंक (State Bank) के सामने हुई।
कार चालक लोकेन्द्र उइके (32) के साथ आगे वाली सीट पर दीपिका कौर (30) बैठी थीं। पीछे की सीट पर परमवीर सिंह (30) और पूनम कौर (24) सवार थे। चारों युवक-युवतियां मुर्गा चौक से सिविक सेंटर की ओर घर लौट रहे थे।
सेंट्रल एवेन्यू रोड पर पहुंचते ही चालक ने कार की रफ्तार तेज कर दी। अचानक कार दाहिनी ओर अनियंत्रित हुई और पहले एक पेड़ से जोरदार टक्कर मारी। रफ्तार अधिक होने के कारण कार नीचे जाकर दूसरे पेड़ से भी टकरा गई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान लोकेन्द्र उइके और दीपिका कौर की मौत हो गई, जबकि परमवीर और पूनम का अस्पताल में इलाज जारी है।
इस रोड पर पहले भी हो चुके हैं हादसे
सेक्टर-1 स्टेट बैंक के सामने यह पहला हादसा नहीं है। इसी क्षेत्र में पहले भी CISF की महिला जवानों की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
लगातार बढ़ते हादसों को देखते हुए पुलिस ने यहां मिडिल कट बंद करवाया था, लेकिन तेज रफ्तार की प्रवृत्ति अब भी हादसों की बड़ी वजह बनी हुई है।
क्रॉस रोड बन रहा मौत का कारण
जानकारों का कहना है कि टाउनशिप की सेंट्रल एवेन्यू रोड चौड़ी और स्मूथ है, जिस पर वाहन चालक अक्सर जानबूझकर तेज गति से वाहन चलाते हैं।
मुर्गा चौक से सेक्टर-4 की ओर जाते समय, स्टेट बैंक के सामने दो क्रॉसिंग निकलती हैं—
-
एक रोड भट्ठी थाना की ओर,
-
दूसरी CISF कैंटीन की ओर।
अक्सर चालक इन क्रॉस रोड पर रफ्तार नियंत्रित नहीं कर पाते और इसी वजह से यहां लगातार बड़े हादसे हो रहे हैं।