Breaking: शराब ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह को ED ने भिलाई रामनगर मुक्तिधाम से किया गिरफ्तार

देखते रह गए राजनैतिक लोग और ट्रांसपोर्टर

CG Prime News@मनीष चौबे/भिलाई. शराब घोटाला मामले में ईडी सोमवार को शराब ट्रांस्पोर्टर अरविंद सिंह को ईडी ने सोमवार को दोपहर 12.30 बजे भिलाई रामनगर मुक्तिधाम से गिरफ्तार किया। ईडी के अधिकारी और सीआरपीएफ के जवान कार में बैठाकर रायपुर ले गए। मुक्तिधाम में मौजूद शहर के राजनैतिक लोग और ट्रांसपोर्टर देखते रह गए। अरविंद ईडी के डर से करीब 1 महीने से फरार था।

जानकारी के मुताबिक ट्रांसपोर्टर अरविंद सिंह की मां कमला देवी का निधन हो गया। वह अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने आया था। ईडी की टीम को इसकी भनक लग गई। सीआरपीएफ टीम के साथ ईडी रायपुर से पहुंची। इधर अरविंद ने अपनी मां को मुखाग्नि दिया। इसके बाद घड़ा लेकर परिक्रमा कर ही रहे थे। उसी समय अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। बता दे ईडी ने शराब ट्रांसपोर्टर अनवर ढेबर, एपी त्रिपाठी को गिरफ्तार कर चुकी है। उसी मामले में शराब ट्रांसपोर्टर व बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह फरार हो गया था। ईडी ने कई बार समन भेजा, लेकिन उसका जवाब नहीं दिया। जानकारी के मुताबिक ईडी ने प्रॉपर्टी को सीज किया है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश