CG Prime News@जगदलपुर. Konta ASP Akash Rao martyred in Naxalite IED blast in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ के सुकमा के कोंटा में नक्सलियों के आईईडी (IED Blast) ब्लास्ट की चपेट में आकर कोंटा डिविजन के एएसपी (ASP) आकाश राव गिरीपूंजे शहीद हो गए हैं। सोमवार को सर्चिंग के दौरान हुई इस IED ब्लास्ट की घटना में कोंटा टीआई सोनल ग्वाला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मौके के लिए फोर्स को रवाना किया गया है।
Breaking: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में कोंटा ASP आकाश राव शहीद, TI सोनल गंभीर रूप से घायल
गृह मंत्री ने शहादत को किया नमन
गृह मंत्री विजय शर्मा ने एएसपी (ASP) आकाश राव गिरीपूंजे की शहादत को नमन करते हुए कहा कि नक्सलियों की ये बेहद कायराना कारतूत है। गांवों के विकास को बाधित करने और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए माओवादी IED प्लांट करते हैं। लगातार हो रहे ऑपरेशन से नक्सली बौखलाएं हुए हैं।
पैदल गश्त पर निकले थे एएसपी
नक्सलियों ने कल यानी 10 जून को भारत बंद का आह्वान किया था, इसे लेकर एएसपी आकाश राव अपनी टीम के साथ पैदल गश्त पर निकले थे। इसी दौरान कोंटा-एर्राबोर मार्ग पर डोंड्रा के पास नक्सलियों के लगाए गए IED ब्लास्ट की चपेट में आ गए। ब्लास्ट में कुछ और अधिकारी घायल हुए हैं, जिनका कोंटा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
दुर्ग जिले में दी थी सेवाएं
IED ब्लास्ट में शहीद एएसपी आकाश राव कांग्रेस शासनकाल में दुर्ग जिले के पाटन में एसडीओपी (SDOP) रहे थे। इसके बाद उनका तबादला रायपुर हो गया था। वहीं घायल टीआई(TI) सोनल ग्वाला भी भिलाई के छावनी थाना में टीआई के रूप में अपनी सेवाएं दी थी। फिलहाल टीआई सोनल का उपचार चल रहा है।