CG Prime News@भिलाई. Suspicious death of student in IIT Bhilai आईआईटी भिलाई में फस्र्ट इयर के छात्र की मंगलवार को संदिग्ध मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुर्ग जिले की जेवरा-चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले गई। इधर घटना की सूचना मिलते ही छात्र के परिजन आईआईटी भिलाई पहुंचे। उन्होंने आईआईटी भिलाई पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Breaking: IIT भिलाई में छात्र की संदिग्ध मौत, फर्स्ट इयर के स्टूडेंट के परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
अचानक बेहोश होकर गिरा और हो गई मौत
जेवरा-चौकी प्रभारी खगेंद्र पठारे ने बताया कि मृतक फस्र्ट ईयर का छात्र सोमिल साहू मध्यप्रदेश के होशंगाबाद का निवासी था। मृतक की उम्र 18-19 वर्ष के लगभग है। मंगलवार सुबह 8.30 से 9 बजे की बीच हॉस्टल में छात्र अचानक बेहोश होकर गिरा। उसके बाद उसकी सांसें थम गई। मृत स्टूडेंट के साथियों ने बताया कि उसे मेडिकल प्राब्लम था। समय पर उसे ट्रीटमेंट नहीं मिला। इसलिए उसकी मौत हो गई।
पुलिस जांच में जुटी
आईआईटी भिलाई (IIT Bhiali) में छात्र की संदिग्ध मौत पर जेवरा-चौकी पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि छात्र के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मृतक के साथियों और उनके परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।