Breaking: दुर्ग SSP ने किया 6 TI, 2 SI और 3 ASI का ट्रांसफर, यहां देखें सूची

CG Prime News@दुर्ग. Durg police transfer list दुर्ग जिले में SSP विजय अग्रवाल ने एक बार फिर 11 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। SSP ने 6 निरीक्षक, दो उप निरीक्षक और तीन ASI का ट्रांसफर किया है। वहीं तीन थानों के प्रभारी भी बदल दिए गए है।

इनका किया ट्रांसफर

निरीक्षक जितेंद्र वर्मा, रक्षित केंद्र दुर्ग से भिलाई नगर थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक रामेंद्र कुमार सिंह इन्हें भी लाइन से निकलकर जामुन का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक बसंत कुमार बघेल इन्हें अमलेश्वर का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक प्रशांत मिश्रा इन्हें वैशाली नगर का थाना प्रभारी बनाया गया है। निरीक्षक राजेश मिश्रा इन्हें जामुल से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है। निरीक्षक प्रकाश कांत इन्हें पुलगांव थाना से रक्षित केंद्र दुर्ग भेजा गया है।

SI अमित अदानी को वैशाली नगर थाना से पुलगांव थाना प्रभारी बनाया गया है। SI खेलन साहू को पुलगांव थाना से अंजोरा चौकी प्रभारी बनाया गया है। ASI राजकुमार देशमुख को नागपुरा चौकी का प्रभारी बनाया गया है। ASI संतोष साहू को साइबर सेल भेजा गया है। ASI मनोज यादव को भिलाई 3 थाने में नई पदस्थापना दी गई है।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार