Breaking: ईलाज में लापरवाही, श्रेया अस्पताल का डॉक्टर और प्रबंधक गिरफ्तार

Breaking: ईलाज में लापरवाही, श्रेया अस्पताल का डॉक्टर और प्रबंधक गिरफ्तार

CG Prime News@दुर्ग. doctor and manager of Shreya Hospital durg arrested दुर्ग जिले के धमधा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मरीज की मौत के बाद श्रेया अस्पताल के प्रबंधक और डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि चिकित्सकीय लापरवाही से मृत्यु कारित करने के मामले में बीएनएस
की धारा 106(1), 3(5) के तहत कार्रवाई की गई है।

मां की मौत के बाद अस्पताल केे खिलाफ शिकायत

धमधा थाना पुलिस ने बताया कि चिरज वर्मा ने थाने में अस्पताल के खिलाफ ईलाज में लापरवाही का मामला दर्ज कराया था। जिसमें उसने बताया कि 10 अक्टूबर 2025 को उसकी मां पदमाबाई वर्मा उम्र 57 वर्ष घर के आंगन में गिर गई थी। जिससे उनके पैर में गंभीर चोट आ गई। वे चलने में असमर्थ हो गई।

ऑपरेशन के बाद हालत बिगडऩे लगी

11 अक्टूबर 2025 को उपचार के लिए मां को श्रेया अस्पताल एण्ड डायग्नोस्टिक सेंटर, धमधा में भर्ती कराया। जहां दिनांक 13.10.2025 को उनके पैर का ऑपरेशन किया गया। दिनांक 14.10.2025 को उनकी हालत बिगडऩे लगी। सांस तेज चलने पर अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

श्रेया अस्पताल के स्टाफ और एम्बुलेंस के माध्यम से पदमाबाई वर्मा को शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया गया।

परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

परिजनों ने आरोप लगाया गया कि उन्हें बिना सहमति के रेफर किया गया। रेफर करते समय एम्बुलेंस में समुचित चिकित्सकीय देखरेख और डॉक्टर की उपलब्धता नहीं थी। जिसके कारण रास्ते में ही मृतिका की मृत्यु हो गई। इन तथ्यों के आधार पर अस्पताल प्रबंधन और संबंधित डॉक्टर द्वारा उपेक्षापूर्ण एवं लापरवाहीपूर्ण चिकित्सकीय कार्य से मृत्यु कारित होना पाया गया।

मामले में थाना धमधा में अपराध धारा 106(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य पाए जाने पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1. मनीष राजपूत, पिता रामसिंह राजपूत, उम्र 42 वर्ष,
निवासी- ग्राम भरनी, जिला दुर्ग
(प्रबंधक, श्रेया अस्पताल धमधा)

2. डॉ. अभिषेक पाण्डेय, पिता अनिल कुमार पाण्डेय,
निवासी- मॉडल भिलाई, चौकी स्मृति नगर, थाना सुपेला

Related posts

ऑपरेशन साइबर शील्ड: 11 अंतर्राज्यीय ठग गिरफ्तार

खमतराई में सूने मकान की चोरी, पड़ोसी सहित दो आरोपी गिरफ्तार

आधार बेस उपस्थिति और कर्मयोगी पंजीयन का प्रशिक्षण