Breaking: छत्तीसगढ़ में कोकीन सप्लायर आर्यन ठाकरे गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने MDMA ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल से लाता था ड्रग्स

Breaking: छत्तीसगढ़ में कोकीन सप्लायर आर्यन ठाकरे गिरफ्तार, रायपुर पुलिस ने MDMA ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर की बड़ी कार्रवाई, हिमाचल से लाता था ड्रग्स

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@रायपुर. रायपुर पुलिस ने हिमाचल से छत्तीसगढ़ में कोकीन लाकर सप्लाई करने वाले रायपुर विकास विहार कॉलोनी निवासी 20 वर्षीय आर्यन ठाकरे को बुधवार को गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस ने एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के बैकवर्ड लिंकेज पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन) जब्त किया गया है। घटना से संबंधित एक मोबाईल फोन सहित लगभग 10 लाख का ड्रग्स जब्त किया गया है।

एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 23 सितंबर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने कमल विहार सेक्टर 4 चौक ऑक्सिजोन के पास से एमडीएमए ड्रग्स रैकेट के शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 पैकेट एमडीएमए टैबलेट, एक पिस्टल मय मैगजीन, 2 स्मार्ट मोबाईल फोन, 1 इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 खाली कैप्सूल और 100 प्लास्टिक का कैप्सूल कवर और कैश सहित 6 लाख का सामान जब्त किया था। पुलिस बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एमडीएमए ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी अभिषेक साहू ने बताया गया कि आर्यन ठाकरे उसे हिमाचल प्रदेश से लाकर माल सप्लाई करता है। जिसके बाद पुलिस ने रेड कार्रवाई करते हुए आर्यन को गिरफ्तार किया है।

इनकी टीम ने की कार्रवाई
इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, प्रआर सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, महेन्द्र राजपूत, मप्रआर बसंती मौर्या, आर राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, थाना टिकरापारा से उनि धीरेन्द्र बंजारे एवं आर. सुनील पाठक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल