Breaking: दुर्ग में पकड़ाया जुए का बड़ा फड़, 39 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जुए का बड़ा फड़ पकड़ा है। पुलिस ने जुआ खेल रहे 39 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही 9,25,200 कैश और 43 मोबाइल जब्त किए गए हैं। दुर्ग कोतवाली पुलिस के अनुसार गया नगर निवासी भागवत देशमुख अपने घर में जुआ फड़ चला रहा था। आरोपी भागवत देशमुख और नितीश देशमुख उर्फ निक्कू आदतन जुआरी हैं और लंबे समय से इस इलाके में जुआ संचालित कर रहे थे।

पेट्रोलिंग टीम की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

जुआ फड़ दुर्ग कोतवाली और मोहन नगर थाना क्षेत्र की सरहद पर चल रहा था।
दोनों थाना क्षेत्रों की पेट्रोलिंग टीमें इसी मार्ग से गुजरती हैं।
स्थानीय स्तर पर चर्चा है कि इतने बड़े पैमाने पर जुआ चलने के बावजूद पेट्रोलिंग टीम को भनक तक नहीं लगी।
लोगों का सवाल है कि लंबे समय से चल रहे इस जुआ फड़ में कहीं गुप्त मिलीभगत तो नहीं थी?

घर में चल रहा था जुआ, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

17 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गया नगर कोस्टा तालाब के पास ताश के खेल के साथ रुपयों का दांव लगाया जा रहा है।
सूचना पर डीएसपी एलेक्जेंडर किरो के निर्देशन में कोतवाली और एसीसीयू टीम ने मौके पर घेराबंदी की।
छापेमारी में 39 जुआड़ियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

9.25 लाख कैश, ताश की गड्डियां और मोबाइल जब्त

  • 9,25,200 नकद

  • 4 ताश की गड्डियां

  • 43 मोबाइल फोन

गिरफ्तार आरोपियों की सूची (39)

  1. हरीश देशमुख, 43, बोरसी

  2. उल्लास, 29, गंजपारा दुर्ग

  3. प्रलय राजपूत, 31, गया नगर

  4. मिराज अली, 25, केलाबाड़ी

  5. दीपक यादव, 30, केलाबाड़ी

  6. सुरेश यादव, 32, गिरधारी नगर

  7. बाबा गुप्ता, 50, राजीव नगर

  8. डेलेंद्र कुमार, 38, अर्जुंदा

  9. महेश कुमार जैन, 40, अर्जुंदा

  10. गोलू यादव, 27, गिरधारी नगर

  11. राजेश गुजराती, 53, खंडेलवाल कॉलोनी

  12. रवि साहू, 31, पोटियाकला

  13. खेलावन साहू, 28, पोटियाकला

  14. फामेश्वर निषाद, 25, पोटियाकला

  15. तामेश्वर कुमार, 19, पोटियाकला

  16. कमल गाढ़ा, 57, ग्रीन चौक

  17. लक्की राजपूत, 27, पद्मनाभपुर

  18. प्रशांत जाटव, 30, हरना बांधा

  19. आकाश साहू, 32, शक्ति नगर

  20. विनोद साहू, 26, कन्हैयापुरी

  21. राहुल सिंह वर्मा, 34, सुभाष नगर

  22. नितीश देशमुख, 44, जवाहर नगर

  23. सुरेंद्र सुलाखे, 20, ग्रीन चौक

  24. अमन सिंह पवार, 23, शंकर नगर

  25. शैलेन्द्र पांडेय, 44, सेक्टर 5

  26. दिपेश सोनी, 48, जवाहर नगर

  27. हरीश पुरी, 57, बोरसी

  28. सुरेश कुमार, 40, चंडी मंदिर

  29. मोहम्मद रफीक, 34, रामनगर

  30. अरुण तरोडे, 33, डिपरापारा

  31. बंसत सोनी, 30, रामनगर उरला

  32. अभिनव उमरे, 28, शंकर नगर

  33. अजय दीवन, 28, शंकर नगर

  34. त्रिलोक कामडे, 32, उरला

  35. नितेश जैन, 35, संगम चौक

  36. शाहिल हिरनखेडे, 27, नयापारा

  37. युकेश्वर खरे, 29, उरला

  38. चीनू ठाकुर, 55, ग्रीन चौक

  39. भागवत देशमुख, 63, गया नगर

Related posts

अश्लील डांस कर रही लड़कियों पर पैसे उड़ाते रहे SDM साहब, दो पुलिसकर्मी लाइन अटैच

रायपुर में पकड़ाई दो विदेशी महिलाएं, वीजा खत्म होने के बाद भी रह रही थीं

भिलाई में भगवा पहनकर भीख मांगने वाले निकले मुस्लिम, तंबूरा बजाकर कह रहे थे राम-राम