Breaking: भिलाई में अवैध शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार, 98 पौव्वा लेकर बाइक में जा रहा था, पुलिस ने घेरकर पकड़ा

Breaking: भिलाई में अवैध शराब बेचने वाला युवक गिरफ्तार, 98 पौव्वा लेकर बाइक में जा रहा था, पुलिस ने घेरकर पकड़ा

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@भिलाई. लोकसभा चुनाव में वोटिंग से पहले दुर्ग जिले में पुलिस अवैध शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने जवाहर नगर में एक युवक को 98 पौव्वा देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। युवक अपनी बाइक में शराब लेकर जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी युवक को चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया। आरोपी युवक नीरज साव, उम्र 21 वर्ष अलट आवास अर्जुन नगर को वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

बोरी में भरकर ले जा रहा था अवैध शराब
वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक सोमवार को अपनी बाइक
में बोरी में भरकर 98 पौव्वा लेकर जा रहा था। पेट्रोलिंग करते हुए पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद टीम बनाकर युवक को पकड़ा गया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में टीआई ममता अली शर्मा, सउनि केसेन्द्र सिंह चैहान, आरक्षक आवेश सिद्धिकी, नितेश पांडेय, आरक्षक सुरेश यादव की सराहनीय भूमिका रही।

Related posts

प्रेम में धोखे से दरिंदगी तक: युवती की हत्या कर पैरावट में जलाया शव

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

Big News: मुंबई में 17 बच्चों को बंधक बनाने वाले का पुलिस ने किया एनकाउंटर