Breaking: छत्तीसगढ़ में एक ही ट्रैक पर 3 ट्रेन आई, दहशत में आए यात्री, ट्रेन से नीचे उतरे

Oplus_16908288

CG Prime News@बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया। यहां पर गुरुवार को एक ही ट्रैक पर तीन ट्रेन आ गई। यात्री ट्रेन के आगे और पीछे मालगाड़ी खड़ी हो गई। अचानक तीनों ट्रेनों को रोक दिया गया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यात्रियों में मचा हड़कंप

इस दौरान पैसेंजर ट्रेन में ही सवार यात्रियों के बीच में अफरा तफरी मच गई। बता दें की छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 4 नवंबर को कोरबा पैसेंजर और मालगाड़ी की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 20 से ज्यादा लोग अभी भी घायल है।

ट्रेन से नीचे उतरे यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक कोटमीसोनार और जयरामनगर स्टेशन के बीच की यह घटना है। अचानक तीनों ट्रेनों के एक ही ट्रैक पर आने की जानकारी मिलने पर यात्री घबरा गए। कई यात्री सुरक्षा की वजह से ट्रेन से नीचे उतर आए।

रेलवे ने बताया सामान्य

रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तुरंत कंट्रोल रूम को इसकी सूचना दी। ट्रैक पर बाकी ट्रेनों की आवाजाही को रोक दिया गया। वहीं इस पूरी घटना को रेलवे सामान्य बता रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ऑटो सिग्नल प्रणाली में इस तरह से एक रूट पर एक से अधिक गाड़ियां चल सकती है, लेकिन लाल खदान के पास हुए हादसे के बाद से यात्री दहशत में आ गए हैं। आगे, पीछे से मालगाड़ी देखकर यात्री ट्रेन से उतर गए।

Related posts

सिलतरा में पुलिस एक्शन: 14 आरोपी का बाजार चौक से निकली बारात

Durg: रसमड़ा इंडस्ट्रियल एरिया से 6 लाख का कॉपर तार चुराने वाला गिरोह गिरफ्तार, फिल्मी स्टाइल में किया चोरी

छत्तीसगढ़ में पर्यटन का नया हब बना जशपुर, देश के कोने-कोने से टूरिस्ट पहुंचे जशपुर जम्बूरी में