गर्भवती महिला के वेश में अस्पताल पहुंचे BMO, स्वास्थ्यकर्मी कर रहे थे आराम, चेहरा देख रह गए हैरान

सूरजपुर। कई बार अधिकारी अपने मातहतों की ड्यूटी के प्रति कर्तव्यनिष्ठा जांचने ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं कि उनकी वाहवाही होती है। ऐसा ही एक मामला सूरजपुर जिले के भैयाथान क्षेत्र से सामने आया है। रविवार की देर रात बीएमओ डॉ. राकेश सिंह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गौरपानी का निरीक्षण करने पहुंचे। इसके लिए उन्होंने अनोखा तरीका अपनाया। वे गर्भवती महिला का वेश धारण कर अस्पताल में दाखिल हुए। उन्होंने शॉल ओढ़ रखा था ताकि उनकी पहचान न हो सके। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आराम फरमा रहे थे।

बीएमओ जब उनके कमरे में पहुंचे और चेहरे से शॉल हटाया तो कर्मचारियों के होश उड़ गए। वे तत्काल उठ गए। इस दौरान बीएमओ ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि रात के वक्त भी यदि कोई मरीज आता है तो उसे तत्काल रिस्पॉंस करें।

उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहें, ताकि मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। यहां से निकलने के बाद बीएमओ ने भटगांव सीएचसी व बंजा स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने विभिन्न विभागों, वार्डों व उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया। यहां मिली कमियों को जल्द दूर करने प्रभारियों को कहा।

स्वच्छता पर फोकस रखने के निर्देश

बीएमओ डॉ. राकेश सिंह ने अस्पतालों में स्वच्छता रखने के अलावा साफ पेयजल, शौचालय की साफ -सफाई रखने तथा भर्ती मरीजों का योजना अंतर्गत नियमानुसार आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के निर्देश दिए।

बीएमओ ने यह भी कहा कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित मापदंडों का पालन नहीं करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश