भिलाई में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
भिलाई | छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा के औचक निरीक्षण में भिलाई टाउनशिप क्षेत्र की सरकारी उचित मूल्य दुकानों में बड़े पैमाने पर अनियमितता और संभावित कालाबाजारी का खुलासा हुआ है। निरीक्षण के दौरान गरीबों के हक के राशन की खुलेआम लूट सामने आई, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया। (Black marketing busted in government ration shops in Bhilai)
यह भी पढ़ेः 2026 तक ‘जीरो विजन’ लक्ष्य के साथ दुर्ग संभाग में सड़क सुरक्षा अभियान तेज
आधा भी नहीं मिला दर्ज स्टॉक
खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, दुकान आईडी क्रमांक 4230 और 4231 में स्टॉक रजिस्टर में दर्ज राशन की तुलना में मौके पर आधा राशन भी उपलब्ध नहीं था। एक दुकान में लगभग ढाई सौ क्विंटल, जबकि दूसरी दुकान में डेढ़ सौ क्विंटल राशन की कमी पाई गई। दोनों दुकानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर अटैच कर दिया गया है।
सेक्टर-4 की दुकान में गंभीर गड़बड़ी
सेक्टर-4 स्थित एक सरकारी राशन दुकान, जिसका संचालन छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार जागेश्वरी मेश्राम (पति अजय मेश्राम) द्वारा किया जा रहा है, निरीक्षण के समय बंद पाई गई। बाद में संचालक के पहुंचने पर देखा गया कि चावल के बोरे नियमों के विपरीत अव्यवस्थित ढंग से रखे गए थे, जिससे जांच में बाधा उत्पन्न हुई। हमालों की मदद से बोरे बाहर निकालकर गिनती कराई गई।
1058 बोरे दर्ज, मौके पर मिले सिर्फ 507
जांच में सामने आया कि स्टॉक रजिस्टर में 1058 बोरे चावल दर्ज थे, जबकि मौके पर केवल 507 बोरे पाए गए। इस प्रकार 551 बोरे, यानी लगभग 250 क्विंटल राशन गायब मिला। अधिकारियों ने इसे गंभीर लापरवाही के साथ संभावित कालाबाजारी का मामला बताया है।
अधिकारियों के बयान
संदीप शर्मा, अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग ने कहा कि राज्य की रजत जयंती के अवसर पर प्रदेशभर में निरीक्षण किया जा रहा है। भिलाई की पांच दुकानों में से केवल एक ही संतोषजनक पाई गई, शेष में गंभीर गड़बड़ियां उजागर हुई हैं। वहीं अनुराग सिंह भदोरिया, कंट्रोलर, दुर्ग ने बताया कि दोनों दुकानों को सस्पेंड कर दिया गया है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।