छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

CG Prime News@रायपुर. BJP MLA Sunil soni digitally arrested in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी की कोशिश की गई है। ठगों ने विधायक को डिजिटल अरेस्ट कर लिया था। ठग ने उनसे इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी बनकर बात की और 5 मिनट तक धमकाते रहे। पूरा मामला रायपुर दक्षिण से भाजपा विधायक सुनील सोनी से जुड़ा हुआ है। उन्होनें बताया कि उनसे साइबर ठगी की कोशिश हुई है। 19 नवंबर की शाम अज्ञात नंबर से कॉल आया था।

पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा

मिली जानकारी के अनुसार फ्रॉड ने विधायक से कहा कि आपका नंबर पहलगाम आतंकी हमले में उपयोग हुआ है। उन्हें दिल्ली तलब होना पड़ेगा। हालांकि, विधायक को शक हुआ तो उन्होंने कॉल कट किया। फिलहाल, विधायक ने एसएसपी को इस पूरे मामले की जानकारी दी है। मामले की जांच जारी है।

 ठग बोले, आपको अरेस्ट करेंगे

सुनील सोनी ने कॉलर से कहा कि मैं छत्तीसगढ़ रायपुर से विधायक हूं। तो ठग ने कहा कि हमारा आदमी आपको कॉल करेगा, आपको अरेस्ट करेगा। शक हुआ तो विधायक सुनील सोनी ने SSP को बातचीत की जानकारी दी। साइबर थाने में भी लिखित शिकायत की है।

इस घटना के बाद विधायक सुनील सोनी ने लोगों से अपील की है कि ऐसी घटना होने पर तुरंत थाने में सूचना दे। इस फ्रॉड से बचने का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। ठग इस तरह बातचीत करते हैं कि लोग सोचने पर मजबूर हो जाते हैं। लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। पुलिस कार्रवाई करेगी।

सोचने को मजबूर कर दिया

विधायक सुनील सोनी ने बताया कि ठग ने इंटेलिजेंस ब्यूरो बनकर कॉल किया था। उसने जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया उसने मानसिक रूप से सोचने को मजबूर कर दिया।कॉलर ने कहा कि आपको दिल्ली में तलब होना पड़ेगा। कॉलर ने मेरा नंबर सही बताया और कहा कि आपके फोन का उपयोग कश्मीर आतंकी घटना में हुआ है। जिसके बाद मैंने उसको अपना परिचय दिया। तो कॉलर ने कहा कोई भी हो, जहां से भी हो, दिल्ली तलब होना पड़ेगा।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की

रेलवे ने तीन यात्री ट्रेनों को किया रद्द, 26 नवंबर से 3 दिसंबर तक नहीं चलेंगी गाडिय़ां