भाजपा ने MCB जिले के लिए घोषित किए नए जिला पदाधिकारी, 17 नए चेहरों को मिली जिम्मेदारी, देखें List

रायपुर। छत्तीसगढ़ भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नए जिला पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव और जिलाध्यक्ष चम्पा देवी पावले की अनुशंसा पर कुल 17 नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। इस संबंध में भाजपा जिला कार्यालय की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।

नई सूची में विभिन्न अनुभव और कार्यक्षमता के आधार पर युवा और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन के इस विस्तार से आने वाले समय में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

देखें List

कांग्रेस ने आर्थिक नाकेबंदी के लिए प्रभारियों को किया नियुक्त

वहीं छत्तीसगढ़ के शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस कल आर्थिक नाकेबंदी करने जा रही है। इसे लेकर रणनीति तैयार कर प्रभारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने विभिन्न प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों के लिए वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी है।

देखें List

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल